Archive | कानपुर

दूरभाष पर प्राप्त सूचना के आधार पर वाणिज्य करापवंचन करने वाली चार गाडि़यों को सचल दल द्वारा पकड़ा गया

Posted on 14 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव कर एवं निबन्धन को दूरभाष पर विगत दिवस चार सुपाड़ी से लदी अहिरवां गांव बिन्दिकी रोड पेट्रोल पम्प (कानपुर) पर खड़ी गाडि़यों की सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना के आधार पर प्रमुख सचिव द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के एडीशनल कमीशनर ग्रेड-2 विशेष अनुसंधान दल/सचल दल को अवगत कराया गया तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए इन वाहनों को पकड़ लिया तथा इसमें करापवंचन करने की स्थिति पायी, जिसमें 90 बोरी सुपाड़ी लोड है जिसका मूल्य लगभग रु0 सत्तर लाख है। इसमें चार ट्रक पकड़े गये हैं, जिसमें यूपी 78 से है जो कानपुर के ही हैं। इन ट्रकों को कब्जें में लेते हुए संबंधित अधिकारी द्वारा डिटेंशन मेमो जारी कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गंगा को प्रदुषण मुक्त करने के लिए यहां से चमड़ा उद्योग को हटाना ही पड़ेगा

Posted on 16 October 2012 by admin

बिठूर - समग्र गंगा यात्रा पर निकली साध्वी उमा भारती ने आज कहा कि कानपुर की गंगा को प्रदुषण मुक्त करने के लिए यहां से चमड़ा उद्योग को हटाना ही पड़ेगा। यह केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस उद्योग के नुकसान की भरपाई करें। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कानपुर गंगा को प्रदुषण मुक्त करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
गंगा यात्रा के 25वे दिन बिठूर में उमा ने कहा कि चमड़ा उद्योग का विवेकपूर्ण समाधान निकालना होगा। गंगा बेसिन आथरिटी की यह जिम्मेदारी है कि वह गंगा केंद्रित होकर काम करे। एक सवाल के जबाव में उन्होने कहा कि गंगा रहेगी तभी डाल्फिन बचेगी। डाल्फिन को रहने के लिए गंगा में गहराई और अविरलता दोनों चाहिए। गंगा प्रवाह बाधित होने के चलते डाल्फिन के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।
गंगा यात्रा 28 अक्टूबर को गंगोत्री में संपन्न होगी और 20 नवम्बर को दिल्ली में वैज्ञानिकों का बड़ा सम्मेलन होगा जिसमें गंगा प्रदुषण का वैज्ञानिक हल तलाशा जाएगा। 2 दिसंबर को मानव श्रंखला गंगा के हर घाट पर बनाई जाएगी। उमा ने कहा कि अविरलता का मतलब बांध तोड़ना नहीं है लेकिन बिना देरी किए हर बांध से एक धारा अविरल रहे यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए । उमा ने जोर देकर कहा कि देश की हर नदी पर व्यवासायिक गतिविधिया दिनोदिन बढ़ती जा रही है , कम से कम गंगा को इससे मुक्त रखा जाऩा चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अक्षय कुमार को पीने की लत क्यों लगी है ?

