Archive | आगरा

आचार संहिता अनुपालन के लिए वीडियो अवलोकन टीम का गठन

Posted on 12 March 2014 by admin

जिला निर्वाचन अधिकारीजिला मजिस्ट्रेट मनीषा त्रिघाटिया ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 में आदर्श आचार संहिता का पूर्णत: अनुपालन सुनिशिचत कराने हेतु वीडियो निगरानी टीमों से प्राप्त सी.डी. तथा क्यू शीट के अवलोकन व परीक्षण हेतु वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया है । इस टीम में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वार तीन-तीन अधिकारियोंकर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। आगरा लोक सभा क्षेत्र के लिए चारों विधान सभाओं तथा फतेहपुर सीकरी लोक सभा क्षेत्र के लिए पांचो विधान सभाओं में अधिकारियोंकर्मचारियों की नियुकित की गर्इ है।
उन्होंने बताया कि गठित टीमें प्रतिदिन प्राप्त सीडी तथा क्यू शीट को देखेगी। क्यू शीट में अंकित विवरण का मिलान सीडी में वीडियोग्राफी किये गये विवरण से इस टीम द्वारा किया जायेगा तथा सीडी अवलोकन के पश्चात अपनी रिपोर्ट लेखा टीम तथा सहा0 व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेगी उक्त वीडियों अवलोकन टीम तत्काल प्रभाव से अपना कार्य प्रारम्भ करेगी।
वीडियो अवलोकन टीम मीडिया के चैनलों पर चुनाव प्रचार संबंधी दिखाये गये विज्ञापनोंंखवरों का नियमित अवलोकन किया जायेगा और इन चैनलों पर हुए चुनाव प्रचार संबंधी खवरों के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण नियमित रूप से अंकित किया जायेगा तथा इसकी एक-एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी, रिर्टनिंग आफीसर एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को नियमित रूप से उपलब्ध कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के आवेदन 10 फरवरी तक जमा करें

Posted on 08 February 2014 by admin

दशमोत्तर छात्रवृतित एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2013-14 हेतु पात्र छात्रछात्राओं से आन लार्इन आवेदन पत्र 31 दिसम्बर तक आमंत्रित किये गये थे तथा उनके आवेदन पत्रों को सम्बनिधत शिक्षण संस्थाओं के द्वारा द्वारा 20 जनवरी  तक स्वीकृत एवं शिक्षा अधिकारियों को अग्रसारित करना था। कतिपय यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि हार्इस्कूल के एक ही अनुक्रमांक के आधार पर एक से अधिक शिक्षण संस्थाओं से छात्रछात्राओं द्वारा आवेदन कर दिये गये है, जिनमें से त्रुटिपूर्ण एवं फर्जी आवेदन पत्रों को कुछ शिक्षण संस्थाओं के द्वारा स्वीकृत एवं अग्रसारित कर दिया गया है, जिसके कारण पात्र छात्रछात्राओं के वास्तविक एवं सही आवेदन पत्र पुन: अग्रसारित नहीं हो पा रहे है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने ऐसे समस्त छात्रछात्रायें जिनके त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र पूर्व में किसी शिक्षण संस्था द्वारा अग्रसारित किये जा चुके है और उनके सही तथा वास्तविक आवेदन पत्र अब अग्रसारित नही हो पा रहे है वे अपने सही रजिस्ट्रेशन की छाया प्रति आनलाइन प्रेषित आवेदन पत्र की छाया प्रति तथा उसके साथ समस्त अभिलेखों की छाया प्रतियां संलग्न कर 10 फरवरी तक प्रत्येक दशा में अनिवार्य रूप से प्रार्थना पत्र के साथ उपलब्ध करा दें जिसके आधार पर उनके संशोधित डाटा को एन.आर्इ.सी. की वेबसाइट पर ठीक कराया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मजिसिट्रयल जांच में साक्ष्य 25 तक दें

Posted on 08 February 2014 by admin

अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) रामजीलाल ने अवगत कराया है कि 19 नवम्बर 2013 को औैरया डिपो बस संख्या-यू0पी0 79 टी1546 समय लगभग 2 बजकर 15 मिनट बजे आगरा रामबाग के निकट बस चालक को चक्कर आ जाने के कारण बस बांयी तरफ डिवाइडर से टकराकर नीचे गडढे में गिरने के फलस्वरूप इस दुर्घटना में घायल चालक को आगरा से कानपुर ले जाते समय औरया के निकट 21 नवम्बर 2013 को मृत्यु हो जाने की मजिसिट्रयल जांच में यदि कोर्इ व्यकित अपना ब्यानसाक्ष्य या अन्य कोर्इ जानकारी देना चाहें ता वह कलेक्ट्रेट सिथत उनके कार्यालय में 25 फरवरी 2014 तक किसी भी कार्य दिवस में उपसिथत होकर प्राप्त करा सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता सूची में नाम बेवसाइट पर भी देखें

