Posted on 28 February 2012 by admin
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 28 फरवरी को बरेली, खीरी एवं मुरादाबाद में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी पूर्वान्ह 10.30बजे से 11.30बजे तक जनपद बरेली में जनसम्पर्क करेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह 12.00 से 12.40बजे तक जनपद बदायूं के आंवला में, अपरान्ह 1.20बजे से 2.05बजे तक जनपद लखीमपुरखीरी के मोहम्मदी में एवं अपरान्ह 2.15बजे से 3.00बजे तक जनपद शाहजहांपुर के श्रीनगर में, अपरान्ह 4.00बजे से सायं 4.45बजे तक जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कल दिनांक 28फरवरी को जनपद भीमनगर के चंदौसी में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मंे आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
केन्द्रीय कानून मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी एवं सांसद श्री पी0एल0 पुनिया जी कल दिनांक 28फरवरी को बदायूं, दातागंज, कटरा एवं तिलहर विधानसभा क्षेत्र कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी कल दिनांक 28फरवरी को जनपद रामपुर के स्वार, नवाबगंज, चमरौवा एव पीलीभीत व रामपुर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सतपाल महराज जी कल दिनांक 28फरवरी को बदायूं, बढ़पुर, शाहजहांपुर एवं नगीना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
Posted on 26 February 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव 27 फरवरी,2012 को जनपद मुरादाबाद, बिजनौर,जे0पी0नगर और बदायूॅ में चुनावी जनसभाओं को सम्बेाधित करेगें जबकि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जनपद शाहजहाॅपुर में 3, पीलीभीत में 2 और बरेली में 2 जनसभाओ में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान की अपील करेगें।
श्री मुलायम सिंह यादव सोमवार को 11Û15 बजे अनीनगर नुमाइश ग्राउण्ड, जिला बिजनौर में, 12Û25 बजे नुमाइश ग्राउण्ड, हसनपुर जिला जे0पी0नगर और मेरठ में 2Û45 बजे राजकीय इन्टर कालेज, मुरादाबाद में चुनाव सभाएं करेगें। 1Û30 बजे श्री अखिलेश यादव गुन्नौर क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री राम खिलाड़ी सिंह यादव के पक्ष में बाबू सिंह भाय सिंह महाविद्यालय, बबराला, बदायूॅ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेगें।
प््रादेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि श्री अखिलेष यादव दिनांक 27 फरवरी,2012 को जनपद शाहजहाॅपुर में 10Û20 बजे तिलहर क्षेत्र के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री अनवर अली के पक्ष एलबी जे0पी0 इन्टर कालेज का मैदान तिलहर में, 11Û20 बजे जलालाबाद क्षेत्र के प्रत्याषी श्री शरदवीर सिंह के लिए रामलीला का मैदान, (पाइप कालोनी) कलान में और 12Û25 बजे पुवायां क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती शकुन्तला के लिए नक्शा पशुबाजार का मैदान खुटान में चुनावी सभाएं करेगें।
दिनांक 27 फरवरी,2012 को ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जनपद पीलीभीत में बीसलपुर क्षेत्र के डा0 संजीव कुमार के पक्ष में 1Û20 बजे एसआरएम इन्टर कालेज का मैदान, बीसलपुर में और 20Û10 बजे पूरनपुर के प्रत्याशी श्री प्रीतम राम के पक्ष में रेलवे माल गोदाम का मैदान, पूरनपुर में जनसभाएं करेगें। जनपद बरेली में श्री यादव 3Û00 बजे रामलीला ग्राउण्ड, नवाबगंज में श्री भगवतशरण गंगवार और 3Û50 बजे केसर इन्टर प्राइजेज का ग्राउण्ड, बहेडी में श्री अताउर्रहमान के पक्ष में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
भारत निर्वाचन आयोग ने पाँचवे चरण में हुये गत 23 फरवरी के मतदान के अंर्तगत 199-जसवंतनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 300- जूनियर हाईस्कूल बेर पश्चिम में कल 26 फरवरी 2012 (रविवार) को पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने आज यहाॅं दी। उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग एजेण्टस की उपस्थिति में वास्तविक मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व, ईवीएम पर माॅक-पोल किया जाता है ताकि एजेण्टस संतुष्ट हो सकें कि मशीन ठीक से काम कर रही है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि माॅक पोल समाप्त होने के बाद उसका डाटा पीठासीन अधिकारी द्वारा क्लीयर किया जाता है और एजेण्टस को दिखा दिया जाता है कि मशीन में पहले से कोई भी वोट दर्ज नहीं है। उन्होंने बताया कि इस मामले मंे माॅक-पोल का डाटा क्लीयर नहीं किया गया जिससे वह मत भी वास्तविक मतों में जुड गये अतः पुनर्मतदान कराने की आवश्यकता हुई और आयोग ने दुबारा मतदान कराने के निर्देश दिये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
आबकारी विभाग ने बरामद की 4370 लीटर अवैध शराब आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 21820 मामलों में 13 एफ0आई0आर0 दर्ज
आज 14 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत 8224 व्यक्ति पाबन्द
277 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
