Archive | लखनऊ

अफसरों,जनता की गाढ़ी कमाई तथा सरकारी तन्त्र का दुरूपयोग - जोशी

Posted on 15 March 2010 by admin

लखनऊ  - बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित की जा रही रैली सरकारी अफसरों, जनता की गाढ़ी कमाई तथा सरकारी तन्त्र का दुरूपयोग करके सुश्री मायावती के लगातार खिसकते जनाधार को ढकने का एक अत्यन्त भोण्डा प्रयास है। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने आज यहां कहा कि अफसोस की बात तो यह है कि विगत दो हफ्तों से बरेली हिंसा की आग में जल रहा है और वहां जाकर इस आग को ठण्डा करने के बजाय सुश्री मायावती इस रैली के पण्डालों में जाकर प्रतिनिधियों के रहने और खाने की व्यवस्था का मुआयना कर रही हैं।

मनगढ़ में हुए हादसे के बाद भी उनका दिल नहीं पसीजा और प्रदेश की पत्थरदिल मुख्यमन्त्री पीड़ितों एवं शोक सन्तप्त परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करने का मौका नहीं निकाल सकीं। गौरतलब है कि मरने वालों में अधिकतर दलित एवं अतिपिछड़े वर्ग के थे, जिनकी चिता का प्रबंध भी प्रशासन नहीं कर सका। मनगढ़ में हुए हादसे के मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने के लिए वह धन न होने का रोना रोती हैं वहीं जनता के गाढ़े पसीने की कमाई के करोड़ों रूपये रैली स्थल को सजाने-संवारने में ही खर्च किये जा रहे हैं। डॉ. जोशी ने सवाल किया है कि आखिर इतनी जल्दी अब यह धन कहां से आ रहा है।

डॉ. जोशी ने कहा कि जहां एक ओर कांग्रेस अपने स्थापना के 125वर्ष पूरे होने पर अत्यन्त सादगीपूर्ण ढंग से विकास यात्राएं निकालकर खुद जनता के द्वार जा रही है, वहीं बसपा के 25वर्ष पूरे होने पर सैंकड़ों करोड़ रूपये इस रैली के आयोजन में खर्च करके लोगों को सुश्री मायावती के दर्शन के लिए लखनऊ बुलाया जा रहा है। स्व0 कांशीराम आजीवन साइकिल और रेल के दूसरे दर्जे की यात्रा कर संगठन बनाते रहे। अच्छा तो यह होता कि रैली में खर्च हो रहे लगभग तीन सौ करोड़ रूपयों से निर्बल वर्ग के लोगों के लिए आवास बनाकर कांशीराम के जन्मदिन पर दलितों और गरीबों को दिये जाते अथवा इस राशि से गरीब दलित छात्र-छात्राओं को वजीफे दिये जाते, जिससे वह अपने जीवन को बेहतर बना सकते। इससे लाखों गरीब-दलित परिवारों को लाभ पहुंचता।

डॉ0 जोशी ने कहा कि स्व0 काशीराम की जयन्ती पर बसपा की सच्ची श्रद्धांजलि तो यह होती कि राज्यसभा की खाली सीट पर बसपा के किसी संस्थापक सदस्य को प्रत्याशी बनाया जाता। परन्तु यहां भी एक पूंजीपति को ही प्रत्याशी बनाकर सुश्री मायावती ने पूंजीपतियों के प्रति अपने लगाव को ही प्रदर्शित किया है।

प्रदेश में एक ओर जहां बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है, परीक्षा देने वाले छात्र और उनके अभिभावक परेशान हैं क्योंकि बिजली की भारी कटौती की जा रही है, वहीं रैली के आयोजन में बिजली की सजावट पर भारी विद्युत का अपव्यय किया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रदेश में परिवहन निगम की हजारों रैली के लिए लोगों को ढोने के लिए प्रयोग की जा रही है। बताया जाता है कि 4 करोड़ रूपये की लागत से दो हजार अस्थायी शौचालयों का निर्माण कराया गया है परन्तु इसके लिए नगर निगम को एक पैसा भी भुगतान नहीं किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लखनऊ में लाखों की भीड़ बुलाने और रैली करने का मकसद सुश्री मायावती का दलितों, गरीबों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के कल्याण का नहीं बल्कि उनका मकसद तो सिर्फ बहुजन समाज पार्टी की जनविरोधी नीतियों तथा उनके स्मारकों, मूर्तियों और पत्थरों से प्रेम के कारण प्रदेश में लगातार घट रहे जनाधार को एकजुट करना एवं अपने मतदाता को यह सन्देश देना है कि स्थिति अभी भी उनके नियन्त्रण में है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांशीराम के जन्मदिन और बसपा की 25वीं वर्षगांठ पर महारैली

