Posted on 25 January 2012 by admin
महामहिम श्री राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी करेंगे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश में आगामी 25 जनवरी 2012 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार इस अवसर पर प्रत्येक बूथों पर विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले मतदाताओं को शपथ दिलाई जायेगी। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के महामहिम श्री राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी भाग लेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल महामहिम श्री राज्यपाल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सृजन प्रदर्शनी के उद्घाटन के पश्चात् उसका अवलोकन करेंगे। मण्डलायुक्त, लखनऊ श्री प्रशांत त्रिवेदी श्री राज्यपाल एवं अतिथियों का स्वागत करेंगे। इसके पश्चात् महामहिम श्री राज्यपाल मतदाताओं को शपथ दिलायेंगे। उन्होंने बताया कि श्री राज्यपाल द्वारा मतदाता सूची सर्च इंजन व एसएमएस आधारित सूचना प्रेषण व्यवस्था, सी0डी0, सोविनियर तथा मतदान लोगो का विमोचन किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि श्री राज्यपाल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार तथा मतदान पहचान पत्रों का वितरण भी किया जायेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा, प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्रा, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त भी समारोह को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् महामहिम श्री राज्यपाल का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग की ब्राण्ड एम्बेस्डर श्रीमती मालिनी अवस्थी/एनएसएस द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण होगा। लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल कुमार सागर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने जिलों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बूथ लेबल आफीसर (बी0एल0ओ0) द्वारा बूथ पर प्रातः 11ः00 बजे सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदाता पंजीकरण केन्द्र (वी0आर0सी0) पर सायं 3ः00 बजे तथा जिला मुख्यालयों पर सायं 5ः00 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में युवाओं तथा महिलाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित जिलों के कालेजो/महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाये। सभी केन्द्रों पर मतदाताओं को बैज लगाया जायेगा तथा मतदाता शपथ दिलायी जायेगी।
श्री सिन्हा के अनुसार स्कूल/कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन कराया जायेे, इस प्रयोजन हेतु कालेजों के प्रधानाचार्य/निदेशकों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली जाये। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी के लिए आयोजित कार्यक्रमों की विभिन्न समाचार पत्रों की पेपर कटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई जाये तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस), एनसीसी तथा भारत स्काउट एण्ड गाइड के वालेन्टियर्स का पूरा सहयोग प्राप्त किया जाये। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रमुख/स्थानीय समाचार पत्रों आदि में संबंधित जिले के जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन हेतु आयोग के निर्देशों के अनुरूप जिला तहसील तथा पोलिंग सेन्टर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्तों तथा सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी आयोग के निर्देशों से अवगत कराया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 January 2012 by admin
लाल-नीली बत्ती के दुरूपयोग के 104 मामलों में दर्ज हुए 26 एफ0आई0आर0
11 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्तलगभग 21 हजार व्यक्ति सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द
119 अवैध असलहे एवं 108 कारतूस सीज
3 जनपदों में 4030 लीटर अवैध शराब बरामद
फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने आज जब्त किये 17.00 लाख रूपये
अब तक 5.72 लाख मामलों में कार्रवाई 2548 एफ0आई0आर0 दर्ज
लाल-नीली बत्ती, झण्डों के 4266 मामलों में 1842 एफ0आई0आर0
सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत लगभग 11.56 लाख व्यक्ति हुए पाबन्द
अभियान के तहत 3.00 लाख से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये 3202 अवैध असलहे एवं 4983 कारतूस सीज
आबकारी प्रवर्तन दल ने लगभग 1.75 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की
उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 5329 मामलों में 35 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 119 अवैध असलहे एवं 108 कारतूस जब्त करते हुये लगभग 21 हजार व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा की गई कार्यवाई के तहत आज 3 जनपदों-अलीगढ़, रामपुर एवं देवरिया में 4030 लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। फ्लाइंग स्क्वायड/ निगरानी दल द्वारा आज 17 लाख से अधिक रूपये जब्त किये गये।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 104 मामलों में कार्यवाई करते हुए 26 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 18 मामलों में 4 तथा अन्य 5 मामलों में 5 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्हांेने बताया कि हथियार बनाने वाले 231 अवैध कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 11362 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 23 हजार से अधिक व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया और 6914 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 5.72 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2548 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 4266 मामलों में 1842 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। अन्य प्रकरणों के 2893 मामलों में 502 एफ0आई0आर0 भी दर्ज कराये गये हैं। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत लगभग 11.59 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 3202 अवैध असलहे एवं 4983 कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 14 हजार से अधिक लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले लगभग 6775 हजार अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 3.00 लाख से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा प्रदेश में अब तक लगभग 1.75 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 29.83 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि जब्त की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 January 2012 by admin
दूसरा चरण
दूसरे चरण में कुल 1201 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे।
आज नामांकन पत्रों की जांच की गयी।
जांच के दौरान 57 नामांकन पत्र निरस्त किये गये।
1144 नामांकन पत्र वैध पाये गये।
नाम वापस लेने की अन्तिम तिथि 27 जनवरी है।
तीसरे चरण का नामांकन
तीसरे चरण में आज 191 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
