Posted on 04 December 2012 by admin
प्रदेश के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने विनोद कुमार अधिशासी अभियंता मध्य गंगा नहर निर्माण मण्डल-8 बुलन्दशहर को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
श्री विनोद कुमार के द्वारा समानान्तर उपरी गंगा नहर, बुलन्दशहर के निर्माण हेतु विभाग एवं ठेकेदार के बीच विवादों के निस्तारण हेतु गठित विधायकों के पैनल द्वारा 17,99,38,461 रुपये के घोषित एवार्ड दिनांक 03 नवम्बर, 2003 के विरुद्ध विभाग की ओर से दायर प्रकीर्णवाद संख्या-85/2006 में पारित निर्णय दिनांक 04 दिसम्बर, 2008 के विरुद्ध उच्च न्यायालय इलाहाबाद में खण्ड के अधीनस्थ कर्मियों द्वारा कूट रचना कर रिट याचिका संख्या-8325/2009 दाखिल करने सम्बन्धित प्रस्तुत किये गये फर्जी अभिलेखों तथा उक्त रिट याचिका में शीघ्र सुनवाई हेतु प्रार्थना पत्र दाखिल करने सम्बन्धी प्रस्तुत किये गये फर्जी अभिलेखों आदि का संज्ञान न लेने, उक्त अभिलेखों को समय से प्रस्तुत न किये जाने का संज्ञान न लेने, दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध समय से कार्यवाही न करने, अपने अधीनस्थ कर्मयारियों पर शिथिल नियंत्रण होने तथा कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन न करते हुए प्रथम दृष्ट्या उत्तरदायी पाये जाने के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में उन्हें प्रभाव अभियंता अभियंता सिंचाई विभाग उ0प्र0 के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 October 2012 by admin
अनुपशहर - आजादी के पहले गंगा के आध्यात्मिक और आलौकिक रूप को ध्यान में ऱखकर इससे संबंधित योजनाएं बनती थी लेकिन आजादी के बाद इस बात को ताक पर ऱख दिया गया जिसके कारण गंगा , गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक गंगा कई स्थान पर जलाशयों में तब्दील हो गई है। यह बात गंगा समग्र यात्रा पर निकली उमा भारती ने आज यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं।
उमा भारती ने कहा गंगा गांवों में बसे 85 फीसदी लोगों का प्रतिनिधित्व करती है जबकि एफडीआई केवल 15 लोगों की लोगों की चिंता करती है जिसको इंडिया कहा जाता है ।उन्होने कहा कि गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए करीब 50 हजार करोड़ रुपए की जरुरत पड़ेगी इसे सरकार आसानी से मुहैया करा सकती है। सरकार के पास धन की कमी नहीं है टूजी स्पेक्ट्रम में उसके एक मंत्री तो लाखों करोड़ खा गए। इसलिए केन्द्र सरकार को गंगा के प्रति गंभीरता से विचार करना चाहिए और उसकी अविरल और निर्मल धारा के लिए एक ठोस रूपरेखा बनानी पडेगी।
आजादी के बाद बने फरक्का , नरौरा और टिहरी बांधों ने उच्च तकनीक का इस्तेमाल करते हुए गंगा की एक धारा को अविरल छोड़ा जा सकता है। उन्होने यह भी कहा कि जब यह बांध बनाए गए थे तब यह तय किया गया था कि इन तीनों स्थानों पर गंगा की एक धारा अविरल छोड़ी जाएगी लेकिन विकास की अंधी दौड़ में उसको नजरअंदाज कर दिया गया।इसके कारण कई स्थानों पर गंगा जलाशयों में तब्दील हो गयी है। जल प्रवाह और रेत का अनुपात बिगड़ गया। परंपरागत रूप से पहले केवट,मल्लाह और निषाद गंगा से रेत निकालने का काम करते थे क्योकिं उनकों पता था। कि किस स्थान पर कितनी रेत निकालनी है। लेकिन बाद में यह काम बालू माफियायों के हाथ में चला गया जो रेत नहीं गंगा का खून निकालते है। उमा ने कहा कि रेत निकालने का काम केवल निषाद , मल्लाह और केवटों को ही मिलना चाहिए क्योकिं नदी पर उनका पहला अधिकार है । जिस तरह मंदिर में पुजारी का होता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 July 2012 by admin
सम्पत्ति के विवाद को लेकर देवर ने अपनी ही भाभी को गोली मार दी।
