Archive | वाराणसी

निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुऐ कहा कि उनके निधन से पार्टी की अपूर्णीय क्षति हुई है

Posted on 31 December 2012 by admin

वाराणसी में जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष एवं ज्ञानपुर से जनसंघ प्रत्याशी रहे तथा 1967 में एम.एल.ए. पंडित मुरलीधर पांडे पाण्डेय जी का कल रात्रि में अपने पैत्रिक गांव खेदौपुर में निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार कलिंजरा घाट, वाराणसी पर किया गया, मुखाग्नि उनके भतीजे श्री सदानंद पांडे ने दी। मा0 अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकंात बाजपेयी ने अपने अनन्य सहयोगी, मार्गदर्शक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुऐ कहा कि उनके निधन से पार्टी की अपूर्णीय क्षति हुई है। उ0 प्र0 के पूर्व मुख्यमंत्री, राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, विनय कटियार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी, रमापति राम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही, ओम प्रकाश सिंह, ने भी अपनी शोक संवेदनपाएं व्यक्त की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में  विधान परिषद सदस्य विनोद पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, विध्यवासिनी कुमार, प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित, हरद्वार दुबे, विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, हरिष्चंद्र श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, मनीष दीक्षित, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित पूर्व विधान परिषद सदस्य श्याम नंदन सिंह, सहप्रभारी चै लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता आदि ने शोक व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महामहिम राष्ट्रपति का आगामी 25 दिसम्बर को वाराणसी एवं इलाहाबाद के शासकीय भ्रमण कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं हर स्तर पर सुनिश्चित करा ली जायें

Posted on 18 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महामहिम राष्ट्रपति का आगामी 25 दिसम्बर को वाराणसी एवं इलाहाबाद के शासकीय भ्रमण कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं हर स्तर पर सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था एवं स्टेटिक एम्बुलेन्स/मोबाइल एम्बुलेन्स, अपेक्षित औषधियों की उपलब्धता, हास्पिटल स्थापित किया जाना, रेफरल हास्पिटल निर्दिष्ट किए जाने आदि की आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु उच्च अधिकारी अवश्य अपने स्तर से रिव्यू कर लें। उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के भ्रमण के समय ट्राफिक व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाये कि आम नागरिक को भी किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले से ही आगमन एवं प्रस्थान के समय रोके गए स्थानों/मार्गाें की सूचना सार्वजनिक रूप से प्रचार-प्रसार कर जनमानस को अवगत करा दिया जाये। उन्होंने सचिव लोक निर्माण विभाग को भी निर्देश दिए कि वे स्वयं वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ उन सड़कों का स्वयं निरीक्षण कर ठीक कराना सुनिश्चित करें, शहर की जिन सड़कों से महामहिम का काफिला गुजरेगा।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में महामहिम राष्ट्रपति के वाराणसी एवं इलाहाबाद शासकीय भ्रमण के दौरान सुरक्षा एवं अन्य प्रबन्धों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भ्रमण कार्यक्रम में सम्बन्धित स्थानों पर पर्याप्त सफाई एवं पानी की व्यवस्था के साथ-साथ अबाध विद्युत आपूर्ति एवं वैकल्पिक व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि अतिविशिष्ट महानुभावों के भ्रमण मार्ग का निर्धारण, अपेक्षित स्थानों पर फ्लीट की व्यवस्था तथा वाहनों की जांच आदि व्यवस्था भी सुनिश्चित करा ली जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महामहिम राष्ट्रपति एवं उनके साथ पधार रहे महानुभावों के विश्राम, प्रवास एवं भोजनादि की व्यवस्था तथा इन स्थलों पर भी अबाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह आर0एम0 श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव राज्यपाल मंजीत सिंह, पुलिस महानिदेशक एस0सी0 शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अरूण कुमार, मण्डलायुक्त वाराणसी सहित इलाहाबाद एवं वाराणसी के जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गंगा समग्र यात्रा

