मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि औधोगिक आस्थान सिकन्दरा, फाउन्ड्री नगर तथा नुनिहार्इ में हुए अतिक्रमण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा नगर आयुक्त के दलों व्दारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ध्वस्त करने के लिए कार्यवाही की जाये। उन्होंने नुनिहार्इ के मछली बाजार से फैल रही अव्यवस्था, गन्दगी तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियाें का संज्ञान लेते हुए इसे पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने यह निर्देश मण्डलीय उधोग बन्धु की बैठक में उधमी सदस्यों व्दारा उठार्इ गयी समस्याओं के निराकरण हेतु दिये। उन्होंने यह भी कहा कि वह फाउन्ड्री नगर में फैल रहे अतिक्रमण का स्वयं भी निरीक्षण करेंगे तथा यथोचित कार्रवार्इ के निर्देश देंगे।
मण्डलायुक्त आगरा की अध्यक्षता में आहूत मण्डलीय उधोग बन्ध्ुा की बैठक में पूर्व में लिए गये निर्णयाें की समीक्षा करते हुए संयुक्त निदेशक उधोग व्दारा अवगत कराया गया कि एकल मेज व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को निर्धारित समयावधि में निस्तारित किया जा रहा है। नेशनल चैम्बर आफ इंडस्ट्रीज एण्ड कामर्स आगरा व्दारा नये औधोगिक क्षेत्रों के चिन्हीकरण के संबंध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि उ0प्र0 राज्य औधोगिक विकास निगम व्दारा आगरा के निकटवर्ती स्थलों से गुजरने वाले र्इस्ट-वेस्ट फ्रीट कोरिडोर के निकट उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन किया जाय।
संयुक्त निदेशक, उधोग व्दारा मण्डल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2013-14 के अंतर्गत प्रस्तुत लक्ष्यों के सापेक्ष उपलबिध के विवरण पर मण्डलायुक्त व्दारा संतोष प्रकट किया गया।
जिला उधोग बन्धु मथुरा व्दारा औधोगिक क्षेत्र कोसीकलां में अगिनशमन विभाग हेतु आवंटित भवन की उ0प्र0 राज्य औधोगिक विकास निगम व्दारा मरंमत कर अगिनशमन विभाग को शीघ्र हस्तांतरित किए जाने के प्रस्ताव को निराकरण के लिए निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजने के निर्देश दिए गये। कुछ उधमियों की शिकायत पर कि टोरन्ट पावर लि0 तथा दक्षिणांचल व्दारा उनकी इकाइयों व्दारा किए गये अतिरिक्त भुगतान पर ब्याज का समय से बिलों में समायोजन नहीं किया जा रहा है। इस विषय पर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, टोरन्ट पावर लि0 तथा प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम को निर्देश देने हेतु पत्र भेजने को कहा गया।
मण्डलायुक्त ने मण्डल के चारों जनपदों के जिलाधिकारियों को इस आशय हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिए कि मण्डलीय उधोग बन्धु की बैठक में विशेषत: मुख्य विभाग यथा- उधोग, विधुत, लीड बैंक, विकास प्राधिकरण, नगर निगम आदि के नामित अधिकारी ही पूरी सूचना के साथ भाग लें ताकि वह पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों के संबंध में तत्काल अधतन जानकारी उपलब्ध करा सकें। यदि उनकी जगह कोर्इ अन्य अधिकारी बैठक में आता है तो उसे गंभीरता से लिया जायेगा।
बैठक में संयुक्त निदेशक उधोग, मंडलीय जनपदों के महाप्रबंधक उधोग केन्द्र, लीड बैंक के अधिकारी, नगर निगम, विकास प्राधिकरण तथा विभिन्न उधमी संगठनों के प्रतिनिधि उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com