बैठक में मण्डलायुक्त ने माह मई 16 से अगस्त 16 तक की अवधि तक लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के आय व्यय की समीक्षा करते हुए प्रतिमाह होने वाले कैश घाटे तथा आई0पी0के0एम0 में होने वाली गिरावट पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की है तथा प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिया है कि वह आय में वृद्धि तथा व्यय में कमी किये जाने के लिए प्रभावी कदम उठायंे।
बैठक में लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की आय की कमी के सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक श्री ए रहमान ने बताया कि चारबाग से अमौसी तक मैट्रो का निर्माण कार्य चलने के कारण बसों को अवध हास्पिटल चैराहे से के0के0सी0 होकर चारबाग आने व जाने से भी आय में कमी आयी है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि माह अगस्त 16 में मेट्रो रूट डाईवर्जन प्रभावी होने के कारण बसों की आय प्रभावित हुई है, परन्तु आगामी माह में आय में बढोत्तरी के पूरे प्रयास किये जायेंगे।
बैठक में बालाकदर रोड पर स्थित नगर निगम के परिसर में अनुरक्षण कराकर कार्यालय प्रबन्ध निदेशक को स्थापित किये जाने एवं नगर निगम द्वारा निर्धारित मासिक किराये का भुगतान किये जाने हेतु प्रबन्ध निदेशक लखनऊ सिटी ट्रन्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को अधिकृत किया गया।
बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती सुधा वर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिमी श्री जयशंकर दुबे, प्रबन्ध निदेशक एलसीटीएसएल श्री ए0 रहमान, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकारण श्री अरूण कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री पी0के0श्रीवास्तव, सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री ए0के0त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी यातायात डा0राजेश तिवारी, नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com