दिनांक 29.09.2011 को भारत सरकार के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री प्रदीप जैन के द्वारा जनपद बाराबंकी में मनरेगा कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा दो ग्रामों तीरगांव व सरसौंदा में स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण में विशेष रूप से बरौली रजबहा के ब्रिक लाइनिंग के कार्य को देखा गया। जिसके सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, बाराबंकी प्रखण्ड शारदा नहर, बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 30-04-2010 को बरौली रजबहा में सिंगल फ्लैट ब्रिक लाइनिंग का कार्य कराने हेतु डी0पी0आर0 प्रस्तुत की गयी। राजबहा की लम्बाई अधिक होने से टेल भाग में पानी की कमी के कारण ग्राम असेनी, बस्ती, खसपरिया, केवाड़ी, सरथरा, सफेदाबाद, बीजेमऊ, लखैचा, बरौली, सिकन्दरपुर, कुर्मीपुरवा, शेखवापुर एवं तीरगाॅव के कृषकों को सिंचाई की समस्या का सामना करना पड़ता था, इस समस्या के निदान हेतु तथा जल के हरास को रोक कर पानी के अधिकतम् उपयोग हेतु इस राजबहा में सिंगल फ्लैट ब्रिक लाइनिंग का कार्य पूर्ण कराने हेतु परियोजना को 04 चरणों में विभक्त किया गया:-
क्र0 चरण किमी0 लागत (लागत लाख रू0 में)
1 प्रथम चरण (वर्ष 2009-10) 11.00 से 20.60 तक 627.50
2 द्वितीय चरण (वर्ष 2010-11) 20.600 से 23.00 तक 150.00
3 तृतीय चरण (वर्ष 2011-12) 7.00 से 11.00 तक 320.00
4 चतुर्थ चरण (वर्ष 2011-12) 0.00 से 7.00 तक 569.68
योग 1667.18
इस प्रकार उक्त परियोजना को 04 चरणों में स्वीकृत करते हुए कुल 1067.18 लाख की धनराशि अधिशासी अभियन्ता, बाराबंकी प्रखण्ड शारदा नहर, बाराबंकी को अवमुक्त की गयी।
अधिशासी अभियन्ता, बाराबंकी प्रखण्ड शारदा नहर, बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्य के पूर्ण होने से प्रतिवर्ष सिल्ट सफाई का कार्य रू0 13.00 लाख का कराना पड़ता था, लाइनिंग का कार्य कराने से अब सिल्ट सफाई का कार्य प्रति वर्ष नहीं कराना पड़ेगा। गत वर्ष रबी की सिंचाई 691 हेक्टेअर होती रहीं है, जो अब बढ़ कर इस वर्ष रबी में 1316 हेक्टेअर सींच हुई है । राजस्व विभाग के खसरे के अनुसार सिंगल ब्रिक लाइनिंग का कार्य कराने से 17 राजस्व ग्रामों व उनके मजरों में सिंचाई की जाती है तथा वर्तमान समय में उक्त सिंचाई से वर्ष में तीन फसलें उगाई जाती हैं, जबकि पूर्व में दो फसलों की सिंचाई होती रही है।
उक्त के अतिरिक्त यह भी उल्लेखनीय है कि ब्रिक लाइनिंग का कार्य कराकर कुल स्वीकृत 97 नग कुलावों के अतिरिक्त अन्य अवैध कुलाबों को निकलवा दिया गया है, जिससे टेल भाग व टेल भाग की नहरों में पर्याप्त पानी पहॅुचने लगा है तथा अवैध कुलावों के कारण नहर का कटना भी समाप्त हो गया है।
मा0 मंत्री जी द्वारा कतिपय सामग्री की एम.आई.एस. फीडिंग के सम्बन्ध में त्रुटिपूर्ण अंकन को इंगित किया गया, जिसके सम्बन्ध में उनको अवगत कराया गया कि तत्समय मनरेगा के एम.आई.एस. साफ्टवेयर में उक्त सामग्रियों को फीड कराने का विकल्प नही था। परन्तु बाद में विकल्प उपलब्ध कराये जाने पर सही मद में उक्त सामग्री फीड की गयी।
इसी प्रकार मस्टररोल व मजदूरों को लगाये जाने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया कि उक्त ग्राम पंचायत व उसके आस-पास की ग्राम पंचायतों के मजदूरों को कार्य नियमानुसार उपलब्ध कराया गया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com