Archive | UP Elections

उ0प्र0 में स्पष्ट बहुमत से बसपा की सरकार बनेगी- मायावती

Posted on 10 February 2012 by admin

photo-n12007 के विधानसभा चुनाव में मीडिया द्वारा किए गये आकलन एवं न्यूज चैनलों के एक्ज्टि पाल को झुठलाते हुए बसपा के 206 विधायक जीत कर प्रदेश में बहुमत से पार्टी की सरकार बनी थी। इस चुनाव में भी बसपा के विधायक जीत कर बहुमत से सरकार बनायेंगे। उक्त बातें बसपा सुप्रिमों एवं उ0प्र0 मुख्यमंत्री मायावती ने सुलतानपुर एवं  सी.एस.एम. नगर के बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में  महेसर गंज बाजार में आयोजित विशाल जन सभा को समबोधित करते हुए कही। प्रदेश की मुख्य मंत्री ने कहा कि जनता को कांग्रेस से सावधान रहने की जरुरत है। जिस कांग्रेस ने उ0 प्र0 में 40 वर्षों तक शासन किया और विकास नहीं कर सकी वह सरकार बना कर पाॅच साल में क्या विकास करेगी। कांग्रेस द्वारा की जा रही विकास की घोषणाएं थोथी व हवाई हैं। जन सभा में सुलतानपुर एवं सी.एस.एम. नगर के सभी बसपा प्रत्याशी भी मौजूद रहे। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने राजनैतिक द्वैश के चलते  प्रदेश के विकास के लिए मांगा गया बजट नहीं दिया जिसके कारण प्रदेश का अपेक्षित विकास नहीं किया जा सका। उन्होंनंे जन सभा में उपस्थित विशाल जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमेठी से गाॅधी परिवार के सदस्य ही ज्यादातर सांसद  रहे हैं। लेकिन उन्होनें कोई बुनयादी विकास नहीं किया। इसी के चलते गाॅधी परिवार के लोगों को नुक्कड़ सभा व घर-घर जाकर वोट मांगने की नौबत आ रही है।  यदि गाॅधी परिवार ने क्षेत्र में विकास कार्य किया होता तो उन्हें वोट मांगने की जरुरत न पड़ती। दिल्ली में ही रहते हुए उनके प्रत्याशियों को जनता वोट देकर जिता देती। उन्होंने कहा कि यहाॅ जो भी विकास कार्य हुआ है उसे बसपा की सरकार ने किया है। कांग्रेस शासन में जो फैक्ट्रियाॅ लगायी गई थी वे भी आज बन्द पड़ी है। उन्हें पुनः चालू करवाने के लिए केन्द्र से जो पाॅच हजार करोड़ रुपया मांगा गया था उसे भी नहीं दिया गया। मायावती ने भाजपा, सपा व कांगे्रस पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा की सरकार बनने पर फिर से गुण्डा राज कायम होगा और महिलाओं का शाम को घर से निकलना बन्द हो जायेगा। भाजपा की सरकार बनने पर साम्प्रदायिक ताकतें मजबूत होगीं तथा कांग्रेस की सरकार बनने पर विकास कार्य ठप हो जायेंगे।कांग्रेस की केन्द्र सरकार के ही गलत नीतियों के चलते मॅहगाई बढ़ी है और वह अभी तक उस पर काबू नहीं पा सकी है। हमारी पार्टी कहने में कम तथा करने में अधिक विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि विरोधी दल के नेता उनकी सरकार पर तरह-तरह के अनर्गल आरोप लगाते हैं, केवल बदनाम करने के लिए। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा व कांग्रेस को बोलना शोभा नही देता। इनके कार्यकाल में 62 घोटाले हुए हैं। जिसमें करीब 20 लाख करोड़ रुपये का वारा- न्यारा हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने आज लगभग 22 लाख रूपये किये जब्त