प्रदेश में आज अवैध 131 असलहे, 119 कारतूस तथा हथियार बनाने वाले 68 कारखाने सीज
उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 4370 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें 4274 लीटर देशी एवं 96 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने आज 7 लाख रूपये सीज किये।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 21820 मामलों में 13 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 3 मामलों में कार्यवाई करते हुए 1 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 15 मामलों में 6 तथा अन्य 6 मामलों में 6 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 131 अवैध असलहे एवं 119 कारतूस जब्त करते हुये 8224 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 68 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 14479 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 277 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 17.44 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 5422 अवैध असलहे एवं 8101 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 24417 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 12371 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 8.37 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3435 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7873 मामलों में 2163 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 1212 मामलों में 346 तथा अन्य 3349 प्रकरणों में 926 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 6.62 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.22 लाख लीटर अवैध शराब तथा फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 35.76 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मा0 श्रीमती सोनिया गांधी जी कल दिनंाक 26फरवरी को सहारनपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगीं। इस मौके पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी जी भी मौजूद रहेंगीं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 26 फरवरी को हाथरस, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर एवं बिजनौर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी पूर्वान्ह 10.30बजे से 11.30बजे तक जनपद हाथरस के हाथरस सिटी में जनसम्पर्क करेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह 12.00 से 12.40बजे तक जनपद गाजियाबाद के हापुड़ में, अपरान्ह 1.15बजे से 2.00बजे तक जनपद गौतमबुद्धनगर के दादरी में एवं अपरान्ह 2.15बजे से 3.00बजे तक जनपद बुलन्दशहर के खुर्जा में, अपरान्ह 3.45बजे से सायं 4.30बजे तक जनपद बिजनौर के धामपुर में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करने के पश्चात हाथरस शहर में जनसम्पर्क करेंगे।
इसी प्रकार अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह जी, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी की सदस्य एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री नगमा जी कल दिनांक 26 फरवरी को किठौर, मुरादनगर, गाजियाबाद, नोएडा में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 16फरवरी को जनपद बुलन्दशहर एवं आगरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी कल दिनांक 26फरवरी को पूर्वान्ह 11बजे जनपद शाहजहांपुर के कटरा में, अपरान्ह 12.15बजे जनपद लखीमपुरखीरी के कस्ता में, अपरान्ह 1.30बजे जनपद खीरी के ही धौरहरा में एवं सायं 4बजे जनपद शाहजहांपुर के विधानसभा सीट पुवायां में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद जी कल दिनांक 26फरवरी को जनपद पीलीभीत के बरखेड़ा, पूरनपुर तथा जनपद शाहजहांपुर की पुवायां विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
मा0 नितिन गडकरी जी
राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा 15.30 बजे नोएडा (वि0स0), गौतमबुद्ध नगर में जनसभा
मा0 राजनाथ सिंह जी
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष 9.30 बजे खैर (वि0स0), अलीगढ़ में जनसभा
11.00 बजे जेवर (वि0स0), गौतमबुद्धनगर में जनसभा
11.40 बजे दादरी (वि0स0), गौतमबुद्धनगर में जनसभा
12.25 बजे स्याना (वि0स0), बुलन्दषहर में जनसभा
13.05 बजे किठौर (वि0स0), मेरठ में जनसभा
13.50 बजे बेहट (वि0स0), सहारनपुर में जनसभा
14.30 बजे थाना भवन (वि0स0), प्रबुद्धनगर में जनसभा
15.10 बजे सिवालखास (वि0स0), मेरठ में जनसभा
मा0 सुश्री उमाभारती जी
पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेष 11.30 बजे छर्रा (वि0स0), अलीगढ़ में जनसभा
12.15 बजे बरौली (वि0स0), अलीगढ़ में जनसभा
13.12 बजे बुलन्दशहर (वि0स0) में जनसभा
14.30 बजे सरधना (वि0स0), मेरठ में जनसभा
मा0 कलराज मिश्र जी
सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा 12.00 बजे बदायूँ सदर (वि0स0) में जनसभा
13.30 बजे जलालाबाद (वि0स0), शाहजहाँपुर में जनसभा
