उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 के चुनावों में एनएसयूआई द्वारा प्रदेश के निम्न जिलों में विजन 2020 विषय सेमीनारों का आयेाजन किया जाएगा। इन सेमीनारों में कई प्रोफेसर, इंजीनियर, डाक्टर, वकील आदि तमाम विषयों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा। यह बातें आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहित चैधरी ने संवाददाताओं से बतायीं।
इन सेमीनारांे में राष्ट्रीय नेतृत्व से विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, कैबिनेट मंत्रियों तथा सांसदों को भी आमंत्रित किया जायेगा। सेमीनार हेतु जिन सम्मानित महानुभावों को आमंत्रित किया जायेगा उनमें मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलौत(मुख्यमंत्री राजस्थान), श्री कपिल सिब्बल(मानव संसाधन एवं दूरसंचार मंत्री), श्री शशि थरूर जी, मंत्रीगण श्री सचिन पायलट जी, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, सुश्री मीनाक्षी नटराजन जी, श्री मणिशंकर अय्यर जी, श्री दीपेन्द्र हुड्डा जी एवं श्रीमती गिरिजा व्यास आदि को आमंत्रित किया जा रहा है।
आयोजित किये जानेवाले तिथिवार सेमिनारों का विवरण निम्न प्रकार हैः-
क्रम सं. दिनांक स्थान
1. 09 फरवरी,2012 वाराणसी
2. 10फरवरी 2012 इलाहाबाद
3. 12फरवरी,2012 कानपुर
4. 13फरवरी,2012 लखनऊ
5. 19फरवरी,2012 झांसी
6. 21फरवरी,2012 आगरा
7. 22फरवरी2012 अलीगढ़
8. 23फरवरी,2012 मेरठ
9. 25फरवरी,2012 बरेली
इन सेमिनारों के सबंध में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोहित चैधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की 22 वर्षों से सरकार नहीं है। उत्तर प्रदेश में युवाओं ने वर्तमान प्रदेश सरकार जैसी भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार देखी ही न नहीं होगी। इसलिए प्रदेश के युवाओं को शिक्षा, रोजगार, कृषि, उद्योग आदि के सम्बन्ध में भावी योजनाओं और प्रदेश के बेहतर निर्माण में कैसे युवाओं को भागीदार बनाया जाये, इस सम्बन्ध में एक सोच का निर्माण करना हमारा लक्ष्य है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश एनएसयूआई द्वारा छात्रसंघ, छात्रावास और छात्रवृत्ति एवं रोजगार नीति की भावी योजनाओं, कार्यों तथा संघर्ष के परिणाम से अवगत कराना हमारा मकसद होगा।
प्रेसवार्ता के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोहित चैधरी के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भरत कुमार, उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री मोहित शर्मा, एआईसीसी एनएसयूआई इंचार्ज लखनऊ श्री कुमार राजा, लखनऊ एनएसयूआई अध्यक्ष श्री सतीश मिश्रा, प्रदेश महासचिव श्री आदित्य श्रीवास्तव, श्री विक्रम पाण्डेय, श्री अली मेंहदी आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com