Posted on 10 February 2012 by admin

  • आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में लगभग 844 मामलों में 18 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 101 मामलों में 9 एवं अन्य 8 मामलों में 4 एफ0आई0आर0
  • चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले 35640 व्यक्ति चिन्हित
  • 4811 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत 12864 व्यक्ति पाबन्द
  • 254 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 46 अवैध असलहे, 45 कारतूस तथा 75 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आयकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज आयकर विभाग के फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा डाले गये छापे में 22.4 लाख रूपये जब्त करते हुए 2 व्यक्तियों के विरूद्ध वारण्ट जारी किये गये।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 844 मामलों में 18 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 101 मामलों में कार्यवाई करते हुए 9 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 14 मामलों में 5 तथा अन्य 8 मामलों में 4 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 46 अवैध असलहे एवं 45 कारतूस जब्त करते हुये 12864 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 75 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 4811 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 35640 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया तथा 254 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 15.62 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4451 अवैध असलहे एवं 6740 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 20744 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 10953 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.47 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3018 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 5976 मामलों में 1991 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 914 मामलों में 276 तथा अन्य 3141 प्रकरणों में 751 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 4.50 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2.43 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 33.45 करोड़ रूपये जब्त करते हुए 238 व्यक्तियों के विरूद्ध वारण्ट जारी किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दूसरे चरण में 9 जिलों के 59 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी प्रचार सायं 5.00 बजे से बन्द

Posted on 10 February 2012 by admin

1.94 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे 1098 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
पर्याप्त पुलिस एवं सुरक्षा बल होगें तैनात

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के दूसरे चरण में 9 जिलों- संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़ मऊ, बलिया एवं गाजीपुर के 59 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 11 फरवरी को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व चुनावी प्रचार रोक दिये जाने के अनुपालन में आज सायं 5.00 बजे तक प्रचार बन्द हो गया है। आयोग ने यह निर्देश दिये हैं कि प्रचार अवधि समाप्त होने के पश्चात् जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि राजनैतिक महानुभाव, पार्टी कार्यकर्ता तथा प्रचारक जो विधान सभा क्षेत्र के बाहर के हैं और जो निर्वाचन क्षेत्र के वोटर नहीं हैं वह निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले जाएं। इसके लिए कम्युनिटी हाल/अतिथि गृहों/लाॅंज आदि में रहने वालों की जाॅंच की जाय। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं पर बने चेकपोस्टों पर बाहर से आने वाले वाहनों की भी जांॅच की जाय।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाॅं यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के अनुसार किसी भी निर्वाचन के लिए मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गये समय से 48 घण्टे पूर्व सिनेमा, टेलीविजन या इसी प्रकार के अन्य उपकरणों द्वारा जनता के समक्ष कोई निर्वाचन संबंधी सामग्री का प्रसारण नहीं किया जायेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे दो वर्ष तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि टी0वी0 चैनल ऐसा कोई प्रसारण करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि उनके प्रसारण से धारा-126 का उल्लंघन न हो। अतः मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व की अवधि में ऐसी कोई सामग्री, विचार, पैनलिस्ट/प्रतिभागियों द्वारा अपील प्रसारित न की जाय जो किसी भी दल या उम्मीदवार विशेष के अवसरों को प्रभावित करे।
श्री सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण में कुल 1098 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में 1.94 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। इनमें 1.07 करोड़ पुरूष मतदाता तथा 87.38 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। मतदाता की सहूलियत को देखते हुए 574 अतिरिक्त नये पोलिंग स्टेशन के साथ कुल 20426 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में 26800 से अधिक ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा। 32 ऐसे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं जहांॅ पर उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 2 बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान कराने हेतु लगभग सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस चरण के लिए 20426 पोलिंग पार्टियां कल से पोलिंग स्टेशनों हेतु प्रस्थान करेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बल संबंधित जिलों में पहुंच चुकी हैं। इस चरण में भी पर्याप्त पुुलिस बल तैनात की गई हैं जिनमें सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तथा पी.ए.सी. बल शामिल हैं।
श्री सिन्हा ने बताया कि मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। मतदाता मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in  पर अपना नाम टाइप करके अपने मतदेय स्थल की सूचना प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार कोई मतदाता अपने मोबाइल से 9212357123 पर अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र की संख्या एसएमएस करके अपने पोलिंग बूथ एवं मतदाता क्रमांक की जानकारी सुगमता से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त वोटर पर्ची उनके निवास पर उपलब्ध करायी जा रही है जिसका प्रयोग वह अपनी पहचान के लिए कर सकते हैं। वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्प डेस्क पर भी उपलब्ध रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार हिन्दी में मतदाता सूची नाम ढूढने के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मतदाता आयोग द्वारा दिये गये पहचान हेतु मतदान फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ 14 विकल्पों में से कोई एक वैकल्पिक अभिलेख दिखाकर अपना मतदान कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि मतदाता फोटो नामावली में उसका नाम दर्ज हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें

Posted on 10 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व साॅसद श्री अखिलेश यादव, समाजवादी क्रान्तिरथ से 10 फरवरी,2012 को कन्नौज,फर्रूखाबाद और मैनपुरी में 5 जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।
श्री अखिलेश यादव 12Û00 बजे कन्नौज 12Û30 बजे गुरूसहायगंज 2Û00 बजे छिबरामऊं 3Û30 बजे भोगांव और  5Û00 बजे मैनपुरी शहर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी जनसभा

Posted on 10 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी कल 10 फरवरी को जनपद इलाहाबाद के कौशाम्बी, मिर्जापुर जनपद के मिर्जापुर वि0स0 में चुनावी जनसभा को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (लोक सभा) सुषमा स्वराज कल 10 फरवरी को वाराणसी जनपद के अजगरा, जौनपुर वि0स0, तथा सुलतानपुर जनपद के सदर वि0स0 में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगें।
भारतीय जनता पार्टी के  पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ ंिसह कल 10 फरवरी को चंदौली विधानसभा के मुगलसरांय, वाराणसी जनपद के वाराणसी उत्तर तथा जौनपुर जनपद के शाहगंज विधान सभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करंेगे।
भारतीय जतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर कल 10 फरवरी को शाहजहांपुर जनपद के ददरौल तथा कटरा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबाधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं म0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती कल 10 फरवरी को ललितपुर जनपद के महरौनी, झांसी जनपद के गरौठा, जालौन जनपद के उरई, कालपी, झांसी जनपद के बबीना तथा विधानसभा झांसी नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान कल 10 फरवरी को सोनभद्र जनपद के दुद्धी, राबर्टगंज तथा मिर्जापुर जनपद के मडि़हान वि0स0 में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनावी चुहल…….

Posted on 08 February 2012 by admin

पिया संग सात फेरे लेने में उलझी शिक्षिका
गाजीपुर की शिक्षिका का पिया संग सात फेरे लेने का अरमान टूटता जा रहा है। उसे क्या पता था कि चुनाव ड्यूटी से नाम नहीं कटेगा। प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका बीना मिश्र10 फरवरी को उसकी शादी पहले से ही तय है। वह चुनाव ड्यूटी के लिए मतदेय स्थल पहुंचे या पिया संग सात फेरे ले, इसे लेकर काफी परेशान है। उसकी समझ में कुछ नहीं आ रहा है। शिक्षिका ने शादी का हवाला देकर खंड विकास अधिकारी के यहां अर्जी दी। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो 10 जनवरी को सीआरओ बालमयंक मिश्र के कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा बताते हुए चुनाव से ड्यूटी हटाने की गुहार लगायी। आश्वासन मिला लेकिन बात नहीं बनी। थक हारकर वह 31 जनवरी को जिलाधिकारी लोकेश एम के यहां पहुंची। शादी का कार्ड दिखाते हुए चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की बात कही। उसे विश्वास था कि इस बार जरूर उसकी ड्यूटी कट जाएगी लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगा। शादी की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही उनके परिजन और बाराती पक्ष के लोग उलझन मे फंसते जा रहे हैं।

कबूतर सी उड़ जायेगी यूपी सरकार
प्रियंका वाड्रा के दौरे में उनके शब्दवाण को जनता भी एकाग्रता से सुनकर आकर्षित होती दिखी। कहीं भावनाओं व रिश्तों की दुहाई तो कहीं पर विकास का वास्ता देकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करतीं। पहली सभा में जनता के बीच उन्होंने कहाकि चुनाव आते हैं। बहुत सारे नेता भी आपके बीच आते हैं। मैं भी आयी हूं। अमेठी  महौना स्टेट में चैधरी असद अहमद हुसैन आधा दर्जन कबूतर की व्यवस्था कर रखे थे। इन कबूतरों को उड़ाकर आजाद करने के बाद प्रियंका ने उपस्थित जन समूह से कहा कि जिस तरह से ये कबूतर उड़ गये, इसी तरह से यूपी की माया सरकार भी उड़ जायेगी।

