Archive | आगरा

बेसिक शिक्षा मंत्री सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे।

Posted on 23 October 2013 by admin

बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 के मंत्री रामगोविन्द चौधरी 23 अक्टूबर को अवध एक्सप्रेस व्दारा प्रात: 4 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन आकर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। मा0 मन्त्री पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक सर्किट हाउस में बेसिक शिक्षा विभाग के जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक करंेंगे तथा रात्रि 9-55 बजे अवध एक्सप्रेस व्दारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्नातक एवं शिक्षक नाम समिमलित करने हेतु 30 से पूर्व आवेदन जमा करें

Posted on 23 October 2013 by admin

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने अवगत कराया है कि आगरा खण्ड स्नातक वं शिक्षक निर्वाचक नामावलियों में नाम समिमलित कराने हेतु फार्म 18 (स्नातक) एवं फार्म 19 (शिक्षक) निर्दिष्ट मतदेय स्थलों पर 30 अक्टूबर तक पदाभिहित अधिकारियों व्दारा प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने अर्ह स्नातक एवं शिक्षक नागरिकों से अपील की है कि उनके व्दारा यदि फार्म भरकर निर्वाचक नामावली में नाम समिमलित कराने हेतु पदाभिहित अधिकारियों को अभी तक जमा नहीं किया गया है तो वह अपना फार्म 1819 जो भी लागू हो भरकर संबंधित मतदेय स्थलों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारियाें को 30 अक्टूबर के पूर्व जमा कर दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बूथ लेविल अधिकारियों की सूची एवं मतदाता सूची-2013 इंटरनेट पर

Posted on 23 October 2013 by admin

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने सूचित किया है कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण-2014 के लिए नियुक्त किए गये मतदेय स्थलवार बूथ लेविल आफिसरोंपदाभिहित अधिकारियों की सूची एवं मतदाता सूची-2013 की सूची जनपद के डीर्इओ पोर्टल की बेवसाइट ीजजचरूध्ध्ंहतंण्दपबण्पद (जिला निर्वाचन कार्यालय लिंक पर बीएलओ एवं मतदाता सूची-2013) सर्वसाधारण के अवलोकन हेतु उपलब्ध है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सराय एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण न कराना दण्डनीय

Posted on 23 October 2013 by admin

अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) एवं कर निर्धारण प्राधिकारी (सुख साधन कर) राजकुमार ने अवगत कराया है कि सराय एक्ट 1867 की धारा 3 के अंतर्गत किसी भी ऐसे होटल, गेस्ट हाउस, सराय एवं प्रतिष्ठान जहां पर पर्यटकयात्री रात्रि विश्राम अथवा क्षणिक विश्राम हेतु भुगतान के आधार पर ठहरा करते हैं, ऐसे समस्त प्रतिष्ठानों का उक्त धारा के अंतर्गत पंजीकरण होना आवश्यक है। यदि कोर्इ भी होटलप्रतिष्ठान बिना सराय एक्ट पंजीकरण के संचालित होता है तो सराय एक्ट अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत उस प्रतिष्ठान के विरूद्ध दण्डनीय कार्यवाही की जा सकती है।
उन्होंने समस्त होटल, गेस्ट हाउस, सराय, प्रतिष्ठानों के स्वामियों, संचालकों, व्यवस्थापकों तथा प्रबंधकों को सूचित किया है कि यदि उनका होटल प्रतिष्ठान सराय एक्ट में पंजीकृत नहीं है तो यथाशीघ्र अपने होटल, गेस्ट हाउस, सराय एवं प्रतिष्ठान का पंजीकरण तत्काल करा लें अन्यथा की सिथति में सभी अपंजीकृत होटल, अधिष्ठानप्रतिष्ठान के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। ऐसे होटलों में किसी व्यकित, वाहन आदि का ठहराना अथवा रखा जाना वर्जित होगा।
इसके अतिरिक्त ऐसे स्वामियोंसंचालकों के ऊपर अर्थदण्ड निरूपित किये जाने के साथ-साथ ऐसे किसी भी अधिष्ठानप्रतिष्ठान के व्यवस्थापक के रूप में कार्य करने से प्रतिबंधित किया जा सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेला में बिछुड़ी महिला की जानकारी देने की अपील

