Archive | लखनऊ.

मण्डलायुक्त/अध्यक्ष लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड श्री भुवनेश कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मण्डल की छब्बीसवीं बैठक आज मण्डलायुक्त कार्यालय सभाकक्ष मे सम्पन्न हुुई।

Posted on 21 October 2016 by admin

बैठक में मण्डलायुक्त ने  माह मई 16 से अगस्त 16 तक की अवधि तक लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के आय व्यय की समीक्षा करते हुए प्रतिमाह होने वाले कैश घाटे तथा आई0पी0के0एम0 में होने वाली गिरावट पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की है तथा  प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिया है कि वह आय में वृद्धि तथा व्यय में कमी किये जाने के लिए प्रभावी कदम उठायंे।
बैठक में लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की आय की कमी के सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक श्री ए रहमान ने बताया कि  चारबाग से अमौसी तक मैट्रो का निर्माण कार्य चलने के कारण  बसों को अवध हास्पिटल चैराहे से के0के0सी0 होकर चारबाग आने व जाने से भी आय में कमी आयी है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि माह अगस्त 16 में मेट्रो रूट डाईवर्जन प्रभावी होने के कारण बसों की आय प्रभावित हुई है, परन्तु आगामी माह में आय में बढोत्तरी के पूरे प्रयास किये जायेंगे।
बैठक में बालाकदर रोड पर स्थित नगर निगम के परिसर में अनुरक्षण कराकर कार्यालय प्रबन्ध निदेशक को स्थापित किये जाने एवं नगर निगम द्वारा निर्धारित मासिक किराये का भुगतान किये जाने हेतु प्रबन्ध निदेशक लखनऊ सिटी ट्रन्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को अधिकृत किया गया।
बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती सुधा वर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिमी श्री जयशंकर दुबे, प्रबन्ध निदेशक एलसीटीएसएल श्री ए0 रहमान, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकारण श्री अरूण कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री पी0के0श्रीवास्तव, सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री ए0के0त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी यातायात डा0राजेश तिवारी, नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिनांक 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निकाली जाने वाली ‘‘राहुल संदेश यात्रा’

Posted on 14 October 2016 by admin

दिनांक 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निकाली जाने वाली ‘‘राहुल संदेश यात्रा’’ अब दिनांक 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निकाली जायेगी, यह ‘‘राहुल संदेश यात्रा’’ राहुल जी की किसान यात्रा की निरन्तरता बनाये रखने वाली है।  यह जानकारी आज यहां प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कंाग्रेस प्रत्याशी श्री शिशुपाल सिंह यादव पर हुए कातिलाना हमले की कड़ी निन्दा

Posted on 14 October 2016 by admin

जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कंाग्रेस प्रत्याशी श्री शिशुपाल सिंह यादव पर हुए कातिलाना हमले की कड़ी निन्दा करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने श्री शिशुपाल सिंह यादव की समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि श्री शिशुपाल यादव इस समय सैफई स्थित पीजीआई में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होने आशंका व्यक्त की है कि सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में श्री शिशुपाल पर दुबारा हमला किया जा सकता है।
श्री त्रिपाठी ने मांग की है कि श्री शिशुपाल यादव के हमलावरों पर सख्त कार्यवाही की जाय। उन्होने श्री शिशुपाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Posted on 14 October 2016 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव के लम्बे समय तक राजनैतिक सलाहकार रहे वरिष्ठ समाजवादी श्री वीरेन्द्र सिंह को प्रदेश कार्यालय सचिव मनोनीत किया है। श्री सिंह नेताजी के मुख्यमंत्रित्व काल में विशेष कार्याधिकारी भी रहे है। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल को दी है। श्री अग्रवाल वाणिज्य कर सलाहकार समिति के अध्यक्ष के साथ-साथ आल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के भी अध्यक्ष हैं। उनकी गणना प्रदेश के प्रतिष्ठित व्यापारी नेताओं में होती है। प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने श्री जफर मसूद कि छौछवी को विशेष आमंत्रित सदस्य, डा0 सुरभि शुक्ला को प्रदेश सचिव एवं वाराणसी के श्री सुधीर सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बी.एस.पी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 13.10.2016