Posted on 15 March 2010 by admin

14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बडेकर की जयन्ती पर पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन

लखनऊ-  बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो एवं उप्र की मुख्यमन्त्री मायावती ने कांग्रेस को दलित विरोधी करार देते हुए आज यहां घोषणा की कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए महिला आरक्षण विधेयक के विरोध में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर 14 अप्रैल को बसपा पूरे देश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। बसपा के संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन और बसपा की 25वीं वर्षगांठ पर राजधानी लखनऊ के रमा देवी अम्बेडकर मैदान में आयोजित महारैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कांग्रेस भाजपा सहित सभी विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि इन दलों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा दलितों को संविधान में बराबर का अधिकार दिए जाने का विरोध ही नहीं किया, बल्कि विभिन्न प्रकार की बाधायें खड़ी करते रहे जो आज तक जारी है।mayawati

संसद में लाए गए महिला आरक्षण का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इस विधेयक में भी दलित, गरीब और पिछड़ों के विरोध की बू आ रही है और सुप्रीमो ने कहा कि प्रस्तावित 33 प्रतिशत के महिला आरक्षण में अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं के लिए अलग से कोई कोटा निर्धारित नहीं किया गया है और बसपा इस विधेयक का जमकर विरोध करेगी। मायावती ने कहा कि मौजूदा महिला आरक्षण बिल में 33 प्रतिशत आरक्षण के कोटे में ही महिलाओं को शामिल कर लिया गया जिसका बसपा विरोध करती है और मांग करती है कि इस आरक्षण में दलित पिछड़ी और उच्च जाति की गरीब महिलाओं को अलग से आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बडेकर की जयन्ती पर पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी।

मायावती ने कांग्रेस के महिला और दलित प्रेम की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि बसपा ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति के आधार पर महिला आरक्षण में दलित के अलावा पिछड़ी और सवर्ण वर्ग की गरीब महिलाओं के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था करने की मांग की, लेकिन केन्द्र सरकार ने विधेयक में इसे शामिल नहीं किया। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि समाज के दबे कुचले वर्ग को जो भी अधिकार मिले हैं वह कांग्रेस, राजीव गांधी, सोनिया गांधी या किसी अन्य दल ने नहीं दिए हैं बल्कि इसका पूरा श्रेय डॉ. भीमराव अम्बेडकर को जाता है जिन्होंने संविधान में इन वर्गों के अधिकारों को सुरक्षित किया। कांग्रेस तथा सभी विपक्षी दलों को दलितों, पिछड़ों और गरीबों का विरोधी करार देते हुए मायावती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- कांग्रेस तथा चाचा भतीजे दलितों के घर खाना खाने का ढोंग जरूर रचते हैं लेकिन इन वर्गों के हितों और हकों की कांग्रेस को कभी चिन्ता नहीं रही और महिला आरक्षण विधेयक से कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न जातियों और धर्मों को मानने वाले लोग हैं पर स्वतन्त्रता के बाद से केन्द्र की सत्ता पर दशकों काबिज रही कांग्रेस की जातिवादी व्यवस्था के चलते गरीबों, दलितों और पिछड़ों को पढ़ने लिखने, वोट डालने, चुनाव लड़ने, नौकरी और व्यवसाय में बराबर के अधिकार नहीं मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा अन्य जातिवादी पार्टियों ने बसपा द्वारा दलितों और पिछड़ों के हक के लिए लड़ी जा रही लड़ाई का सदा विरोध किया जो आज भी जारी है और यही कारण है महिला आरक्षण में अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को अलग से शामिल नहीं किया गया।

mayawati-railiराजधानी लखनऊ के रमा देवी अम्बेडकर मैदान में आयोजित इस रैली के बारे में दावा किया गया है कि इसमें देश भर से करीब 10 लाख लोग उपस्थित हुए। बसपा पदाधिकारियों ने रैली में शामिल होने वाले लोगों के लिए व्यापक तैयारियां की थीं जिससे किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। रैली को सफल बनाने में पूरा प्रशासनिक अमला भी जुटा हुआ था। अफसर लोगों की अगवानी से लेकर खाना परोसने तक में लगे थे। रैली ऐतिहासिक होने के साथ ही बेहद अनुशासित भी थी। बताया जा रहा है कि तकरीबन बीस हजार बसों से लोग इस रैली में शामिल होने के लिए राज्य की राजधानी आए। मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नेलोपा कार्यकर्ताओ ने पार्टी से मसूद को निकाला

