हरदोई शासन का फरमान आया नगर मजिस्टेªट एके शुक्ला तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा रेलवेगंज की दुकानों पर छापामारकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पांच बोरी गुटखा के पाउच भी पकड़े गए। नगर मजिस्टेªट द्वारा बताया गया कि बरामद गुटखा की बोरियों की जांच लैब में करवाई जाएगी। दुकानदारांे ंमें इस छापामारी से हडकम्प मच गया। वह दुकान बन्द करके या फिर दुकानों को लावारिस हालत में छोड़कर चले गए। ज्ञातव्य हो कि शासन द्वारा रोक के बावजूद गुटखा जिले में खुले आम बेंचा जा रहा था। प्रशासन का अमला जब हरकत में आया और जुर्माना कार्रवाई की बात कही गई तो आम बिक्री तो बन्द हो गई मगर छिपे तौर पर जारी है। नगर निवासियो में गायत्री परिवार सुभाष कल्याण समिति भगवान परशुराम सभा द्वारा किए गए प्रयासों को सार्थक बताकर जनहित में उठाया गया कदम बताया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com