Posted on 10 August 2012 by admin
क्रासर-लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही झांकियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम
जन्माष्टमी का त्यौहार दो दिन बड़े उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। प्रथम दिन तो अधिकतर लोगों ने व्रत रखा था और रात में बारह बजते ही जय श्रीकृष्ण के नारे लगाये और शंख तथा घंटा-घडि़याल बजाकर सम्पूर्ण वातावरण भकित से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर शहर में लोगों ने घरों में तैयारी की थी, साथ ही शहर के सभी मंदिर वगैरह भी खूब सजाये गये थे। कल्याणी देवी में भगवान श्रीकृष्ण का मंडप बनाकर उनका भव्य श्रृंगार किया गया। बलुआघाट सिथत इस्कान मंदिर में तो 9 अगस्त से ही जश्न मनाया जा रहा है जो 12 अगस्त तक चलेगा। इस्कान मंदिर में आज शुक्रवार को सुबह चार बजे ही मंगला आरती हुर्इ उसके पश्चात श्रील प्रभुपादजी की गुरूपूजा हुर्इ। प्रात: आठ बजे से ही मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान इस्कान अध्यक्ष अद्वैत आचार्य दास ने बताया कि रात्रि 11 बजे चांदी के 108 कलशों द्वारा श्रीश्री राधावेणीमाधवजी का महाभिषेक किया जायेगा और महाआरती व महाप्रसाद वितरित किया जायेगा।
मंदिरों सहित अन्य कर्इ स्थानों पर जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनायी गयी। पुलिस लाइन में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी सुंदर झांकियां सजी हुर्इ हैं। जिसमें पूतना वध, कागासुर वध, वृंदावन में रासलीला, महाभारत में चीर बढ़ाते भगवान श्रीकृष्ण की झांकी लोगों के आकर्षक का केन्द्र बनी रही। इसी प्रकार फायर बि्रगेड में भी मनोरम झांकिया सजायी गयी थीं। इन स्थानों पर सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया जिसका नागरिकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 August 2012 by admin
मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास में परास्नातक प्रवेश के लिए सामान्य के 117 और अधिक, ओ0बी0सी0 के 93 और अधिक, एस0सी0 के 90 और अधिक, एस0 टी0 के सभी तथा नान सब्जेक्ट के, सामान्य के 174, ओ0बी0सी0 के 156 तथा एस0 सी0 के 112 संगणित अंक का प्रवेश 11 एवं 13 अगस्त को दो बजे उपसिथत हों।
अध्यक्ष, परास्नातक प्रवेश समिति मनोविज्ञान के अनुसार सभी पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के सभी अभ्यर्थी विभाग में 10 बजे से 1 बजे के बीच 11 अगस्त को प्रवेश के लिये उपसिथत हों। प्रवेश सीट की उपलब्धता पर निर्भर होगा।
एम0एस0सी0 पूर्वाद्र्ध कृषि जीव विज्ञान एवं कीट विज्ञान में प्रवेश के समस्त वर्गो के सभी विधार्थी जन्तु विज्ञान विभाग में 13 अगस्त को प्रात: 10 बजे उपसिथत हों।
कर्मचारी कोटा, विकलांग कोटा एवं खेल-कूद कोटा के अभ्यर्थी एम0ए0 पूर्वाद्र्ध संस्कृत में प्रवेश हेतु 13 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे के मध्य विभाग में उपसिथत हों।
अध्यक्ष, संगीत एवं प्रदर्शनकला विभाग के अनुसार एम0 म्यूज (संगीत) गायन, सितार, तबला सत्र 2012-13 का प्रवेश कार्य 11 अगस्त प्रात: 11 बजे से विभाग में होगा। गायन- सामान्य-228 एवं ऊपर अंक, ओ0बी0सी0-163 एवं उससे ऊपर, एससीएसटी-182 एवं उससे ऊपर तबला-सभी वर्ग के सभी विधार्थी, सितार-सभी वर्ग-सभी विधार्थी विभाग में प्रवेश हेतु उपसिथत हों।
एम0ए0 अंग्रेजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक पिछड़ी जाति के छात्र जिन्होंने कुल 96 के ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, अंग्रेजी विभाग पुस्तकालय में फीस सहित 11 अगस्त को 10:30 बजे से 1:30 बजे तक उपसिथत हों।
एम0ए0एम0एस0सी0एम0काम0एम0एड0 प्रथम वर्ष में शारीरिक विकलांग कोटे के अन्तर्गत प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि 11 अगस्त को 12 बजे डीन विधार्थी कल्याण कार्यालय में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपसिथत हों।