Posted on 08 February 2014 by admin

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2014 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर कर दिया गया है।
इसी क्रम में उन्होंने आगरा जनपद में डिग्री कालेजऔधोगिक शिक्षण संस्थाओं के समस्त प्राचार्यप्रधानाचार्यों को सूचित किया है कि उनके संस्थान में जिन छात्रछात्राओं द्वारा विगत वर्ष प्रारूप-6 भरकर दिया गया था, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल हो गये है। ऐसे छात्रछात्राएं एवं अन्य कोर्इ भी नागरिक अपना नाम  तहसील सिथत मतदाता सेवा केन्द्र कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय आगरा एवं अपने से सम्बनिधत मतदेय स्थल पर मतदाता सूची का नि:शुुल्क अवलोकन कर सकता है साथ ही अपना नाम साथ ही अपना नाम डीर्इओ, आगरा की वेवसाइट ीजजचरूध्ध्ंहतंण्दपबण्पद के कपेजतपबज मसमबजपवद वपिबम  के मसमबजवतंस वचजपवद  पर लिंक कर एवं ीजजचरूध्ध्164ण्100ण्180ण्4ध् बमवनचजमउच परेमंतबी लवनत दंउम वाले वचजपवद पर लिंक कर देखा जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलीय समीक्षा बैठक 10 फरवरी को

Posted on 08 February 2014 by admin

मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में 10 फरवरी को प्रात: 10 बजे कमिश्नरी लघु सभागार में विकास कार्यो की बैठक होगी जिसमें मण्डल के सभी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी भाग लेगें । उक्त जानकारी देते हुए  संयुक्त विकास आयुक्त ने बताया कि दोपहर दो बजे से कर करेत्तर एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नोडल अधिकारी करेंगे विकास कार्यो की समीक्षा

Posted on 31 January 2014 by admin

मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा जनपद के लिए प्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारीप्रमुख सचिव नियोजन, संजीव मित्तल 31 जनवरी को प्रात: 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यो की समीक्षा करेंगे तथा अपरान्ह में दो बड़े निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण करेंगे।
प्रमुख सचिव 01 फरवरी को पूर्वान्ह में डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत एक लोहिया ग्राम में कराये गये विकास कार्यो का निरीक्षण तथा अपरान्ह में एक विकास खण्ड, एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा एक जिला स्तरीय कार्यालय का निरीक्षण करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला जज व डीएम ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Posted on 20 December 2013 by admin

जनपद न्यायाधीश शशिकान्त व जिला मजिस्ट्रेट जुहेर बिन सगीर ने आज अपरान्ह में जिला कारागार का निरीक्षण किया और बनिदयों से पूछताछ कर गवाहों आदि की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये।
जनपद न्यायाधीश व जिला मजिस्ट्रेट ने जिला कारागार की विभिन्न बैरकों में पुरूष व महिला बनिदयों से कहा कि यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या है तो नि:संकोच बतायें। उन्होंने जिला कारागार के चिकित्सालय का निरीक्षण कर इलाज करा रहे बनिदयों से उनके रोग व डाक्टरों से रोगों के निदान की सिथति के बारे में पूछा।
जिला कारागार में सी0एण्ड डी0एस0 द्वारा निर्माणाधीन शौचालय के कार्य रूके होने के बारे में अवगत कराया कि बजट की कमी के कारण कार्य रूका पड़ा है, जिस पर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द ही करा दिया जायेगा। जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला कारागार की बाउण्ड्री बाल व वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल का निर्माण राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है।
निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए0के0 सिंह जेल अधीक्षक सन्तलाल यादव, जेलर आर0एस0यादव, पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) बबीता साहू भी उपसिथत थे।

Comments (0)

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि औधोगिक आस्थान सिकन्दरा, फाउन्ड्री नगर तथा नुनिहार्इ में हुए अतिक्रमण के लिए