Posted on 06 October 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सुश्री उमा भारती गंगा समग्र यात्रा के अंतर्गत 9 अक्टूबर को बक्सर में गंगा पूजन करके गाजीपुर होते हुए वाराणसी पहुॅचेगी। सुश्री भारती 10 अक्टूबर को चुनार, मिर्जापुर तथा 11 अक्टूबर को विन्ध्याचल घाट से पूजन करके गोपीगंज, हड़िया होते हुए इलाहाबाद पहुॅचेगी। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सुश्री भारती 12 अक्टूबर को इलाहाबाद से सड़क मार्ग द्वारा खागा होते हुए फतेहपुर तथा 13 अक्टूबर को फतेहपुर से कानपुर व बिठूर जायेगी। सुश्री भारती 14 अक्टूबर को बिठूर प्रवास करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ से आज 600 हज यात्री मदीना के लिये रवाना

Posted on 25 September 2012 by admin

वाराणसी से 250 हज यात्री गये
उ0प्र0 राज्य हज समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लखनऊ के अमौसी एअरपोर्ट से उड़ने वाले दो वायुयानों से कुल 600 हज यात्रियों ने सऊदी अरब के लिये प्रस्थान किया। पहली फ्लाइट संख्या 5127 से प्रातः 9ः50 बजे 300 हज यात्री रवाना हुये जिनमें 154 पुरुष, 143 महिलाएं व तीन बच्चे शामिल हैं। इसी प्रकार दूसरी फ्लाइट संख्या- 5129 से पूर्वाह्न 11ः50 बजे 300 हज यत्रियों ने सऊदी अरब के लिये प्रस्थान किया, जिनमें 166 पुरुष, 133 महिलायें व एक बच्चा शामिल है।
उधर वाराणसी से आज सायं 04ः40 बजे जाने वाली फ्लाइट सं- एस0वी0 5131 से 250 हज यात्रियों ने सऊदी अरब के लिये उड़ान भरी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय बुद्धिष्ट कान्क्लेव आयोजन के समस्त आवश्यक निर्माण कार्य आगामी 26 सितम्बर तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिए जायें

Posted on 16 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी 29 व 30 सितम्बर को जनपद वाराणसी में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय बुद्धिष्ट कान्क्लेव आयोजन के समस्त आवश्यक निर्माण कार्य आगामी 26 सितम्बर तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिए जायें। कान्क्लेव हेतु चिन्हित मार्गाें तथा स्थलों पर साफ-सफाई, चूना छिड़काव, फाॅगिंग तथा अतिक्रमण हटाए जाने के कार्य नगर निगम द्वारा समय से अवश्य करा लिए जायें, ताकि विदेशी पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बुद्धिष्ट कान्क्लेव के भ्रमण मार्ग व स्थलों में विशेष रूप से सारनाथ व दशाश्वमेध घाट पर आरती के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय डेलिगेट्स की सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्राफिक व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए। कान्क्लेव आयोजन में आने वाले विदेशी पर्यटकों एवं अन्तर्राष्ट्रीय डेलिगेट्स हेतु आवश्यक कक्षों की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष मंे अन्तर्राष्ट्रीय बुद्धिष्ट कान्क्लेव आयोजन के तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कान्क्लेव आयोजन में विदेशी पर्यटकों एवं अन्य प्रान्तों के पर्यटन मंत्रियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्री के आने की सम्भावना है। इसलिए आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में होने वाली आगामी बैठक में भारत सरकार के सम्बन्धित अधिकारियों को भी आमंत्रित कर लिया जाए, ताकि किसी प्रकार की कमी न रहने पाए। उन्होंने कहा कि बुद्धिष्ट पर्यटन को प्रोत्साहन एवं बुद्धिष्ट सर्किट के पर्यटन एवं गन्तव्यों को प्रचार-प्रसार हेतु इस कान्क्लेव का आयोजन कराया जा रहा है। वाराणसी के विभिन्न तारांकित एवं उच्च स्तरीय होटलों में आवश्यकतानुसार लगभग 267 कक्षों का अग्रिम आरक्षण अवश्य करा लिया जाए।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिए कि बाबतपुर एयरपोर्ट से पुलिस लाइन चैराहा, पुलिस लाइन चैराहा से आशापुर, आशापुर से सारनाथ म्यूजियम, सारनाथ चैराहे से रंगोली गार्डेन, पुराना आर0टी0ओ0 से हवेलिया, पुलिस लाइन चैराहा से दशाश्वमेध पार्किंग स्थल, भोजूबीर से चैकाघाट वाया होटल गेटवे तथा पुलिस लाइन चैराहा से कचहरी होते हुए वरूणा पुल मार्ग पर सुदृढ़ीकरण, सौन्दर्यीकरण, साफ-सफाई, ड्रेनेज, अतिक्रमण हटाया जाना आदि के कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण करा लिए जायें। उन्होंने कहा कि अग्रसेन महिला डिग्री कालेज मोड़ के पास, काजी सराय, पुलिस लाइन चैराहा, काली माई मंदिर, पहडि़या चैराहा, आशापुर चैराहा, चैखण्डी स्तूप, थाई मंदिर, आधुनिक स्वागत केन्द्र, सारनाथ म्यूजियम, मूल गंध कुटी विहार, चैका घाट पुल, क्वीन्स कालेज गेट, हथुआ मार्केट गेट, चेतगंज चैराहा, बेनियाबाग से दशाश्वेध पार्किंग स्थल, घौसाबाद, खजुरी मोड़, भोजूबीर चैराहा, मछली सट्टी आदि स्थानों पर विशेष रूप से आवश्यक साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए चूना छिड़काव एवं फाॅगिंग तथा अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य तत्काल करा दिए जायें।
बैठक में सचिव पर्यटन श्री मनोज कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा सम्बन्धित जनपदों के मण्डलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला सम्परीक्षा अधिकारी, वाराणसी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत

Posted on 14 September 2012 by admin

समूहिक नकल कराने के दोषी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बलिया के प्रधानाचार्य भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर निलम्बित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर भ्रष्टाचार के आरोपी जिला सम्परीक्षा अधिकारी, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा जनपद वाराणसी के विरुद्ध सम्बन्धित थाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर प्रकरण की जांच उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान को सौंप दी गई है।
एक अन्य मामले में श्री यादव के निर्देशों के क्रम में जनपद बलिया के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री एम0एल0गुप्ता के विरुद्ध सरकारी सेवक नियमावली की व्यवस्थानुसार अनुशासनिक जांच प्रारम्भ कराकर उन्हें तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
जिला सम्परीक्षा अधिकारी, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा जनपद वाराणसी श्री जवाहर लाल की वर्ष 2007-08 तथा 2008-09 के सत्यनिष्ठा प्रमाण-पत्र रोके जाने तथा बिना किसी कारण के विभागीय नियमों की उपेक्षा करने, राजकीय कार्य में रूचि न लेने और आॅडिट/निरीक्षण आख्याओं को अनावश्यक विलम्ब से पारित/प्रेषित कराने के कारण लघु दण्ड प्रदान किए जाने हेतु जांच आख्या की एक प्रति वित्त विभाग को भेजे जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। विवेचना के हित में श्री जवाहर लाल का स्थानान्तरण जनपद वाराणसी से दूरस्थ किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बलिया के प्रधानाचार्य श्री एम0एल0गुप्ता को जिलाधिकारी बलिया की आख्या एवं अन्य संगत साक्ष्यों को दृष्टिगत करते हुए निलम्बित किया गया है। अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2012 में परीक्षा केन्द्र परमहंस इण्टर काॅलेज, मंझौली, बलिया के आकस्मिक निरीक्षण में यह पाया गया था कि प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बलिया श्री एम0एल0गुप्ता की उपस्थिति में उनकी सहमति से सामूहिक नकल कराई जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

All Arrangement for Haj Pilgrims Embarking from Lucknow and Varanasi be Completed by Sept. 11

