Archive | हरदोई

हरदोई निवासी एसडीएम के बेटे मयंक शुक्ला की दिन दहाड़े हत्या

Posted on 09 April 2013 by admin

09.04..2013
हरदोई शहर के लखनऊ रोड पर बहलोली गांव में जिला रामपुर में तैनात एसडीएम रमेश चन्द्र शुक्ला हरदोई की पिं्रस कालोनी में उनका परिवार रहता है। शुक्ला जी का बड़ा बेटा प्रियम शुक्ला नोएडा में इंजीनियर है। बेटी राधा की शादी लखीमपुर में हो चुकी। दूसरे बेटे मयंक की शादी चंडीगढ़ से एक सम्भ्रान्त परिवार में तय हो चुकी थी। क्योंकि मयंक की शादी हेतु वरीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न भी हो गया था। मयंक शुक्ला (30) सुबह 10 बजे लखनऊ रोड स्थित ग्राम बहलोली में अपने एक परिचित को 3 बीघा जमीन का पट्टा होने पर कब्जा दिलाने एवं उसमें पिलर लगाने हेतु गया था। वहीं के निवासी हरिनाम सिंह, प्रमोद सिंह, मास्टर सिंह व एक अन्य ने मारफत प्रमोद सिंह के द्वारा बुलवाया। बातचीत के दौरान उसके अभिन्न मित्र प्रमोद सिंह ने पिलर लगाने को मना किया। इनकार करने पर जब वह नहीं माना तब प्रमोद सिंह ने उसे जाते समय गोली मार दी। पीछे से राइफल से हरिनाम सिंह ने भी उसे दो गोली मारी। सतेन्द्र त्रिवेदी उस समय उसके साथ रहा। बांकी मित्र गेट के बाहर उसका इनतजार कर रहे थे। आपा धापी में सतेन्द्र त्रिवेदी को भी हाथ में गोली लगी। सूचना मिलते ही शहर में आपा धापी हकीकत जानने हेतु हरदोई अस्पताल, मर्चरी सभी जगह जिसने सुना वही पहुंच गया। हरदोई प्रशासन द्वारा अतिहातन तीन थानों की पुलिस सुरक्षा हेतु लगा दी गई। क्योंकि मयंक शुक्ला बेहतरीन स्वभाव का सबका लोकप्रिय युवक रहा। हर एक की जुबान पर 23 नवम्बर 2011 की घटना याद आई। जब शहर के स्टेशन रोड पर रात्रि 10 बजे दो युवक विजय एवं अनुभव की एक निजी बस से टक्कर होने पर मृत्यु होने पर प्रशासन के सम्मुख जोरदार प्रदर्शन का नेतृत्व मयंक शुक्ला ने ही किया था। यहां पर भी मर्डर मिस्ट्री का नायक उसका प्रिय दोस्त प्रमोद सिंह ही रहा। यह चारों युवक एक दूसरे के काफी करीब रहे। मयंक के शव का पोस्टमार्टम डाॅ वीके गुप्ता, डाॅ मयंक गुप्ता, के पैनल द्वारा किया गया। जहां पर दो गोली पीठ से एक अन्य जगह से बरामद हुई। पोस्टमार्टम हाउस पर प्रशासनिक नेता, समाजसेवी मौजूद रहे। आरोपी दो लोग पकड़े भी गए। मुख्य आरोपी प्रमोद और उनके चाचा हरिनाम सिंह अभी फरार है। शव यात्रा आज लम्बी जदोजेहद के बाद निश्चित मार्ग से प्रारम्भ की गई। जहां भारी जनसैलाब लगभग एक किलोमीटर लम्बे पुलिस संरक्षण में रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिविल जज का स्थानान्तरण

Posted on 05 April 2013 by admin

हरदोई उच्च न्यायालय द्वारा जिले से न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए जिसमें जिले में कार्यरत बहुआयामी व्यक्तित्व की जज सीनियर डिवीजन डाॅ जया पाठक का तबादला जनपद आगरा हो गया। उनके जाने से न्यायिक कर्मचारी गमगीन हुए। उनके अलावा दो न्यायिक अधिकारी सिविल जज सी0डि0 कैडर में औरेया से जगन्नाथ मिश्र एवं सिविल जज जू0डि0 कैडर कानपुर देहात से यशपाल जी हरदोई आ रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई जिले में नहीं कोई दागी होमगार्ड मिला