बुलन्द शहर के अग्रवाल खुर्जाग्राम थाना क्षेत्र में ताहीरा नामक महिला पति की मौत के बाद तीन बच्चों के साथ रह रही थी पति की मौत के बाद सात बीघा जमीन पर देवरो की नजर थी जिसके चलते आज सुबह देवरों में ताहीरा की हत्या कर दी पुलिस ने एक देवर को गिरफ्तार कर लिया है तथा दूसरा देवर फरार हो गया है पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शिकारपुर विधानसभा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में वंशवाद नहीं है। श्री गडकरी ने कहा कि कांगे्रस ने लम्बे समय तक देश पर राज्य किया कभी कांगे्रस ने गरीबी हटाने का कार्य नहीं किया। गरीबी हटाने के लिए पैसे की आवश्यकता नहीं होती। गरीबों को हमेशा कांगे्रस ने वोट बैंक समझा। विकास करने के लिए जज्बे की जरूरती होती है।
श्री गडकरी ने कहा कि कांगे्रस की सरकार दिल्ली को लूट रही है और लखनऊ की रानी प्रदेश को लूट रही है। भ्रष्टाचार ने पूरे देश को खोखला कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी समान विचार धारा वाली पार्टी है, सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि कि उ0प्र0 में संसाधनों की कमी नहीं है। भाजपा विकास की राजनीति करती है। गुंडागर्दी का विकल्प भ्रष्टाचार और उगाही नहीं हो सकता। इसका विकल्प रामराज्य हो सकता है। वह भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है। क्योंकि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकारे हैं वहां अमन चैन के साथ-साथ विकास की गंगा बह रही है।
श्री गडकरी ने कहा कि संविधान में यह प्राविधान है कि आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता लेकिन यह आरक्षण कांगे्रस कहां से लाएगी। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी और पिछड़ों को आरक्षण किसी कीमत पर कम नहीं होने देगी। वोट बैंक के लिए कांगे्रस पार्टी मजहबी आरक्षण का सहारा लेकर साम्पद्रायिकता का जहर घोल रही है। सलमान खुर्शीद लां मिनिस्टर नहीं लां लैस मिनिस्टर हैं। कितना दुखदाई होता है जब शहीद इंसपेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा की शहादत पर कांगे्रस वालों को रोना नहीं आया, बाटला कांड के आतंकवादियों के शव देखकर कांगे्रस वालों को रोना आ जाता है। देश के लिए कुर्वान होने वाले शहीदों का इस तरह अपमान, जनता माफ नहीं कर सकती।
श्री गडकरी ने कहा कि आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का होगा और उत्तर प्रदेश में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी। हर खेत को पानी मिलेगा, हर किसान को बीज मिलेगा, बिजली मिलेगी, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए उद्योग धंधे लगेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 June 2010 by admin
साइकिल मिस्त्री मोहम्मद लियाकत के बेटे मोहम्मद सारिक की सऊदी अरब में हत्या के बाद परिजनों में बदहवाशी का आलम है। सऊदी अरब में गत सात जून को मृदगान, ऊपरकोट मोहल्ला निवासी सारिक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के चचेरे भाई साहिद इकबाल ने बताया कि अभी तक उन्हें हत्यारोपी को फांसी की सजा सुनाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। हत्यारोपी के मुजफ्फरनगर या दिल्ली निवासी परिजनों ने अभी तक मृतक के पिता मोहम्मद लियाकत से सीधे संपर्क नहीं किया है। उनके द्वारा अन्य परिचितों को बुलंदशहर भेजकर संपर्क साधा जा रहा है। उधर, पथराई आंखों बेटे के शव का इंतजार कर रहे लियाकत और उनकी बेगम अमीना ने बताया कि वे किसी भी हाल में हत्यारे को माफ नहीं करेंगे। उनके बेकसूर बेटे की जान लेने वाले को मौत की सजा दी जाए, इसकी सिफारिश वह सऊदी सरकार से करेंगे।
–
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119