Posted on 20 February 2015 by admin
एक्ज़ाल्टा कोटिंग सिस्टम्स ;छल्ैम्रू ।ग्ज्।द्ध, जोकि लिक्विड और पावडर कोटिंग्स की एक वैश्विक अग्रणी आपूतिकर्ता है, को ‘वाॅल्वो बस एक्सीलेंस अवार्ड‘ का विजेता घोषित किया गया है। कंपनी को यह पुरस्कार ‘डिलीवरी एक्सीलेंस 2014‘ के क्षेत्र में मिला। इस पुरस्कार का फैसला भारत में वाॅल्वो बसों की खरीदारी करने वाली टीम द्वारा किया गया। बेंगलुरू में दिसंबर में आयोजित वाॅल्वो बसेज, इंडिया-सप्लाॅयर काॅन्फ्रेंस 2014 के दौरान एक्ज़ाल्टा कोटिंग सिस्टम्स इंडिया प्रा. लि. को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
एक्ज़ाल्टा ने वर्ष 2008 में शुरूआत के समय से ही वाॅल्वो बसेज इंडिया से गठबंधन किया था। कुशल श्रमबल और समय पर सेवा की बदौलत एक्ज़ाल्टा ने अब तक वाॅल्वो बसेज के साथ शून्य लाॅजिस्टिकल और सेवा मुद्दो का रिकाॅर्ड बनाया है। एक्ज़ाल्टा द्वारा निरंतर वाॅल्वो बसेज को खोजपरक एवं गुणवत्तायुक्त कोटिंग समाधान उपलब्ध कराये गये हैं, जिससे भारत में बस उद्योग में लीडर के रूप में विकसित होने में मदद मिली है।
श्री वीआरवी श्रीप्रसाद, प्रबंध निदेशक, वाॅल्वो बसेज इंडिया ने कहा, ‘‘वाॅल्वो बसेज सार्वजनिक यातयात क्षेत्र का आधुनिकीकरण करने और भारत में लोगों के जीवन को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। पर्यावरण की देखभाल हमारा एक मूल मूल्य है और हमारी बसें इस पर जोर देती हैं। एक्ज़ाल्टा के साथ गठबंधन हमारे इसी मूल मूल्य के अनुरूप है। हम एक्ज़ाल्टा को उनके सहयोग के लिये बधाई देना चाहते हैं और आगामी वर्षों में इस साझेदारी को सुदृढ़ बनाने के लिये तत्पर हैं।‘‘
श्री विनय राजाध्यक्ष, प्रबंध निदेशक, एक्ज़ाल्टा इंडिया ने कहा, ‘‘भारत में वाॅल्वो बसेज द्वारा ‘डिलीवरी एक्सीलेंस 2014 अवार्ड‘ प्राप्त करते हुये हमें बेहद गर्व हो रहा है। यह पुरस्कार वाॅल्वो बसेज और भारत में हमारे सभी उपभोक्ताओं को प्रतिदिन डिलीवरी करने के हमारे प्रयास के प्रति समर्पण को दर्शाता है। एक्ज़ाल्टा टीम के लिये यह एक अद्भुत सम्मान है, जो हमारे ग्राहकों की मदद करते हैं।‘‘
एक्ज़ाल्टा कोटिंग सिस्टम के विषय में
एक्ज़ाल्टा एक अग्रणी वैश्विक कंपनी है और यह कोटिंग्स व्यवसाय पर अपना सारा ध्यान केन्द्रित करती है। कंपनी अपने उपभोक्ताओं को खोजपरक, रंगीन, खूबसूरत और स्थायीत्वपूर्ण समाधानों की पेशकश करती है। हल्के ओईएम वाहनों से लेकर आॅटोमोटिव रिफिनिश तथा व्यावसायिक वाहन से लेकर इलेक्ट्रिक मोटर्स, बिल्डिंग्स एवं पाइपलाइन्स, कंपनी द्वारा निर्मित कोटिंग्स जंग प्रतिरोधक का काम करते हैं और उत्पादकता बढ़ाते हैं। कंपनी को इस व्यवसाय में 145 वर्षों से भी अधिक का अनुभव है। एक्ज़ाल्टा में कार्यरत 12,000 कर्मचारी 130 देशों में रह रहे 120,000 से अधिक उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट कोटिंग्स, ऐप्लीकेशन सिस्टम्स और तकनीक के साथ हर दिन को बेहतर बनाने के लिए अपनी सेवायें उपलब्ध करा रहे हैं। विस्तृत विवरण के लिये ंगंसजंबेण्बवउध्पद पर लाॅग आॅन करें।
भारत में वाॅल्वो बसों के विषय में:
भारत में वाॅल्वो बसें 2001 से अस्तित्व में हैं और उच्च प्रदर्शन वाले बस ऐप्लीकेशन की बात हो तो इन्होंने प्रमुख अनुभव निर्मित किया है। वाॅल्वो बसें उद्योग में बदलाव को संचालित करती रही हैं और भारत में विभिन्न पहल शुरू करने का श्रेय इसे जाता है। इसमें टूª बस चेसिस अवधारणा, लो फ्लोर सिटी बस अवधारणा, मल्टी-ऐक्सल कोचेज के अलावा कई अन्य प्रौद्योगिकियां एवं अवधारणायें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इसकी अत्याधुनिक फैक्ट्री और सम्पूर्ण परिवहन समाधान प्रदाता के समग्र प्रोफाइल के साथ, वाॅल्वों बसे बस उद्योग की प्रगति में करीब से जुड़ी हैं। वर्तमान में वाॅल्वो कोचेच बांग्लादेश और श्रीलंका के अलावा भारत के बड़े शहरों को जोड़ते हैं। देश के 16 शहरों में 1,300 वाॅल्वो सिटी बसों का परिचालन किया जाता है और लाखों लोगों के लिए ड्राइविंग क्वालिटी आॅफ लाइफ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत में वाॅल्वो बसों के पास उच्च प्रदर्शन वाली बसों की व्यापक श्रृंखला मौजूद है। वैश्विक स्तर पर, वाॅल्वो बस बड़ी बसों और कोचेज बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी विनिर्माताओं में से एक है। यह दुनिया की पहली कंपनी है जिसने व्यावसायिक रूप से हाइब्रिड बसों की पेशकश की थी और 21 देशों में इस तकनीक से युक्त 1,000 बसों की बिक्री की जा चुकी है। इसे सुरक्षा, गुणवत्ता और पर्यावरण की परवाह के अपने मूल मूल्यों का समर्थन प्राप्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 February 2015 by admin
