Archive | राज्य

स्कूली वैन हादसा बेहद दुखद और हृदयविदारक है

Posted on 26 April 2018 by admin

लखनऊ 26 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज कुशीनगर में हुई हृदयविदारक घटना में बयान जारी करते हुए कहा कि कुशीनगर में हुआ स्कूली वैन हादसा बेहद दुखद और हृदयविदारक है, हम सब इस घटना से मर्माहत हैं और पूरी तरह पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं, जिला प्रशासन और रेलवे को फौरन हर तरह की मदद करने को कहा गया है, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को भी तत्काल मौके पर पहुँच कर मदद करने को कहा है, स्वयं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी भी इस घटना से व्यथित हैं, और राहत कार्य पर नजर रखे हुए हैं, वे घटनास्थल पर भी पहुँच रहे हैं।

Comments (0)

प्रतिनिधि के रूप में डा0 लेनिन रघुवंशी को बुला

Posted on 16 March 2018 by admin

वाराणसी, 16 मार्च, 2018 | आपको बड़े हर्ष के साथ यह सूचित कर रहा हूँ कि 23 मार्च, 2018 को आयोजित जर्मन दूतावास में जर्मनी के राष्ट्रपति के भारत आगमन के स्वागत एवं सम्मान में आयोजित रिसेप्शन में आपके वाराणसी के मानवाधिकार जननिगरानी समिति के संस्थापक और सीईओ डा0 लेनिन रघुवंशी और उनकी पत्नी श्रुति नागवंशी को भी आमंत्रित किया गया है |

आपको यह अवगत कराना है कि अभी हाल में भारत के प्रधानमंत्री के साथ फ़्रांस के राष्ट्रपति वाराणसी आये थे | अभी आने वाले दिनों में जर्मनी के राष्ट्रपति भी वाराणसी आने वाले है | उनके वाराणसी से वापसी पर उनके सम्मान में दूतावास में भोज का आयोजन किया गया है जिसमे वाराणसी के संस्कृति और गंगा जमुनी तहजीब से ओत प्रोत बहुलतावाद के प्रतिनिधि के रूप में डा0 लेनिन रघुवंशी को बुलाया गया है |

इसके साथ ही आपको यह भी बताते हुए अपर हर्ष हो रहा है कि मानवाधिकार जननिगरानी समिति से विगत कई वर्षो से जुडी जर्मनी की सुश्री हेलमा रिचा को 9 अप्रैल, 2018 को जर्मनी में उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो के लिए जर्मनी के प्रतिष्ठित अवार्ड “Officer’s Cross of the order of Merit of the Federal Republic of Germany” से जर्मन सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा | इस अवार्ड सेरेमनी में भी डा0 लेनिन रघुवंशी को आमंत्रित किया ग्या है | बताते चले कि हेलमा रिचा ने वाराणसी के बघवानाला क्षेत्र में सरकारी विद्यालय न होने के कारण 5 कक्षा कक्ष युक्त विद्यालय भवन का निर्माण करवाया है और उसे सरकार को स्कूल खोलने हेतु दिया गया है | साथ ही घरेलू हिंसा से ग्रस्त महिलाओ को कुछ समय के लिए आश्रय देने हेतु एक भवन का भी निर्माण करवाया है जिसका ना सावित्री बाई फूले महिला भवन है | वहीं 10 दिसम्बर, 2017 को मानवाधिकार पर काम करने के लिए प्रथम तल पर हेल्म रिचा ह्यूमिनिटी डिग्निटी केंद्र का उद्घाटन किया गया |

साथ ही वाराणसी में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो बच्चो की शिक्षा जारी रखने हेतु छात्रवृत्ति भी देती है |

Comments (0)