अध्यक्ष, परास्नातक प्रवेश समिति भूगोल के अनुसार एम0ए0-एम0एस0सी0 के सामान्य वर्ग 148 अंक तक, अन्य पिछड़ी जाति के 117, अनुसूचित जाति के 104 अंक तक तथा अनुसूचित जनजाति के सभी अभ्यर्थी विभाग में 11 अगस्त को प्रवेश के लिये उपसिथत हों। कर्मचारी-शिक्षक पाल्य तथा खेल कोटा के छात्र भी उपसिथत हों।
एम0ए0 चित्रकला में सफल अभ्यर्थी जिनके अंक सामान्य-169 या अधिक, ओबीसी-129 या अधिक, अनु0जाति-अनु0 जनजाति-108 या अधिक हैं वे 11 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे प्रवेश हेतु दृश्यकला विभाग उपसिथत हों। अनु0जाति तथा जनजाति एवं ओ0बी0सी0के अभ्यर्थी जाति प्रमाण मूल रूप में तथा छायाप्रति तथा ओ0बी0सी0 अभ्यर्थी को ‘क्रीमी लेयर’ के अन्तर्गत नहीं आने का शपथ पत्र भी देना होगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 August 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आज शुक्रवार को जिला संयोजक राम रक्षा द्विवेदी की अध्यक्षता में काशी प्रान्त संयोजक व सिराथू विधायक केशव मौर्या तथा काशी प्रांत संगठन मंत्री ओम प्रकाश की उपसिथति में बैठक हुर्इ। जिसमें सदस्यता चलाये जाने के अभियान पर चर्चायें हुर्इ।
बैठक में काशी प्रान्त संयोजक ने जिले से सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से 15 अगस्त तक सक्रियता से लगकर अभियान को सफल बनाने का आहवान किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि जिले में सभी सदस्यता प्रमुख व संयोजक तथा प्रभारी, भाजपा से लोगों को जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इस अभियान में जनता का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है, जिससे मिशन 2014 में सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र, नरेन्द्र देव पाण्डेय, दिनेश तिवारी, विभव नाथ भारती, सुरेश मौर्या, श्यामधर मिश्र, अशोक दूबे, सांवरे लाल तिवारी, भगवती तिवारी, शोभनाथ द्विवेदी, राजेश शुक्ल, भूपेन्द्र बहादुर सिंह, अशोक चौधरी सहित कर्इ लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन राजेन्द्र पाण्डेय ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 July 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद के सीवरेज एवं नाॅन सीवरेज योजना के अन्तर्गत 2290.29 लाख रूपये की धनराशि राज्यांश के रूप में स्वीकृत कर दी है।
नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्रीप्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल गंगा रीवर बेसिन अथाॅरिटी कार्यक्रम के अन्तर्गत इलाहाबाद के सीवरेज एवं नाॅन सीवरेज योजना के लिए केन्द्रंाश के रूप में 53.44 करोड़ रूपये स्वीकृत हैं जिसके सापेक्ष राज्यांश के रूप में 30 प्रतिशत स्वीकृत कर दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 July 2012 by admin
Posted on 13 June 2012 by admin
मुख्यमंत्री ने की कुम्भ मेला-2013 की तैयारियों की समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि 14 जनवरी, 2013 से इलाहाबाद में शुरू होने वाले कुम्भ मेले का आयोजन इतना पुख्ता और सुव्यवस्थित किया जाए कि वह अनुकरणीय बन जाए। उन्होंने सेवा भाव और जिम्मेदारी से कुम्भ मेले को आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तीर्थ यात्री या पर्यटक को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। काॅल सेन्टर और सूचना केन्द्र बनाए जाएं ताकि जानकारी के अभाव में किसी को भी किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने मेले मेें कानून व्यवस्था और सफाई पर जोर देते हुए कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री आज योजना भवन में कुम्भ मेले के आयोजन के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्नान के लिए संगम पर नदियों में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। सीवेज की समस्या की शिकायत भी नहीं मिलनी चाहिए। मेले के दौरान उन औद्योगिक इकाइयों को बन्द कर दिया जाए, जिनसे पानी के प्रदूषण का खतरा बना रहता है। अर्द्धकुम्भ के दौरान 49 हजार क्यूसेक पानी लिया गया था, कुम्भ के लिए इसकी मात्रा को यथासम्भव बढ़ाया जाए।