तीसरे चरण में अब तक कुल 249 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 28 जनवरी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 January 2012 by admin
प्रदेश के विधानसभा निर्वाचन में चैथे चरण के 11 जिलों के 56 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल दिनांक 25 जनवरी से प्रारम्भ हो रही है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह 11.00 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जायेगी।
चैथे चरण में 5 मण्डलों-लखनऊ, फैजाबाद, कानपुर, चित्रकूटधाम, एवं इलाहाबाद के 11 जिलों-हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, छत्रपति शाहूजी महराजनगर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी।
चैथे चरण में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 1.73 करोड़ है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या लगभग 96.46 लाख महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 77.66 लाख है।
चुनाव वाले जनपदों में लगभग 13 हजार पोलिंग सेन्टर तथा लगभग 18 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग 19 हजार ईवीएम का प्रयोग होगा।
मतदान 19 फरवरी को होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 January 2012 by admin
Posted on 25 January 2012 by admin
विधानसभा चुनाव 2012 को अगर आप पहले से जाकर अपनी लाइन मे लग जाते है जिसका निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का है तो समय समाप्त होने पर भी अगर आप लाइन मे खडे है तो आपको निराश नही होना पडेगा। आप अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकेगे। इसके अलावा महिलाओ को कुछ अलग से प्राथमिकताये देने को चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है इसमे नियम ये आया है कि मतदात लाइन मे एक पुरूष और एक महिला को मताधिकार का प्रयोग करने का मौका पहले दिया जाता था, अबकि बार आयोग द्वारा एक पुरूष के बाद दो महिलाओ को वोट करने का प्रयोग करने का सुअवसर मिल रहा है निर्वाचन अधिकारियो के अनुसार इसी प्रकार की अन्य सुविधाये भी दी जा रही है। मताधिकार का समय 8 बजे से शाम 5 बजे तक का है परन्तु यदि कतार लगी रहती है और आप 5 बजे के पहले आजाते है तो मत का प्रयोग करने का सुअवसर आप को मिलेगा इससे आप को वन्चित नही रखा जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 January 2012 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह ने उ0प्र0 में हो रहे विधानसभा चुनाव में रालोद के 4 और प्रत्याशियों की घोषणा की है। रालोद महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने उम्मीदवारांे की सूची जारी करते हुए बताया कि
8 कैराना श्री विशाल कश्यप,
25 काँठ श्री अनिल कुमार सिंह
57 बड़ौत श्री अश्वनी तोमर
58 धौलाना श्री कुँवर अय्यूब अली, को प्रत्याशी घोषित किया गया है
श्री दुबे ने बताया कि इसके पूर्व पार्टी द्वारा 43 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 January 2012 by admin
Posted on 22 January 2012 by admin
- लगभग 13 हजार लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त
- अब तक 5.43 लाख मामलों में कार्रवाई 2471 एफ0आई0आर0 दर्ज
- अभियान के तहत लगभग 10.73 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये
- आबकारी प्रवर्तन दल ने अब तक लगभग 1.66 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 4839 मामलों में 30 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 97 अवैध असलहे एवं 136 कारतूस जब्त करते हुये लगभग 44 हजार व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। जनपद गौतमबुद्धनगर व एटा के चार स्थानों में लगभग चार हजार लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापों में 4251 लीटर देशी, 103 लीटर विदेशी एवं तीन लीटर बियर बरामद की गयी।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 91 मामलों में कार्यवाई करते हुए 25 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 21 मामलों में 3 एफ0आई0आर0 तथा अन्य मामलों में 01 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्हांेने बताया कि हथियार बनाने वाले 246 अवैध कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 14199 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये तथा 44 हजार से अधिक व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया और 5233 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 5.43 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2471 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है तथा लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत लगभग 10.73 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 7596 अवैध असलहे एवं कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 12661 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 6 हजार से अधिक कारखानों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 2.80 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये तथा प्रदेश में अब तक लगभग 1.66 लाख लीटर अवैध शराब जब्त गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 January 2012 by admin
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 4591 मामलों में 108 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 103 अवैध असलहे एवं 101 कारतूस जब्त करते हुये लगभग 47 हजार व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। जनपद मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर एवं उन्नाव में लगभग पांच हजार लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापों में 4970 लीटर देशी एवं 64 लीटर विदेशी एवं दो लीटर बियर बरामद की गयी।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 274 मामलों में कार्यवाई करते हुए 28 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 117 मामलों में 74 एफ0आई0आर0 तथा अन्य मामलों में 06 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्हांेने बताया कि हथियार बनाने वाले 244 अवैध कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 12894 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये तथा 25 हजार से अधिक व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया और 5650 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 5.36 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2441 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है तथा लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत लगभग 10.63 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 7596 अवैध असलहे एवं कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 12713 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 6 हजार से अधिक कारखानों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 2.70 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये तथा प्रदेश में अब तक लगभग 1.62 लाख लीटर अवैध शराब जब्त गयी है। उन्होंने बताया कि तथा अब तक प्रदेश में कुल लगभग 29.61 करोड़ रूपये की धनराशि जब्त की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com