सोनिया गांधी की सभा के लिए कांग्रेसियों ने किया पूजन
, इलाहाबाद में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सभा की सफलता के लिए कांग्रेसियों ने परेड भूमि का पूजन किया। दिल्ली से आये सांसद अविनाश पांडेय, बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर सदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री एवं अनुग्रह नारायण सिंह वहां पर विशेष रूप से मौजूद थे। जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी और शहर अध्यक्ष श्यामकृष्ण पांडेय के आग्रह पर पूर्व स्पीकर सदानंद सिंह ने परेड ग्राउंड मैदान में नारियल फोड़ पूजन किया। इस दौरान पार्टी को-आर्डिनेटर क्रांति शुक्ला भी मौजूद थे।

मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभाएं
बहराइच, मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभाएं उजाला नाटयमंच कें रंगकर्मियों ने की। रंगकर्मियों ने मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि जब लोग घड़ा लेने जाते हैं तो उसे भी लोग ठोक कर देखते हैं। इसी तरह हमे अच्छा नेता चुनने के लिए जाति-धर्म, भाषा, क्षेत्र से ऊपर उठाकर अच्छे प्रत्याशी का चयन करना चाहिए। रंगकर्मियों ने आठ फरवरी को उपस्थिति लोगों को मतदान करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की ताकत है। अधिक से अधिक लोग जब अच्छे प्रत्याशी का चयन करेंगे तो राष्ट्र विकास की ओर अग्रसर होगा।

भीड़ जुटाने का साधन बना हेलीकाप्टर

विधानसभा चुनाव में हेलीकाप्टर से नेताओं का आगमन ज्यादा हो रहा है। यह हेलीकाप्टर अब नेताओं के लिए भीड़ जुटाने का साधन बन गया है। 21वीं शताब्दी में भी अभी तक जनता हेलीकाप्टर देखने के लिए लालायित रहती है। हालत यह है कि नेता जब हेलीकाप्टर से उतरकर सभा के मंच पर पहुंच जाते हैं तब भी भीड़ उनके उड़न खटोले के इर्द-गिर्द ही मंडराती रहती है। नेता भी भीड़ की इस मंशा को समझते हैं। यही कारण है कि जब भी कोई नेता आता है तो हेलीपैड यानि उतरने वाले स्थल के आस-पास आसमान में दो-तीन चक्कर अवश्य लगवाता है। प्रियंका ने भी जनता से पूछ लिया हेलीकाप्टर देखने तो नहीं आये हो।

दो मंच
बयालसी महाविद्यालय परिसर में  नितिन गड़करी की हुई चुनावी जनसभा में आस-पास दो मंच बनाये गये थे ताकि माननीयों में कोई चुनाव,के बक्त नाराज न हो हालांकि लोग मुख्य मंच पर ही अपनी जगह बनाने के प्रयास में लगे हुए थे। मुख्य मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रत्याशियों, जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री आदि को ही विराजमान होने का अवसर मिला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
राजसदन- 120/132
बेलदारी लेन, लालबाग, लखनऊ
मो0ः 9415508695

Comments (0)

