समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डा0 अशोक बाजपेयी ने प्रेस विज्ञप्ति में समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी लोग मतदाता सूची मेें मतदाताओं के नाम जुड़वाने, विलोपित कराने एवं संशोधित कराये जाने के कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले। इसका विशेष अभियान निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा है। इसकी सूचना बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का उपलब्ध करा दी जाए। इस अभियान में सभी कार्यकर्ता रुचि ले। अपने बूथ के जो युवक युवतियाँ 1 जनवरी 2017 को 18 वर्श पूर कर रहे हैं उनका नाम अनिवार्य रुप से जुड़वाने तथा जो नाम मतदान सूची में गलत दर्ज हैं उन नामों को संशोधित करायें एवं डुप्लीकेट पहचान पत्रों के लिए क्रमशः फार्म 6, 6क एवं फार्म 7 व फार्म 8 का प्रयोग आवश्यकतानुसार कर सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य सघन रुप से 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2016 तक चलाया जायेगा। पूर्व में सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों एवं विधानसभा अध्यक्षों से आग्रह किया गया था कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्येक बूथ से एक-एक कार्यकर्ता चयनित कर उसे बूथ लेवल एजेन्ट नियुक्त कर इसकी सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दी जाए ताकि जिला निर्वाचन अधिकारी आयोग सेे नियुक्त बी0एल0ओ0 को समाजवादी पार्टी द्वारा नियुक्त बूथ लेबल एजेन्टों की अधिकृत जानकारी दे सकेताकि हमारा बी0एल0ए0 तथा आयोग द्वारा नियुक्त बी0एल0ओ0 से समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वायें, संशोधन, परिवर्तन कराये जाने के कार्य असानी से कर सकें। अभी जिन क्षेत्रों में बी0एल0ए0 को सूची न भेजी गयी हो, जिलाध्यक्ष तत्काल प्रभाव से पार्टी के बी0एल0ए0 की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करा दें। पार्टी पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व सूची पुनरीक्षण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। विधानसभावार जिला स्तरीय पदाधिकारी दायित्व का निर्वहन करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com