राष्ट्रयपति श्री प्रणब मुखर्जी ने महाराष्ट्र के पूर्व उप.मुख्य मंत्री श्री आर आर पाटिल के निधन पर शोक व्यपक्तब किया है।
राष्ट्र पति ने दिवंगत नेता की पत्नी श्रीमति सुमन आर आर पाटिल के नाम शोक संदेश में कहा कि मुझे श्री पाटिल के निधन का समाचार जानकर दुरूख हुआ।
श्री पाटिल महाराष्ट्र में उप.मुख्यनमंत्रीए गृहमंत्री और विधानसभा के सदस्ये रहे थे। राज्यप के कल्याशण में उनके उल्लेाखनीय योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनकी मृत्युा से देश ने एक ऐसा नेता खो दिया है जो समाज के कमजोर और निचले वर्ग के साथ सदैव संपर्क में रहा करते थे।
मैं ईश्व र से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत परिवार और श्रीमति पाटिल को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने का साहस दें। कृपया मेरी संवदेना स्वीपकार करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 February 2015 by admin
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए संशोधित दिशा निर्देशों को मंजूरी दी
सांसद आदर्श ग्राम योजना ;एसएजीवाईद्ध के तहत सांसदों द्वारा अंगीकृत गांवों को अब प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;पीएमजीएसवाईद्ध के तहत ग्रामीण सड़कों से जोड़ा जाएगा। इसी प्रकारए इन आदर्श गांवों में पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित या मरम्मत की गई सड़कों का रखरखाव अब राज्य सरकारों द्वारा अनुंशसित मानदंडों तथा पहले निर्धारित पाँच वर्षों की अवधि से आगे भी किया जाएगा। इन संशोधित दिशा निर्देशों को जारी करने का फैसला केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में किया गया। यह केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों के अनुरूप हैं जिसमें केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयोंध्विभागों को उनके संबंधित केंद्रीय क्षेत्र और केंद्र प्रायोजित योजनाओंध्कार्यक्रमों के दिशा निर्देशों में उपयुक्त बदलाव करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है जिससे कि संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चुने हुए ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता दिये जाने में सक्षम बनाया जा सके।
केंद्र ने नए सम्पर्क तथा उन्नयन के लिए उन सड़कों के चयन में प्राथमिकता देने के लिए पीएमजीएसवाई दिशा निर्देशों में संशोधनों को मंजूरी दे दी है जो एसएजीवाई के तहत सांसदों द्वारा पहचानी गई ग्राम पंचायतों में उपयुक्त घरों तक जाती हैं। संशोधित दिशा निर्देशों के तहतए राज्य सरकारें चुनी हुई ग्राम पंचायतों में सभी उपयुक्त व सुविधाहीन घरों को शामिल करने के लिए व्यापक नई सम्पर्क प्राथमिकता सूची ;सीएनसीपीएलद्ध के बावजूद एसएजीवाई के तहत पहचानी गई ग्राम पंचायतों तक जाने वाली सभी सड़कों को प्राथमिकता देंगी। सड़कों के उन्नयन के मामलों में प्राथमिकता उन सड़कों को दी जाएगी जिनके पास एसएजीवाई के तहत पहचानी गई ग्राम पंचायतों में पटरी स्थिति सूचकांक ;पेवमेंट कंडीशन इंडेक्स यानी पीसीआईद्ध वैल्यू.प् एवं प्प् हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 February 2015 by admin
प्रधानमंत्री ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में भाग लेने वाले सार्क देशों के प्रमुखों से बातचीत कीरू विदेश सचिव शीघ्र सार्क देशों की यात्रा करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में भाग लेने वाले सार्क देशों के प्रमुखों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा ष्राष्ट्रपति/अशरफघानीए प्रधानमंत्री शेख हसीनाए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति सिरिसेना से बातचीत की। क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
सार्क के पाँच देश खेल रहे हैं और वर्ल्ड कप को लेकर उत्साहित हैं। मुझे विश्वास है कि विश्वकप प्रतियोगिता खेल भावना से ओत.प्रोत होगी एवं खेल प्रेमियों के लिए आनन्ददायक साबित होगी।
