Archive | बाराबंकी

पन्द्रह लाख रूपये मूल्य की मारफीन बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 24 August 2012 by admin

बाराबंकी जिले केे थाना बदोसरांय पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बारादरी तिराहे से एक अभियुक्त असलम, निवासी मरकामऊ, थाना बदोसरांय, जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 150 ग्राम मारफीन बरामद हुयी। बरामद मारफीन की अन्तर्राष्र्टीय बाजार में कीमत 15 लाख रूपये कीमत है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जल स्तर खतरे के निषान से ऊपर

Posted on 30 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेष के पलिया कला, लखीमपुर खीरी जनपद में शारदा नदी का जल स्तर खतरे के निषान से 0.20 मीटर ऊपर है।
सिंचाई विभाग के केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः 8.00 बजे नदी का जल स्तर 153.82 मी0 था, जबकि खतरे का जल स्तर 153.62 मी0 है।
इसी प्रकार एल्गिन ब्रिज बाराबंकी जनपद तथा अयोध्या जनपद फैजाबाद में घाघरा नदी तथा चन्द्रदीप घाट गोण्डा जनपद में कुआनों नदी खतरे के निषान से .50 मीटर के अंतर्गत बह रही हैं। इन नदियों का आज का जल स्तर क्रमषः 105.93, 92.38 तथा 88.72 मीटर है, जो खतरे के स्तर से क्रमषः 0.14, 0.35 एवं 0.12 मी0 नीचे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सौर तथा पारम्परिक ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव मदद करेगी-मुख्यमंत्री

Posted on 11 May 2012 by admin

  • राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए प्राथमिकता पर इंतजाम करेगी
  • मुख्यमंत्री ने बाराबंकी में प्रदेश के प्रथम सौर ऊर्जा उत्पादन प्लांट का उद्घाटन किया

press उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य को बिजली की ज्यादा से ज्यादा जरूरत है और इसे पूरा करने के लिए उनकी सरकार सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी बजट में ऊर्जा उत्पादन के लिए विभिन्न प्रकार की विशेष योजनाएं लाने जा रही है। जो लोग विद्युत उत्पादन से सम्बन्धित सौर ऊर्जा या पारम्परिक ऊर्जा उत्पादन के लिए प्लान्ट लगाना चाहते हैं, प्रदेश सरकार उनकी हर सम्भव मदद करेगी।
मुख्यमंत्री आज बाराबंकी जनपद के बंकी विकासखण्ड के सन्दौली ग्राम में प्रदेश के प्रथम 02 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा उत्पादन प्लान्ट के उद्घाटन के उपरान्त जन समुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की जितनी आवश्यकता है, उसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए प्राथमिकता पर इंतजाम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में ही भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने की शुरूआत कर दी थी, जिसके नतीजे आज देखने को मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान समाज की सबसे कमजोर कड़ी है। वह मेहनत कर अन्न उपजाता है, फिर भी उसे उसकी उपज का सही मूल्य मिलने में दिक्कतें आती हैं। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को उनकी उपज का सही समर्थन मूल्य मिले। इस व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर गड़बड़ी की जानकारी मिलती है तो कार्यकर्ता उन्हें एस0एम0एस0 द्वारा सूचना दे सकते हंै। ऐसे में उनकी ओर से तत्काल कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चुनाव घोषणा पत्र में किए गए विकास सम्बन्धी वादों को प्रत्येक दशा में पूरा करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि टेक्निकल एसोसिएट्स लिमिटेड ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसके लिए कम्पनी बधाई की पात्र है।
इस मौके पर प्रदेश के लोक निर्माण तथा सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज के प्रगतिशील युग में ऊर्जा की बहुत आवश्यकता है। विशेष रूप से सौर ऊर्जा उत्पादन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस विधि से ऊर्जा उत्पादन कर पर्यावरण प्रदूषण की समस्या का निवारण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाराबंकी कृषि से जुड़ा जनपद है और देश के आजाद होने के कई दशकों बाद भी यहां सिंचाई, सड़क निर्माण और ऊर्जा उत्पादन की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास करेगी।
राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चंद्र बाजपेयी ने इस अवसर पर कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि आज प्रदेश में प्रथम सौर ऊर्जा उत्पादन प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के कर कमलों से हुआ। यह बहुत ही अग्रगामी लक्ष्य की प्राप्ति है।
इस अवसर पर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री श्री अरविंद सिंह गोप ने कहा इस तरह के ऊर्जा प्लांटों की स्थापना से ऊर्जा की समस्या के समाधान में बहुत सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को पहली कतार में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रोटोकाल राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि इस प्लांट की स्थापना बाराबंकी जनपद के इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठ में दर्ज की जायेगी। इस अवसर पर नियोजन राज्य मंत्री श्री फरीद महफूज किदवई तथा कृषि एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री श्री राजीव कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन

Posted on 10 May 2012 by admin

टेक्निकल एसोसिएट्स लिमिटेड द्वारा निर्मित, जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन के आरपीएसएसजीपी योजना के तहत, उत्तर प्रदेश राज्य के पहले ग्रिड से जुड़े 2 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) में आज मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उद्घाटन किया गया। यह संयंत्र पी0पी0ए0 अनुबंध के अंतर्गत 25 साल तक राज्य को मध्याचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के साथ मिलकर विद्युत की आपूर्ति करेगा। समारोह की अध्यक्षता शिवपाल सिंह यादव कैबिनेट मंत्री (सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग), के द्वारा की गयी। अन्य मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार ग्राम विकास) उ0प्र0 शासन, अभिषेक मिश्रा, राज्य मंत्री (प्रोटोकाल) उ0प्र0 शासन, फरीद महफूज किदवई, राज्य मंत्री (योजना) उ0प्र0 शासन, राजीव कुमार सिंह, राज्य मंत्री (कृषि एवं धर्मार्थ कार्य) उ0प्र0 शासन, प्रो0 संजय धाॅडे, निदेशक, आई0आई0टी0, कानपुर भी समारोह में उपस्थित थे।
यह महत्वपूर्ण घटना इसलिए भी सार्थक है कि यद्यपि उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा और विकिरण प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है (वार्षिक औसत 1800 किलोवाॅट/एम2 के आधार पर), तथा प्रदेश के कुछ हिस्सों मंे तो ये प्राकृतिक संसाधन देश के अधिकतम सौर ऊर्जा उत्पादनकर्ता राज्यों के समकक्ष है, यथापि अभी तक इसका संपूर्ण दोहन नही हो पाया है। आशा की जाती है टी0ए0एल0 द्वारा बाराबंकी में स्थापित यह संयंत्र अपने प्रदर्शन से उन संभावित निवेशकों को आकर्षित करेगा, जिन्हें उत्तर प्रदेश में ऐसी परियोजनाओं की सफलता में संदेह है। विद्युत अधिनियम 2003 के तहत विभिन्न राज्य स्तरीय विद्युत नियामकों ने विद्युत कंपनियों को अक्षय स्रोतो के लिये खरीद दायित्व निश्चित किया है। जिसमें के अक्षय स्रोतों के लिये खरीद दायित्व निश्चित किया है। जिसमें कि अक्षय स्रोतों से आने वाली विद्य़ुत ऊर्जा प्रतिशत है, यह उ0प्र0 के लिए 5 प्रतिशत, जो कि गुजरात और राजस्थान की तुलना में 0.5 प्रतिशत है। राज्य में स्थापित सौर उत्पादन क्षमता इस लक्ष्य से काफी पीछे है, सैद्धातिक रूप से सौर संसाधन तो प्रचुर मात्रा में हैं और कुल सौर वितरण की एक प्रतिशत मात्रा ऊर्जा 2015 तक देश की बिजली की आवश्यकताओं से अधिक करने के लिए पर्याप्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

UP’s plant will be inaugurated by Honorable Shri Akhilesh Yadav, Chief Minister of Uttar Pradesh on 10th May, 2012 at 4:00 pm in District Barabanki, Uttar Pradesh.

Posted on 08 May 2012 by admin

Inauguration of UP’s first 2MWp grid connected solar power plant

Technical Associates Ltd (TAL), a Lucknow based company has installed a 2 MWp solar photovoltaic plant in District Barabanki, UP under the Rooftop PV and Small Solar generation Program (RPSSGP) of the Jawaharlal Nehru National Solar Mission. The plant is the first megawatt scale, grid connected PV facility power project to be commissioned in the state of Uttar Pradesh and provides power to the state grid, under PPA with Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd. (MVVNL). Installed over an area of nearly 17 acres, the plant consists of 24290 solar PV modules that work together harmoniously to produce (at peak output) 2 MW of clean reliable power. The power is fed at 11 KV into the distribution grid operated by MVVNL. This plant would provide unlimited, clean and green energy to UPPCL and also help in meeting Renewable Purchase Obligations of Uttar Pradesh.

