Archive | इलाहाबाद्

पांच दिनों के भीतर तीन बच्चों की मौत किसी सभ्य समाज तथा सरकार के लिए शर्म और कलंक की बात है

Posted on 01 November 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इलाहाबाद में स्थिति अनाथ बच्चों के लिए स्थापित राजकीय बालगृह में भूख और कुपोषण से पांच दिनों के भीतर तीन बच्चों की मौत किसी सभ्य समाज तथा सरकार के लिए शर्म और कलंक की बात है। इससे बडे़ कलंक की और क्या बात हो सकती है। यह भी समाचार है कि इसी अनाथालय के तीन और बच्चे भी भूख के कारण ही अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे है।
श्री सिंह ने कहा कि इलाहाबाद के शिव पुरी स्थित यह अनाथालय एकीकृत बाल संरक्षण के तहत चलाई जा रही है। स्वास्थ मंत्री ने इतनी गंभीर और अमानवीय कृत्य पर जांच की बात कहा कर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री सपा सरकार की परम्परा के अनुसार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बालगृह में अनाथ बच्ची के साथ यौन प्रताड़ना के अपराध में स्थानीय न्यायालय द्वारा 6 कर्मचारियों को सजा सुनाई जा चुकी है, और 2002 में इलाहाबाद के इसी राजकीय बालगृह में भूख और कुपोषण से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है।
वर्तमान सपा सरकार में अपराधों की आँधी चल रही है। अनाथ एवं अबोध लड़कियों के साथ बलात्कार और उनकी हत्या हो रही है। सपा सरकार द्वारा कन्याओं को विद्याधन और अब अल्पसंख्यक कन्याओं के लिए अलग से शासकीय सहायता दी जा रही है। गरीब व दलित लड़कियांे के लिए स्थापित कस्तूरबा विद्यालयों की अलग दुर्दशा है। इन विद्यालयों को दीवाल उठाकर सुरक्षित नही किया गया है और निचली जमीन पर निर्माण होने के कारण बरसात में पानी भरता है। यहां लड़कियाँ पूरी तरह असुरक्षित है। शिक्षा, भोजन, बिस्तर, यूनीफार्म का घोर आभाव है परन्तु 2014 चुनाव की तैयारी मे सरकार कन्याओं के लिए धन की घोषणा कर रही है और इन विद्यालयों के सुधार पर कोई चर्चा भी नही है। इस देश में स्त्रियों को अनादिकाल से बहुत प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त है। इस देश में अधर्म नाश के लिए अनेक देवियों के अवतार हुए है। उसी पावन धरती उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार भी अवसरवादी एवं तुष्टिकरण की नीति के चलते हिन्दूओं की अवहेलना कर रही है, त्यौहारों पर बाधाएं उत्पन्न हो रही है। दंगे कराएं जा रहे है और हिन्दुओ पर ही झूठे और षडयंत्र के तहत मुकदमें दर्ज किए जा रहे है और उत्पीड़न किया जा रहा है। भाजपा सरकार को चेतावनी दे रही है कि परिस्थितियों को ज्वालामुखी न बनाये और अपने राजधर्म का इमानदारी, निषपक्ष भाव से निर्वहन करें अन्यथा पार्टी इसका करारा जवाब देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मेले में ऐसी प्रर्दर्शनियां लगें, जिनसे कम पढ़े-लिखे तथा अशिक्षित व्यक्तियों को भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिले: मुख्य सचिव

