Archive | बाराबंकी

मनरेगा कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी

Posted on 28 September 2011 by admin

दिनांक 29.09.2011 को भारत सरकार के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री प्रदीप जैन के द्वारा जनपद बाराबंकी में मनरेगा कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा दो ग्रामों तीरगांव व सरसौंदा में स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण में विशेष रूप से बरौली रजबहा के ब्रिक लाइनिंग के कार्य को देखा गया। जिसके सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, बाराबंकी प्रखण्ड शारदा नहर, बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 30-04-2010 को बरौली रजबहा में सिंगल फ्लैट ब्रिक लाइनिंग का कार्य कराने हेतु डी0पी0आर0 प्रस्तुत की गयी। राजबहा की लम्बाई अधिक होने से टेल भाग में पानी की कमी के कारण ग्राम असेनी, बस्ती, खसपरिया, केवाड़ी, सरथरा, सफेदाबाद, बीजेमऊ, लखैचा, बरौली, सिकन्दरपुर, कुर्मीपुरवा, शेखवापुर एवं तीरगाॅव के कृषकों को सिंचाई की समस्या का सामना करना पड़ता था, इस समस्या के निदान हेतु तथा जल के हरास को रोक कर पानी के अधिकतम् उपयोग हेतु इस राजबहा में सिंगल फ्लैट ब्रिक लाइनिंग का कार्य पूर्ण कराने हेतु परियोजना को 04 चरणों में विभक्त किया गया:-
क्र0    चरण    किमी0    लागत (लागत लाख रू0 में)
1    प्रथम चरण (वर्ष 2009-10)    11.00 से 20.60 तक    627.50
2    द्वितीय चरण (वर्ष 2010-11)    20.600 से 23.00 तक    150.00
3    तृतीय चरण (वर्ष 2011-12)    7.00 से 11.00 तक    320.00
4    चतुर्थ चरण (वर्ष 2011-12)    0.00 से 7.00 तक     569.68
योग    1667.18
इस प्रकार उक्त परियोजना को 04 चरणों में स्वीकृत करते हुए कुल 1067.18 लाख की धनराशि अधिशासी अभियन्ता, बाराबंकी प्रखण्ड शारदा नहर, बाराबंकी को अवमुक्त की गयी।
अधिशासी अभियन्ता, बाराबंकी प्रखण्ड शारदा नहर, बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्य के पूर्ण होने से प्रतिवर्ष सिल्ट सफाई का कार्य रू0 13.00 लाख का कराना पड़ता था, लाइनिंग का कार्य कराने से अब सिल्ट सफाई का कार्य प्रति वर्ष नहीं कराना पड़ेगा। गत वर्ष रबी की सिंचाई 691 हेक्टेअर होती रहीं है, जो अब बढ़ कर इस वर्ष रबी में 1316 हेक्टेअर सींच हुई है । राजस्व विभाग के खसरे के अनुसार सिंगल ब्रिक लाइनिंग का कार्य कराने से 17 राजस्व ग्रामों व उनके मजरों में सिंचाई की जाती है तथा वर्तमान समय में उक्त सिंचाई से वर्ष में तीन फसलें उगाई जाती हैं, जबकि पूर्व में दो फसलों की सिंचाई होती रही है।
उक्त के अतिरिक्त यह भी उल्लेखनीय है कि ब्रिक लाइनिंग का कार्य कराकर कुल स्वीकृत 97 नग कुलावों के अतिरिक्त अन्य अवैध कुलाबों को निकलवा दिया गया है, जिससे टेल भाग व टेल भाग की नहरों में पर्याप्त पानी पहॅुचने लगा है तथा अवैध कुलावों के कारण नहर का कटना भी समाप्त हो गया है।
मा0 मंत्री जी द्वारा कतिपय सामग्री की एम.आई.एस. फीडिंग के सम्बन्ध में त्रुटिपूर्ण अंकन को इंगित किया गया, जिसके सम्बन्ध में उनको अवगत कराया गया कि तत्समय मनरेगा के एम.आई.एस. साफ्टवेयर में उक्त सामग्रियों को फीड कराने का विकल्प नही था। परन्तु बाद में विकल्प उपलब्ध कराये जाने पर सही मद में उक्त सामग्री फीड की गयी।
इसी प्रकार मस्टररोल व मजदूरों को लगाये जाने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया कि उक्त ग्राम पंचायत व उसके आस-पास की ग्राम पंचायतों के मजदूरों को कार्य नियमानुसार उपलब्ध कराया गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाराबंकी के कु0 मोहिनी प्रकरण में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 05 September 2011 by admin

इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी
अभियुक्त बी0एस0पी0 का कार्यकर्ता या पदाधिकारी नहीं

प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) श्री बृजलाल ने जनपद बाराबंकी के ग्राम सिहाली थाना फतेेहपुर में कु0 मोहिनी द्वारा आग लगा लिये जाने की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में नामजद अभियुक्त मो0 असलम को सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जनपद बाराबंकी पुलिस अभियुक्त को बाराबंकी लाने के लिए गजियाबाद के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल लखनऊ में उपचार हेतु भर्ती कु0 मोहिनी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ विधि सम्मत प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
विशेष पुलिस महानिदेशक आज यहां पुलिस मुख्यालय में मीडिया को इस घटना के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मीडिया में इस आशय का समाचार आया है कि कु0 मोहिनी के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई किन्तु उसने अपने साथ छेड़छाड़ की बात न तो प्रथम सूचना रिपोर्ट में और न ही मजिस्ट्रेट के सामने दिये गये बयान में ही कही है। उन्होंने कहा कि मो0 असलम के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है कि वह बी0एस0पी0 का कार्यकर्ता या पदाधिकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है यदि छेड़छाड़ संबंधी कोई घटना हुई है तो उसकी तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जायेगी।
श्री बृजलाल ने घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 02 सितम्बर, 2011 को अपराह्न 03 बजकर 55 मिनट पर श्री सदन रावत पुत्र स्व0 शत्रुधन लाल निवासी सिहाली, थाना फतेहपुर, बाराबंकी द्वारा थाना फतेहपुर पर सूचना दी गई कि उसकी मौसेरी बहन मोहिनी उर्फ मन्नी (उम्र 16 वर्ष) को उसके गांव के जिला पंचायत सदस्य/प्रधान पति मो0 असलम पुत्र लल्लन ने मारा पीटा व गाली दिया, जिससे क्षुब्ध होकर उसने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। सूचना पर थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 687/11 धारा-323/504/504 भादवि एवं 3(1)10 अनुसूचित जाति/जनजाति का अभियोग पंजीकृत किया गया। पीड़िता कु0 मोहिनी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फतेहपुर ले जाया गया जहां से वह रिफर होकर वर्तमान में सिविल अस्पताल, लखनऊ में चिकित्सारत है।
विशेष पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस घटना की सूचना प्राप्त होने पर सम्बन्धित अधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रकरण की छानबीन करने पर प्रथम दृष्टया पाया गया कि ग्राम सिहाली निवासी बजरंगी उर्फ हनोमान लोध व उसकी पत्नी रानी के मध्य विवाद चल रहा था। पूछताछ में बताया गया कि बजरंगी की औरत रानी अपने पति के साथ न रहकर गांव के दूसरे अन्य घरों में रहती थी। यह भी प्रकाश में आया कि वह उसी गांव के हंसराज नामक व्यक्ति तथा अन्य लोगों के अतिरिक्त मोहिनी उर्फ मन्नी के घर भी रहती थी। पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने की मध्यस्थता के उद्देश्य से गांव में दिनांक 29.08.2011 को पंचायत बुलाई गई।
श्री बृजलाल ने बताया कि पंचायत में रानी से यह कहा गया कि वह या तो अपने पति के साथ रहे अथवा अपने मायके में रहे, गांव में किसी अन्य के घर न रहे। इस बात का मोहिनी उर्फ मन्नी ने प्रतिरोध करते हुए कहा कि रानी के बारे में वह निर्णय करने वाले कौन होते है, रानी की जहां इच्छा होगी, वहां रहेगी। इसी नोक-झोक के मध्य मो0 असलम ने मोहिनी को थप्पड़ मार दिया जिससे क्षुब्ध होकर मोहिनी वहां से चली गई। कुछ देर पश्चात कु0 मोहिनी ने अपने घर से लगभग 700 मीटर की दूरी पर नहर के किनारे स्वयं को आग लगा लिया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र सरकार देश चलाने में विफल