एनएसयूआई द्वारा विजन 2020 विषय सेमीनारों का आयेाजन किया जाएगा

Posted on 08 February 2012 by admin

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 के चुनावों में एनएसयूआई द्वारा प्रदेश के निम्न जिलों में विजन 2020 विषय सेमीनारों का आयेाजन किया जाएगा। इन सेमीनारों में कई प्रोफेसर, इंजीनियर, डाक्टर, वकील आदि तमाम विषयों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा। यह बातें आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहित चैधरी ने संवाददाताओं से बतायीं।
इन सेमीनारांे में राष्ट्रीय नेतृत्व से विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, कैबिनेट मंत्रियों तथा सांसदों को भी आमंत्रित किया जायेगा। सेमीनार हेतु जिन सम्मानित महानुभावों को आमंत्रित किया जायेगा उनमें मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलौत(मुख्यमंत्री राजस्थान), श्री कपिल सिब्बल(मानव संसाधन एवं दूरसंचार मंत्री), श्री शशि थरूर जी, मंत्रीगण श्री सचिन पायलट जी, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, सुश्री मीनाक्षी नटराजन जी, श्री मणिशंकर अय्यर जी, श्री दीपेन्द्र हुड्डा जी एवं श्रीमती गिरिजा व्यास आदि को आमंत्रित किया जा रहा है।
आयोजित किये जानेवाले तिथिवार सेमिनारों का विवरण निम्न प्रकार हैः-
क्रम सं.         दिनांक                स्थान
1.         09 फरवरी,2012                वाराणसी
2.         10फरवरी 2012                इलाहाबाद
3.        12फरवरी,2012                 कानपुर
4.         13फरवरी,2012                 लखनऊ
5.         19फरवरी,2012                 झांसी
6.        21फरवरी,2012                 आगरा
7.        22फरवरी2012                 अलीगढ़
8.        23फरवरी,2012                 मेरठ
9.        25फरवरी,2012                 बरेली
इन सेमिनारों के सबंध में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोहित चैधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की 22 वर्षों से सरकार नहीं है। उत्तर प्रदेश में युवाओं ने वर्तमान प्रदेश सरकार जैसी भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार देखी ही न नहीं होगी। इसलिए प्रदेश के युवाओं को शिक्षा, रोजगार, कृषि, उद्योग आदि के सम्बन्ध में भावी योजनाओं और प्रदेश के बेहतर निर्माण में कैसे युवाओं को भागीदार बनाया जाये, इस सम्बन्ध में एक सोच का निर्माण करना हमारा लक्ष्य है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश एनएसयूआई द्वारा छात्रसंघ, छात्रावास और छात्रवृत्ति एवं रोजगार नीति की भावी योजनाओं, कार्यों तथा संघर्ष के परिणाम से अवगत कराना हमारा मकसद होगा।
प्रेसवार्ता के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोहित चैधरी के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भरत कुमार, उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री मोहित शर्मा, एआईसीसी एनएसयूआई इंचार्ज लखनऊ श्री कुमार राजा, लखनऊ एनएसयूआई अध्यक्ष श्री सतीश मिश्रा, प्रदेश महासचिव श्री आदित्य श्रीवास्तव, श्री विक्रम पाण्डेय, श्री अली मेंहदी आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस - चुनावी जनसभाये

Posted on 08 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गांधी जी कल दिनांक 08 फरवरी को जनपद गोरखपुर, कुशीनगर एवं महराजगंज में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक जनपद महराजगंज के कैम्पियरगंज में, अपरान्ह 1.00बजे से 1.00बजे तक जनपद महराजगंज के नौतनवां में, अपरान्ह 2.00बजे से 2.40बजे तक जनपद कुशीनगर के खड्डा में, अपरान्ह 2.55बजे से 3.30बजे तक जनपद महराजगंज के कप्तानगंज में तथा अपरान्ह 3.45बजे से 4.25बजे तक तमकुहीराज में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में संयुक्त चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी कल दिनांक 08फरवरी को जनपद महराजगंज में पूर्वान्ह 11.30बजे विधानसभा क्षेत्र सिसवा में, अपरान्ह 1.00बजे विधानसभा क्षेत्र फरेंदा में तथा अपरान्ह 2.30बजे जनपद संतकबीरनगर के विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में उ0प्र0 कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 8फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद गोरखपुर के विधानसभा क्षेत्र बांसगांव में, अपरान्ह 1बजे विधानसभा क्षेत्र चैरी-चैरा में, अपरान्ह 2.30बजे जनपद देवरिया के विधानसभा क्षेत्र देवरिया में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। तदुपरान्त सायं 7बजे लखनऊ पहुंचकर लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एवं रात्रि 8 बजे विधानसभा क्षेत्र लखनऊ पश्चिम में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार सांसद श्री पी0एल0 पुनिया जी एवं अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी की सदस्य सुश्री नगमा जी कल दिनांक 08फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद गाजीपुर के विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद में, अपरान्ह 1.15बजे जनपद जौनपुर के विधानसभा क्षेत्र मडि़याहूं में, अपरान्ह 230 विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर में तथा अपरान्ह 3.45बजे विधानसभा क्षेत्र जौनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में सांसद श्री अजहरूद्दीन जी एवं फिल्म अभिनेता श्री रविकिशन जी कल दिनांक 08फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद बलिया के विधानसभा क्षेत्र रसड़ा में, अपरान्ह 1बजे जनपद मऊ के विधानसभा क्षेत्र मऊ में, अपरान्ह 2.30बजे विधानसभा क्षेत्र घोसी में तथा अपरान्ह 3.45बजे जनपद आजमगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी जनसभाये