गोरखपुर-फूलपूर में मुरझाया कमल,सपा ने जीती दोनों सीटें

Posted on 14 March 2018 by admin

सरकार का एक वर्ष का हर्षश्भी फीका हो गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से रिक्त हुई गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट पर उपचुनाव में भाजपा अपने बड बोलेेेपन और अहंकार के कारण चित हो गई। गोरखपुर में भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ल को सपा के प्रवीण निषाद ने 21961 मत और फूलपुर में भाजपा के कौशलेंद्र पटेल को सपा के नागेंद्र पटेल ने 59613 मतों से हरा दिया। मतदाताओं को सपा और बसपा का मिलन पसंद आया। इस चुनाव परिणाम से सत्ताधारी भाजपा को इतना करारा झटका लगा कि भाजपा के प्रदेष कार्यालय में सन्नाटा पसर गया ै।गोरखपुर संसदीय सीट पर 1991 से लगातार भाजपा की जीत के रिकार्ड को समाजवादी पार्टी ने ध्वस्त कर दिया है, जबकि फूलपुर में भी भाजपा को 2014 में मिली पहली जीत का स्वाद कड़वा कर दिया। खाता खोलने के बावजूद भाजपा फूलपुर में पांच वर्ष का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी और बीच उपचुनाव में बाजी उसके हाथ से निकलकर सपा के पास चली गई। गोरखपुर में 1989, 1991 और 1996 में महंत अवेद्यनाथ और 1998 से 2014 तक योगी आदित्यनाथ को कोई चुनौती नहीं मिल सकी। पिछले लोकसभा चुनाव में योगी तीन लाख 12 हजार मतों से जीते थे लेकिन, जब उनकी सर्वाधिक कठिन परीक्षा थी तब भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। फूलपुर लोकसभा

फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई थी। बता दें कि फूलपुर उपचुनाव के लिए 37.4 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 50.2 फीसदी मतदान हुआ था। इस तरह इस बार 12.4 फीसदी वोटिंग कम हुई है। गौरतलब है कि आजादी के बाद पहली बार मोदी लहर में फूलपुर में भाजपा का 2014 के लोकसभा चुनाव में खाता खुला था। केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहना ही हार का सबब बना। इन लोकसभा सीटों के नतीजे न सिर्फ यूपी बल्कि केंद्र की राजनीति के सियासी समीकरणों में भी बड़ा बदलाव लाएंगे। गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव से परिणाम ने यूपी की राजनीति ने नई करवट पैदा कर दी है। चिर प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा ने हाथ मिला कर बता दिया है कि आने बाले दिन भाजपा और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए कठिन होगे। भाजपा के मिषन 2019 पर तो ग्रहण लगा ही सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार का एक वर्ष का हर्षश्भी फीका हो गया।वही दूसरी ओर उपचुनाव में जीत को सोशल जस्टिस की जीत बताकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश की महत्वपूर्ण लड़ाई में उनका सहयोग देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। आज सुबह से ही सपा के पक्ष में रुझान देखकर कार्यकर्ता उत्साहित रहे। अखिलेश यादव के सपा मुख्यालय पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया। लोग जय जय जय जय जय अखिलेश के नारे लगाते सुने गए। खूब रंग गुलाल उड़ा। हर तरफ होली जैसा नजारा दिखा। उन्होंने कहा कि आज के चुनाव परिणाम से राजनीतिक संदेश है कि एक मुख्यमंत्री और दूसरे उप मुख्यमंत्री को जनता ने हराया है। दोनों लोकसभा क्षेत्र के लाखों लोगों ने जिताया है। अखिलेश ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह प्रदेश को विकास में आगे देखना चाहते हैं। 2017 में काम गिनाते रहे लेकिन भाजपा कह रही थी हमारे कारनामे बोल रहे हैं। ये भाजपा के लोग हमेशा समाज में जहर घोलने का काम करते हैं। भाजपा ने नौजवानों को रोज़गार नहीं दिया। किसानों की कर्जमाफी का ढोंग किया, उसी का जवाब जनता ने दिया है। इस मौके पर उनके गठबंधन को सांप छंछूदर कहे जाने पर दंश भी उन्हें सालता रहा। अखिलेश यादव ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सबको साथ लिया। सभी के प्रति आभार जताया। बोलते समय उनकी फहरिस्त काफी लंबी हो गई। इसमें गोरखपुर और फूलपुर की जनता, निषाद पार्टी, पीस पार्टी, वामदल, लोक दल, मज़दूर महिलाओं, युवाओं और बसपा नेता मायावती को भी शामिल किया। दलितो ने भी मदद की कहकर अखिलेश ने इसे सोशल जस्टिस की जीत करार दिया।

Comments (0)

मैनपुरी में बीमार मरीज के तीमारदारों द्वारा नहीं की गयी थी 108 एम्बुलेन्स सेवा की मांग