Posted on 14 October 2016 by admin

(1)    बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी द्वारा उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व ज़िम्मेंवार लोगों की आज यहाँ हुई अह्म बैठक में ज़मीनी स्तर पर पार्टी संगठन व चुनावी तैयारियों के साथ-साथ सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के अनवरत जारी मिशनरी कार्यों की गहन समीक्षा व आगे की तैयारियों के लिये नये जरूरी दिशा-निर्देश।
(2)    बैठक में सुश्री मायावती जी द्वारा बी.एस.पी. के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर उमड़ी अपार भीड़ के प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत की ‘‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय‘‘ वाली सरकार बनाने के संकल्प के प्रति जोश व उत्साह की भरपूर सराहना।
ऽ    साथ ही, कार्यक्रम के दौरान सपा शासन-प्रशासन की लापरवाही से हुई दो लोगों की मौत पर गहरा दुःख व घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त।
(3)    देश के छोटे-बड़े अख़बार व टी.वी. चैनल आदि अधिकांश बड़े-बड़े पूँजीपति व धन्नासेठों के ही हैं तथा चुनाव के दौरान सर्वे कराने वाली एजेन्सियां भी ज्यादातर इन्हीं के हिसाब से ही वर्तमान में खासकर कांग्रेस, बीजेपी व अन्य विरोधी पार्टियों आदि के पक्ष में ही हवा बनाने के लिये कार्य करती हैं जो पार्टियां सरकार बनने पर फिर उनके नफे-नुकसान के हिसाब से ही सरकारें चलाती हैं: सुश्री मायावती जी।
(4)    सर्वसमाज के अपार समर्थन से बी.एस.पी. की अगली सरकार बनना निश्चित। परन्तु सपा, भाजपा व कांग्रेस जैसी विरोधी पार्टियां साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डे अपनाकर व बड़े-बडे़ पूँजीपतियों व धन्नासेठों के धन बल पर लोगों को वरग़लाने के मामले में काफी धुरंधर। इसलिए चुनाव के समय तक जोश के साथ-साथ पूरी समझदारी से भी काम करना बहुत जरूरी।
(5)    साथ ही, प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार द्वारा दलितों व अन्य पिछड़े वर्गों में जन्में महान सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के आदर-सम्मान में बी.एस.पी. सरकार द्वारा निर्मित व्यापक जनहित वालेे भव्य स्थल, स्मारक व पार्कों आदि को ’’फिजूलख़र्ची’’ बताकर इनका अपमान करना, परन्तु डा. अम्बेडकर ग्रीन गार्डेन का नाम बदलकर जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, समाजवादी संग्रहालय, इटावा में मौज-मस्ती के लिये ’लायन सफारी’ व सैफई महोत्सव आदि पर सरकारी व्यय को प्राथमिकता देकर, उसे सही व उचित ठहराना तो यह सब सपा सरकार का दोहरा व जातिवादी एवं विद्वेषपूर्ण चाल, चरित्र, चेहरा व कृत्य (कर्म) नहीं तो और क्या है?
(6)    साथ ही, बी.एस.पी. की जनहित व जनकल्याण की योजनाओं को बन्द करना या फिर उनमें से कुछ को नाम बदलकर जारी रखना तथा नोएडा व लखनऊ मेट्रो के बी.एस.पी. के कार्यों का सस्ती लोकप्रियता के लिये विज्ञापनों के माध्यम से श्रेय लेना क्या यह नया समाजवाद है?: सुश्री मायावती जी।
लखनऊ, 13 अक्टूबर 2016: बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व ज़िम्मेवार लोगों की आज यहाँ प्रदेश कार्यालय 12 माल एवेन्यू में एक अति-महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने स्वयं शिरकत की और प्रदेश में ज़मीनी स्तर पर पार्टी संगठन व चुनावी तैयारियों के साथ-साथ पार्टी के जनाधार को सर्वसमाज में विस्तार करने के अनवरत मिशनरी कार्य की गहन समीक्षा की तथा आगे की तैयारियों के लिये नया दिशा-निर्देश जारी किया।
उल्लेखनीय है कि बी.एस.पी. के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर दिनाँक 09 अक्टूबर को यहाँ निर्मित भव्य ’’मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल’’ में आयोजित हुये श्रद्धा-सुमन कार्यक्रम के फलस्वरूप मासिक बैठक की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था। आज की बैठक में उस श्रद्धा-सुमन अर्पित कार्यक्रम के दौरान समुचित सरकारी व पुलिस व्यवस्था के अभाव में दो लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया व घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की गयी।