Posted on 05 April 2013 by admin

हरदोई उत्तर प्रदेश शासन के पुलिस महानिदेशक द्वारा जिलों के पुलिस अधीक्षकों से जानकारी मांगी गई थी कि जिलों में कोई यदि दागी होमगार्ड या पूर्व का अपराधिक व्यक्ति काम कर रहा हो तो पुलिस महानिदेशक एसी शर्मा के निर्देश के बाद दागी छवि का होमगार्ड जिसकी चार्जशीट लगी हो या एफआईआर दर्ज हो विवरण उपलब्ध करवाया जाए। डीजीपी के आदेश पर हरदोई के पुलिस अधीक्षक गोविन्द अग्रवाल द्वारा इस बावत सभी थानाध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई भी अपराधिक या दागी होमगार्ड का विवरण प्रकाश में नहीं आया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

नए राशन कार्ड बनाने का कार्य 15 मई से प्रारम्भ 31 मई की समय सीमा बताई गई

Posted on 05 April 2013 by admin

हरदोई जनपद में नए राशन कार्ड बनाने पुरानों को जमा करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। इस कार्य को नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है। कार्य दिवस 15 मई से 31 मई के बीच रखा जाएगा। पात्र श्रेणी के मानक भी तय कर लिए गए। जिले में इस समय 7,88,887 राशन कार्ड है। जिसमें बीपीएल कार्ड 1,88,932 अन्तोदय 1,17,727 तथा एपीएल 4,81228 कार्ड रिकार्ड में है। नगरीय क्षेत्रों में इनकी संख्या 1,45,392 की है। जिसमें हरदोई शहर के कुल राशन कार्ड संख्या 49,664 ही बताई गई। डीएसओ एसपी सिंह के अनुसार मानक के अनुरूप निर्धारित सर्व वर्ग के हित मंे राशन कार्ड बनाए जाएगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई प्रशासन ने की तैयारी नहीं बिकेगा गुटखा, पांच बोरी पकड़ा गया

Posted on 05 April 2013 by admin

हरदोई शासन का फरमान आया नगर मजिस्टेªट एके शुक्ला तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा रेलवेगंज की दुकानों पर छापामारकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पांच बोरी गुटखा के पाउच भी पकड़े गए। नगर मजिस्टेªट द्वारा बताया गया कि बरामद गुटखा की बोरियों की जांच लैब में करवाई जाएगी। दुकानदारांे ंमें इस छापामारी से हडकम्प मच गया। वह दुकान बन्द करके या फिर दुकानों को लावारिस हालत में छोड़कर चले गए। ज्ञातव्य हो कि शासन द्वारा रोक के बावजूद गुटखा जिले में खुले आम बेंचा जा रहा था। प्रशासन का अमला जब हरकत में आया और जुर्माना कार्रवाई की बात कही गई तो आम बिक्री तो बन्द हो गई मगर छिपे तौर पर जारी है। नगर निवासियो में गायत्री परिवार सुभाष कल्याण समिति भगवान परशुराम सभा द्वारा किए गए प्रयासों को सार्थक बताकर जनहित में उठाया गया कदम बताया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

गर्मी आई परन्तु सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जारी हुई पानी की सप्लाई

Posted on 05 April 2013 by admin

हरदोई की प्रशासनिक व्यवस्था को अभी तक सम्भवतः गर्मी का एहसास नहीं हो पाया। तभी तो जिला अस्पताल महिला अस्पताल ओपीडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्डों पर किसान भवन, सभी जगहों पर आम नागरिक पानी के लिए परेशान होकर घूमता है। मंडी परिषद जहां पर किसानों का जमावड़ा रहता वह भी पानी की व्यवस्था न पाकर परेशान हो उठता। सवाल इसी बात का हैं क्या हरदोई पद्यारे तो साथ में यात्री पानी लेकर आए। जिम्मेदार अधिकारी, विभागाध्यक्ष, सीएमएस पीएन ंिसह नल ठीक करने की बात बता रहे है। जबकि अन्य अधिकारियों की प्रतिक्रिया का इंतजार मीडि़या को है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई नपाप करेगी व्यवसायिक काम्प्लेक्स का निर्माण

