Archive | रामपुर

प्रदेश विधानसभा में जीतकर पहुंचने पर बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने का कानून बनाने के लिए निजी विधेयक लाऊंगी

Posted on 28 February 2012 by admin

dsc08010पटवई - भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा है कि राहुल गांधी पुरखों की कमाई खाने वाले युवाओं से घिरे हैं, जबकि मेरे साथ अपनी मेहनत और खून-पसीने से जीवन चला रहे नौजवानों का समर्थन है। मैं इन नौजवानों से कहती हूं कि वे भ्रष्टाचार की लंका जलाने के लिए भाजपा की सरकार बनवाएं। उन्होने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के नाम अलग हैं, लेकिन उनका गोत्र एक है । उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश विधानसभा में जीतकर पहुंचने पर बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने का कानून बनाने के लिए निजी विधेयक लाऊंगी।
उमा भारती ने मिलक और रामपुर विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में पटवई बाजार में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दो तरह के नौजवान हैं, एक अपने पुरखों की कमाई खाने वाले। ऐसे नौजवान राहुल गांधी के इर्द-गिर्द दिखाई देते हैं। जबकि अपनी मेहनत से कमाई करने वाले दूसरी तरह के नौजवान हमारे साथ हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने मिलकर उत्तर प्रदेश के चुनाव को मुद्दों से भटका दिया है। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराध और मंहगाई मुद्दे थे, लेकिन इन पार्टियों ने मुसलमानों के आरक्षण के सवाल को मुद्दा बनाकर जनता को भ्रमित करने का काम किया है क्योंकि वे जानते हैं कि इन मुद्दो पर चुनाव लड़ने से उनकी हार सुनिश्चित है।
मुलायम सिंह यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं शील भंग औरतों को बतौर सांत्वना एक लाख रुपये देंगे, मैं मुलायम सिंह जी से कहना चाहती हूं कि जिन औरतों की मर्यादा भंग हुई उनके चरणों से आप अपना सिर कटाकर रख दें तो भी मर्यादा वापस आने वाले नहीं। ऐसी महिलाओं को सांत्वना राशि देने की बात करना उनका अपमान है। विधानसभा में पहुंच कर मैं बलात्कारियों को फांसी देने का कानून बनवाने के लिए निजी विधेयक लाऊंगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का हाल लालू-राबड़ी के शासनकाल के बिहार जैसा हो गया है। लेकिन जिस तरह पार्टी के आदेश पर मैंने बिहार में नितीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन लाने का काम किया, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार बनाने के लिए आपका समर्थन मांगने निकली हूं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उठो जागो और उत्तर प्रेदश को बदल डालो- कैप्टन अमरेंद्र सिंह

Posted on 28 February 2012 by admin

cpt-amrendra-singh-and-ashok-tanwarCpt. Amrendra singh Ex CM. Punjab and
Ashok Tanwar secretary AICC, Rampur district campaign

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पिछले 22 वर्षों से पिछड़ता जा रहा है लेकिन इस बार यहां की जनता ने पांच साल के लिए कांग्रेस को मौका देने का मन बनाया है। आने वाले पांच साल में ही उत्तर  प्रदेश का इतना विकास होगा जिससे लोगों को यहां पर शासन करने वाली अब तक की सभी सरकारों और कांग्रेस सरकार ने अंतर स्पष्ट हो जाएगा।

कैप्टन अमरेंद्र रामपुर जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ सिरसा से सांसद व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डा. अशोक तंवर भी मौजूद थे।

पंजाब के पूर्व मुख्य़मंत्री अमरेंद्र सिहं ने अपने संबोधन में कहा कि उठो जागो और उत्तर प्रदेश को बदलो। उन्होंने कहा कि वे यहां की जनता का विकास के लिए
सहयोग मांगने आए हैं और जब  तक उत्तर प्रदेश में शिक्षा, रोजगार, व्यापार, कृषि, रहन सहन आदि क्षेत्रों में भरपूर विकास नहीं होता तब तक वे स्वयं यहां जुटे
रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारों ने जनता के पैसे को अपने हितों में लगाया है। जनता सवाल कर रही है कि आखिर उनका पैसा कहां गया? जनता के सवालों का
मौजूदा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। यहां के आम आदमी का कोई विकास नहीं हुआ। यदि जनता ने इस बार कांग्रेस का साथ दिया तो यहां हर क्षेत्र में विकास की झड़ी लगेगी। युवाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा और आम आदमी को बदहाली से निकालकर उसका जीवन स्तर बेहतर किया जाएगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अशोक तंवर ने कहा कि खुद को दलितों की हितैषी कहने वाली इस सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार दलित समाज के लोगों पर ही
हुआ है। उनके अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है, लेकिन अब अधिक समय नहीं है और जनता को जल्द ही बसपा के कुशासन से मुक्ति मिलने जा रही है। अशोक तंवर ने कहा कि दलितों के नाम पर राजनीति करने वाली मुख्यमंत्री मायावती ने इस वर्ग पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया। अब यह वर्ग जाग चुका है तथा उसे कांग्रेस पर ही भरोसा है कि यही पार्टी दलितों का उत्थान कर सकती है।

