जनपद न्यायाधीश शशिकान्त व जिला मजिस्ट्रेट जुहेर बिन सगीर ने आज अपरान्ह में जिला कारागार का निरीक्षण किया और बनिदयों से पूछताछ कर गवाहों आदि की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये।
जनपद न्यायाधीश व जिला मजिस्ट्रेट ने जिला कारागार की विभिन्न बैरकों में पुरूष व महिला बनिदयों से कहा कि यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या है तो नि:संकोच बतायें। उन्होंने जिला कारागार के चिकित्सालय का निरीक्षण कर इलाज करा रहे बनिदयों से उनके रोग व डाक्टरों से रोगों के निदान की सिथति के बारे में पूछा।
जिला कारागार में सी0एण्ड डी0एस0 द्वारा निर्माणाधीन शौचालय के कार्य रूके होने के बारे में अवगत कराया कि बजट की कमी के कारण कार्य रूका पड़ा है, जिस पर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द ही करा दिया जायेगा। जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला कारागार की बाउण्ड्री बाल व वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल का निर्माण राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है।
निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए0के0 सिंह जेल अधीक्षक सन्तलाल यादव, जेलर आर0एस0यादव, पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) बबीता साहू भी उपसिथत थे।