वैसे तो बी.एस.पी. के कार्यक्रमों में पार्टी की तरफ से ही व्यवस्था चाक-चैबन्द रहती है तथा लोग भी स्व-नियंत्रित रहते हैं, फिर भी लाखों की भीड़ को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी सरकार व ज़िला प्रशासन की ही बनती है, जिसका पूर्ण अभाव विशाल ’’मान्यवर श्री कांशीराम स्मारक स्थल, लखनऊ’’ में उस दिन देखने को मिला, ऐसी रिपोर्ट आज की बैठक में पार्टी के जिम्मेदार लोगों ने पार्टी प्रमुख सुश्री मायावती जी को दी।
पार्टी संगठन के साथ-साथ भाईचारा संगठन की कमेटी के सम्बन्ध में भी ताज़ा रिपोर्ट लेने व गहन समीक्षा करने के बाद अपने सम्बोधन में सुश्री मायावती जी ने सर्वप्रथम बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर लोगों द्वारा प्रदेश में अगली बहुमत की सरकार बनाने के उत्साह व उसके लिये ज़मीनी प्रयासों को सराहा और कहा कि प्रदेश में विधानसभा के लिये शीघ्र ही होने वाली चुनावी जंग को पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की फिर से अगली सरकार बनाने के लिये बहुत जरूरी है और जिसके लिये चुनाव के समय तक पार्टी के लोगों को जोश के साथ-साथ पूरी समझदारी से भी काम करना बहुत जरूरी है।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. को सर्वसमाज का व ख़ासकर दलितों, अन्य पिछड़ों एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों में से विशेषकर मुस्लिम समाज व बौद्ध समाज आदि का व्यापक जनसमर्थन प्राप्त है, परन्तु बी.एस.पी का मुक़ाबला खासकर ऐसी भाजपा व सपा आदि पार्टी से है जो साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों की धुरंधर खिलाड़ी होने के साथ-साथ बड़े-बड़े पूंजिपतियों व धन्नासेठों के धनबल तथा अफवाहों व धर्म एवं सम्प्रदायों के ध्रुवीकरण के बल पर अब तक सत्ता में आती रही हैं। इसलिये प्रदेश में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव होने तक हर प्रकार की सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है।
सुश्री मायावती जी ने दिनांक 9 अक्टूबर के अपने सम्बोधन का दोबारा उल्लेख करते हुये बैठक में कहा कि केन्द्र में ख़ासकर कांग्रेस व बीजेपी का और यहाँ उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस, बीजेपी व सपा आदि का शासनकाल अधिकांश मामलों में विफल ही रहा है, लेकिन फिर भी अब ये तीनों पार्टियां उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए हर प्रकार के घिनौने हथकण्डे ज़रूर इस्तेमाल करेंगी, जिनसे प्रदेश की जनता को हर स्तर पर सतर्क रहना भी बहुत जरूरी है।
और इस सन्दर्भ में, पार्टी के लोगों को फिर से यह आगाह किया कि देश में जितने भी छोटे-बड़े अखबार व टी.वी. चैनल आदि चल रहे हैं तो उनके अधिकांश मालिक यहाँ बड़े-बड़े पूँजीपति व धन्नासेठ ही हैं। इसके साथ ही, चुनाव में सर्वे कराने वाली एजेन्सियां भी ज्यादातर इन्हीं के हिसाब से ही कार्य करती है, और फिर चुनाव में ये पूँजीपति व धन्नासेठ लोग इन सबका इस्तेमाल खासकर यहाँ कांग्रेस, बीजेपी आदि उन सभी विरोधी पार्टियों के पक्ष में ही हवा बनाने के लिये करते हैं जो पार्टियां सरकार बनने पर उनके नफे-नुकसान के हिसाब से ही सरकारें चलाती हैं, किन्तु हमारी पार्टी ऐसा ना करके केवल अपनी ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की नीतियों पर आधारित ही सरकार चलाती है तो ऐसी स्थिति में यह स्वाभाविक है कि फिर ये बड़े-बड़े पूँजीपति व धन्नासेठ लोग अपने सभी अख़बारों व टी.वी. चैनलों एवं सर्वे कराने वाली एजेन्सियों आदि का ज़्यादातर यहाँ बी.एस.पी. के लोगों का मनोबल गिराने के लिए ही इस्तेमाल करेगें, जिनसे उत्तर प्रदेश की जनता को वोट पड़ने तक ज़रूर सावधान रहना है।