Posted on 14 March 2018 by admin

लखनऊ: 14 मार्च, 2018
प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशान्त त्रिवेदी ने कहा है कि दिनांक 13 मार्च, 2018 को कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित कि मैनपुरी निवासी श्री कन्हैया लाल को उनकी पत्नी के इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाने के लिये मांग करने पर 108 एम्बुलेन्स की सेवा उपलब्ध नहीं करायी गयी, यह सत्य नहीं है। उन्होंने बताया कि श्री कन्हैया लाल द्वारा एम्बुलेन्स सेवा के लिये मांग ही नहीं की गयी थी।
इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही के लिये जिलाधिकारी, मैनपुरी से जांच करायी गयी। जिलाधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि श्री कन्हैया लाल ने 108 एम्बुलेन्स सेवा की मांग ही नहीं की थी, जहां तक पत्नी के शव को अस्पताल से घर ले जाने के लिये शव वाहन की सेवा उपलब्ध न कराये जाने का सवाल है, इस सम्बन्ध में लापरवाही बरतने के आरोप में हरनाथ सिंह, चीफ फार्मासिस्ट एवं डाॅ0 पी0के0 झा, आई सर्जन के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि चिकित्सालयों में मरीजों के इलाज के लिये आवश्यक समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चिकित्सालयों में मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी चिकित्सालय में किसी भी स्तर पर इस प्रकार की कोई अनियमितता पायी जायेगी, तो सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Comments (0)

बस्ती में क्षेत्रीय लघु सिंचाई प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना हेतु एक करोड़ स्वीकृत

Posted on 14 March 2018 by admin

लखनऊ: 14 मार्च, 2018
राज्य सरकार ने जनपद बस्ती में क्षेत्रीय लघु सिंचाई प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
इस संबंध में लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा मुख्य अभियंता, लघु सिंचाई को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में धनराशि का व्यय निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन ही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Comments (0)

नक्सली हमले में शहीद बलिया के सपूत श्री मनोज के अन्तिम संस्कार में भाग लेने के लिए श्री उपेन्द्र तिवारी बलिया में

Posted on 14 March 2018 by admin

लखनऊ 14 मार्च, 2018

प्रदेश के जल संसाधन, जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं परती भूमि विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री उपेन्द्र तिवारी आज बलिया में हैं। वहां वह 13 मार्च, 2018 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद सी.आर.पी.एफ. के जवान बलिया के सपूत श्री मनोज कुमार के अत्येष्टि संस्कार में शामिल होंगे।

Comments (0)

गोरखपुर गौशाला निर्माण हेतु 409.64 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

Posted on 13 March 2018 by admin

लखनऊ: 13 मार्च, 2018

राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के अन्तर्गत नगर निगम गोरखपुर में कान्हा गौशाला के निर्माण हेतु 819.29 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 409.64 लाख रुपये स्वीकृत किया है।

नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी, 2018 द्वारा नगर निगम गोरखपुर में कान्हा गौशाला की स्थापना के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी थी। गौशाला की स्थापना के लिए इस सम्बन्ध में धनराशि जारी कर दी गयी है।

Comments (0)

कुंठा से ग्रसित होकर और अस्तित्व बचाने को हुआ सपा-बसपा का समझौता - कलराज मिश्र

Posted on 06 March 2018 by admin

इलाहाबाद/लखनऊ 06 मार्च 2018, भारतीय जनता पार्टी फूलपुर लोकसभा उपचुनाव मीडिया सेंटर पर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर विजय पूरे भारत की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रति विश्वास है और यह विजय दोनों उपचुनाव भारी अंतर से जीतने का द्योतक है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि पूर्वोत्तर की जीत से जिस वातावरण का निर्माण हुआ है इससे भयभीत हो मायावती जी एवं अखिलेश यादव ने समझौता किया यह समझौता कुंठा से ग्रसित है। उन लोगों लगता है कि उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें विस्मृत न कर दे, इसलिए अखिलेश जी समझौते का प्रयोग कर रहे हैं, पर हालत यह है कि विधानसभा में किसी और के साथ और लोकसभा उपचुनाव में किसी और के साथ। उन्होंने आगे कहा कि मायावती जी का जो अपमान गेस्ट हाउस कांड में सपा द्वारा किया गया था इस अपमान को भूलकर उन्होंने जो समझौता किया है इसका कारण जनता को बताना ही चाहिए कि समझौते की ऐसी कौन सी विवशता आन पड़ी थी।
श्री मिश्र ने कहा कि अब दलित समाज यह महसूस करने लगा कि मायावती जी के साथ रहकर उनका भला नहीं हो सकता। इसलिए सामाजिक समरसता का ताना-बाना ठीक रहे इसलिए उसने भी भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर कार्य करने का मानस बनाया और दलित समाज भाजपा के साथ उन्मुख हुआ। उन्होंने माया-अखिलेश के गठबंधन को पराजित मानसिकता का गठबंधन बताया।
श्री मिश्र ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आदर्श प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि अपना मुद्दा, अपनी योजना और अपनी सोच को जनता तक पहुंचाने और उसे साकार करने वाले मोदी जी पहले प्रधानमंत्री है। जो लोग विकास में बाधक थे जनता ने उन्हें पहचान कर ठुकरा दिया है।
मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, असाम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में सरकार बनाकर वहां के निवासियों को मुख्यधारा से जोड़ लेना बहुत बड़ा विषय है। माननीय मोदी जी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना को लेकर कार्य किया है और अंतिम व्यक्ति के उत्थान की योजना पर कार्य करके सबके अंतःकरण में स्थान बनाया हैं, लगातार विजय का यही एक बड़ा कारण है।