Posted on 14 March 2010 by admin

लखनऊ - नेशनल लोक हित पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मसूद को सपा के साथ साँठ -गांठ का आरोप लगाते हुए पार्टी से निकाल दिया तथा पार्टी पूरी तरह सुरछितउक्त बातें नेशनल लोक हित पार्टी ( नेलोपाके नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यछ फरीद अहमद ग़ाज़ी ने होटल चरन मे एक संम्बाद दाता सम्मेलन मे कहींश्री ग़ाज़ी ने कहा कि मुलायम सिंह क़ी मुस्लिम राजनीति पर हमला नेलोपा के कार्यकर्ता पूरी तरह करेगें नेलोपा भाईचारा भागीदारी का मिसन विगत 16 वर्षो से चल रहा है जिसमे आज जो कुछ हुआ उससे कार्यकर्ताओ को छला गया पार्टी कार्यकर्ता किसी सूरत मे अपने झंडे को समाप्त नहीं करेगें। राजनीति क़ी हिस्सेदारी मुस्लिम समाज क़ी बदहाली को खतम करने का एक रास्ता है इसके खिलाफ चलने वाले को यह समाज कभी माफ नही करेगाआज डामसूद द्वारा मुलायमसिंह यादव के साथ उनके दफ्तर मे सपा मे सम्मिलित के खिलाफ भड़क कर उनके मुर्दाबाद नारे लगाते हुए पार्टी दफ्तर हुसैन गंज दिलखूसा प्लाज़ा पहुचे और आपातकाल
बैठक कर उक्त फ़ैसला लेते हुए पार्टी के फरीद अहमद ग़ाज़ी को कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यछ घोषित कर दिया तथा शीघ्र ही पार्टी के सभी राष्ट्रीय,प्रांतीय,मंडल,जिलो एवं अन्य राज्यो के पदाधिकारियो से विचार विमर्श करके पार्टी का राष्ट्रीय अध्यछ घोषित किया जाएगा इस बीच फरीद अहमद ग़ाज़ी कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यछ का कार्य संभालेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com


Comments (0)

वल्र्ड ऑफ टाइटन शोरूम का उद्घाटन

Posted on 13 March 2010 by admin

लखनऊ- टाइटन इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भास्कर भट्ट ने आज यहां आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर भारत में सबसे बड़े वल्र्ड ऑफ टाइटन शोरूम का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा लखनऊ में हजरतगंज खरीदारों के लिए जन्नत की तरह है। यहां लखनऊ के अलावा उत्तर भारत के अलग अलग भागों से लोग खरीदारी के लिए आते है। हजरतगंज में उत्तर भारत का सबसे बड़ा शोरूम खोनले का यह कदम दरअसल, ग्राहकों को खरीदारी का हमेशा से खास और अनूठा अवसर दिलाने की हमारी बचनबद्धता का हिस्सा है। हमें पूरा यकीन है कि यह नया शोरूम भी ग्राहकों के साथ वैसा ही भावनात्मक नाता जोड़ने में कामयाब रहेगा जैसा कि अपने दूसरे शोरूमों के जरिए हमने कायम किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साम्प्रदायिक उपद्रव के लिये बसपा सरकार को जिम्मेदार - दीक्षित

Posted on 13 March 2010 by admin

लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी ने बरेली में लगातार हो रहे साम्प्रदायिक उपद्रव के लिये बसपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज शनिवार को सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि पिछले 12 दिनों से बरेली साम्प्रदायिक आग में झुलस रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। बसपा सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। सरकार को सिर्फ वोट बैंक की चिन्ता है, जनता की नहीं। सरकार की प्राथमिकता 15 मार्च की रैली है।

श्री दीक्षित ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ही सरकार ने आई0एम0सी0 प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को रिहा किया। उपद्रव के आरोपी तौकीर रजा खां की रिहाई से बरेली में जनाक्रोश भड़का है। बसपा सरकार जनाक्रोश को दबाने के लिये दमन की नीति अपना रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बरेली में हुए दंगों की जांच के लिये सांसद श्रीमती मेनका गांधी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। सांसद योगी आदित्यनाथ तथा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल समिति के सदस्य हैं। समिति कल बरेली के लिये रवाना होगी।