इसके अलावा, प्रदेश की सपा सरकार द्वारा गन्ना किसानों के हितों की घोर अनदेखी करके चीनी मिल मालिकों का लगभग 900 करोड़ रूपये का ब्याज माफ करने के हाल के फैसले का विशेष उल्लेख करते हुये कहा कि ऐसी धन्नासेठों की किसान-विरोधी सपा सरकार कैसे अपने आपको ’समाजवादी’ सरकार होने का दावा कर सकती है। इसके अलावा सपा सरकार के ऐसे तमाम ग़लत व जनविरोधी फैसले वास्तव में ’लोहियावाद’ व ’समाजवाद’ का मज़ाक उड़ाने वाले फैसले हैं, जिनके बारे में आमजनता को और भी ज्यादा जागृत करने की जरूरत है।
इतना ही नहीं बल्कि अपने यहाँ देश में व्याप्त वर्ण व्यवस्था के कारण सदियों से अभी तक भी उपेक्षित व तिरस्कृत चले आ रहे दलितों व अति पिछड़े वर्गों में समय-समय में जन्में महान सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के नाम पर, उनके आदर-सम्मान में बी.एस.पी. सरकार द्वारा बनाये गये कुछ जरूरी भव्य स्थल, स्मारक व पार्को आदि को ’’फिजूलखर्ची’’ बताकर उनका अनादर करके प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार ना केवल ओछी जातिवादी द्वेषपूर्ण राजनीति कर रही है, बल्कि छद्म समाजवादी होने का भी परिचय दे रही है।
साथ ही बी.एस.पी. सरकार के समय में ही बनने वाले लखनऊ के डा. अम्बेडकर ग्रीन गार्डेन का नाम बदलकर जनेश्वर मिश्र पार्क करने के साथ-साथ नये जिलांे, नये शिक्षण संस्थानों, मेडिकल कालेज व विश्वविद्यालय आदि का भी नाम बदलने का घोर जातिवादी व विद्वेषपूर्ण काम इस सपा सरकार द्वारा ओछी मानसिकता के तहत् किया गया है, जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है।
इसके अलावा प्रदेश में व्यापक जनहित में बी.एस.पी. सरकार द्वारा कराये गये ऐतिहासिक कार्यों को सपा सरकार के मुखिया द्वारा एक तरफ तो उन्हें फिजूलखर्ची बताया जाता है, परन्तु वहीं दूसरी तरफ अपनी संकीर्ण सोच के साथ लोहिया पार्क व इटावा में केवल मौज-मस्ती के लिये ‘‘लायन सफारी‘‘ बनाने को व सैफई महोत्सव पर करोड़ों, अरबों के सरकारी धन के खर्च को सपा सरकार फिजूलखर्ची मानने को तैयार नहीं है। यह सपा सरकार का दोहरा चाल, चरित्र, चेहरा एवं दलित व अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी जातिवादी कृत्य (कर्म) नहीं तो और क्या है?
इसके साथ ही वर्तमान सपा सरकार जितनी भी विकास सम्बन्धी व जनहित व जनकल्याण की योजनाओं का बखान करती रहती है, उनमें से ज्यादातर बी.एस.पी. की पिछली सरकार में समय-समय पर लागू करके उनका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को पहले से ही दिया जा रहा था।
इसके साथ-साथ वर्तमान सपा सरकार द्वारा जिस ’समाजवादी पेंशन’ योजना का बार-बार डंका पीटा जाता है तो वह योजना पहले ‘‘महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना‘‘ के तहत् बी.एस.पी. सरकार द्वारा दिनांक 15 जनवरी सन् 2010 को लगभग 31 लाख परिवारों को आर्थिक मदद देकर तब इसकी शुरूआत की गयी थी। जिसका नाम बदलकर अब समाजवादी पेंशन योजना कर दिया गया है।
इसके अलावा बी.एस.पी. सरकार द्वारा संचालित महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना, सर्वजन हिताय गरीब आवास (स्लम एरिया) मालिकाना हक योजना, गरीबों के लिए कोर्ट में निःशुल्क पैरवी योजना, महामाया सर्वजन आवास योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी दलित बस्ती समग्र विकास योजना व जनहित गारण्टी जैसी अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी व जन-कल्याणकारी योजनाओं की सफलता के बारे में वर्तमान सपा सरकार व मुख्यमंत्री को थोड़ा समय निकाल कर इनकी अवश्य ही जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिये।
इस प्रकार इन योजनाओं के कारण यहाँ उत्तर प्रदेश में सामाजिक परिवर्तन व समानता के साथ-साथ सर्वसमाज में से खासकर गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक तरक्की का जबर्दस्त आधार तैयार हुआ और जिन नीतियों को अब जातिवादी रंग देकर सपा सरकार ने पक्षपातपूर्ण तरीके से केवल अपनी पार्टी व अपनी जाति के ही खास लोगांे को ही फायदा पहुँचाने का प्रयास किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रेस ब्रीफिंग के मुख्य बिन्दु:-