Posted on 19 December 2013 by admin

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि औधोगिक आस्थान सिकन्दरा, फाउन्ड्री नगर तथा नुनिहार्इ में हुए अतिक्रमण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा नगर आयुक्त के दलों व्दारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ध्वस्त करने के लिए कार्यवाही की जाये। उन्होंने नुनिहार्इ के मछली बाजार से फैल रही अव्यवस्था, गन्दगी तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियाें का संज्ञान लेते हुए इसे पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने यह निर्देश मण्डलीय उधोग बन्धु की बैठक में उधमी सदस्यों व्दारा उठार्इ गयी समस्याओं के निराकरण हेतु दिये। उन्होंने यह भी कहा कि वह फाउन्ड्री नगर में फैल रहे अतिक्रमण का स्वयं भी निरीक्षण करेंगे तथा यथोचित कार्रवार्इ के निर्देश देंगे।
मण्डलायुक्त आगरा की अध्यक्षता में आहूत मण्डलीय उधोग बन्ध्ुा की बैठक में पूर्व में लिए गये निर्णयाें की समीक्षा करते हुए संयुक्त निदेशक उधोग व्दारा अवगत कराया गया कि एकल मेज व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को निर्धारित समयावधि में निस्तारित किया जा रहा है। नेशनल चैम्बर आफ इंडस्ट्रीज एण्ड कामर्स आगरा व्दारा नये औधोगिक क्षेत्रों के चिन्हीकरण के संबंध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि उ0प्र0 राज्य औधोगिक विकास निगम व्दारा आगरा के निकटवर्ती स्थलों से गुजरने वाले र्इस्ट-वेस्ट फ्रीट कोरिडोर के निकट उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन किया जाय।
संयुक्त निदेशक, उधोग व्दारा मण्डल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2013-14 के अंतर्गत प्रस्तुत लक्ष्यों के सापेक्ष उपलबिध के विवरण पर मण्डलायुक्त व्दारा संतोष प्रकट किया गया।
जिला उधोग बन्धु मथुरा व्दारा औधोगिक क्षेत्र कोसीकलां में अगिनशमन विभाग हेतु आवंटित भवन की उ0प्र0 राज्य औधोगिक विकास निगम व्दारा मरंमत कर अगिनशमन विभाग को शीघ्र हस्तांतरित किए जाने के प्रस्ताव को निराकरण के लिए निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजने के निर्देश दिए गये। कुछ उधमियों की शिकायत पर कि टोरन्ट पावर लि0 तथा दक्षिणांचल व्दारा उनकी इकाइयों व्दारा किए गये अतिरिक्त भुगतान पर ब्याज का समय से बिलों में समायोजन नहीं किया जा रहा है। इस विषय पर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, टोरन्ट पावर लि0 तथा प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम को निर्देश देने हेतु पत्र भेजने को कहा गया।
मण्डलायुक्त ने मण्डल के चारों जनपदों के जिलाधिकारियों को इस आशय हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिए कि मण्डलीय उधोग बन्धु की बैठक में विशेषत: मुख्य विभाग यथा- उधोग, विधुत, लीड बैंक, विकास प्राधिकरण, नगर निगम आदि के नामित अधिकारी ही पूरी सूचना के साथ भाग लें ताकि वह पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों के संबंध में तत्काल अधतन जानकारी उपलब्ध करा सकें। यदि उनकी जगह कोर्इ अन्य अधिकारी बैठक में आता है तो उसे गंभीरता से लिया जायेगा।
बैठक में संयुक्त निदेशक उधोग, मंडलीय जनपदों के महाप्रबंधक उधोग केन्द्र, लीड बैंक के अधिकारी, नगर निगम, विकास प्राधिकरण तथा विभिन्न उधमी संगठनों के प्रतिनिधि उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छात्रवृतितशुल्क प्रतिपूर्ति योजना हेतु लाग इन आर्इडी व पासवर्ड तत्काल प्राप्त करें

Posted on 07 December 2013 by admin

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने आगरा जनपद में सिथत समस्त विश्वविधालय, राजकीयअशासकीय अनुदानित स्ववित्त पोषित महाविधालय, चिकित्साइंजीनियरिंग संस्थानों के कुल सचिवप्राचार्यप्रबंधकों को सूचित किया है कि ऐसे उच्च शिक्षण संस्थान जिन्होंने अपने संस्थान की छात्रवृतितशुल्क प्रतिपूर्ति योजना के कि्रयान्वययन हेतु समाज कल्याण विभाग से अधतन लागइन आर्इडी एवं पासवर्ड प्राप्त नहीं किये हैं, वे तत्काल समाज कल्याण विभाग से सम्पर्क कर लागइन आर्इडी एवं पासवर्ड प्राप्त करना सुनिशिचत करें अन्यथा की सिथति में उक्त संस्थान उत्तरदायी होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महाविधालय वार्इ-फार्इ की सुविधा तीन माह में शुरू करें

Posted on 07 December 2013 by admin

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैंनपरी, अलीगढ़, हाथरस, एटा व कासगंज जनपद में सिथत समस्त विश्वविधालय, राजकीय अशासकीय अनुदानित स्ववित्त पोषित महाविधालयों के प्राचार्यप्रबंधकों को सूचित किया है कि वे अपने महाविधालय में वार्इफार्इ की सुविधा तीन माह के भीतर प्रारम्भ करना सुनिशिचत करें जिससे छात्रछात्राओं व्दारा लैपटाप के माध्यम से अपने अध्ययन का सुदृढ़ीकरण किया जा सके तथा राज्य सरकार व्दारा इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण व स्नातक पाठयक्रम में प्रवेशित छात्रों को लैपटाप सुविधा दिये जाने सम्बंधी योजना का सही लाभ छात्रों को मिल सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in