इसी क्रम में सांसद अशोक तंवर ने कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से उत्तर प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने यहां की जनता के दुख दर्द को जाना है और राहुल गांधी का साथ देने के लिए जनता खुलकर आगे आ रही है। पिछले पांच चरणों में जिस प्रकार से आम लोगों ने खुलकर मतदान किया है उससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आप वोट भ्रष्टाचारियों को जिताने के लिए देंगे या बलात्कारियों को बढ़ावा देने के लिए देंगे या गुण्डई बदमाशी बढ़ाने के लिए देंगें या महंगाई बढ़ाने के लिए देंगे ?

Posted on 28 February 2012 by admin

m1भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने भोटबक्काल, बिजारखाता, ऊॅंचागांव विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा में बोलते हुए कहा कि पूरे देश में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है और बदलाव का माहौल है। उन्होंने जनता की ओर देखते हुए सवाल पूछा कि आप वोट भ्रष्टाचारियों को जिताने के लिए देंगे या बलात्कारियों को बढ़ावा देने के लिए देंगे या गुण्डई बदमाशी बढ़ाने के लिए देंगें या महंगाई बढ़ाने के लिए देंगे ?
श्री नकवी ने कहा कि आज गठबंधन कसाब का है। कसाब तो मुम्बई जेल में है लेकिन ये कसाब उ0प्र0 में आ गया है वह है कांगे्रस-सपा-बसपा। जो मिलकर जनता को लूट रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि मैं यहां से मंत्री भी रहा हॅू चुनाव जीता भी हॅू चुनाव हारा भी हॅू लेकिन किसी के साथ भी भेदभाव या पक्षपात या दुर्भावनापूर्ण व्यवहार किसी के साथ नहीं रहा। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी ख्यालीराम लोधी का जिक्र करते हुए कहा कि ये पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष रहे हैं।
श्री नकवी ने सर्कस में मौत के कुएं से तुलना करते हुए कहा कि जैसे सर्कस में मौत का कुंआ होता है वैसे ही देश में मौत का कुंआ है जिसमें एनआरएम घोटाले के आरोपियों या उनके जानकारों की लाशें डाली जा रही हैं। घोटालों की फाइलें डाली जा रही हैं ताकि घोटालों के भेद न खुल सके। उन्होंने मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मायावती ने कहा कि खुला हाथी एक लाख का बंद हाथी सवा लाख का यह कहकर जता दिया कि बसपा सरकार में हर चीज बिकाऊ है और हर चीज की कीमत है। उन्हांने कहा कि सपा-बसपा-कांगे्रस चोर-चोर मौसेरे भाई हैं।
श्री नकवी ने कांगे्रसी नेता के बयान पर कहा कि हम सरकार नहीं बनाएंगे तो राष्ट्रपति शासन लगेगा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनता वोट देकर चुनी हुई सरकार बनाना चाहती है और कांगे्रस अपनी सरकार न बनने की स्थिति में राष्ट्रपति शासन थोपना चाहती है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि यदि जबरदस्ती राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रयास किया गया तो केन्द्र सरकार भी गिर जाएगी। श्री नकवी ने बताया कि हमने समाज के पिछड़ों को, अगड़ों को, दलितों को और महिलाओं को टिकट देकर समानता का परिचय दिया है। उन्होंने कांगे्रस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार ने हवा में घोटाला, दवा में घोटाला अब जाति में घोटाला कर रही है।
अभिनेता एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आपका अपना बिहारी बाबू हार्दिक अभिनन्दन करता है। मैं आप लोगों के मध्य  किसी नेता या अभिनेता के रूप में नहीं वरन् एक भाई की हैसियत से आपके बीच आया हॅू और राजनीति में भी एक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की दृष्टि से मैं चाहता हॅू कि देश व प्रदेश में जो भी सार्थक बदलाव में सहायक हो सकूं तो यह मेरा सौभाग्य होगा। उन्होंने अपरोक्ष रूप से कांगे्रस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 22 वर्ष तक अन्य पार्टियों ने सरकार चलाई हैं अब हमें पाचं वर्ष सरकार चलाने का मौका दें हम उ0प्र0 को उत्तम प्रदेश बना देंगे।
श्री सिन्हा ने कहा कि 50 वर्षो से अधिक देश पर राज करने वाले और 30-40 वर्ष प्रदेश पर राज करने वाले और देश की स्थिति को बदत्तर करने वाले क्या सोचकर यह कह रहे हैं कि पाचं साल में बहुत बड़ा बदलाव ला देंगे। जो 40 वर्षो में बदलाव न ला सके वह पांच वर्ष में क्या करेगा।
उन्होंने कहा कि मौके की नजाकत चुनाव व चुनौती भरी है। अन्य पार्टिंया ढेर सारी घोषणाएं व वायदे कर रहे हैं। जहां पर नदी नहीं है वहां पर पुल बनवाने की घोषणाएं कर रहे हैं। लेकिन जब जनता ने पूछा कि वहां तो नदी ही नहीं है तो उन्होंने कहा कि बबुआ नदी तो कभी आई कभी गई यह तो परमानेन्ट घोषणा है यह तो रहेगी। उन्होनंे कहा कि फैसला आपके हाथ में है। सुशासन चाहिए या कुशासन। उन्होंने कहा कि चोट का जवाब चोट से नहीं वोट से दिया जा सकता है और बुलेट का जवाब बुलेट से नहीं वैलेट से दिया जा सकता है।
सभा में ख्यालीराम लोधी, श्रीमती लक्ष्मी सैनी, विधायक काशींराम दिवाकर, जागेश्वर दयाल दीक्षित, जिलाध्यक्ष सुभाष भट्नागर, राजीव मांगलिक, राकेश मिश्र, कपिल आर्य, बल्देव औलक, मोहन लाल सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पिछले आठ वर्षो में सिमी और हूजी जैसे आतंकवादी संगठनों ने जाल चैतरफा बिछाने में सफलता हासिल की है