श्री यादव ने कहा कि कुम्भ मेले के आयोजन की आदर्श व्यवस्था करने के लिए उनकी सरकार कटिबद्ध है। विश्व विख्यात कुम्भ मेले के आयोजन में प्रदेश के 10 विभागों की 133 परियोजनाएं लागू की जाएंगी, जिनके कुल 162 कार्य मेला स्थल पर किए जाएंगे। पिछला कुम्भ मेला 44 दिन का था लेकिन इस बार यह 55 दिनों का होगा। इस प्रकार 25 प्रतिशत अधिक कार्य और संसाधनों का इस्तेमाल किया जाएगा और पिछले कुम्भ मेले से करीब 25 प्रतिशत ही अधिक तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले में आने वाले लोगों की संख्या का सेटेलाईट के माध्यम से सही-सही अनुमान लगाया जाए और उसी के अनुसार परियोजनाओं का आकार तय किया जाए। उन्होंने इलाहाबाद के स्वरूप रानी अस्पताल की स्थिति को सुधारने के भी निर्देश दिए ताकि तीर्थ यात्रियों के इलाज में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ के आयोजन में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेला स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर लगे हुए साइन बोर्ड के साथ-साथ आॅडियो-वीडियो सिस्टम लगाए जाएं, जिनसे उन लोगों को भी मेला स्थल की विभिन्न जानकारियां हर समय मिलती रहें, जो साइन बोर्ड पढ़ नहीं सकते। पार्किंग एवं सड़क जाम की समस्या न पैदा हो, इसके पक्के इन्तजाम करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नान स्थल से पार्किंग तक आने-जाने के लिए बसें लगाई जाएं। उन्हांेने यह भी कहा कि मेले के दौरान बहुत बड़ी मात्रा में बिजली की खपत होती है। बिजली की बचत करने के लिए एल.ई.डी. लाइट के प्रस्ताव पर गहनता से विचार किया जाए और जहां तक सम्भव हो कम लागत में अधिक से अधिक बिजली उपलब्ध कराई जाए। बैठक में उन्हें अवगत कराया गया कि एल.ई.डी. लाइट इकोफ्रैण्डली होती है और इसके इस्तेमाल से लगभग 80 प्रतिशत ऊर्जा की बचत भी होती है। उन्होंने मेले में 4-जी इन्टरनेट व्यवस्था लागू करवाने के प्रयास करने के भी निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में मौजूद नगर विकास मंत्री श्री मोहम्मद आजम खाँ ने सफाई और शौचालय की व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि पांच शौचालयों पर एक सफाईकर्मी तैनात किया जाए। कुम्भ में सफाई की व्यवस्था चिकित्सा विभाग से नगर विकास विभाग को स्थानान्तरित करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा नदी के किनारे बड़ी संख्या में मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि इलाहाबाद के चैराहों के सौन्दर्यीकरण में तेजी लाई जाए और निर्माणाधीन अलोपीबाग फ्लाई ओवर का कार्य प्रत्येक दशा में इस वर्ष नवम्बर तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से कहा कि सीवेज का कार्य भी दिसम्बर के बजाए नवम्बर तक प्रत्येक दशा में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान एक समय में लगभग 10 लाख तीर्थ यात्री और 10 हजार वाहन हर समय मौजूद रहते हैं। यह सुनिश्चित करना हम सबका कर्तव्य है कि सड़क पर न तो जाम लगे और न ही आने-जाने में कोई असुविधा हो। संगम में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सहायता कर्मी के रूप में लगाई जाए। उन्होंने मेला अधिकारी से कहा कि अगले सप्ताह वे ऐसे स्वयंसेवी संगठनों की बैठक कर लें, जो हर मेले में निःशुल्क अपने स्वयंसेवकों की सेवाएं देते रहे हैं। मेले