The solar PV technology selected by TAL is a thin fim technology based on a Cadmium Telluride (CdTe) junction. Thin film CdTe is the current state of the art in solar PV because of its low energy payback, responsible recycling and strong research backup. The solar PV modules have been procured from First Solar, the world’s largest manufacturer of high efficiency CdTe PV modules. During the design and construction of the plant, TAL has taken a number of measures for environmental conservation such as preservation of top soil, rainwater harvesting, use of local materials and services. Reliability of the power supply has further been ensure though long term warranty agreements with equipment suppliers as well as installation of a SCADA control system in the plant. The plant’s critical operating parameters, events and alerts can be monitored remotely as well as over SMS alerts.

Although the state of Uttar Pradesh enjoys abundant sunshine and the solar irradiation in certain areas of the state is at par with states that have large scale solar power installations, UP has not yet been able to tap this resource. It is expected that the plant installed by TAL in Barabanki will be a showcase for potential investors, who may have apprehensions regarding the viability of sch projects in UP. Further, it is expected that the plant will contribute to the improvement of quality and availability of power in the area, which in turn will have a positive impact on the social and economic development of the neighboring villages as well as local industry.

TAL is amongst the oldest manufacturers of distribution and power transformers in the country and is presently amongst the few companies in the country with the technological capability to manufacture Extra High Voltage transformers up to 200 MVA, 220 KV voltage class.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आरक्षण पर कुठाराघात को रोकने हेतु बने कानून

Posted on 29 April 2012 by admin

संघर्ष समिति के नेताओं ने श्री पी0एल0 पुनिया से की मुलाकात।
आयोग की ओर से भी पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग।
कल से चलने वाले संसद सत्र में आरक्षण पर जोरदार बहस की अपील।

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक श्री अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें डा0 राम शब्द जैसवारा, अनिल कुमार, ए0के दोहरे ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति /जनजाति आयेाग के अध्यक्ष श्री पी0एल0 पुनिया जी से जनपद बाराबंकी में मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन पत्र सौपा जिसमें आरक्षण पर हो रहे कुठाराघात को रोकने सहित अनेकों मांग की गयी।  संघर्ष समिति द्वारा सौपे गये ज्ञापन में कहा गया कि दिनांक 27-4-2012 को मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान के 77वाॅ एवं 85वें संशोधन को प्रदेश में समाप्त करने का आदेश दिया गया है जिससे प्रदेश में पदोन्नतियों में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठता पूरी तरह समाप्त हो गयी जिसके विरोध में आरक्षित वर्ग द्वारा पुनर्विचार याचिका दाखिल की जा रही है ऐसे में अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग द्वारा भी अविलम्ब पुनर्विचार याचिका दाखिल की जानी चाहिए, क्योंकि आयोग का नैतिक कर्तव्य है कि वह आरक्षित वर्ग के संवैधानिक संरक्षण को बनाये रखने हेतु प्रभावी कदम उठाये  और यह भी मांग की गयी कि लोकसभा में भी आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डाले जाने हेतु सार्थक  प्रयास किया जाये जिससे  पदोन्नतियों में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठता पर कोई कुठाराघात न कर पाये, के लिए संविधान में संवैधानिक संरक्षण की भी व्यवस्था हो।  ज्ञापन में यह बात भी उठाई गयी कि आरक्षण के मामले में होने वाली हर पीठ में चाहे वह मा0 उच्च न्यायालय में हो अथवा मा0 सर्वोच्च न्यायालय मे, सभी में एक आरक्षित वर्ग का मा0 न्यायाधीश अवश्य रखा जाये, के लिए कानून का प्राविधान किया जाये।

