Categorized | UP Elections

समाजवादी पार्टी - चुनावी जनसभा

Posted on 26 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव 27 फरवरी,2012 को जनपद मुरादाबाद, बिजनौर,जे0पी0नगर और बदायूॅ में चुनावी जनसभाओं को सम्बेाधित करेगें जबकि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जनपद शाहजहाॅपुर में 3, पीलीभीत में 2 और बरेली में 2 जनसभाओ में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान की अपील करेगें।
श्री मुलायम सिंह यादव सोमवार को  11Û15 बजे अनीनगर नुमाइश ग्राउण्ड, जिला बिजनौर में, 12Û25 बजे नुमाइश ग्राउण्ड, हसनपुर जिला जे0पी0नगर और मेरठ में 2Û45 बजे राजकीय इन्टर कालेज, मुरादाबाद में चुनाव सभाएं करेगें। 1Û30 बजे श्री अखिलेश यादव गुन्नौर क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री राम खिलाड़ी सिंह यादव के पक्ष में बाबू सिंह भाय सिंह महाविद्यालय, बबराला, बदायूॅ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेगें।
प््रादेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि श्री अखिलेष यादव दिनांक 27 फरवरी,2012 को जनपद शाहजहाॅपुर में 10Û20 बजे तिलहर क्षेत्र के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री अनवर अली के पक्ष एलबी जे0पी0 इन्टर कालेज का मैदान तिलहर में, 11Û20 बजे जलालाबाद क्षेत्र के प्रत्याषी श्री शरदवीर सिंह के लिए रामलीला का मैदान, (पाइप कालोनी) कलान में और 12Û25 बजे पुवायां क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती शकुन्तला के लिए नक्शा पशुबाजार का मैदान खुटान में चुनावी सभाएं करेगें।
दिनांक 27 फरवरी,2012 को ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जनपद पीलीभीत में बीसलपुर क्षेत्र के डा0 संजीव कुमार के पक्ष में 1Û20 बजे एसआरएम इन्टर कालेज का मैदान, बीसलपुर में और 20Û10 बजे पूरनपुर के प्रत्याशी श्री प्रीतम राम के पक्ष में रेलवे माल गोदाम का मैदान, पूरनपुर में जनसभाएं करेगें। जनपद बरेली में श्री यादव 3Û00 बजे रामलीला ग्राउण्ड, नवाबगंज में श्री भगवतशरण गंगवार और 3Û50 बजे केसर इन्टर प्राइजेज का ग्राउण्ड, बहेडी में श्री अताउर्रहमान के पक्ष में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in