Posted on 04 September 2012 by admin

Chief Secretary Directs D.Ms. Of Lucknow and Varanasi

The U.P. Chief Secretary, Mr. Javed Usmani, has directed the district magistrates of Lucknow and Varanasi to ensure that all concerning department in their respective district complete latest by Sept. 11 next, all the works and arrangements being made for Haj Pilgrims with regard to their embarkation for Saudi Arabia. In separate letters written to these officers today, the chief secretary told them to review the progress of these works and arrangements immediately by convening a meeting of the concerning departmental officers. In case some of the departments are to be directed from his level, it should be brought to his notice promptly.
The Chief Secretary has drawn the attention of both these officers towards the fact that this year 32,397 Haj pilgrims are going to Saudi Arabia for Haj from the state, out of which 11,653 will embark from Lucknow and 4,436 from Varanasi. He said that these Haj pilgrims will report  at least 48 hours before the time of their flights, to the Maulana Ali Miyan Memorial Haj House, Lucknow and the temporary Haj House being setup at the Gautam Buddha Trade Exhibition Centre, Varanasi.
Mr. Usmani said that according to the flight schedule of the Haj Committee of India, the Haj pilgrims will leave for Haj from Varanasi embarkation point between Sept. 20 and Oct. 05 next daily by a 250-seater flight, while from Lucknow embarkation point, the pilgrims will depart to Saudi Arabia for Haj between Sept. 17 and Oct. 05 next daily by 2-3 flights each with a 300 seating capacity. He said that as per flight schedule, at a time there will be Haj pilgrims of 2-3 flights and their attendants/companions at Haj House Lucknow and Varanasi from Sept. 14 next. In such a situation, it is very important to complete all the arrangements one week before commencement of Haj travel season and ensure availability of services being provided during the whole period of the season.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ व वाराणसी से जाने वाले हज यात्रियों के लिये सभी व्यवस्थायें 11 सितम्बर तक पूरी की जायें

Posted on 03 September 2012 by admin

मुख्य सचिव द्वारा लखनऊ व वाराणसी के जिलाधिकारियों को निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने लखनऊ व वाराणसी के जिलाधिकारियों को अलग-अलग पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि लखनऊ व वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से जाने वाले हज यात्रियों के लिये सभी कार्य व व्यवस्थायें आगामी 11 सितम्बर तक निश्चित रूप से पूरी कर ली जायें। उन्होंने दोनों जि़लाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वे सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक आयोजित कर उनके द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा कर लें और यदि किसी विभाग को मुख्य सचिव स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने हैं तो यह बात भी उनके संज्ञान में लायें।
मुख्य सचिव ने दोनों जि़लाधिकारियों का ध्यान इस बात की ओर आकर्षित किया है कि इस बार प्रदेश से कुल 32,397 हज यात्री हज के लिये सउदी अरब प्रस्थान करेंगे। इनमें से 11,653 हज यात्री लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से व 4,436 वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से अपनी उड़ाने पकड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ये यात्री अपनी उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम 48 घण्टे पहले मौलाना अली मियाँ मेमोरियल हज हाउस, लखनऊ व गौतम बुद्ध ट्रेड एक्ज़ीबीशन सेण्टर, वाराणसी में स्थापित होने वाले अस्थायी हज हाउस में रिपोर्ट करेंगे।
श्री जावेद उस्मानी ने कहा कि हज कमेटी आॅफ इण्डिया के फ्लाइट शिड्यूल के अनुसार वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से आगामी 20 सितम्बर से 05 अक्टूबर के मध्य प्रतिदिन एक 250 सीटर हवाई जहाज से हज यात्री हज के लिये रवाना होंगे, जबकि लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से आगामी 17 सितम्बर से 05 अक्टूबर के मध्य रोज़ाना दो से तीन 300 सीटर वाले हवाई जहाजों़ से हज यात्री सउदी अरब जायेंगे। उन्होंने कहा कि फ्लाइट शिड्यूल के अनुसार एक समय में 02 से 03 फ्लाइट्स के हज यात्री एवं उनके खिदमतगार/साथी हज हाउस, लखनऊ व अस्थायी हज हाउस वाराणसी में आगामी 14 सितम्बर से मौजूद रहेंगे। अतः ऐसी स्थिति में यह अत्यंत आवश्यक है कि संबंधित विभागों के स्तर से सभी अपेक्षित कार्य/व्यवस्थायें यात्री सीजन प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व पूरी कर ली जायें और दी जाने वाली सेवायें सम्पूर्ण हज यात्रा सीज़न में यथावत बनी रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घोटालों के गुरुघंटालों और मंहगाई माफियाओं की सरकार ने देष को आर्थिक संकट में झोंक दिया है