क्रिकेट हमारे क्षेत्र के लोगों को आपस में जोड़ता है और सद्भावना को बढ़ावा देता है। उम्मीद है कि सार्क देशों के खिलाड़ी मेहनत के साथ खेलेंगे और हमारे क्षेत्र का सम्मान बढ़ाएंगे।
हम अपने नए विदेश सचिव को शीघ्र ही सार्क देशों की यात्रा पर भेजेंगे जिससे कि हमारे रिश्ते और प्रगाढ़ हों।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 February 2015 by admin
प्रधानमंत्री ने बंगलुरू. एर्नाकुलम एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बंगलुरू. एर्नाकुलम एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा ष्बंगलुरू. एर्नाकुलम एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों पर दुःखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं।
मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रेल मंत्री और अधिकारी हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं और समयबद्ध राहत सुनिश्चित कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 February 2015 by admin
प्रधानमंत्री ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी को बुलायारू राजधानी में बढ़ती अपराध दर पर चिंता व्यक्त की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त श्री बीण् एसण् बस्सी को आज बुलाया तथा राजधानी में बढ़ती अपराध दर पर गहरी चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने पुलिस आयुक्त को उपद्रवों की हाल की घटनाओं की तेजी से जांच करने एवं यह सुनिश्चित करने को कहा कि अपराधियों को दंड मिले।
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह सचिव श्री एलण् सीण् गोयल से भी टेलीफोन से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने गृह सचिव को बढ़ते अपराधों तथा उपद्रवों पर विशेष ध्यान रखने तथा राजधानी में महिलाओं की रक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने को कहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2015 by admin
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहाए श्श्पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करता हूं। उनके अंत्योदय और एकात्म मानववाद के आदर्श हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 February 2015 by admin
सांसद डॉण् किरीट सोमैया की अय्े क्षता में ऊर्जा पर संसद की स्थातयी समिति ;16वीं लोकसभाद्ध को विद्युत ;संशोधनद्ध विधेयक.2014 सुपुर्द किया गया है। इस पर गौर करने के बाद समिति को संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करनी है।
इस विषय पर सुझाव देने के इच्छुोक जन अपने सुझाव इस सूचना के प्रकाशन के 20 दिन के भीतर हिन्दीे अथवा अंग्रेजी में निदेशकए लोकसभा सचिवालयए कमरा नण् 514ए पांचवीं मंजिलए संसद भवन एनेक्सीअए नई दिल्लीो. 110001 पर लिखित में अथवा ई.मेल से मदमतहलबवउ/ेंदेंकण्दपबण्पद पते पर भेज सकते हैं।
इस विषय में भेजे गए सुझावों को समिति के रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा। सभी सुझावों को गोपनीय मानते हुए इन्हें समिति के विशेषाधिकार का हिस्साी माना जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 February 2015 by admin
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रर मोदी ने जापानी नागरिकों श्री केंजी गोटो और श्री हरूना युकावा की हत्यात की कड़ी निंदा की और इसे वीभत्सी तथा दुर्भाग्यगपूर्ण बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा दृ ष्ष्मैं श्री केंजी गोटो और श्री हरूना युकावा के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक शोक संवेदनाएं व्यदक्तम करता हूं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 February 2015 by admin
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहाए ष्गुरु रविदासजी की जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। गुरु रविदासजी की सार्वभौमिक भाईचारे को बढावा देने की शिक्षा आज भी प्रासंगिक हैं। समाज में समानता के लिए गुरु रविदासजी के संघर्ष से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। आइये हम जातीय भेदभाव के बिना समाज के निर्माण के लिए अपने आप को पुनः समर्पित करें जिसके लिए गुरु रविदासजी ने निरंतर लड़ाई लड़ी थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com