पिया संग सात फेरे लेने में उलझी शिक्षिका
गाजीपुर की शिक्षिका का पिया संग सात फेरे लेने का अरमान टूटता जा रहा है। उसे क्या पता था कि चुनाव ड्यूटी से नाम नहीं कटेगा। प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका बीना मिश्र10 फरवरी को उसकी शादी पहले से ही तय है। वह चुनाव ड्यूटी के लिए मतदेय स्थल पहुंचे या पिया संग सात फेरे ले, इसे लेकर काफी परेशान है। उसकी समझ में कुछ नहीं आ रहा है। शिक्षिका ने शादी का हवाला देकर खंड विकास अधिकारी के यहां अर्जी दी। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो 10 जनवरी को सीआरओ बालमयंक मिश्र के कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा बताते हुए चुनाव से ड्यूटी हटाने की गुहार लगायी। आश्वासन मिला लेकिन बात नहीं बनी। थक हारकर वह 31 जनवरी को जिलाधिकारी लोकेश एम के यहां पहुंची। शादी का कार्ड दिखाते हुए चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की बात कही। उसे विश्वास था कि इस बार जरूर उसकी ड्यूटी कट जाएगी लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगा। शादी की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही उनके परिजन और बाराती पक्ष के लोग उलझन मे फंसते जा रहे हैं।
कबूतर सी उड़ जायेगी यूपी सरकार
प्रियंका वाड्रा के दौरे में उनके शब्दवाण को जनता भी एकाग्रता से सुनकर आकर्षित होती दिखी। कहीं भावनाओं व रिश्तों की दुहाई तो कहीं पर विकास का वास्ता देकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करतीं। पहली सभा में जनता के बीच उन्होंने कहाकि चुनाव आते हैं। बहुत सारे नेता भी आपके बीच आते हैं। मैं भी आयी हूं। अमेठी महौना स्टेट में चैधरी असद अहमद हुसैन आधा दर्जन कबूतर की व्यवस्था कर रखे थे। इन कबूतरों को उड़ाकर आजाद करने के बाद प्रियंका ने उपस्थित जन समूह से कहा कि जिस तरह से ये कबूतर उड़ गये, इसी तरह से यूपी की माया सरकार भी उड़ जायेगी।
सोनिया गांधी की सभा के लिए कांग्रेसियों ने किया पूजन
, इलाहाबाद में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सभा की सफलता के लिए कांग्रेसियों ने परेड भूमि का पूजन किया। दिल्ली से आये सांसद अविनाश पांडेय, बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर सदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री एवं अनुग्रह नारायण सिंह वहां पर विशेष रूप से मौजूद थे। जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी और शहर अध्यक्ष श्यामकृष्ण पांडेय के आग्रह पर पूर्व स्पीकर सदानंद सिंह ने परेड ग्राउंड मैदान में नारियल फोड़ पूजन किया। इस दौरान पार्टी को-आर्डिनेटर क्रांति शुक्ला भी मौजूद थे।
मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभाएं
बहराइच, मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभाएं उजाला नाटयमंच कें रंगकर्मियों ने की। रंगकर्मियों ने मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि जब लोग घड़ा लेने जाते हैं तो उसे भी लोग ठोक कर देखते हैं। इसी तरह हमे अच्छा नेता चुनने के लिए जाति-धर्म, भाषा, क्षेत्र से ऊपर उठाकर अच्छे प्रत्याशी का चयन करना चाहिए। रंगकर्मियों ने आठ फरवरी को उपस्थिति लोगों को मतदान करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की ताकत है। अधिक से अधिक लोग जब अच्छे प्रत्याशी का चयन करेंगे तो राष्ट्र विकास की ओर अग्रसर होगा।
भीड़ जुटाने का साधन बना हेलीकाप्टर
विधानसभा चुनाव में हेलीकाप्टर से नेताओं का आगमन ज्यादा हो रहा है। यह हेलीकाप्टर अब नेताओं के लिए भीड़ जुटाने का साधन बन गया है। 21वीं शताब्दी में भी अभी तक जनता हेलीकाप्टर देखने के लिए लालायित रहती है। हालत यह है कि नेता जब हेलीकाप्टर से उतरकर सभा के मंच पर पहुंच जाते हैं तब भी भीड़ उनके उड़न खटोले के इर्द-गिर्द ही मंडराती रहती है। नेता भी भीड़ की इस मंशा को समझते हैं। यही कारण है कि जब भी कोई नेता आता है तो हेलीपैड यानि उतरने वाले स्थल के आस-पास आसमान में दो-तीन चक्कर अवश्य लगवाता है। प्रियंका ने भी जनता से पूछ लिया हेलीकाप्टर देखने तो नहीं आये हो।
दो मंच
बयालसी महाविद्यालय परिसर में नितिन गड़करी की हुई चुनावी जनसभा में आस-पास दो मंच बनाये गये थे ताकि माननीयों में कोई चुनाव,के बक्त नाराज न हो हालांकि लोग मुख्य मंच पर ही अपनी जगह बनाने के प्रयास में लगे हुए थे। मुख्य मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रत्याशियों, जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री आदि को ही विराजमान होने का अवसर मिला।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
राजसदन- 120/132
बेलदारी लेन, लालबाग, लखनऊ
मो0ः 9415508695