Posted on 21 March 2013 by admin
हरदोई के पिहानी कस्बे के सहादत नगर स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में उस्मानपुर के प्रधान जी के पति ने सहायक प्रबन्धक गोविंद शुक्ला पर कार्य की जल्दबाजी में ऐसा उलझ गए कि शीघ्र कार्य करवाने हेतु प्रधानपति सोमपाल ने बैक प्रबन्धक को बाहर देख लेेने की धमकी दे डाली। लन्च के बाद तीन बजे जब सहायक बैंक प्रबन्धक बाहर चाय पीने के लिए आए तो तीन लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। आस-पास के दुकानदारों ने सहायक प्रबन्धक को बचाया। तब सहायक प्रबन्धक शुक्ला जी ने शाखा प्रबन्धक की संस्तुति पर अपनी तहरीर थाना पुलिस को दी। प्रधानपति इन्ही सब झूठी बात बताकर पुलिस को जबावी तहरीर दी। अब थाना पुलिस दोनो के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2013 by admin
जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से इसकी आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रो में सुनिश्चित करवाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी वियोधन द्वारा अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया कि भारत सरकार की मंशा के अनुरूप सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना हैण्डपम्प रिबोरिंग पाइप पेयजल योजना ग्रामों में गर्मी से पहले असेवित बस्तियों समग्र ग्र्रामों में प्राथमिकता पूर्वक करवाए जाएं। बस्तियों में जाकर निर्माणाधीन कार्य स्थलों की जानकारी बीडीओ से कार्यो की पुष्टि भी मांगी जाए। इस अवसर पर डीडीओ द्वारा बताया गया कि मझिगवां, लोन्हारा, मंे जलापूर्ति साधन है परन्तु लोवोल्टेज की समस्या आड़े आती है। गौसगंज, हरपालपुर एवं मझिला में कार्य चल रहा। 1040 असेवित बस्तियों 1426े हैण्डपम्प लगने है। जिसमें 436 निगम द्वारा लगाए जा चुके 810 की रिबोरिंग भी करवाई गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार जिला कृषि अधिकारी अमर ंिसह, जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी यादव, समाज कल्याण अधिकारी एसएस श्रीवास्तव मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2013 by admin
जिले का बुधवार का दिन सड़क हादसों मंे एक-एक करके हादसों की भेंट चढ़ता रहा। प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला इन हादसों से विचलित नजर आया। पहली घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र शाहाबाद से भरी एक निजी बस सवारियां लेकर जब कौंढ़ा एवं कुर्रिया गांव के बीच एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मंे बस पलट गई। जो घटना मंे बाइक सवार सहित बस पलटने से चीख पुकार की आवाजें सुनने पर आस-पास के लोगों ने फौरन मदद की। प्रशासनिक अमला पहंुचने पर पता चला कि 30 यात्री घायल हुए उनमें से 12 घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में कल्लू, रोहन एवं मुलायम सिंह पांच लोगों को लखनऊ ट्रामा सेन्टर जिला अस्पताल से रेफर किया गया। प्रशासनिक अमला इन सब इतजामात करने में लगा रहा। तभी खबर आई कि हरपालपुर क्षेत्र में एक मार्शल की टैम्पो से टक्कर हुई। जिसमें स्कार्पियों सहित अन्य टक्करों में एक छात्रा सहित 11 लोग जख्मी हो गए। अगली घटना टडि़यावां थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनिया निवासी जसराम पुत्र गिरधारी के अतिरिक्त मल्लावंा कोतवाली थाना क्षेत्र का भिठाई निवासी मुकेश पुत्र अंशुमान निवासी