प्रवक्ता ने कहा कि बसपा सरकार कट्टरपन्थी ताकतों के आगे नतमस्तक हो गई है। कट्टरपन्थी ताकतें बरेली में सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रही हैं। प्रशासन सरकार के इशारे पर मौन है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन

Posted on 13 March 2010 by admin

लखनऊ  - उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज होली मिलन समारोह का आयोजन उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में किया गया। डॉ. जोशी ने मौजूद सभी कांग्रेसजनों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। डॉ. जोशी ने कहा कि होली का पर्व हम सभी को आपस में प्रेम, मुहब्बत और मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देता है।

होली मिलन समारोह में अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी सांसद, पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रामनरेश यादव, सांसद श्री जगदिम्बका पाल, सांसद श्री पी.एल.पुनिया, पूर्व मन्त्री स्वरूप कुमारी बख्शी, बेगम हामिदा हबीबुल्ला, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्री शेखर बहुगुणा, विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, एमएलसी श्री दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक श्री विनोद चौधरी, मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, महामन्त्री श्री प्रदीप श्रीवास्तव, सरदार दलजीत सिंह, पूर्व विधायक श्री राकेश मिश्रा, मुख्य संगठक श्री प्रहलाद द्विवेदी, श्री आई.एच.फारूकी एड., पूर्व सांसद श्री कमला प्रसाद सिंह, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री जावेद उर्फी, पूर्व विधायक श्री डी.पी.बोरा, श्री रमेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष श्री सिराज वली खां`शान´, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व आईएएस श्री रामकृष्ण, डा. शशिकान्त तिवारी, श्री हेमन्त मिश्रा एडवोकेट, श्री चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी एड., श्री राकेश मिश्रा एड., श्रीमती सन्तोष श्रीवास्तव, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्रा, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती पूनम मिश्रा एड., श्री सरेाज शुक्ला एड., श्रीमती आरती बाजपेई, श्री अजेय सिंह, श्री विनोद राय, श्री राम पाल शर्मा, सरदार रंजीत सिंह, श्री रमेश मिश्रा, श्री शैलेन्द्र तिवारी`बबलू´, श्री शक्तिधर यादव, श्री शंकर लाल गौतम, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री विनय शुक्ला, श्री बद्री प्रसाद अग्निहोत्री, श्री जे.पी.सिंह एड., श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री पिण्टू शुक्ला, श्री पप्पू पाण्डेय, श्री अमित श्रीवास्तव`त्यागी´, श्री रामपाल शर्मा, श्री मो0 लतीफ एड.श्रीमती उमा मिश्रा, श्री पी.के.त्यागी, श्रीमती विनीता सिंह, श्रीमती बीनू आर्या, श्री सतीश अवस्थी, श्री संजय बाजपेई, श्री राजेश सिंह, श्रीमती रिश्म सिंह, श्री ज्ञान प्रकाश राय सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने उपस्थित सभी कांग्रेसजनों से होली मिलकर बधाई दी। इसके उपारान्त लोगों ने होली का प्रसिद्ध व्यंजन गुझियों सहित स्वल्पाहार का आनन्द लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हजरत ख्वाजा मौ0 नबी रजा शाह दादामियॉ की मजार पर 102 वॉ उर्स का समापन

Posted on 12 March 2010 by admin

लखनऊ - लखनऊ  के माल एवेन्यू स्थित हजरत ख्वाजा मौ0 नबी रजा शाह दादामियॉ की मजार पर 102 वॉ उर्स का समापन आज लगभग 25 हजार अकीदतमन्दों की उपस्थिति में हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव के साथ  नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन एंव प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने शामिल होकर मुल्क से दहशतगर्दी के खात्मे और देश की तरक्की तथा अमन और एकता की दुआंए मॉगी।

दादामियॉ सूफी परम्परा के सन्त है और पॉच रोजा उर्स में लाखों लोगों ने भाग लेकर खिराजे अकीदत पेश की। दादामियॉ की मजार के सज्जादानशीन मौ0 बाहत हुसैन शाह तथा मुन्तजिम श्री रफत मियॉ ने कुलशरीफ में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी के नेता श्री शिवपाल सिंह यादव की सेहत, कामयाबी तथा तरक्की के लिए दुआ की। कुरान की तिलावत के साथ आज के कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस मोके पर मो0 शाहिद तथा शेख मुदिस्सर भी मौजूद रहे।