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के नेताओं ने बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिये गये संविधान प्रदत्त आरक्षण पर संकट करार देते हुए सभी से एक जुट होकर लड़ाई को आगे बढ़ाने की अपील की और यह मांग भी की, चूूंकि केन्द्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार है,  ऐसे में कांग्रेस को कल से चलने वाले संसद सत्र में आरक्षण पर हो रहे कुठाराघात पर संघर्ष समिति के प्रस्ताव पर सार्थक बहस कर उस पर निर्णय लिया जाना चाहिए। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक आरक्षित वर्ग को संविधान प्रदत्त अधिकार नहीं प्राप्त हो जाता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मा0 मुख्य सचिव के खिलाफ आयोग के नियमावली के अनुसार उचित कार्यवाही करने की भी मांग की

Posted on 04 April 2012 by admin

photo-with-sri-puniaआरक्षण बचाओ संघर्श समिति (उ0प्र0) के संयोजक अवधेष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज एक छः सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिसमें डा0 रामषब्द जैसवारा आर0पी0 जाटव, अनिल कुमार, ए0के0 दोहरे, अरविन्द सिंह, ष्यामलाल षामिल थे, ने बाराबंकी में राश्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष पी0एल0 पुनिया से उनके आवास पर मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और विस्तार से चर्चा की।
राश्ट्रीय अध्यक्ष पी0एल0 पुनिया जी को सौंपे गये ज्ञापन में संघर्श समिति ने दिनांक 28 मार्च को मुख्य सचिव, उ0प्र0 द्वारा पदोन्नतियों में आरक्षण एवं परिणामी ज्येश्ठता पर मा0 हाईकोर्ट के निर्णय को लागू करने के संबंध में जारी किये गये आदेष को मा0 सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करार देते हुये उसे वापस कराने का अनुरोध किया और मा0 मुख्य सचिव के खिलाफ आयोग के नियमावली के अनुसार उचित कार्यवाही करने की भी मांग की। अध्यक्ष श्री पुनिया साहब ने पूरे प्रकरण पर विस्तार से चर्चा किया और संघर्श समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को आष्वासन दिया कि आयोग द्वारा जल्द ही मुख्य सचिव से वस्तुस्थिति की जानकारी ली जायेगी, किसी भी स्थिति में संविधान प्रदत्त अधिकार पर कुठाराघात नहीं होने दिया जायेगा। संघर्श समिति के संयोजक श्री के0बी0 राम ने पुनः आरक्षित वर्ग के प्रदेष के सभी कार्मिकों से अपील की है कि वह कल दिनांक 05 अपै्रल से 10 अपै्रल तक मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेष के खिलाफ काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्षित करें जल्द ही एक प्रदेष स्तरीय सम्मेलन लखनऊ में आयोजित किया जायेगा जिसमें व्यापक रणनीति बनायी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Election meeting of Sri Mulayam Singh Yadav and Sri Azam Khan ji at Barabanki.

Posted on 09 January 2012 by admin

8-01-a

Comments (0)

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा विषेष अभियान दिवस 16 अक्टूबर को जनपद लखनऊ, बाराबंकी एवं फैजाबाद के पोलिंग स्टेषनों का औचक निरीक्षण

Posted on 17 October 2011 by admin

fzमुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा विषेष अभियान दिवस 16 अक्टूबर को जनपद लखनऊ, बाराबंकी एवं फैजाबाद के पोलिंग स्टेषनों का औचक निरीक्षण
विषेष अभियान तिथियों में मतदाताओं को फार्म भरने में सहयोग करने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक हेल्प डेस्क बनायी जाय: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, अनुपस्थित कर्मचारियों को दण्डित किया जाय: उमेष सिन्हा
युवा मतदाता एवं विषेषकर महिलाये का बूथ वार कार्य योजना बनाकर      आगामी 29 अक्टूबर तक फार्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में अवष्य         सम्मिलित करा दिया जाय: मृत्युंजय कुमार नारायण