Posted on 08 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश चुनाव समन्वय के प्रभारी श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पिछले आठ वर्षो में सिमी और हूजी जैसे आतंकवादी संगठनों ने अपना खतरनाक शैतानी जाल चैतरफा बिछाने में सफलता हासिल की है।
श्री नकवी आज भाजपा के पाचों विधानसभा के उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होने आये थे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुख की बात है कि इन आठ वर्षो में जहां एक ओर कांगे्रस केंद्र में सरकार में रही वही दूसरी ओर सपा व बसपा सरकार में शामिल रही हैं। इस तरह के आतंकवादी संगठन अपने राष्ट्र विरोधी मंसूबो का ताना बाना बुनते रहे। ये सरकारें या तो ऐसे संगठनों की हरकतों पर खामोश रहीं या मूक समर्थक बनी रहीं। जिनके चलते ऐसे संगठनों के हौसले दिन दौगुने रात चैगुने बढ़ते गये।
श्री नकवी ने कहा कि इन संगठनों की गतिविधियां जहां देश व प्रदेश की सुरक्षा के लिए चुनौती रहीं वही दूसरी ओर बड़ी संख्या में बेगुनाह मुस्लिम नौजवानों को हर घटना के बाद पुलिसिया कार्यवाही का शिकार होना पड़ा। इन पिछले आठ वर्षो में देश में पचास हजार से अधिक लोगों को राष्ट्र विरोधी और आतंकी गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया गया जिसमें कि अधिकांश बेगुनाह मुस्लिम नौजवान शामिल हैं। देश के वास्तविक अपराधी व दुश्मन पुलिस और सुरक्षा एजेन्सियों की पकड़ से आज भी खुली हवा में घूम रहे हैं।
श्री नकवी ने कहा कि भाजपा समाज व देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और समाज के सभी वर्गो के लिए जिसमें अल्पसंख्यक भी शामिल है के नाजायज उत्पीड़न के खिलाफ है, पर सिमी और हूजी जैसे राजद्रोही संगठनों की गतिविधियों के चलते बड़ी संख्या में बेगुनाह लोगों को भी परेशानी और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। दुख की बात है कि कांग्रंेस सपा व बसपा देश व  प्रदेश के सामने इन खतरनाक चुनौती से निपटने के बारे में अपनी चुनावी घोषणा पत्र में एक शब्द भी नही बोला है। इससे यह बात साफ होती है कि यह पार्टियां राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति कितनी गैर जिम्मेदार हैं। भाजपा सत्ता में आते ही ऐसे संगठनो के खिलाफ कड़े व पुख्ता कदम उठायेगी और सिमी व हूजी जैसे संगठनों की गतिविधियों के ठिकानों का उत्तर प्रदेश व देश से नेस्तनाबूद कर देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अराजकता एवं भ्रष्टाचार का भांगड़ा कर लोगों को मुंगेरीलाल के सपने दिखा रहे