दादामियॉ के उर्स में अन्य प्रदेशों और जनपदों के भी स्त्री-पुरूश लाखों की तादाद में भाग लेने आए जिनमें उल्लेखनीय है, मुफ्ती अबुल महमूद मजहरी (वाराणसी) सूफी अबुल मजीद (आगरा) मौ0 राशिद रजा (गोण्डा) मो0 अशरफ (अंबेडकरनगर) मो0 मुस्तफा(मेरठ) सूफी बशीर मियॉ (अलीगढ़) सूफी रोशन सईदी (गाजियाबाद), सूफी अशफाक मियॉ (मौदहा हमीरपुर), मौलाना निजाम खॉ (बिहार), सादी मियॉ, (दुर्ग, मध्यप्रदेश), मोहम्मद हारून, धामपुर, टिण्डोरी (मध्यप्रदेश), जनाब रफीक साहब सांगली (महाराष्ट्र)।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री ने आर्थिक सहायता दी,दो विकलांग बहनों को

Posted on 11 March 2010 by admin

लखनऊ - उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आज 161, डिफेंस कालोनी, जाजमऊ (कानपुर नगर) निवासी दो विकलांग बहनों को उनकी प्रतिभा उन्नयन एवं जीवन निर्वाह हेतु एक-एक लाख रू0 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। यह धनराशि जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा इन बहनों को उपलब्ध कराई जा रही

उल्लेखनीय है कि श्री राज कुमार भाटला की यह दोनो पुत्रियां कु0 गोरे एवं कु0 श्रुति जन्म से असाध्य हड्डी रोग से पीड़ित और विकलांग हैं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व विधायक मो0 हसन धानवी के निधन पर शोकसभा का आयोजन

Posted on 11 March 2010 by admin

लखनऊ - रालोद मुख्यालय पर पूर्व विधायक मो0 हसन धानवी के निधन पर रालोद अध्यक्ष राम असारे वर्मा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में बोलते हुए रालोद अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि स्व0 हसन ने जीवनभर किसानों एवं समाज के दबे पिसे लोगों के संघर्ष किया और प्रदेश की फखरूद्दीन अली अहमद कमेटी के चेयरमैन राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे है। उनके योगदान को राष्ट्रीय लोकदल परिवार हमेशा याद रखेगा। प्रदेश सचिव वसीम हैदर ने कहा कि हमारा स्व0 हसन से पारिवारिक सम्बन्ध रहा है। उर्दू के विकास के लिए उनका विशेश योगदान रहा है। उर्दू के विकास की कोशिश में मेरा भी पूरा योगदान रहता था। शोकसभा में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव प्रवक्ता अनिल दूबे, पूर्वमन्त्री सिच्चदानन्द गुप्त ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। शोकसभा में अन्य प्रमुख लोगों में प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, वसीम हैदर, सरदार स्वर्ण सिंह, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद, सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, शकुन्तला कुरील, रमावती तिवारी, आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तेहरान रेडियों के ब्यूरों प्रमुख के निधन पर गहरा शोक जताया

Posted on 11 March 2010 by admin

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिह यादव ने तेहरान रेडियों के ब्यूरों प्रमुख श्री यासा रिजवी एवं इण्डियन एक्सप्रेस के फोटोग्राफर श्री मयंक सक्सेना के निधन पर गहरा शोक जताया है और शोक सन्तप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

वरिष्ठ पत्रकार श्री रिजवी का पक्षाघात की बीमारी से कल दिनांक 10.03.2010 की रात 10:00 बजे निधन हो गया। उनके परिवार में एक बेटी एवं पत्नी है। वे अपने समाज के कार्यो में गहरी दिलचस्पी लेते थे।

छायाकार श्री मयंक सक्सेना कुर्सी रोड, लखनऊ में एक सप्ताह पूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनके सिर में गम्भीर चोट लगी थी। उनके परिवार में वृद्ध पिता पत्नी एवं बेटी है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमन्त्री, उ0प्र0 श्री मुलायम सिंह यादव (सदस्य-लोकसभा) 13 मार्च,2010 को कार द्वारा जागीर चौराहा (कुसमरा रोड), मैनपुरी पहुंचेगे जहॉ वह जागीर इण्टर कालेज के पूर्व छात्रों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगें। कार्यक्रम के पश्चात मध्यान्ह 12-00 बजे यह कार से ही वापसी यात्रा के लिए प्रस्थान करेगें। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री दीन मोहम्मद है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in