Posted on 26 October 2012 by admin

  • कुम्भ मेला में प्रचार-प्रसार कन्टेन्ट के लिए खुली प्रतियोगिता आयोजित हो: जावेद उस्मानी
  • आठ स्थानों से अनवरत निःशुल्क मीडिया कवरेज, पत्रकारों के लिए अत्याधुनिक मीडिया सेन्टर और फूड कोर्ट
  • कुम्भ मेला के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु रणनीति बनाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए है कि कुम्भ मेला-2013 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एक कार्य योजना बना ली जाए। इलाहाबाद कुम्भ में इस बार मुख्य घाटों पर स्थापित आठ एच0डी0 कैमरों के माध्यम से मेला अवधि में प्रतिदिन की गतिविधियों का स्ट्रीमिंग कवरेज टेलीविजन चैनलों को तथा हाई रिजोल्यूशन के फोटोग्राफ निःशुल्क उपलब्ध कराने का प्रावधान कराया जाए। कुम्भ मीडिया सेन्टर में इस बार अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय मीडिया हेतु निःशुल्क और सःशुल्क दो तरह की आवासीय व्यवस्थाएं की जाए। मीडिया सेन्टर में आने वाले पत्रकारों की व्यवस्था इस प्रकार से की जाएगी कि प्रतिदिन 24 घण्टे मीडिया को सुविधाएं उपलब्ध रहें।
मुख्य सचिव अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कुम्भ मेला के प्रचार-प्रसार कार्य की समीक्षा गुरुवार को देर शाम कर रहे थे। उन्होंने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को कुम्भ मेला-2013 के शासकीय प्रचार-प्रसार और आगन्तुक अन्तर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय मीडिया प्रबन्धन व्यवस्था हेतु उत्तरदायी बनाते हुए मीडियाकर्मियों के लिए पूर्णतः शाकाहारी फूड कोर्ट के निर्माण के आदेश देते हुए कहा कि टी0वी0 चैनलों पर जारी किये जाने वाले विज्ञापनों की अवधि एक मिनट से अधिक न रखी जाए और उनका अनुमोदन मुख्यमंत्री स्तर से होने के बाद ही प्रसारण हेतु जारी किया जाए। उन्होंने कुम्भ मेला के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले प्रचार नारों (स्लोगन), पोस्टरों, डाक्यूमेन्टरी फिल्मों तथा अन्य सामग्री तैयार करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिये कि विभागों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों का आयोजन इस प्रकार से किया जाए कि उनमें कम पढ़े-लिखे और अशिक्षित व्यक्तियों को भी शासकीय योजनाओं की जानकारी और उनसे लाभ पाने के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि मेला अधिकारी कुम्भ मेला में आयोजित विभिन्न विभागों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पण्डाल अलग-अलग सेक्टरों में लगवाएं। कैमरामैन और फोटोग्राफरों के लिए स्थापित किये जाने वाले वाच टावरों की मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाए। कुम्भ मेला में 25 ओ0बी0 वैन की व्यवस्था इस प्रकार से की जाए कि स्नान करने वालों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैठक में प्रमुख सचिव सूचना श्री संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार मण्डलायुक्त इलाहाबाद श्री देवेश चतुर्वेदी, निदेशक सूचना श्री प्रभात मित्तल, कुम्भ मेला अधिकारी श्री मणि प्रसाद मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सम्पर्क षिविर एवं चार विज्ञान सम्पर्क षिविर लगाये जाने की व्यवस्था की

Posted on 19 October 2012 by admin

माध्यमिक षिक्षा परिषद, उ0प्र0 इलाहाबाद ने वर्ष 2013 की इण्टरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होने लिए पत्राचार षिक्षा के दो वर्षीय एवं एक वर्षीय योजना में पंजीकृत स्वयंपाठियों की अध्ययनगत् समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेष  में चुने हुए पंजीकरण केन्द्रों पर दो सामान्य सम्पर्क षिविर एवं चार विज्ञान सम्पर्क षिविर लगाये जाने की व्यवस्था की है।
पत्राचार षिक्षा संस्थान, उ0प्र0 इलाहाबाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम सामान्य षिविर आगामी 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक, द्वितीय सामान्य षिविर 11 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक तथा चार विज्ञान सम्पर्क षिविरों में प्रथम षिविर 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक, द्वितीय षिविर 6 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक तृतीय 16 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक व चतुर्थ षिविर 26 दिसम्बर से 4 जनवरी 2013 तक आयोजित किये जायेेंगे।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु पंजीकृत स्वयंपाठियों को सलाह दी गयी है वे तत्काल अपने पंजीकरण केन्द्र से सम्पर्क करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

40 माइक्राॅन से कम मोटाई के पाॅलीथीन के उपयोग तथा विक्रय पर राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है

Posted on 18 October 2012 by admin

उत्तर प्रदेष के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने आज यहाॅं बताया कि इलाहाबाद जिले में 40 माइक्राॅन से कम मोटाई के पाॅलीथीन के उपयोग तथा विक्रय पर राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
श्री खाॅं ने बताया कि इस संबंध में शासन की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद पर जीत