Posted on 23 October 2013 by admin

राजकीय महिला शरणालय, लखनऊ में निरूद्ध एक महिला रूपा देवी ने अवगत कराया है कि वह आगरा जनपद की रहने वाली है लेकिन वह अपना पूरा पता बताने में असमर्थ है।
उक्त महिला कुम्भ मेला इलाहाबाद में परिवार से विरक्त हो गर्इ थी तथा मानसिक रूप से कुछ कमजोर है, के सम्बंध में यदि कोर्इ व्यकित जानकारी रखता है तो वह जिला प्रोबेशन कार्यालय कलक्ट्रेट आगरा के दूरभाष नं0 0562-2260193 एवं मो0 09451262510 पर अवगत कराने का कष्ट करें।
यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0ए0एन0 अगिनहोत्री ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार अभियान 18-22 अक्टूबर तक

Posted on 18 October 2013 by admin

सूचना विभाग व्दारा शासन की नीतियों, कार्यक्रमों एवं उपलबिधयों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किए जाने के उददेश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से 18 से 22 अक्टूबर तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए उप निदेशक, सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि शासन व्दारा चलार्इ जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता, कन्या विधा धन, हमारी बेटी उसका कल, किसान बीमा रू0 5 लाख, पंजीकृत व्यापारी बीमा रू0 4 लाख, पुलों एवं सड़कों का जाल, 500 की आबादी वाली बसावट हेतु सम्पर्क मार्ग, हार्इस्कूल इण्टर पास विधार्थियां को टेबलेट एवं लेप टाप वितरण, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य, नहरों एवं नलकूपों से मुफत सिंचार्इ, समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं धान की खरीद, लखनऊ में पांच लाख ली. क्षमता की डेरी की स्थापना, कृषि उपज व्यवस्था में सुधार तथा किसानों के लिए अपना बाजार का विकास, प्रदेश के समस्त ग्रामों के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त, सहकारी समितियों तथा जिला सहकारी बैंकों का सुदृढीकरण, सबको मुफत दवा, बीपीएल परिवार के मरीजों को मुफत इलाज तथा समाजवादी एम्बूलेन्स सेवा, महिलाओं की सुरक्षा हेतु 1090 टोल फ्री नम्बर पर हेल्प लाइन सुविधा, भूमि सेना का गठन, शहरी गरीब एवं अल्प संख्यक वर्ग के लिए आवास योजना, आसरा, 419 लाख किसानों को रू0 900 करोड का ऋण, 10 हजार प्रदेश के लोहिया ग्रामों का समग्र विकास, लखनऊ में  आर्इ0टी0 सिटी का निर्माण तथा लोकतंत्र सेनानियों की पेशन 1000 से बढाकर तीन हजार रूपए किए जाने सम्बंधी आदि का प्रचार प्रसार किया जायेगा।
श्री वर्मा ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत सूचना निदेशालय व्दारा 4 दलों को लगाया गया है। प्रत्येक दल व्दारा एक दिन में प्रात: 10 से 12 बजे तक तथा अपरान्ह 3 से 6 बजे तक प्रचारात्मक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्रीमंत एस0 मेहंकार जादूगर एण्ड पार्टी व्दारा 18 अक्टूबर को विकास खण्ड एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नवलपुर तथा गढी बच्ची में, 19 को सराय जयराम व नगला बरी, 20 को सिकतरा व चिरहोली तथा विकास खण्ड खन्दौली की ग्राम पंचायत गदपुरा व अगरपुर में 21 अक्टूबर तथा 22 अक्टूबर को ग्राम पैसर्इ व सैमरा में कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा। श्रीमंत जादूगर देवेन्द्र एण्ड पार्टी व्दारा विकास खण्ड अछनेरा में 18 को ग्राम पंचायत मोरी व विधापुर, 19 को अरसेना व गढी चद्रभान, 20 को सहता व सकतपुर तथा फतेहपुर सीकरी विकास खण्ड में 21 को ग्राम औलेण्डा व मंगौली कला (हंसपुरा), 22 को गोठरा व जहानपुर में कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होंने आगे बताया कि श्रीमंत जादूगर अखिलेश जैसवाल एण्ड पार्टी व्दारा विकास खण्ड शमशाबाद की ग्राम पंचायत गुबरारी व हिंमायुपुर में 18 अक्टूबर को, लुहेटा व नगला पाटम में 19 को तथा बड़ोबरा खुर्द व सिकतरा में 20 अक्टूबर को, विकास खण्ड फतेहाबाद में 21 को ग्राम पैंतीखेडा व मेवली खुर्द तथा 22 अक्टूबर को धिमश्री व वाजिदपुर में कार्यक्रम प्रदर्शित किए जायेंगे। श्रीमंत भजन पार्टी व्दारा विकासखण्ड खेरागढ के ग्राम पंचायत अयेला व गोरऊ में 18 को, बीसलपुर व चीत में 19 को, पहाडी खुर्द व ऊंटगिरि में 20 अक्टूबर को तथा विकास खण्ड जगनेर की ग्राम पंचायत शाहगंज व चाचौंद में 21 अक्टूबर को तथा सरैंधी व सिंगायच में 22 अक्टूबर को कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा।
श्री वर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में पहेुचकर योजनाओं की जानकारी कर लाभ उठायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सामान्य वर्ग के व्यकित पुत्री की शादी हेतु 10 हजार अनुदान प्राप्त करें