Posted on 14 October 2016 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रेस ब्रीफिंग के मुख्य बिन्दु:-
ऽ    भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रारम्भ की जाने वाली परिर्वतन यात्रा का शुभारम्भ 5 नवम्बर को सहारनपुर, 6 नवम्बर को ललितपुर (बुन्देलखण्ड), 8 नवम्बर को सोनभ्रद तथा 9 नवम्बर को बलिया से होगा।
ऽ    प्रदेश की तरफ से चारों परिवर्तन यात्रा के संयोजक राष्ट्रीय मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह होंगे।
ऽ    भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह तथा प्रमुख राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के प्रमुख लोग यात्राओं के शुभारम्भ अवसर पर भाग लेंगे।
ऽ    सभी चारो यात्राओं के समापन पर 24 दिसम्बर को लखनऊ में परिर्वतन सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें देश के यशास्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी  रहेंगे।
ऽ    प्रत्येक दो विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग का एक बड़ा सम्मेलन आगामी दिनों में आयोजित किया जायेगा।
ऽ    सभी जिलों में प्रत्येक बूथ से 5 महिलाएं एवं प्रत्येक बूथ से 10 युवा सम्मेलन में हिस्सा बनेंगे। एवं जिलो में महिला सम्मेलन एवं युवा सम्मेलन और पिछड़ा वर्ग सम्मेलन प्रमुख रूप से होंगे जिसमें बूथ तक के कार्यकर्ता सम्मिललित होंगे।
ऽ    परिवर्तन यात्राओं से और कार्यकर्ताओं की मेहनत से एवं जनता की अर्शीवाद से 2017 में उ0प्र0 में चारो तरफ से भाजपा कमल खिलाने में सफल होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने लखनऊ हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया

Posted on 14 October 2016 by admin

dsc_4672-photo-1

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।
इस मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, जन्तु उद्यान राज्यमंत्री श्री शिव प्रताप यादव, मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर, पुलिस महानिदेशक श्री जावीद अहमद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

dsc_4673-photo-2

dsc_4675-photo-3

dsc_4676-photo-4

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल ने पूर्व विधायक के लोकायुक्त जांच में दोषी जाये जाने पर कार्रवाई न करने पर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Posted on 10 October 2016 by admin

लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश को श्री कृष्ण कुमार सचान, पूर्व विधायक, विधानसभा क्षेत्र मडियाॅहू, जौनपुर के विरूद्ध इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई थी कि श्री सचान द्वारा वर्ष 2007 से 2011 की अवधि में ज्ञानोदय शिक्षण एवं मानव उत्थान समिति बनाकर सम्पत्ति अर्जित की। अर्जित सम्पत्ति उनके आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक है। यह भी शिकायत की गयी थी कि श्री सचान की पत्नी ने दिनांक      28.07.2010 को ग्राम चकटोडरपुर में संजय कुमार व विजय कुमार से जो जमीन खरीदी है वह अवैध रूप से किये गये पट्टों की जमीन थी।
लोकायुक्त द्वारा जाॅच करके मुख्यमंत्री जी को यह सिफारिश की गयी थी कि श्री कृष्ण कुमार सचान की वर्ष 2007 से 2011 के मध्य ज्ञानोदय शिक्षण एव मानव उत्थान समिति के नाम से अर्जित की गयी सम्पत्ति और श्री सचान की इस अवधि में हुई आय में अत्यधिक अंतर होने के कारण राज्य सरकार की एजेंसी से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) में अभियोजन चलाये जाने हेतु अन्वेषण कराया जाय तथा श्री सचान की पत्नी ने जो अवैध पटटेदारों से जमीन खरीदी है उसे राज्य सरकार में निहित किया जाय तथा अवैध रूप से पट्टे करने वाले एवं पट्टों को निरस्त न करने के उत्तरदायी परगनाधिकारी श्री सतीश चन्द्र शुक्ल, श्री प्रह्लाह सिंह व श्री समीर वर्मा के विरूद्ध कार्यवाही की जाय।
प्रकरण में की गयी कार्यवाही से लोकायुक्त को अवगत न कराये जाने के कारण उन्होंने राज्यपाल को विशेष रिपोर्ट भेजी थी।
प्रकरण में राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री को सक्षम प्राधिकारी से स्पष्टीकरण ज्ञापन लेकर लोकायुक्त की विशेष रिपोर्ट तथा स्पष्टीकरण ज्ञापन राज्य विधान मण्डल के प्रत्येक सदन में रखे जाने के लिए पत्र लिखा गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डा0 अशोक बाजपेयी ने प्रेस विज्ञप्ति में समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है