में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने मेला स्थल में बनने वाले अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए अभी से तैयारी शुरु करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने तमाम विभागों के समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि शेष कार्यों का जल्द ही सर्वे करा लिया जाए और उसी के अनुरूप परियोजना तैयार कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले की तैयारियांे की पाक्षिक समीक्षा की जा रही है। योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र वाजपेयी ने पिछले कुम्भ की तर्ज पर ही टिहरी बांध तथा अन्य स्रोतों से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही।
बैठक में अवगत कराया गया कि इस बार मेले में दो लाख वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। रीवा रोड से करैलाबाग 33 केवी पारेषण लाइन का सुदृढ़ीकरण और 50 परिवर्तकों की 250 केवीए से 400 केवीए क्षमता वृद्धि की जाएगी। 33/11 केवी के 5 नए विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण, 11/0.4 केवी के 400 केवीए तथा 250 केवीए के 50-50 उप केन्द्रों का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा जबकि 33 केवी के 32.36 किमी तथा 11 केवी के 40 किमी भूमिगत तारों को बिछाया जाएगा। इलाहाबाद की ओर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर 3 प्रवेश द्वारों का निर्माण होगा और यमुना तट के 5 स्थानों पर घाट बनाए जाएंगे। इलाहाबाद के 20 चैराहों का सौन्दर्यीकरण भी किया जाएगा और 20 हाई मास्ट लगाए जाएंगे। 3 नए नलकूपों का निर्माण तथा 4 नलकूपों की री-बोरिंग की जाएगी। नवनिर्मित तथा पुरानी सड़कों को चैड़ा करने तथा उनके सुदृढ़ीकरण को मिलाकर कुल 324 किमी सड़कों पर कार्य किया जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राकेश गर्ग, पुलिस महानिदेशक श्री अम्बरीष चन्द्र शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के प्रमुख, सचिव तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 May 2012 by admin
जनपद इलाहाबाद के करेली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत झुग्गी-झोपड़ी आबादी में आज हुए बम विस्फोट के कारण हुई दर्दनाक मृत्यु पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 जोशी ने कहा है कि झुग्गी-झोपड़ी आबादी में जिस तरह विस्फोट हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए तथा इसका खुलासा होना चाहिए। उन्होने कहा कि विस्फोट किस तरह तथा विस्फोटक कितनी मात्रा में जमा हुआ, इसकी भी जांच होनी चाहिए। डाॅ0 जोशी ने कहा कि इस घटना के सम्बन्ध में राज्य सरकार को एक आधिकारिक बयान जारी करके विस्फोट की पूरी जानकारी आम जनता को देनी चाहिए, ताकि अफवाहों का बाजार न गर्म हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इलाहाबाद जनपद के फूलपुर वि0स0 में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बाटला हाऊस कांड का मामला उठाकर उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल का साम्प्रदायिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस द्वारा यह दावा किया जाना कि बाटला हाऊस कांड की तस्वीरें देखकर उनकी अध्यक्षा को आंसू आ गए थे साबित करता है कि वोटों के लिए कांग्रेस संवेदनाओं की भी राजनीति करती है। कांग्रेस पार्टी यह स्पष्ट करे कि सोनिया जी के आंसू किसके लिए बहे? उनकी संवेदना बाटला हाऊस में मारे गए आतंकियों के प्रति थी या घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के प्रति। जिस कांग्रेस पार्टी के नेता आतंकियों के मारे जाने पर आंसू बहाते हैं और मारे गए आतंकियों के घरों में जाते हैं उनके हाथों मंे देश और प्रदेश की बागडोर सुरक्षित नहीं रहेगी।