छात्र साइकिल से जाते समय घायल हुआ। घायल अवस्था में पीएचसी इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसी प्रकार सण्डीला कोतवाली थाना क्षेत्र टिमरूख गांव का निवासी एक दैनिक मजदूर टाटा मैजिक से घायल होने पर जब इलाज हेतु पीचएसी पहुंचाया गया तो वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरदोई शहर सुभाष नगर निवासी उत्कर्ष (22) सिनेमा चैराहा पर अपनी बाइक एवं रोडवेज बस की टक्कर से घायल होने पर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया और परिजनों को सूचना दी गई। विषम परिस्थितयों में उसे लखनऊ भेजा गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 March 2013 by admin
सहयाक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2012-13 वित्तीय राजस्व लक्ष्य 22 तक प्राप्त करने के लिए अवकाश के दिनों में भी यह कार्यालय खुलेगा। वाहन स्वामी अपना शुल्क जमा कर सकते है। अधिकारियों के निर्देश पर 26 मार्च को भी अवकाश के बावजूद कार्यालय खोला जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 March 2013 by admin
युवा अधिवक्ता मंच के बैनर तले मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्टेªट को सौपा गया। जिसमें कहा गया कि युवा अधिवक्ताओं का आगे बढ़ने, सहयोग की भावना के तहत पांच हजार रूपये प्रतिमाह देने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने चुनाव के समय दिया था। लेकिन वह वादा एक वर्ष मंे अभी तक पूरा नहीं किया गया। युवा अधिवक्ता इस धनराशि से युवाओं में जोश उत्साह, आत्मनिर्भरता का संचार होगा। जीवन जीने की पे्ररणा, तरक्की करने की महत्वाकांक्षा बढ़ेगी। परन्तु अफसोस के साथ हम उन्हें याद दिला रहे है कि वह वादा वह अवश्य पूरा करेगें। युवा वकीलों द्वारा युवा अधिवक्ता मंच का गठन करके यह मांग पत्र सिटी मजिस्टेªट को सौपा गया। इस अवसर पर आलोक अवस्थी, सतेन्द्र मिश्रा, विनय गुप्ता, अरूण सिंह आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 March 2013 by admin
वर्ष 2013-14 के लिए जिले की 64 भांग की दुकानांे का आवंटन डीएम की उपस्थित में किया गया। दुकानों के आवंटन में 10 हजार की बढोत्तरी दर्ज की गई। सभी दुकानें 8 लाख 71 हजार में आवंटित हुई। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी राकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 March 2013 by admin
हरदोई कलेक्ट्रेट सभागार मे ंगन्ना भुगतान पर्ची पार किसानों का भुगतान एक सप्ताह के अन्दर करने का डीएम को आदेश उस समय देना पड़ा जब वह चारों मिल प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक कर रहे थे। जिला गन्नाधिकारी ऊषा पाल ने जानकारी दी। रूपापुर चीनी मिल पर किसानों का 146 करोड़ के सापेक्ष 112 करोड़ लोनी चीनी मिल को 162 के सापेक्ष 125 करोड हरियावां मिल को 170 करोड के सापेक्ष 129 करोड, बघौली शुगर मिल को 55 करोड के सापेक्ष 33 करोड का भुगतान कर रखा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 March 2013 by admin
जिला जज देश भूषण जैन का स्थानान्तरण गैर जनपद बिजनौर कर दिया गया है। श्री जैन मई 2012 में जिला जज के पद पर हरदोई में कार्यभार सम्भाला था। उन्होने अपने कार्यकाल में दीवानी कोर्ट में कई उपलब्धियां करवाई। अब हरदोई जनपद मंे बतौर जिला जज श्रीकान्त आ रहे है। वह पीसीएसजे नियुक्ति के बाद पदोन्नित पर एचजेएस अधिकारी, जिला जज की कमान सम्भालेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 March 2013 by admin