Posted on 10 October 2016 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डा0 अशोक बाजपेयी ने प्रेस विज्ञप्ति में समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी लोग मतदाता सूची मेें मतदाताओं के नाम जुड़वाने, विलोपित कराने एवं संशोधित कराये जाने के कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले। इसका विशेष अभियान निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा है। इसकी सूचना बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का उपलब्ध करा दी जाए। इस अभियान में सभी कार्यकर्ता रुचि ले। अपने बूथ के जो युवक युवतियाँ 1 जनवरी 2017 को 18 वर्श पूर कर रहे हैं उनका नाम अनिवार्य रुप से जुड़वाने तथा जो नाम मतदान सूची में गलत दर्ज हैं उन नामों को संशोधित करायें एवं डुप्लीकेट पहचान पत्रों के लिए क्रमशः फार्म 6, 6क एवं फार्म 7 व फार्म 8 का प्रयोग आवश्यकतानुसार कर सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य सघन रुप से 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2016 तक चलाया जायेगा। पूर्व में सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों एवं विधानसभा अध्यक्षों से आग्रह किया गया था कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्येक बूथ से एक-एक कार्यकर्ता चयनित कर उसे बूथ लेवल एजेन्ट नियुक्त कर इसकी सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दी जाए ताकि जिला निर्वाचन अधिकारी आयोग सेे नियुक्त बी0एल0ओ0 को समाजवादी पार्टी द्वारा नियुक्त बूथ लेबल एजेन्टों की अधिकृत जानकारी दे सकेताकि हमारा बी0एल0ए0 तथा आयोग द्वारा नियुक्त बी0एल0ओ0 से समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वायें, संशोधन, परिवर्तन कराये जाने के कार्य असानी से कर सकें। अभी जिन क्षेत्रों में बी0एल0ए0 को सूची न भेजी गयी हो, जिलाध्यक्ष तत्काल प्रभाव से पार्टी के बी0एल0ए0 की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करा दें। पार्टी पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व सूची पुनरीक्षण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। विधानसभावार जिला स्तरीय पदाधिकारी दायित्व का निर्वहन करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उप्र में पूर्ण बहुमत से बनेगी बसपा सरकार - मायावती

