हरदोई नगर पालिका की बैठक मंे तहसील से लगे कांजी हाउस में आधुनिक व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण का प्रस्ताव अनुमोदन हेतु जब रखा गया तो सभी परिषद के सदस्यों द्वारा उसे तुरन्त मंजूरी मिल गई। इसके अतिरिक्त शहीद उद्यान में बच्चों के खेल उपकरण लगाने, विकास कार्य हेतु 1,12,55,400 के लाभ का बजट भी पास किया गया। पालिका अध्यक्ष मीना अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पालिका की बैठक में अनुमानित बजट 23,58,98 हजार एवं अनुमानित राशि 10,20,50 हजार रूपए कुल 24,57,03000 की आय दर्शाई गई तथा 23,24,47600 का व्यय दर्शाया गया। साल के अखिर में 1,12,55400 अवशेष बचने की बात भी बताई गई। पालिका चैयरमैन मीना अग्रवाल द्वारा सर्वसम्मति से तहसील के निकट एक व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण जो खाली पड़े कांजी हाउस को स्थानान्तरित करके बनाने का प्रयास किया गया एवं लखनऊ चुंगी से शाहजहांपुर रोड तक एच-एच लाइट पेयजल हेतु नया जनरेटर क्रय करने की बात भी कही गई। नुमाइश चैराहा पर प्रस्तावित नया फव्वारा, कम्प्नी गार्डेन में बच्चों के खेल के उपकरण उसकी साज सज्जा क्रीडा स्थल का निर्माण कार्य का बजट भी सर्वसम्मिति से पास हुआ। बैठक में आय व्यय दिसम्बर 12 से मार्च 2013 का निदेशालय से प्राप्त अनुमोदन धनराशि का आवंटन का प्रस्तुतीकरण नाला निर्माण कार्य सफाई अभियान प्रकाश व्यवस्था बारात घरों में टेन्ट वगैरह का इनतजाम इसमें शामिल किए गए। बैठक में पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित सभी सदस्य ईओ संजय मिश्र के साथ मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com