हरदोई जिले का बेसिक शिक्षा विभाग का हर काम नायब तरीके का है थोड़ी सी दिमागी कसरत और जुगाड से सब काम सम्पन्न। ऐसा ही एक अनोखा तरीका आज कल खूब चर्चा में है। बिलग्राम प्राथमिक विद्यालय परशपुर की शिक्षिका सन्नो त्रिपाठी की शिकायत बेसिक शिक्षाधिकारी से की गई कि वह यदा कदा ही स्कूल जाती और अपना वेतन निकाल लेती। बीएसए के आदेश पर जिला समन्वयक शैलेन्द्र मिश्रा ने जांच मे पाया कि वह दूसरे विद्यालय अतरछा बुजुर्ग में सम्बद्ध की गई। लेकिन ऐसा कोई आदेश परशपुर विद्यालय में रजिस्टर पर नहीं मिला। उन्होने अपनी जांच आख्या में लिखा कि केवल 60 दिन विद्यालय जुलाई मास 2011 में उपस्थित रहीं। उसके बाद वह बाल्य देखभाल अवकाश पर बिताया। नवम्बर 11 में वह 10 दिन उपस्थित लगाकर चिकित्सीय अवकाश पर चली गई। दिसम्बर से अप्रैल 12 तक वह अतरछा बुजुर्ग में सम्बद्धता बीईओ द्वारा करवाकर गायब हो गई। 14 अप्रैल 12 से प्राथमिक विद्यालय पडौना में उनकी सम्बद्धता दिखाई गई। मई 12 से फिर उन्होने चिकित्सीय अवकाश लिया और इस प्रकार वह इस समय तैनाती मूल विद्यालय परशपुर में उनकी मिलीं डीसी द्वारा जांच आख्या बीएसए को सौंपी गई। यहां यह उल्लेखनीय है मूल विद्यालय परशपुर में वह मास में एक ही दो दिन जाती रहीं। इस प्रकार निष्कर्ष यह निकाला गया कि इन दो वर्षों में केेवल 17 दिन विद्यालय उपस्थित दर्ज हुई। उन्होने उपस्थित पर कोई भी आदेश किसी का दर्ज नहीं करवाया। इन सारे क्रिया कलापों पर बीएसए द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया। ठीकठाक जबाव न आने पर सेवा समाप्ति के नोटिस के निर्देश बेसिक शिक्षाधिकारी ने दिए है। नित नए खुलासे से शिक्षा विभाग में ही देखने को मिलते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 March 2013 by admin
बोर्ड परीक्षा में नकल के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन द्वारा कडी कमर कसकर पूर्ण तैयारी करके अपना जाल जिला स्तर पर फैला दिया। सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्टेªटों की नियुक्तियां की गई। डीएम के निर्देश पर 77 स्टेटिक मजिस्टेªटों को निगरानी हेतु रखा गया है। इनकी फुल टाइम ड्यूटी की योजना के तहत परीक्षा केन्द्रों पर आधा घंटे पूर्व पहुंचकर फुल टाइम परीक्षा केन्द्रों पर देना होगा। अपने आगे कांपिया सील करवाकर संकलन केन्द्रों पर निगरानी मंे लेकर जाएगें। सभी स्टेटिक मजिस्टेªट इंटर की रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित एवं हाईस्कूल की गणित, अंग्रेजी की परीक्षा के समय पूरा समय परीक्षा केन्द्रों पर बिताएगें। उनकी नियुक्ति 16 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा किसी भी समस्या के आने पर नम्बरों की सूची का भी प्रकाशन किया है। जिसमें डीआईओएस कार्यालय कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 058522234228 नगर मजिस्टेªट का नम्बर 9454416598, सदर एसडीएम नम्बर 9454416599, शाहाबाद 9454416600, सवायजपुर 945441660, सण्डीला 945441601, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी 9454401061, पश्चिमी 9454401062, पुलिस अधीक्षक 05852234694, डीएम कार्यालय 058522234680, अपर जिलाधिकारी 9454417427, मुख्य विकास अधिकारी 9454416020 पर गड़बड़ी की शिकायत जनसाधारण कर सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com