प्र देष के मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री उमेष सिन्हा ने पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण  करते हु ए अनु पस्थित कर्म चारियों को दण्डित करने एवं निर्वा चन कार्य  में किसी प्र कार की लापरवाही न बरतने के  निर्दे ष दिये। उन्होंने कहा कि पात्र मतदाताओं को विषेषकर यु वाओं  औ र महिलाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित कराने  हेतु  सार्थ क प्र यास किये  जाय। उन्हों ने  कहा कि मलिन बस्तियों, नयी कालौनियों आदि का विषेष सर्वे  कराकर पात्र व्यक्तियों को अवष्य मतदाता बनाया जाय ताकि कोई  भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि महिलाओं, अस्वस्थ एवं बु जु र्ग  व्यक्तियो ं को मतदाता कार्ड  बनवाने मे ं सहज ढंग से व्यवस्था कराते  हु ये उनके घरो ं मे ं ही फोटो  खिचने की व्यवस्था सु निष्चित करायी जाय।
मु ख्य निर्वा चन अधिकारी आज अपर मु ख्य निर्वा चन अधिकारी के साथ मतदाता पु नरीक्षण कार्य क्रम के अन्तर्ग त जनपद लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद के राजकीय नेषनल होम्योपेथिक मेडिकल कालेज, विराज खण्ड गोमती नगर, लिटिल फ्र ेन्ड स्कूल विष्वास खण्ड, प्र ाथमिक विद्यालय सेमरा, चिनहट प्र ाथमिक विद्यालय मोहम्मदपु र चैकी, बंकी, प्र ाथमिक विद्यालय सफे दाबाद, प्र ाथमिक विद्यालय रानीमऊ तथा प्र ाथमिक विद्यालय कु ढासादात, रूदौली स्थित पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण कर रहे  थे। उन्होंने  कहा कि निर्धा रित फार्म  में पात्र मतदाताओं को ई -मेल आइडी तथा मोबाइल नम्बर का भी अंकन अवष्य कराया जाय ताकि आयोग सीधे मतदाताओं  को आवष्यक जानकारी एवं मै सेज दे सके।

उन्होंने यह भी निर्दे ष दिये कि विषेष दिवसो के अवसर पर पोलिंग बू थों पर कैमरे की अवष्य व्यवस्था करायी जाय ताकि फोटो आदि ले ने  में किसी प्र कार की कठिनाई  न हो। उन्होंने  कहा कि बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर सर्वे  का कार्य  सु निष्चित करें  तथा पु ष्टि के रूप में  घर के  मु ख्य द्वार पर मार्क र से  अवष्य अंकन करें।
श्री सिन्हा ने कहा कि जिला निर्वा चन कार्या लयों मे ं अस्थायी ले न्डलाइन टेलीफोन कनेक्षन दे ते हु ये  निर्वा चन हे ल्पलाइन/काॅलसेन्टर की स्थापना करा दी गयी है। काॅल सेन्टर में एक कम्प्यूटर की व्यवस्था करते हु ए वर्त मान में यह सेन्टर प्र ातः 10ः00 बजे से सायः 6ः00 बजे तक प्र त्येक दषा में क्रियान्वित कराया जाय। पु नरीक्षण के दौ रान विषेष अभियान तिथियो में दावे  औ र आपत्तियाँ प्र ाप्त करने के लिए पं जीकरण हेतु  विषेष अभियान आयोजित कराया जाय। इन आयोजनो के व्यापक प्र चार-प्र सार हेतु  शहरी क्षेत्र में  रिक्षो पर लाउडस्पीकर लगाकर औ र ग्र ामीण क्षेत्र में डु गडु गी बजवाकर करवाया जाय। विषेष अभियान तिथियों में  मतदाताओं को  फार्म  भरने में  सहयोग करने हे तु  प्र त्येक मतदान केन्द्र  पर एक हेल्प डेस्क बनायी जाय। विषे ष अभियान तिथियों में मतदान केन्द्र ों पर मतदाताओं की सहायता के लिए मान्यता प्र ाप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियु क्त किये गये बूथ लेबिल एजेन्ट, ग्र ाम स्तरीय कार्य कर्ता  जै से - आॅगनवाड़ीवर्क र, आषा, ए.एन.एम., किसान सेवक, ग्र ाम पंचायत अधिकारी, ग्र ाम विकास अधिकारी तथा लेखपाल आदि की उपलब्धता सु निष्चित की जाय। सम्पूर्ण  पात्र छात्रो का पंजीकरण कराने वाले षिक्षण संस्थाओं को राष्ट्र ीय मतदाता दिवस अर्था त्  आगामी 25 जनवरी के  अवसर पर प्र षस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
अपर मु ख्य निर्वा चन अधिकारी ने निर्दे ष दिये  कि ग्र ामसभाओ, वार्डो  औ र रेजीडेन्ट वेलफेयर एसीषियोसनो  की बैठके आयोजित कराकर मतदाता सू ची को पढ़कर सु नाया जाय। शैक्षिक संस्थाओं में एन.एस.एस. कोआर्डि ने टर्स  का पूरा सहयोग लेते हु ए उन्हें आवष्यक फार्म  उपलब्ध कराये जाय। विधानसभा में बूथ वार जेण्डर रेषियो, एज कोहार्ट  एवं यथासम्भव ई .पी. रेषियो का विष्लेषण कर छू टे हु ए मतदाता एवं  विषेषकर महिलाओं को बूथ वार कार्य  योजना बनाकर आगामी 29 अक्टूबर की अवधि में  फार्म -6 भरवाकर मतदाता सू ची में अवष्य सम्मिलित करा दिया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है