Posted on 04 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (राज्यसभा) अरूण जेटली एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आज रामलीला मैदान रामपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कागें्रस-सपा-बसपा तिकड़ी की जमकर खिंचाई की। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार टीम की कैप्टन है। सपा-बसपा-कांग्रेस तीनों पार्टियां भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एकजुट भी हैं और एक दूसरे को बचाने में भी लगी हैं। श्री जेटली ने कहा कि 0प्र0 में सरकार में आने पर हम जहां एक तरफ पिछड़े वगों के आरक्षण के कोटे को बांटने के षडयंत्र को समाप्त करेंगे वहीं दूसरी तरफ अगड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों की तरक्की के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे।

श्री जेटली ने 2-जी मामले में आज निचली अदालत द्वारा दिए गए फैसले पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि 1लाख 76 हजार करोड़ के इस घोटाले के जिम्मेदार यदि चिदम्बरम नहीं तो कौन ? श्री जेटली ने एक बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने स्पेक्ट्रम आवंटन के 122 लाइसेन्स निरस्त कर दिए हैं। इससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि स्पेक्ट्रम आवंटन में खुली लूट हुई है और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में जिस समय का जिक्र किया गया है उस समय कांग्रेस नेतृत्व के समय की सरकार सत्ता में थी। इसलिए सरकार को यह बताना होगा कि इस लूट का जिम्मेदार कौन है। श्री जेटली ने लोगों से अपील की कि भाजपा ही आम आदमी को विकास, न्याय और सुशासन दे सकती है। उन्होंने भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केन्द्रीय चुनाव प्रबन्धन प्रभारी श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार का भांडा और प्रदेश सरकार के घोटालों का घड़ा फूट चुका है। आज रामपुर में पश्चिमी 0प्र0 के चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुए विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल दल जातिवादी एवं सम्प्रदायवाद के सहारे सिंघासन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहेहैं। जातिवाद एवं सम्प्रदायवाद की मानसिकता घोटालों एवं भ्रष्टाचार से ज्यादा खतरनाक अपराध है।

श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस-सपा-बसपा चुनावी चौपाल पर मजहबी आरक्षण की अराजकता एवं भ्रष्टाचार का भांगड़ा कर लोगों को मुंगेरीलाल के सपने दिखा रहे हैं। यह दल अपने शासनकाल के घोटाले, भ्रष्टाचार, अपराध एवं महंगाई पर आपराधिक चुप्पी क्यों साधे हुए हैं ? उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि इनके शासनकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, बेराजगारी, आतंकवाद क्यों बढ़ा। श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस ने जातिवाद के साथ भी घोटाला कर डाला है। किसीसैम को बढ़ई, ’जार्जको गंगवार, ’लारेन्सको लोधी, ’साइमंडको सैनी बनाकर पेश कर रही है। कांग्रेस को जब जातिवाद सम्प्रदायवाद का इतना जुनून सवार है तो वह श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका बढ़ेरा को भी धर्म जाति लोगों को बता देती।

श्री नकवी ने कहा कि भाजपा धर्म-जाति के आधार पर नहीं राष्ट्रवाद और विकासवाद के संकल्प के साथ लोगों के बीच है। सुशासन एवं सभी की विकास का हमारा लक्ष्य है, हम समाज को तोड़ कर नहीं जोड़ कर देश की तरक्की चाहते हैं। जबकि सपा-बसपा कांग्रेस समाज में विखराव-टकराव कर सत्ता के सिंहासन पर कब्जा करने की साजिश कर रहे हैं। श्री नकवी ने कहा कि ना मजहबी जुनून, ना घोटाला, ना भ्रष्टाचार, भाजपा देगी साफ सुथरी सरकार।

श्री नकवी ने कहा हम मुसलमानों को भी यकीन दिलाना चाहते हैं कि वोट के सौदागरों और राजनैतिक शोषकों के चक्रव्यूह से बाहर निकलंे, आर्थिक, सामाजिक शैक्षणिक मुद्दो पर अपने वोटों को दें। आंकलन करें कि पिछले 60 वर्षो में उनकी बदहाली के जिम्मेदार कौन हैं, किसने उनके वोटों और सामाजिक-आर्थिक सरोकार का शोषण किया है। वोटों का फैसला मजहबी जुनून या जातिवादी जहर से नहीं बल्कि देश एवं अपने भविष्य को ध्यान मे ंरखकर होना चाहिए। भाजपा मुसलमानों की सुरक्षा एवं समृद्धि की गारंटी देती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in