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुनावी माहौल का साम्प्रदायिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए चुनाव आयोग को तत्काल इसका संज्ञान लेना चाहिए ताकि उत्तर प्रदेश का चुनावी माहौल विषाक्त न हो और साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़े। बसपा सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में सरकारी धन का जमकर दुरूपयोग हुआ है। धन के दुरूपयोग के साथ-साथ नियुक्तियों एवं भर्तियों में भी कई बड़े घोटाले हुए हैं। अभी शिक्षा विभाग में हुई नियुक्तियों में घोटाले के मामले को लेकर अदालत ने शिक्षा निदेशक को सजा सुनाई है। मेरा मानना है कि बसपा सरकार में हुए हर घोटाले के पीछे सत्ता में उच्चतम पदों पर बैठे लोगों का हाथ है। इसलिए जब भाजपा की सरकार बनेगी तो पिछले पांच वर्षों में हुए सभी घोटालों की एक जांच आयोग गठित कर सघन जांच की जाएगी और किसी भी दोषी भ्रष्टाचारी को बख्शा नही जाएगा।
श्री राजनाथ ंिसंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। जिस उत्साह से चुनावों में जनता मतदान कर रही है वह इस बात का संकेत है कि वह बसपा के कुशासन से मुक्ति चाहती है। केवल भाजपा ही जनता को इस कुशासन से मुक्ति दिला सकती है इसलिए मुझे आशा है कि इस चुनावों में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 09 February 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व साॅसद श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनावो में कांग्रेस कही गिनती में नहीं है। फिर भी वह राष्ट्रपति शासन की धमकी दे रही है। यदि समाजवादी पार्टी ने भी धमकी दी तो दिल्ली में सरकार चली जाएगी। समाजवादी पार्टी के खिलाफ जो आरोप लगा रहे हैं और दबाव बना रहे हैं वे इसलिए साजिशें कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार न बनने पाए। किन्तु हम इससे डरनेवाले नहीं है।
श्री अखिलेश यादव आज जनपद इलाहाबाद में रामपुरमुगारी, मेजा रोड, खीरी, जारी और इलाहाबाद में आयोजित जनसभाओ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि कांग्रेस नेता गलतफहमी न पालें। बिहार में कांग्रेस के 4 विधायक रह गए, तमिलनाडु में मात्र 5 उत्तर प्रदेश में भी कम ही चुने जाएगें। प्रदेश में इस समय जनता लहर समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। समाजवादी पार्टी की ही बहुमत की सरकार बनेगी।
श्री यादव ने कहा कि अब तक जो सर्वे आए हैं, वे सब समाजवादी पार्टी की बढ़त बता रहे हंै। अन्य दलों के पास कार्यक्रम नहीं है। हमारे चुनाव घोषणा पत्र की नकल पंजाब में की गई और मुफ्त सिंचाई तथा बिजली के वायदे किए गए। किसानों का 50 हजार तक कर्ज माफी और कम्प्यूटर देने की नकल की गई। हम बुजुर्ग किसानों को पंेशन देगें, कन्या विद्यालय धन, बेकारी भत्ता देगें। हम गांवों में ऐसे लैपटाप और टेबलेट देगें जो हिन्दी-उर्दू में चलेगें। जरूरत हो तो अंग्रेजी में भी इन्हें चलाएगें। जैसे गांव वालो ने मोबाइल का इस्तेमाल सीख लिया है वैसे वे कम्प्यूटर भी सीख जाएगें। हम पत्थर नहीं लगाएगें उनका पैसा जनहित के कार्यो में खर्च करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की संस्तुतियां लागू नहीं की। कांग्रेस की अल्पसंख्यको को आरक्षण देने की बात बेमतलब है, उससे कुछ मिलनेवाला नहीं है। समाजवादी पार्टी मुस्लिमों को आरक्षण का लाभ देगी।
श्री यादव ने आव्हान किया कि लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में मतदान के लिए निकलें। ज्यादा मतदान होने पर हम ज्यादा सीटे जीतेगें। समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। समाजवादी पार्टी की सरकार में शिक्षामित्र, किसान मित्र, वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों, विकलांेगों सहित सभी कमजोर तबको की मदद की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com