Posted on 10 October 2011 by admin

000_0215भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उ0प्र0 चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि उ0प्र0 की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। प्रशासनिक ढांचा नियंत्रण मुक्त हो गया है। पुलिस निष्क्रिय और प्रशासन सुस्त हो गया है।
श्री मिश्र आज रामनगर, बाराबंकी में यूनियन इंटर कालेज के मैदान में विजय वाहिनी संकल्प सम्मेलन में बोलते हुए कहा स्थितियाँ चुनौतीपूर्ण है। प्रदेश मे हुकूमत नाम की कोई चीज बची ही नहीं है। कानपुर मे ढाई वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार, लखीमपुर खीरी में महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया, जौनपुर में किसान मोर्चे के पदाधिकारी नरेन्द्र सिंह की हत्या कर दी गयी। सरकार संवेदन हीन हो गयी है। प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है हर रोज मंत्री लोकायुक्त की जांच के घेरे में आ रहे हैं। उनकी आमदनी के स्रोत क्या हैं। आय से अधिक सम्पत्ति का प्रकरण मुख्यमंत्री पर भी लम्बित है। मायावती और नसीमुद्दीन सिद्द्धीकी समेत पूरे मंत्रिमण्डल के सदस्यों की सम्पत्ति की जांच हो। प्रदेश मे विकास का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुष्टिकरण नीति की पराकाष्ठा हो रही है। सच्चर कमेटी रंगनाथ मिश्र आयोग ने केवल मुस्लिम को आरक्षण की मांग की। भारत के प्रधानमंत्री कहते है प्राथमिक संसाधनों पर अधिकार केवल मुसलमानों का होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यकों की विरोधी नहीं वह तुष्टीकरण की नीति का विरोध करती है। सपा, बसपा और कांगे्रस तीनों एक दूसरे का पर्याय बन चुके हैं। वर्तमान में देश और प्रदेश की सरकार को ध्वस्त कर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनायें क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ही स्वस्थ्य शोषण मुक्त समाज और सुशासन, मंहगाई मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त शासन दे सकती है।  कार्यक्रम में सुभाष त्रिपाठी, पूर्व एम0एल0सी0, रामनरेश रावत एम0एल0सी0, राजरानी रावत पूर्व विधायक, सुन्दरलाल दीक्षित पूर्व विधायक, शरद अवस्थी जिलाध्यक्ष, सन्तोष सिंह प्रदेश मंत्री, भुल्लनवर्मा, के0डी0 सिंह, रामसजीवन वर्मा, अनूप पाण्डेय, दुर्गेश अवस्थी, चन्द्रशेखर, आादि लोग मौजूद थे।
श्री मिश्र आज गोण्डा में गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित महाचेतना रैली को भी सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गोस्वामी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा ने सम्पूर्ण समाज का चिन्तन करने का निरन्तर प्रयास किया है। राजनीतिक चेतना जगी है। गोस्वामी समाज वो समाज है जिनकी प्रतिभा का हम सम्मान करते हैं। समाज के अन्दर गोस्वामी समाज के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उचित स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी उनको समाहित करेगी। गोस्वामी समाज के लोगों को भी आगे आने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम अवध ने की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय गोस्वामी, सुमन गोस्वामी, शंकर गिरि, योगेश वन, धीरेन्द्र कुमार गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे। जिलाध्यक्ष बावन सिंह और लालसाहब के नेतृत्व में जिला सीमा गोण्डा पर गोस्वामी समाज के कार्यकर्ताओं ने कलराज मिश्र का भव्य स्वागत किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in