Posted on 05 April 2013 by admin

हरदोई नगर पालिका की बैठक मंे तहसील से लगे कांजी हाउस में आधुनिक व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण का प्रस्ताव अनुमोदन हेतु जब रखा गया तो सभी परिषद के सदस्यों द्वारा उसे तुरन्त मंजूरी मिल गई। इसके अतिरिक्त शहीद उद्यान में बच्चों के खेल उपकरण लगाने, विकास कार्य हेतु 1,12,55,400 के लाभ का बजट भी पास किया गया। पालिका अध्यक्ष मीना अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पालिका की बैठक में अनुमानित बजट 23,58,98 हजार एवं अनुमानित राशि 10,20,50 हजार रूपए कुल 24,57,03000 की आय दर्शाई गई तथा 23,24,47600 का व्यय दर्शाया गया। साल के अखिर में 1,12,55400 अवशेष बचने की बात भी बताई गई। पालिका चैयरमैन मीना अग्रवाल द्वारा सर्वसम्मति से तहसील के निकट एक व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण जो खाली पड़े कांजी हाउस को स्थानान्तरित करके बनाने का प्रयास किया गया एवं लखनऊ चुंगी से शाहजहांपुर रोड तक एच-एच लाइट पेयजल हेतु नया जनरेटर क्रय करने की बात भी कही गई। नुमाइश चैराहा पर प्रस्तावित नया फव्वारा, कम्प्नी गार्डेन में बच्चों के खेल के उपकरण उसकी साज सज्जा क्रीडा स्थल का निर्माण कार्य का बजट भी सर्वसम्मिति से पास हुआ। बैठक में आय व्यय दिसम्बर 12 से मार्च 2013 का निदेशालय से प्राप्त अनुमोदन धनराशि का आवंटन का प्रस्तुतीकरण नाला निर्माण कार्य सफाई अभियान प्रकाश व्यवस्था बारात घरों में टेन्ट वगैरह का इनतजाम इसमें शामिल किए गए। बैठक में पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित सभी सदस्य ईओ संजय मिश्र के साथ मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

एल.एल. कोर्स का रजिस्टेªशन प्रारम्भ

Posted on 21 March 2013 by admin

हरदोई डाॅ हरिशंकर मिश्र लाॅ कालेज मलिहामऊ 2013-14 की सीमित सीटों का रजिस्टेªशन कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। पंजीकरण हेतु स्नातक 45 प्रतिशत और अधिकतम आयु 30 के अन्दर होना जरूरी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डीएम के आदेश पर विकलांग पुर्नवास केन्द्र का स्टाफ बदला जाएगा

Posted on 21 March 2013 by admin

हरदोई जिला पुर्नवास केन्द्र विकलांगों की सुविधा का प्रारम्भ से ही देख भाल नहीं कर पा रहा है। उसकी गाज कल डीएम के आदेश पर आखिरकार गिर ही गई। स्टाफ घर पर बैठकर अपनी मानदेय की मांग करता रहता। कार्यालय में कभी कोई मौजूद नहीं रहा। इसलिए डीएम द्वारा रेडक्रासा सोसाइटी कार्यालय को नया स्टाफ भर्ती का आदेश देना पड़ा। इसमें तीन फिजियोथैरेपी सहित 6 लोगांे का स्टाफ है जो सभी नदारद रहते है। केन्द्र की स्थापना के समय में 17.20 लाख का बजट भी दिया गया। प्रथम वित्तीय वषै 2010-11 में इनके पास 164870 का खर्चा आया। वर्ष 2011-12 में स्थानानतरित होने पर 1078946 रूपया खर्च बताया गया। और अब मौजूदा वित्तीय वर्ष में 476634 रूपये फिर दिए गए। जिसमें 149386 का खर्चा बताया जा रहा है एवं 326948 अभी तक शेष है। धनराशि होने के बावजूद स्टाफ का कार्य न करना शासन के नियमों का उल्लंघन मानकर मानदेय रोका गया। आदेश 15 मार्च को जिलाधिकारी द्वारा निर्गत हुआ। जबकि रेडक्रास सोसाइटी सचिव आलोक श्रीवास्तव कह रहे है काम न करने पर मानदेय रोका गया। अब आदेश होने पर मानदेय दिया जाएगा। आदेश प्राप्त होगा तो नया स्टाफ भी रखा जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आपत्तियां 30 मार्च तक कार्यालय में जमा करें

Posted on 21 March 2013 by admin

हरदोई उपजिलाधिकारी सदर शिवशंकर द्वारा विज्ञप्ति के माण्ध्यम से बताया गया कि भूमि प्रबन्धक समिति सौतेरा परगना बंगर तहसील सदर ने गत 10 जनवरी को 122 लोगों को कृषि योग्य भूमि का आवंटन प्रस्ताव किया था। इस प्रस्ताव के सम्बन्ध में अगर किसी को कोई आपत्तियां दाखिल करनी हों तो अपनी आपत्ति 30 मार्च 2013 तक कार्यालय मंे दाखिल कर सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in