Posted on 08 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी कल 8 फरवरी को गाजीपुर जनपद के जहूराबाद, गोरखपुर जनपद के चिल्लूपार, एवं गोरखपुर विधानसभा ग्रामीण, गांेरखपुर शहर विधानसभा, में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी कल 8 फरवरी को चंदौली जनपद के कमालपुर, सोनभद्र के ओबरा, मिर्जापुर के ओराई, भदोही तथा वाराणसी सीटी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (राज्य सभा) अरूण जेटली कल 8 फरवरी को वाराणसी जनपद के पिन्ड्रा, रोहनियां में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डा0 मुरली मनोहर जोशी कल 8 फरवरी को इलाहाबाद जनपद के कोरांव, मेजा, करछना तथा इलाहाबाद उत्तरी में जनसभाओं को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह कल 8 फरवरी को बलिया विधानसभा, बेलथरा वि0स0, आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर, मेहनगर तथा जौेेनपुर जनपद के मछलीशहर के विधानसभाओं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कलराज मिश्र कल 8 फरवरी को गाजीपुर जनपद के जहूराबाद, जमानियां, जंगीपुर, गाजीपुर सदर तथा सैदपुर वि0स0 में चुनावी जनसभा को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री म0प्र0 उमाश्री भारती कल 8 फरवरी को चित्रकूट जनपद के भंवरी, चित्रकूट, बांदा जिले के नरैनी, बबेेेेेेरू, तिन्दवारी तथा हमीरपुर  जनपद के राठ विधानसभा में  पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करंेगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ंिसह चैहान कल 8 फरवरी को देवरिया जनपद के पथरदेवा, बलिया जनपद के फेफना, रसड़ा तथा मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करंेगे।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कल 8 फरवरी को देवरिया जनपद के भाटपार रानी, कुशीनगर जनपद के पडरौना, गोरखपुर जनपद के सहजनवां में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद शत्रुहन सिन्हा कल 8 फरवरी को बलिया जनपद के बांसडीह, संतकबीर नगर के घनघटा, गोरखपुर जनपद के पिपराइच में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद हेमामालिनी कल 8 फरवरी को महराजगंज जिले के सिसवां, देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना, देविरया वि0स0, सलेमपुर, तथा गोरखपुर जनपद के खजनी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने अब तक लगभग 32.72 लाख रूपये जब्त किये

Posted on 07 February 2012 by admin

  • आबकारी प्रवर्तन दल द्वारा चार जनपदों में डाले गये छापे के दौरान 195 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए 8 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया
  • आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में लगभग 1124 मामलों में 21 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 116 मामलों में 7 एफ0आई0आर0
  • अन्य 17 मामलों में 7 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले लगभग 36 हजार व्यक्ति चिन्हित
  • 6 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत 22 हजार से अधिक व्यक्ति पाबन्द
  • 6855 संवेदनशील केन्द्र चिन्हित किये गये
  • 368 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 61 अवैध असलहे, 53 कारतूस तथा 127 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी/आयकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 4 जनपदों- ललितपुर, गोरखपुर, वाराणसी एवं बरेली में डाले गये छापे के दौरान 5673 लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए 8 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 1124 मामलों में 21 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 116 मामलों में कार्यवाई करते हुए 7 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 19 मामलों में6 तथा अन्य 17 मामलों में 7 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 61 अवैध असलहे एवं 53 कारतूस जब्त करते हुये 22390 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 127 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 6130 लाइसेंसी हथियार जमा/ निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 35320 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया। उन्हांेने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 6855 संवेदनशील केन्द्रों की पहचान की गयी तथा 368 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री नारायण ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 15.18 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4199 अवैध असलहे एवं 6495 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 19831 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 10570 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्री नारायण ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.44 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2967 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 5640 मामलों में 1973 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 887 मामलों में 266 तथा अन्य 3111 प्रकरणों में 728 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 4.26 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2.34 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी जिसमें 1.93 लाख लीटर देशी शराब, 29240 लीटर विदेशी एवं लगभग 10 लीटर बीयर जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 32.72 करोड़ रूपये जब्त करते हुए 231 व्यक्तियों के विरूद्ध वारण्ट जारी किये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in