Posted on 01 October 2012 by admin

इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी पार्टी के दिनेश यादव, 01 हजार 40 मतों के अन्तर से अध्यक्ष पद पर जीत गए हैं। इलाहाबाद के सी0एम0पी महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर श्री अजीत यादव, महामंत्री पद पर श्री पंकज यादव और उपाध्यक्ष पद पर श्री दीपप्रकाश सोनकर तथा सांस्कृतिक मंत्री पद पर आशीष पाण्डेय, सभी समाजवादी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई है। ए0डी0सी0 महाविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में समीर पाण्डेय अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए हैंे।
समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजपाल कश्यप की देखरेख में इलाहाबाद में समाजवादी प्रत्याशियों की जीत पर भारी जश्न का माहौल है। श्री कश्यप का कहना है कि प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व से प्रेरणा लेकर कालेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं अब समाजवादी विचारधारा की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

11.3372 करोड़ रूपये की अवशेष धनराशि को अवमुक्त किये जाने का मंजूरी दे दी है

Posted on 25 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुम्भ मेला-2013 के आयोजन हेतु वित्तीय वर्ष 2011-12 मेें स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष नगर निगम इलाहाबाद एवं उ0प्र0 जल निगम को राज्यांश की 11.3372 करोड़ रूपये की अवशेष धनराशि को अवमुक्त किये जाने का मंजूरी दे दी है।
प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार ने यह जानकारी देते हुये बताया कि स्वीकृत की जाने वाली धनराशि में से उ0प्र0 जल निगम को 1.39 करोड़ रूपये तथा नगर निगम इलाहाबाद को 9.9472 करोड़ रूपये अवमुक्त किये जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तीर्थ यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रांस यमुना क्षेत्र में अरैल एरिया को भी मेला बसाने हेतु विकसित किया जाए-जावेद उस्मानी

Posted on 25 September 2012 by admin

मुख्य सचिव द्वारा कुम्भ मेला कार्याें की समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि कुम्भ मेले के निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में नवम्बर माह तक अवश्य पूर्ण करा लिए जायें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्याें को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिए प्रमुख सचिव, लोक निर्माण प्रत्येक माह में दो बार इलाहाबाद जाकर निर्माण कार्याें का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला के अन्तर्गत फेज-2 में कराये जाने वाले कार्याें का प्रस्ताव प्रत्येक दशा में 05 अक्टूबर तक अनुमोदन हेतु प्रस्तुत कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला के कार्याें में किसी प्रकार की लापरवाही, गड़बड़ी एवं विलम्ब हुआ, तो सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्याें को निर्धारित मानक एवं समयबद्ध चरण में पूरा कराने के लिए सम्बन्धित प्रमुख सचिवों को प्रत्येक माह स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। कुम्भ मेला में कराए जाने वाले कार्याें के टेण्डर को वेबसाइट पर अवश्य अपलोड करा दिया जाए।
मुख्य सचिव ने आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कुम्भ मेला-2013 के कार्याें की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अलोपीबाग फ्लाई ओवर के अवशेष निर्माण कार्य आगामी 30 सितम्बर तक गुणवत्ता के साथ न पूरे किए जाने पर लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जायेगा। उन्होंने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अवशेष कार्याें को भी माइलस्टोन के अनुसार आगामी 30 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि गत कुम्भ मेले की समीक्षा बैठकों में लिए गए निर्णयों की कार्यवाहियों पर विलम्ब करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जाए। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला कार्याें में किसी प्रकार की लापरवाही या विलम्ब क्षम्य नहंी होगा। उन्होंने उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि समस्त माइलस्टोन की पूर्ति आगामी 15 अक्टूबर तक सुनिश्चित कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
श्री उस्मानी ने कहा कि कुम्भ मेला क्षेत्र में सी0सी0टी0वी0 तथा सर्विलान्स हेतु लगाए जाने वाले अन्य उपकरणों के प्रस्ताव परीक्षण सम्बन्धी कार्यवाही आगामी 10 दिन के अन्दर अवश्य पूर्ण कर लिए जाएं। कुम्भ मेले के दौरान पर्याप्त केन्द्रीय सुरक्षा बल की उपलब्धता हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र आगामी 24 घण्टे के अन्दर भेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्षाें की अपेक्षा पार्किंग क्षेत्रों में कम से कम 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाए तथा पार्किंग क्षेत्रों में जन सुविधाओं की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाए। जनमानस की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए मेला क्षेत्र के आस-पास सेटेलाइट डाउन में खान-पान व नगरीय सुविधायुक्त टेबल प्लाजा पार्किंग एरिया के साथ-साथ बनाए जाने का प्रयास किया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रांस यमुना क्षेत्र में अरैल एरिया को भी मेला बसाने के लिए विकसित किया जाए, ताकि कुम्भ मेला के दौरान आने वाले अधिकाधिक तीर्थ यात्रियों के लिए यह क्षेत्र होल्डिंग एरिया के रूप में प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे होल्डिंग एरिया क्षेत्र यथासम्भव इलाहाबाद में आने वाले सभी प्रमख मार्गाें पर बनाए जाने के साथ-साथ समुचित पार्किंग, खान-पान व जन सुविधाओं की व्यवस्था भी उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे होल्डिंग एरिया क्षेत्र शटल सेवा ’पार्क एण्ड राईड’ के रूप में मेले के मुख्य क्षेत्र से निकट स्थान तक संचालित किए जाने पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला क्षेत्र के आस-पास बसी झुग्गी-झोपडि़यों को यथाशीघ्र पुनसर््थापित करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि एन0डी0एन0 सेन्ट्रल फाॅर सी0एस0आर0 को कुम्भ मेला क्षेत्र में गैरपरम्परागत आधुनिक किस्म के शौचालयों के निर्माण का कार्य प्राथमिकता पर कराए जाने हेतु इस शर्त के साथ अनुमति दी जाए कि इनके द्वारा कोई काॅमर्शियल कार्य नहीं किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव वित्त श्री आनन्द मिश्रा, प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री कुमार अरविन्द सिंह देव, सचिव सिंचाई श्री एस0पी0 गोयल, सचिव सूचना श्री अमृत अभिजात सहित मण्डलायुक्त इलाहाबाद एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद कुम्भ मेला के लिए 437.79 करोड़ रूपये की परियोजनाएं स्वीकृतए 254.64 करोड़ रूपये अवमुक्त