Comments (0)

सुश्री मायावती ने गेस्ट हाउस कांड में उनकी हत्या का प्रयास करने वाली सपा के समर्थन दिया है। - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 04 March 2018 by admin

गोरखपुर/लखनऊ 04 मार्च 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी ने प्रेस से कांफ्रेंस से कहा कि विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाते हुए उपेद्र दत्त शुक्ल जी खुद आज प्रत्याशी के रूप में ऐसी सीट पे नेतृत्व द्वारा भेजे गए हैं जहाँ से योगी जी लगातार भारी मतों से विजयी होते रहे हैं। जिन्हें पार्टी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री के कार्यभार के लिए चुना जिसे वो बखूबी निभा रहे हैं। इसलिए यह चुनाव सौभाग्य का उपचुनाव है। अतः पिछले चुनाव से ज्यादा अंतर से जीत मिलेगी। फर्टिलाइजर कारखाने का पुनः शुरूआत कर प्रधानमंत्री जी ने विकास के नारे को बुलन्द किया है।
डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि इन्सेफलाइटिस को लेकर योगी जी का संधर्ष बहुत पुराना है किन्तु किसी पार्टी ने सुध नहीं ली थी और प्रधानमंत्री जी ने आर्युविज्ञान संस्थान देकर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का कार्य किया है । प्रधानमंत्री के लक्ष्य में पूर्वी भारत का विकास प्राथमिकता पर है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देकर प्रदेश सरकार ने उस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक पूर्वीो उत्तर प्रदेश को विकास ओ मुख्य धारा में नहीं लाया जाएगा विकास की संकल्पना पूर्ण नहीं होगी। इसलिए यह चुनाव विकास को गति देने के लिये महत्वपूर्ण है। वामपंथ से क्षेत्रवाद का सफाया मोदी जी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र की जीत है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि निषाद समाज के ठेकेदारों से आगाह करते हुए कहा कि एक निषाद ने आरक्षण की मांग को लेकर कसरवल कांड कराया जिसमे 37 निषादों को कड़ी से कड़ी धाराओं में फसाने वाली पार्टी कौन थी समाजवादी पार्टी है जिसकी सरकार में हमारे समाज को लाठियों से पिटा गया बर्बरता की गई। निषादों को जेल भेजने का कार्य सपा ने किया
सपा के प्रत्याशियों को बसपा के समर्थन पर टिप्पणी करते हुए कहा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गेस्ट हाउस कांड लखनऊ में जब मायावती जी इज्जत की तार तार सपाई करने जा रहे थे तो उनको बचाने वाला भाजपा का कार्यकर्ता ही था। आज वही मायावती जी भाजपा को हराने के लिए उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नही खड़ा की बल्कि इज्जत लूटने हत्या की कोशिश करने वाली उसी समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दे रही है प्रदेश अध्यक्ष जी ने नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह जी को नियुक्ति की बधाई दी।
भाजपा ही निषाद समाज की सच्ची हितैषी है ये बातें गुलहरियां में मछुवारा सम्मेलन में राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद जी ने कहा।

Comments (0)