Posted on 31 August 2011 by admin

02माया की सरकार के कारनामों से प्रदेश की जनता तस्त्र और बेहाल है। भ्रष्टाचार, अत्याचार, बलात्कार, हत्या आदि घटनाअेां ने प्रदेश को भयक्रान्त कर दिया है। यह बात विधान सभा जैदपुर मंे पारिजात पुरम सफदरगंज में आयोजित विजयवाहिनी कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष माननीय सूर्य प्रताप शाही ने कहा। श्री शाही ने कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों के दमन, गोलावारी, छात्रों, शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, व्यापारियों पर हुए लाठी चार्ज और जनविरोधी नीतियां उनके तानाशाही शासन को बेपर्दा कर दिय है। इनके चार वर्ष की सरकार एक मात्र उपलब्धि है घोटाले एवं सरकारी खजानों की लूट है। किसानो को खाद, बीज, बिजली पानी तथा फसलोें का उचित मूल्य देने में प्रदेश सरकार विफल रही है। पूर्व की सपा सरकार के गुण्डा राज और हल्ला बोल को जनता जब याद करती हैं तो डर से कांप उठती है। प्रदेश अध्यक्ष जी ने कांग्रेस सरकार के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के घोटालों को गिनाते हुए कहा कि जिस  देश का वित्त मंत्री , संचार मन्त्री आदि बेईमान है तो वह देश कैसे चलेगा। केन्द्र सरकार देश चलाने में विफल है।
भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो न तो जाति-धर्म की बात होती थी और न ही छोटे-बड़े की। भाजपा शासनकाल मंे किसानों को खाद, बिजली, नहरों मंे पानी पूरे वर्ष मिलता था, किसानों को क्रेडिट कार्ड, गरीबो के लिए अन्त्योदय कार्ड एवं प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी अनेक जनहित वाली योजनाएं लागू की गयी थी। जिसकी प्रशंसा पूरा भारत कर रहा है। आने वाले चुनाव में बसपा, सपा और कांग्रेस अपने को विफल मान रही है क्योंकि न तो उनके पास कोई ठोस योजना है और न ही कोई मुद्दा है। भाजपा ही केन्द्र एवं राज्य सरकार के लिए एक मात्र विकल्प है।
कार्यक्रम में विधान सभा जैदपुर के सभी मण्डलों में गठित विजय वाहिनी की प्रगति जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी एवं प्रमुखों से वृत्त लिया। कार्यक्रम के आयोजक राम नरेश रावत सदस्य विधान परिषद् ने प्रदेश से आये हुए अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन जिला के उपाध्यक्ष शिवहर्ष सिंह ने किया। प्रदेश महामंत्री  विन्ध्यवासिनी कुमार प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष त्रिपाठी, जिलाध्क्ष शरद अवस्थी सहित सन्तोष सिह, अवधेश श्रीवास्तव विपिन पाण्डेय, ऊषा रावत, सुभाष सिंह, बालमुकुन्द मणि गुप्त, रामशरन मौर्य,राजरानी रावत,(पूर्व विधायक) सरोज रावत, सतीश शर्मा आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त कियें।  कार्यक्रम में बालक राम वर्मा,जमुनाशरण वर्मा, सुरेश चन्द्र वर्मा, रामलखन रावत, संजय अवस्थी, पारसनाथ सिंह, बृजभान सिंह, सत्यनाम प्रधान, शिवकुमार सैनी, राजकुमार श्रीवास्तव, बृजराज सिंह, सतीश विश्वकर्मा,  दीवेश जायसवाल, अरविन्द सिंह, रामनरेश वर्मा, शिवशंकर वर्मा, आनन्द कुमार मौर्या, सुन्दरलाल रावत, श्री कमलेश कुमार, विनय कुमार, निर्मल कुमार आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामों के विकास से ही होगा दो का विकास-पी0एल0पुनिया