Posted on 23 September 2012 by admin

आगामी वर्ष इलाहाबाद में होने वाले कुम्भ मेला के लिए भारत सरकार से एक मुश्त केन्द्रीय सहायता के रूप में प्राप्त होने वाली धनराशि को सम्बंधित 22 विभागोंध्संस्थाओं के बीच आवंटित किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने 437.79 करोड़ रूपये की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके सापेक्ष 254.64 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है।
इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रवीर कुमार द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार लोक निर्माण विभाग को 59.05 करोड़ रूपये, सिंचाई विभाग को 4.91 करोड़ रूपये, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन को 14ण्26 करोड़ रूपये, राज्य सड़क परिवहन निगम को 1ण्95 करोड़ रूपये, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (पराग) को 3.60 करोड़ रूपये, सूचना विभाग को 3.00 करोड़ रूपये, आवास विकास परिषद्, इलाहाबाद को 28 लाख रूपये, पर्यटन विभाग को 1.29 करोड़ रूपये, संगम क्षेत्र स्थित मिन्टो पार्क के जीर्णोद्धार हेतु वन विभाग को 1.10 करोड़ रूपये, अलंकृत पौध उत्पादन एवं लान विकास हेतु उद्यान विभाग को 18 लाख रूपये, आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा विभाग को 48 लाख रूपये, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 34.27 करोड़ रूपये एवं होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग को 50 लाख रूपये अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इसी प्रकार उ.प्र. जल निगम की पेय जल व जल निकासी परियोजना के लिए 53.91 करोड़ रूपये, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना के लिए 4.14 करोड़ रूपये, झूंसी नगर पंचायत के लिए 1ण्30 करोड़ रूपये, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा आलोपीबाग में बनाये जा रहे उपरिगामी सेतु के नीचे सौन्दर्यीकरण व सड़क सुधार के लिए 34 लाख रूपये व स्वराज भवन और आनंद भवन के समीप फुटपाथ निर्माण एवं लैंडस्कैपिंग परियोजना के लिए 1.33 करोड़ रूपये, इलाहाबाद नगर निगम के लिए 54.23 करोड़ रूपये, कुम्भ मेला प्रशासन के लिए 12ण्29 करोड़ रूपये, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के लिए 32 लाख रूपये, मंडलायुक्त कार्यालय के लिए 11 लाख रूपये तथा पर्यटन विभाग के इलार्वत पर्यटन आवास गृह व होटल यमुना व्यू (राही त्रिवेणी दर्शन) के उच्चीकरण के लिए क्रमशः 94 लाख व 86 लाख रूपये अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति दी गयी है।
शासनादेश में यह भी कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, उ.प्र. पावर कार्पोरेशन एवं आवास विकास परिषद् स्वीकृत धनराशि के अतिरिक्त शेष 70 प्रतिशत धनराशि कि व्यवस्था अपने विभागीय बजट से करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महाकुम्भ की तैयारिया