Posted on 09 October 2013 by admin

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि सामान्य वर्ग के ऐसे व्यकित, जिनकी आय शहरी क्षेत्र में रू0 25546-से कम एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू0 19884- से कम है, एवं जिनकी पुत्री की शादी सम्पन्न होने वाली हो, वह अपनी पुत्री की शादी अनुदान हेतु रू0 10,000-एवं गम्भीर बीमारी के इलाज हेतु रू0 5,000- प्राप्त करने हेतु निर्धारित रूप पत्र पर पूर्ण औपचारितकताओं सहित आवेदन पत्र अपनी सम्बनिधत तहसील में उपलब्ध कराना सुनिशिचत करें। विस्तृत जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, संजय प्लेस, आगरा के कार्यालय से की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिंचार्इ बन्धु की बैठक 09 अक्टूबर को

Posted on 09 October 2013 by admin

लोअर खण्ड आगरा नहर के अधिशासी अभियन्ता  ने अवगत कराया है प्रत्येक माह के द्वितीय बुधवार को होने वाली बैठक  सिंचार्इ बन्धु जनपद आगरा की बैठक 09 अक्टूबर को प्रात: 11:00 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में नहरों की समुचित सफार्इ, नहरों की कटिंग एवं पानी पहुचने की समस्या, रोस्टर के अनुसार नहरों का चलना नहरों के कुलाबों की व्यवस्था, राजकीय नलकूपों के संचालन सम्बन्धी की समस्या, नलकूप बन्दी की समस्या, सिंचार्इ शुल्क निर्धारण तथा कृषकों से प्राप्त सिंचार्इ सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला पंचायत की बैठक 9 अक्टूबर को

Posted on 09 October 2013 by admin

जिला पंचायत आगरा के अपर मुख्य अधिकारी ने अवगत कराया है कि नामित समिति की अध्यक्षता में जिला पंचायत आगरा की बैठक 9 अक्टूबर 2013 को पूर्वान्ह 12:00 बजे जिला पंचायत आगरा के सभाकक्ष मे आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत कार्यो पर विचार, वर्ष 2013-14 में प्राप्त तेरहवें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि मूल्य 556.03 लाख रूपये के कार्यो पर विचार, राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 में अब तक उपलब्ध धनराशि मूल्य 553.63 लाख रूपये के कार्यो पर विचार, मेला श्री बटेश्वर नाथ 2013 के आय व्यय एवं मेला समिति के गठन पर विचार किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकलांगों को दिये जायेंगे कृत्रिम अंगउपकरण 27 सितम्बर को

Posted on 25 September 2013 by admin

जिला विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद ने सूचित किया है कि जनपद के जिन विकलांगों ने राजकीय मूक बधिर विधालय में 15 सितम्बर को आयोजित शिविर में कृत्रिम अंगसहायक उपकरण वितरण हेतु अपना पंजीकरण कराया था तथा जिनका आंकलन किया गया था, वह सभी विकलांग जन 27 सितम्बर को प्रात: 10 बजे राजकीय मूक बधिर विधालय में आकर अपने उपकरण प्राप्त कर लें।
—————-

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in