Posted on 11 December 2010 by admin

त्रिलोकपुर, बाराबंकी में तीन दिवसीय भारत निर्माण जनसूचना अभियान की ाुरूआत

राटीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0पुनिया ने कहा है कि गांवों के विकास से ही दो का विकास होना सम्भव है। उन्होंने कहा कि दो में विभिन्न योजनाएं केन्द्र सरकार की ओर से ग्रामीण विकास और गरीबी के उन्मूलन के लिए चलाई जा रही हैं और जन-जन तक इन योजनाओं की पहुंच से ही हम सही मायने में दो को विकास पथ पर आगे बढ़ा सकते है। बाराबंकी जिले के त्रिलोकपुर में बी0पी0ाुक्ला इण्टरमीडिएट कालेज परिसर में तीन दिवसीय ‘भारत निर्माण जनसूचना अभियान’ का उद्घाटन करते हुए श्री पुनिया ने कहा कि ‘भारत निर्माण’ कार्यम गांवो की चौमुखी विकास के उददेय को ध्यान में रखकर ाुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि छ: हजार करोड़ रूपये बारहवी पंचर्वाीय योजना में ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए अतिरिक्त दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ाक्षा का अधिकार देकर गरीब और पिछड़े तबके को विकास की मुख्य धारा में लाने की पहल की है। इन्दिरा आवास योजना का जि करते हुए श्री पी0एल0पुनिया ने जो बाराबंकी क्षेत्र के सांसद भी है, बताया कि इन्दिरा आवास की पात्रता सूची में पुनरीक्षण कार्य हेतु के जिन लोगों के नाम छूट गये है उन्हें भी योजना का लाभ देने के लिए पुनरीक्षण कार्य हेतु एक सौ बासठ करोड़ रूपये केन्द्र सरकार ने स्वीकृत किये हैं।

img_0597दि0 11 से 13 दिसम्बर तक चलने वाले ‘भारत निर्माण जनसूचना अभियान’ कार्यम को आयोजन पत्र सूचना कार्यालय, लखन द्वारा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभागों, क्षेत्रीय प्रचार निदेाालय, गीत एवं नाट्‌क प्रभाग, विज्ञापन एंव दृय प्रचार निदेाालय, प्रकाान विभाग, दूरर्दान तथा आकाावाणी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदो के सूचना आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र ार्मा ने बताया कि सूचना का अधिकार कल्याणकारी योजनाओं को सही रूप में लागू करने और भ्रटाचार को दूर करने के लिए एक कारगर हथियार के रूप में आम जनता को मिला है। उन्होने सूचना के अधिकार की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों को समझते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओ के ठीक ढंग से यािन्वन के लिए सूचना के अधिकार का तत्परता से उपयोग करें।

इससे पूर्व जनसूचना अभियान के स्वरूप की जानकारी देते हुए पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदोक श्री मनोज पान्डे ने बताया कि तीन दिन के इस वृहद कार्यम के तहत ज्ञान और सूचना के साथ-साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है। आरम्भ में अभियान के नोडल अधिकारी श्री कृपाांकर यादव, उपनिदोक, पत्र सूचना कार्यालय, लखन ने अतिथियों का स्वागत किया।

img_0593पत्र सूचना कार्यालय और क्षेत्रीय प्रचार निदेाालय के निदोक श्री अरिमर्दन सिंह ने कहा कि भारत निर्माण के विभिन्न घटकों जैसे ग्रामीण सड़क, विद्युतीकरण, सिचाई, दूरसंचार, सामाजिक सुरक्षा कार्यम तथा महात्मा गांधी नरेगा आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पूर्वाह्‌न 10:00 बजे कालेज से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एक पद-यात्रा निकाली गई।

प्रर्दानी में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगाये गये स्टॉल पर नकली नोटों की पहचान के बारे में ग्रामीणों को जानकारियां दी गई व कटे-फटे नोटों के बदलने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा केन्द्रीय उपाेाण बागवानी संस्थान, काकोरी, लखन, विज्ञापन एवं दृय प्रचार निदेाालय द्वारा भारत प्रगति की ओर ाीार्क आर्काक रंगीन चित्र प्रर्दानी का अवलोकन करने के बाद श्री पुनिया ने भारत के विकास यात्रा की चर्चा की। कार्यम में दूरर्दान समाचार, लखन के निदोक श्री आर0पी0सरोज, डी0ए0वी0पी0 के उपनिदोक श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, पत्र सूचना कार्यालय, वाराणसी के मीडिया अधिकारी डा0नरसिंह राम और कालेज के प्रबंधक श्री कल्याण जैन, प्रधानाचार्य जे0पी0वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जनसूचना अभियान के पहले दिन के दूसरे सत्र में क्षेत्रीय प्रचार निदेाालय की गोण्डा और सुल्तानपुर इकाईयों द्वारा प्रनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री सुधीर पाण्डेय और राजीव चतुर्वेदी ने किया। ााम को भारत सरकार के गीत एवं नाटक प्रभाग के पंजीकृत तथा सूचीबद्व कलाकारों ने आर्काक एवं रोचक सूचनाप्रद रंगारंग कार्यमों के माध्यम से दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in