श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया

Posted on 01 March 2018 by admin

मथुरा 1 मार्च। जयगुरुदेव मन्दिर पर चल रहे तीन दिवसीय होली सत्संग पर्व के पहले दिन संस्था के राष्ट्रीय उपदेषक द्वय सतीष चन्द्र जी और बाबू राम जी ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया। ‘‘बड़े भाग्य पाइय सत्संगा। बिनहिं प्रयास होंहि भवभंग।।’’ को उद्धिृत करते हुये सतीष चन्द्र ने कहा कि सन्तों के सत्संग से ही जीवन में बदलाव आता है। सन्त कभी किसी को धोखा नहीं देते हैं। बाल्मिकी जैसे लोग सत्संग वचन से बदल गये। बुरी संगत का प्रभाव जल्दी पड़ता है। अपने बच्चों को बुरी संगत के प्रभाव से बचाना चाहिये, इसलिये उनको महापुरुषों के सत्संग में लाना चाहिये। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने जीवों पर दया किया और विविध कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सत्संग सुनाया। अच्छे संस्कारों को डाला। यह परम पिता परमेष्वर की कृपा है कि लोगों को सत्संग सुनने के लिये मिल रहा है। इन वचनोें को सुनकर अपना आचार-विचार अच्छा बना लेना चाहिये, जिससे भौतिक और आत्मिक कल्याण हो जाये।
उन्होंने आगे कहा कि कर्मों की गति बड़ी विचित्र है। कर्मों के रहस्य को केवल वही जानते हैं जिनकी तीसरी आंख खुल गई होती है। यह तीसरी आंख गुरु की कृपा से खुलती है। भौतिकवादिता में फँसने के कारण लोगों में लोभ-मोह बहुत अधिक पैदा होता जा रहा है। व्यक्ति में जितना ही अधिक लोभ और मोह होता है, उससे उतना ही अधिक बुरे कर्म बनते हैं। मानव को कर्मों को फल भोगना पड़ता है। जिस प्रकार मकड़ी अपने बनाये हुये जाल में फंस कर अपने प्राण त्याग देती है। इसी प्रकार मानव अपने कर्मों के जाल में फंस कर अपनी जीवात्मा को अधोगति में डाल देता है। इसमें किसी देवी-देवता का कोई दोष नहीं है। कर्मों के जाल से केवल सन्त सतगुरु ही छुड़ा सकते हैं। जब सन्त सतगुरु का सतसंग मिलता है तब हमारी दिनचर्या धीरे-धीरे पवित्र होती जाती है और रूहानी तरक्की होती है यानि ध्यान, भजन बनने लगता है।
राष्ट्रीय उपदेषक बाबू राम जी ने सहजो बाई की पंक्ति ‘सहजो गुरु प्रताप से, ऐसो जान पड़ी। नहीं भरोसा सांस का, आगे मौत खड़ी’’ को उद्धृत करते हुये बताया कि गुरु की कृपा से अन्तर्गतघाट पर बैठकर सब अनुभव हुआ। कलियुग में नाम योग की सरल साधना है। जिन्दगी की जंग मन को वष में करने की है। यह काम धीरे-धीरे होता है। महात्माओं की दया, दीन गरीबी में टिकती है। ऊँचे अहंकार भाव वालों में दया का अनुभव नहीं होता। सभी महापुरुषों ने इस संसार में अनमोल धन संत सत्गुरु की खोज करना बताया है। यदि वे मिल जायेंगे तो मानव जीवन सफल हो जायेगा। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने हम लोगों को दुनिया की सबसे बड़ी दौलत नामदान का धन दिया। यह सभी को नसीब नहीं होता है। परमार्थ के रास्ते पर चलने के लिये बड़े संयम की जरूरत होती है। काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार और पच्चीस प्रवृत्तियाँ आगे-पीछे लगी हुई हैं। यह जीव को अधोगति की तरफ ले जाती हैं। गुरु के नाम के सुमिरन से इनसे बचा जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि गुरु दरबार को किसी जाति य मजहब के दायरे में सीमित नहीं किया जा सकता है और न ही किसी प्रकार की जाति, मजहब का कोई भेदभाव हैै। गुरु दरबार में लोक व परलोक कल्याण की बात होती है जो लोग इस दरबार में पे्रम के गोते लगाते हैं, उन्हीं को अमोलक रत्न मिलता है। गुरु महाराज की दया निरन्तर मिल रही है और भविष्य में निरन्तर मिलती रहेगी। जयगुरुदेव नाम से लोगों को भौमिक और आध्यात्मिक लाभ होगा। कल (आज) होली के दिन श्रद्धेय पंकज जी महाराज का प्रवचन प्रातः 7 बजे से होगा।
सत्संग में भाग लेने के लिये श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। इस बार गत् वर्षों से अधिक उपस्थिति है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in