Posted on 03 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘‘भ्रष्टाचार की हिस्ट्रीषीटर पार्टी कांग्रेस’’ अब ‘‘घोटलों की बहुराष्ट्रीय कम्पनी,, बन गई है। जिसकी चेयरमैन श्रीमती सोनिया गांधी और सी0ई0ओ0 श्री मनमोहन सिंह हैं।

up-bjp-mukhataar-abbas-nakvi-varanasi-1श्री नकवी ने कहा कि केन्द्र की ‘‘घोटालों के गुरुघंटालों और मंहगाई माफियाओं  की सरकार ने देष को आर्थिक संकट में झोंक दिया है। ‘‘आर्थिक उदारवाद,, के नाम पर सत्ता में आई कांग्रेस-यू0पी0ए0 ने देष को ‘‘आर्थिक उधारवाद,, के रास्ते पर खडा़ कर दिया है। आज घोटालों-भ्रष्टाचार का नतीजा है कि देष मंहगाई, बेरोजगारी की भीषण परेषानी झेल रहा है। देष कर्ज के बोझ से पूरी तरह दब चुका है।

श्री नकवी ने आज यहां ‘‘कोयला घोटाले,, के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोयले के कुंए से कांग्रेसी, करप्षन के इतने कंकाल निकल रहे है कि सरकार और कांग्रेस उसे देख कर डर और बौखला गई है। भ्रष्टाचार की इस बहुराष्ट्रीय कम्पनी के खिलाफ लोगों का आक्रोष चरम पर है। भाजपा की नैतिक, राजनैतिक, संवैधानिक जिम्मेदारी है कि घोटालों की इस बहुराष्ट्रीय कम्पनी के भ्रष्टाचार उद्योग पर ताला लगवाएं।

श्री नकवी ने कहा कि भारतीय संसद का काम ठप्प है, मुद्दा है 186 हजार करोड़ के कोयले घोटाले का, सी0ए0जी0 रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री के आधीन रहे कोयला मंत्रालय में बड़े पैमाने पर गड़बडी-लूट की बात कही है। इसे लेकर भाजपा ने प्रधानमंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेने की मांग उठाई। सरकार ने इस मांग को तुरन्त खारिज ही नहीं किया बल्कि सी0ए0जी0 रिपोर्ट आने के एक घंटे के अन्दर उसे ‘‘बकवास,, भी करार दिया, कांग्रेस, उसकी सरकार के मंत्रियों ने एक साथ संवैधानिक संस्था सी0ए0जी0, भाजपा और विपक्ष की कई राज्य सरकारों पर हल्ला बोल दिया, और कहा घोटाला केन्द्र सरकार ने नहीं किया है बल्कि विपक्ष और उनकी राज्य सरकारों ने किया है। और सी0ए0जी0 रिपोर्ट से राजनैतिक पूर्वाग्रह  है।
श्री नकवी ने कहा कि आज देष का संसदीय इतिहास एक बडे राजनैतिक संकट से दो चार हो रहा है, ऐसी स्थिति देष में कभी नहीं आई, सदन का पटल प्रबन्धन एवं विपक्ष से संवाद सरकार की जिम्मेदारी होती है, पर सरकार के मंत्री सदन के भीतर विपक्ष की तरह शोर शराबा करते दिख रहे हैं, यू0पी0ए0 की मुखिया सत्तापक्ष को हंगामा करने के लिए उकसा और प्रोत्साहित करती दिखती हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी को ‘ब्लैक मेलर, कह रही है। प्रधानमंत्री कह रहे हैं चाहे जो कर लो इस्तीफा नहीं देंगे, नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेंगें, यह अहंकार की पराकाष्ठा है।