16.30 बजे बरेली कैण्ट (वि0स0) में जनसभा
15.00 बजे पुवायां (वि0स0), शाहजहाँपुर में जनसभा
18.00 बजे चाणक्य विचार मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम
20.00 बजे प्रमुख व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के साथ बैठक, रात्रि विश्राम, बरेली
मा0 सूर्य प्रताप शाही जी
प्रदेष अध्यक्ष, भाजपा दिल्ली से 11.00 बजे
11.40 बजे थाना-बड़गांव, देवबन्द (वि0स0), सहारनपुर में जनसभा
13.00 बजे चरथावल (वि0स0), मुजफ्फरनगर में जनसभा
14.40 बजे नन्द ग्राम, साहिबाबाद (वि0स0), गाजियाबाद में जनसभा
15.40 बजे गाजियाबाद से वापसी दिल्ली के लिये
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 February 2012 by admin
बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उŸार प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी का उŸार प्रदेश विधान सभा आम चुनाव-2012 हेतु चुनावी कार्यक्रम निम्न प्रकार से है, जिसके अन्तर्गत निम्नलिखित 7 जि़लों में आयोजित होने वाली चुनावी जनसभाओं को वह सम्बोधित करेंगी:-
(1) दिनांक 26 फरवरी, 2012 - जि़ला बिजनौर के झालू रोड पर कस्बा नैटोर में स्थित शिल्पी कुमार अग्रवाल के निजी मैदान में पहली चुनावी जनसभा एवं उसी दिन जि़ला मुरादाबाद के रामलीला ग्राउन्ड, लाईन पार कुन्दनपुर में दूसरी चुनावी जनसभा होगी।
(2) दिनांक 27 फरवरी, 2012 - जि़ला बदायूं में अम्बेडकर छात्रावास के निकट बरेली-बदायूं रोड पर पहली चुनावी जनसभा एवं उसी दिन जि़ला बरेली के तुलसी नगर ग्राउन्ड में पीलीभीत बाईपास रोड पर दूसरी चुनावी जनसभा होगी।
(3) दिनांक 28 फरवरी, 2012 - जि़ला शाहजहांपुर के जलालाबाद रोड पर बरेली मोड़ चैराहा के निकट श्री अशोक अग्रवाल की खाली पड़ी जमीन पर शाहजहांपुर में पहली चुनावी जनसभा एवं जि़ला पीलीभीत में हिन्दुस्तान पेट्रोल पम्प के पीछे आसाम रोड पर दूसरी चुनावी जनसभा होगी।
(4) दिनांक 29 फरवरी, 2012 - जि़ला लखीमपुर खीरी में राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में चुनावी जनसभा होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 February 2012 by admin
उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 3294 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 3145 लीटर देशी एवं 149 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने आज 5 लाख रूपये सीज किये।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि मामलों में 19 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 98 मामलों में कार्यवाई करते हुए 9 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 5 मामलों में एक तथा अन्य 10 मामलों में 9 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 37 अवैध असलहे एवं 66 कारतूस जब्त करते हुये 7384 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 43 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 9439 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 174 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 17.30 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 5275 अवैध असलहे एवं 7942 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 24165 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 12348 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 8.15 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3422 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7870 मामलों में 2162 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 1257 मामलों में 340 तथा अन्य 3343 प्रकरणों में 920 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 6.39 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.17 लाख लीटर अवैध शराब तथा फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 35.69 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 February 2012 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चै0 अजित सिंह व महासचिव सांसद जयन्त चैधरी आगामी दो दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस-रालोद प्रत्याशियों के समर्थन में सभा व रोड शो के कार्यक्रम करेंगे।
रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अनिल दुबे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह, 25 फरवरी को शामली (पंचशीलनगर), कैराना प्रबुद्धनगर, छाता व मांट (जनपद-मथुरा) मंे आयोजित सभाओं को तथा 26 फरवरी को शिकारपुर (बुलन्दशहर) गढ़मुक्तेश्वर, बड़ौत (बागपत जनपद) की सभाओं को सम्बोधित करेंगे। दूसरी ओर रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद जयन्त चैधरी 25 फरवरी को बुलन्दशहर, बरौली (अलीगढ़) मांट (मथुरा) में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। जबकि 26 फरवरी को मांट (मथुरा) में रोड शो तथा धनौरा (जेपीनगर) मंे रालोद कांग्रेस द्वारा घोषित संयुक्त जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com