Posted on 29 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वावधान में महाकुम्भ की तैयारियाॅं जोरों पर हैं। यह मेला दुनिया भर से आने वाले सैकड़ों लोगों की आस्थाओं और विश्वासों का संगम है जो त्रिवेणी की पवित्र भूमि पर फलित होता है। सरकार द्वारा जहाॅं इलाहाबाद में मेले की तैयारियाॅं की जा रही हैं। वहीं इलाहाबाद के आस-पास के  क्षेत्र जहाॅं पर्यटकों के आने की प्रबल संभावना रहती है, को भी पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए विकसित किया जा रहा है।
इलाहाबाद के करीबी तीर्थों में अयोध्या एवं चित्रकूट ऐसे स्थल हैं जहाॅं देशी-विदेशी सभी पर्यटकों के जाने की संभावना बनती है। पर्यटन द्वारा जानकारी दी गई है कि अवस्थापना सुविधाओं के अन्तर्गत पर्यटन आवास गृह अयोध्या यात्री निवास अयोध्या, चित्रकूट के पर्यटन आवास गृह एवं यात्री निवास का उच्चीकरण पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों के आवास की सुनियोजित व्यवस्था की जा सके। अयोध्या और चित्रकूट में मेले के दौरान होने वाली भीड़भाड़ और गन्दगी को नियंत्रित करते हुए शहरों में साफ-सफाई बनाये रखने की व्यवस्था को भी ठीक किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त अध्योध्या में राम की पैड़ी एवं कुण्डों का सौन्दर्यीकरण, चित्रकूट में रामघाट का विस्तारीकरण, शीघ्रता से किया जा रहा है ताकि जनवरी में होने वाले कुम्भ मेले के दौरान पर्यटकों के लिए सुव्यवस्थित वातावरण बनाया जा सके।
अयोध्या एवं चित्रकूट में पुलिस की व्यवस्था भी चाक चैबन्द रखी जायेगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों ही शहरों में सूचना पटों की व्यवस्था भी की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बैंककर्मियों के हड़ताल से अरबों का लेनदेन प्रभावित, निजी बैंकों को भी हुआ घाटा

Posted on 24 August 2012 by admin

यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के आहवान पर बैंकिंग उद्योग में दो दिवसीय हड़ताल के दौरान पूरे देश में करीब दस लाख कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। कल और आज हुए इस हड़ताल के पीछे बैंकिंग लाज एमेन्डमेंट बिल, जो कि देश की संसद में प्रस्तुत किया जा रहा है, का विरोध करना है। इसके अलावा खण्डेलवाल समिति की कर्मचारी विरोधी सिफारिशों को रद्द कराने, आउटसोर्सिंग पर  रोक लगवाने, लम्बित मांगों को पूरा करवाने, देहाती क्षेत्रों में बैंक शाखाओं को बंद करने के विरोध समेत अन्य मांगों को पूरा कराने के लिए यह हड़ताल की गयी।
इलाहाबाद जनपद में यूनाइटेड फोरम के आवाहन पर दो दिवसीय यह हड़ताल पूरी तरह सफल रही। भले ही अरबों का लेनदेन प्रभावित रहा तथा सरकार को लम्बी चपेट लगी हो। यहां भारतीय स्टेट बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की पूरी शाखाओं एवं निजी क्षेत्र की बैंकों में भी हड़ताल का पूरा असर दिखा। हड़ताल के दौरान भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर तथा संगम प्लेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के समक्ष बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों का संयुक्त प्रदर्शन हुआ। बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन आॅफ इंडिया की ओर से स्थानीय सचिव विमल चैधरी ने इलाहाबाद के सभी बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों को दो दिन की सफल हड़ताल में पूरी एकजुटता दिखाने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही आगे आने वाले संघर्षों के लिए तैयार रहने का आहवान किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in