श्री नकवी ने कहा कि कोयला घोटाला, संवैधानिक संस्था सी0ए0जी0 के रिपोर्ट के बाद सामने आया है। जिसमें 1 लाख 86 हजार करोड़ के घोटाले, की बात कही गई है। कांग्रेस नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने 2004 से 2009 के बीच देढ़ सौ बडी कोयला खदानों का आवंटन कर डालता, चार वर्षो में 150 से ज्यादा बडी कोयला खदानों का सभी नियमों, कानूनों को ताक पर रख कर किया गया आवटंन। जिसकी वजह से 1 लाख 86 हजार करोड़़ के घोटाले की बात कही जा रही है। सरकार से सम्बन्धित मंत्रियों, के सगे सम्बन्धियों औद्योगिक घरानों को कोयले की खदानों का जमीदार, बनाया गया।

श्री नकवी ने कहा कि सरकार तर्क यह दे रही है कि खदानों से खनन हुआ ही नही ंतो घोटाला या घाटा कैसे, यह तर्क वैसा ही है जैसे ‘‘कोई व्यक्ति सस्ते दामों में कोई जमीन खरीद ले और 10 साल बाद तर्क दे कि हमने इस जमीन पर मकान नहीं बनवाया तो इसकी कीमत कैसे बढ़ सकती है’’ या कोई व्यक्ति यह कहे कि ‘‘उसने बीस साल पहले जिस दाम में सोना खरीदा था, उसका दाम कैसे बढ़ सकता है, जब उसने उसका गहना ही नहीं बनवाया।’’ सिर्फ यही नहीं सरकार के इस तर्क ने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है कि क्यों कोल माफियाओं, औद्योगिक घरानों ने कोयला खदानों से कोयला नहीं निकाला, जिसके चलते कोयले की जरुरतों को पूरा करने के लिए 20 गुने दामों में सरकार और निजि कम्पनियों को विदेषों से कोयले का आयात करना पड़ा, यानि दोहरी मार, जमाखोरी और काला बाजारी का अपराध भी इस ‘‘कोयला घोटाले,, से जुड़ गया है। कोयले का अपार भण्डार होने के बावजूद बीस गुने दामों पर विदेषों से कोयला खरीद हुई। जिसके चलते चैतरफा मंहगाई बढी, और अर्थव्यवस्था चैपट हुई। डालर मालामाल और रुपया कंगाल हुआ।

श्री नकवी ने कहा कि इन सबके बावजूद सरकार किसी तरह की गलती और नैतिक जिम्मेदारी का एहसास नहीं कर रही है और ‘‘चोरी और सीना जोरी,, के सिद्धान्त पर चल रही है। मजे की बात यह है कि सरकार की मुखिया, विपक्ष से पूरी ताकत से लडने का आवहान कर रही है, अच्छा होता कि वह ऐसा आवहान मंहगाई, भ्रष्टाचार-घोटालों, आतंकवाद से लड़ने के लिए अपनी सरकार और कांग्रेस से करती तो सरकार के चेहरे पर पुती कोयले की कालिख कुछ कम होती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रांश की धनराशि तथा 10 प्रतिशत रोकी गयी

Posted on 30 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के यू0आई0जी0 कार्यान्श के अन्तर्गत आगरा, कानपुर, मेरठ तथा वारणसी नगरों की परियोजनाओं हेतु कैप्ड की गयी केन्द्रांश की धनराशि तथा 10 प्रतिशत रोकी गयी। केन्द्रांश की धनराशि के सापेक्ष राज्यांश की 1203.688 लाख रुपये की कुल धनराशि स्वीकृत कर दी है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा सीवरेज फेज-1 पार्ट-1 को 119.40 लाख रुपये, कानपुर सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-4 को
528.80 लाख रुपये, मेरठ सालिड वेस्ट मैनेंजमेन्ट को 45.188 लाख रुपये तथा वाराणसी जलपूर्ति (प्राथमिकता-11) ट्रांस वरूणा एरिया को 510.30 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in