Posted on 10 October 2016 by admin

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 90 मिनट के भाषण में राजधानी लखनऊ में हुंकार भरते हुए मोदी पर जमकर हमला बोला, उन्होने कहा कि देश की जनता से किए एक चैथाई वादे भी मोदी सरकार ने पूरे नहीं किए हैं। यहां तक कह दिया कि 2007, 2012 की तरह बीजेपी तीसरे नम्बर पर रहेगी,इस बार बीजेपी अपने कर्मों से चैथे नम्बर पर भी जा सकती है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी सर्वे और मीडिया से सावधान रहने की बात भी कही।
पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर राजधानी स्थित कांशीराम स्मारक में आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुए मायावती ने दावा किया कि इस समय पूरे प्रदेश में बसपा की लहर चल रही है। जनता भाजपा, सपा, कांग्रेस और अन्य दलों से मुंह मोड़ चुकी है और 2007 की तरह इस बार फिर वह बसपा के पक्ष में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी।
रैली में आयी भारी भीड़ से गदगद मायावती ने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को सर्वे और मीडिया से सावधान रहने की सलाह दी। कहा कि देश के छोटे-बड़े अखबार, न्यूज चैनल और सर्वे एजेंसियों के मालिक बड़े-बड़े उद्योगपति हैं और उनकी सत्ता के लोगों से गठजोड़ है। ऐसे में बसपा के लोगों को इन सब से सावधान रहने की जरुरत है।
केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा के नेता और मंत्री सेना का श्रेय लूट रहे हैं। सीमा पर जो घटनायें हो रही हैं, भाजपा उसे चुनाव में भुनाने की कोशिश करेगी। हलांकि उन्होंने आतंकियों पर किये गये सर्जिकल अटैक को सही बताया, लेकिन इसे देरी से लिया गया फैसला कहा। माया ने कहा कि यह फैसला भी चुनाव को देखते हुए लिया गया लगता है। उन्होंने चुनाव के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध करवाने की बात भी कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ में वह लखनऊ में दशहरा मनाने आ रहे हैं। मोदी ने जो चुनावी वादे किए थे, उसे ढ़ाई साल में भी पूरा नहीं किया है। महंगाई कम नहीं हो रही है। मोदी ने काले धन को 100 दिनों में वापस लाकर प्रत्येक परिवार को 15 से 20 लाख देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। माया ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग भी कांग्रेस की तरह काले धन को सफेद करने में लगे हैं। केंद्र सरकार ने जो योजनायें शुरू की है, उसका फायदा उद्योगपतियों को ही मिल रहा है। भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों का शोषण बढ़ा है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रदेश में लूट, डकैती की घटनाएं बढ़ गई हैं। कानून व्यवस्था का हाल बुरा है। मुजफ्फरनगर, दादरी इसी के परिणाम हैं। गुंडागर्दी चरम पर है। सत्तारुढ़ दल सपा आपस में ही लड़ रही है। इससे प्रदेश का विकास अवरुद्ध है। कहा कि जो पैसा गरीबों के लिए खर्च होना चाहिए था उसे सरकार प्रचार प्रसार के लिए मीडिया में खर्च कर रही है।
माया ने कहा कि सपा दो खेमे में बंट गई है। एक खेमा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का है तो दूसरा उनके चाचा शिवपाल यादव का है। वर्चस्व की इस लड़ाई में अब यादव वोट भी बंट जाएगा।
मायावती ने अपने सम्बोधन के दौरान कांग्रेस को भी जमकर कोसा। कहा कि इस दल ने सबसे अधिक समय तक शासन किया लेकिन किसी का कुछ भी नहीं किया। अपने शासन काल में समाज के सभी वर्गों का शोषण किया। माया ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही हैं, लेकिन अब जनता उसके बहकावे में नहीं आएगी।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बहुत जरुरी है। कहा कि बसपा शासन में सपा सरकार के दौरान जिनका शोषण हुआ है, उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा। हमारी सरकार में गुंडों को जेल भेजा जाएगा। डकैती, लूटमार जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी। सपा के जिन माफियाओं ने जमीन पर कब्जा किया है, हमारी सरकार में उन्हें सजा होगी। सपा के गुंडों से जमीन खाली कराई जाएगी। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला माना जाएगा।
माया ने आरोप लगाया कि सपा और भाजपा में मिलीभगत है। देशभक्ति के नाम पर दोनों पार्टियां दंगा करा सकती हैं। बसपा छोड़कर जाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों के चले जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ये लोग टिकट के स्वार्थ में पार्टी छोड़कर गये हैं।
मायावती ने कहा कि इस बार सत्ता में आने पर वह स्मारक व संग्रहालय नहीं बनावाएंगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकास पर पूरा ध्यान देगी। दोबारा सत्ता में आने पर युवाओं को स्मार्ट फोन देने का वादा करने वाली सपा सरकार को जवाब देते हुए मायावती ने कहा कि उनकी सरकार लैपटॉप और स्मार्ट फोन की जगह लोगों की नगद देकर मदद करेंगी।
मायावती की रैली में मची भगदड़, 2 की मौत 20 से ज्यादा घायल
बीएसपी सुप्रीमो मायावती की लखनऊ में आयोजित रैली में मची भगदड़ के दौरान 2 महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. प्रशासन घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा रहा है.
इस भगदड़ के बाद कई बच्चे लापता बताए जा रहे हैं, ऐसे में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बसपा के संस्थापक कांशीराम की दसवीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में रैली का आयोजन किया गया था.
माया से बाजी मार ले गये अखिलेश

बसपा की रैली में मरने वालों को मुआवजे का ऐलान करके सीएम अखिलेश यादव बाजी मार ले गये  है,उन्होने रैली में मची भगदड़ के दौरान मौत पर 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है, दूसरी ओर अब बसपा काउंटर करने के लिए 10-10लाख देने की तैयारी में है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2025
M T W T F S S
« Sep    
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in