Posted on 25 September 2012 by admin

red-label-04-12_0106सबके चहीते एक्शन स्टार अक्षय कुमार और उनकी विद्यमान चलचित्र नायिका सोनाक्षी सिन्हा के बीच आजकल कुछ छोटी छोटी लडाईयां हो रही हैं। हाल ही में, इन दो सितारों ने रावडी राठौर में अपने धमाकेदार काम से दर्शकों को खुश किया था। कुछ दिन पहले, सोनाक्षी के जन्मदिन पर अक्षय ने एक बडा आयोजन भी किया था लेकिन जब अक्षय को सोनाक्षी की नाराजगी झेलनी पड रही है। इन दोनों के बीच - इस विषय में कुछ अंतर्गत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनाक्षी और अक्षय दोनों ही अपने फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं और आधुनिक तकनीकों की मदद से अपने आप को तंदुरूस्त रखते हैं लेकिन कुछ दिनों से अक्षय एक नयी आदत के शिकार हुए हैं, जिसकी वजह से इन दोनों सहकलाकारों में झगडे हो रहे हैं। बाॅलीवुड के इस खिलाडी नं 1 को पीने की लत लगी है। और यही वो आदत है जो उनके आगामी चित्रों में उनके साथ काम कर रही सोनाक्षी नाराज है। लेकिन आप इस बात का गलत मतलब मत लीजिए, अक्षय अभी भी मदिरा प्राशन से दूर है।
दरअसल बात यह है कि हमारे इस एक्शन स्टार को शूटिंग के समय, शूटिंग के बीच में और बाद में भी एक के बाद एक चाय के पीने की आदत पडी है। हाल ही में चाय के शौकीन बने अक्षय अपने निजी सहायक को हर दिन पाइपिंग हाॅट टी का एक बडा फ्लास्क लेकर आने के लिए कहते हैं। हर दिन मार्शल आटर््स, जाॅगिंग, स्वीमिंग जैसी कसरत करके अपनी सेहत का ध्यान रखने वाले अक्षय अब अपनी नियमित दिनचर्या में दो कप से ज्यादा चाय पीने लगे हैं। इतना ही नहीं, अक्षय अब जोर देकर कह रहे हैं कि वो सोनाक्षी को भी पूरी तरह चायबाज बना देंगे।
लेकिन छम्मक छल्लो, छैल छबीली, अवतार में रजतपट पर धूम मचानेवाली मादक अदाकारा सोनाक्षी, अक्षय हमेंशा स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती से जुडी जानकारी एक दूसरे को देते रहते हैं लेकिन यह नयी आदत एक पागलपन है। अक्षय तो पानी की तरह चाय पीते रहते हैं और इससे स्वास्थ्य को मिलने वाले फायदे भी बताते रहते हैं लेकिन मुझे इन बातों में बिल्कुल विश्वास नहीं है। एक बार हम एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने एक स्टे पके बीच में ही मुझे छोड दिया क्योंकि उन्हें हर घंटे के तय समय पर चाय पीनी थी। क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं ? लेकिन अक्षय अपने बचाव में कहते हैं, … अरे भाई आप बस रूको और देखते रहो ! यह खिलाडी कभी भी किसी चुनौती से हार नहीं मानता है। बहुत जल्द मैं उसे कुल्हड में मसाला चाय पिलाउंगा। ठीक है अक्षय, हम भी इस बात का इंतजार करना चाहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया

Posted on 05 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई आज कानपुर मे प्रेसवार्ता करते हुए कहां कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया। कांग्रेस और सपा मिली है। लोकतान्त्रिक तरीके से इनके काले कारनामों, घपले, घोटालों को उठाने वालों पर जुल्म ढाह रही है। भाजपा को दबाने के इनके प्रयास असफल होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले से घोषित लोकतांत्रिक प्रदर्शन का कांग्रेसियों ने अलोकतांत्रिक ढ़ंग से खम्भों में लाउडस्पीकर बांधकर, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा गुम्मे और लाठी से लैस होकर भाजपा विरोधी नारे लगाकर व उकसा कर विरोध किया गया। श्री बाजपेई ने कहा कि पुलिस ने दो स्थानों पर बेरीकेटिग लगायी थी। एक भाजपाईयों को रोकने के लिए दूसरी कांग्रेसियों को रोकने के लिए क्या कारण था कि भाजपाईयों के बैरीकेटिंग पार न करने के बाद भी कांग्रेसियों को उनकी बेरीकेटिंग पार कर गुम्में फेंककर उग्र होने दिया गया। उन्होंने कुछ पुलिस वालों की भूमिका पर भी सवालियां निशान लगाये जिन्होंने शान्तिपूर्वक ढ़ंग से प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को घेर कर जानबूझकर सिर पर चोट की। इसके बावजूद एफआईआर भी दर्ज नही की उन्होंने श्रीप्रकाश जायसवाल के इस बयान पर कि अभी कांग्रेसियों का गुस्सा देखा नही है की तीखी निन्दा करते हुए कहा कि भाजपाई मर्यादा में रहकर लोकतांत्रिक ढ़ंग से प्रदर्शन करते है। इसका कतई अन्यथा अर्थ न लिया जाये भाजपा इसको किसी भी मूल्य पर बर्दाश्त नही करेगी। उन्होंने ये लड़ाई राज्यभवन से लेकर विधानसभा और फिर सड़क तक लड़ने का एैलान किया। उन्होने संसद न चलने देने के मुद्दे पर भी कहा कि लाखों-हजारों करोड़ रूपयों के नुकसान की भरपाई करने के लिए यदि कुछ करोड़ों का नुकसान हो तो अन्ततः देश का भला ही होगा। जैसा कि 2जी मामले में हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि दम्म तो कंस का भी नही रहा था इसलिए कांग्रेसी संभल जाये। उन्होंने कोयला नीति की अलोचना करते हुए कहा कि गलत नीतियों से कोयला तिगुने दाम पर बिक रहा है और यह घोटाला 1 लाख 86 हजार करोड़ का है। राज्यों को भी कोयले का लाभंाश मिले। कांग्रेस 1956 से घोटालों में घिरी है जिसका ब्यूरा भी उन्होंने उपलब्ध कराया। कैग की रिर्पोट सरकार द्वारा उपलब्ध कराये कागजों के आधार पर होती है तो फिर वह भी गलत कैसे हो सकती है।
इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लाठी चार्ज में घायल विधायक सत्यदेव पचैरी और रघुनन्दन भदौरिया को देखने गये तथा निवर्तमान जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रमोद विश्वकर्मा सहित प्रमोद पाण्डेय, प्रर्मिला पाण्डेय, पूनम कपूर, पूनम द्विवेदी व अन्य कार्यकर्ताओं को देखने भी गये। इसी के मध्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने नवीन मार्केट कार्यालय मे बैठक भी की।
उनके साथ स्वतंत्र देव सिंह, महानगर संयोजक सुरेन्द्र मैथानी, महापौर कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण, विधायक सतीश महाना, सलिल विश्नोई, बाबू राम शुक्ल, पं0 श्याम बिहारी मिश्रा, मनोज मिश्र, हनुमान मिश्रा, नीरज चर्तुवेदी, सुरेश गुप्ता, विनोद शुक्ला, नीलिमा कटियार, सुनील बजाज, अनीता गुप्ता, राकेश तिवारी, भूपेन्द्र त्रिपाठी, मोहित पाण्डेय, रघुराज सरन गुप्ता, प्रमोद त्रिपाठी आदि बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

37 करोड़ बच्चों के लिए अपनी नई और अनोखी प्रस्तुति

Posted on 01 September 2012 by admin

डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क, बाल टेलीविजन श्रेणी में डिस्कवरी किड्स के जरिये भारत के 37 करोड़ बच्चों के लिए अपनी नई और अनोखी प्रस्तुति ला रहा है। डिस्कवरी इंडिया पोर्टफोलियो में ये आठवां चैनल है और यह 4 से 11 आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक मजेदार, ज्ञानवर्द्धक और परिवर्तनकारी अनुभव उपलब्ध कराने का वादा करता है। डिस्कवरी किड्स हिन्दी, अंग्रेज़ी और तमिल में 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।
इस चैनल का लक्ष्य है बच्चों की कल्पनाशीलता को जागृत करना। इस चैनल पर कई तरह के कार्यक्रम दिखाए जाएंगे, इनमें बेहद मशहूर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों से लेकर भारतीय विषय-वस्तु वाली अनेक श्रृंखलाएं भी होंगी। चैनल, टी वी देखने से जुड़ा एक ऐसा अनुभव मुहैया कराएगा, जिसमें सब कुछ शामिल होगा और ये भारतीय बच्चों की विविध मांगों को पूरा करेगा। इन कार्यक्रमों में उच्चतम गुणवत्ता वाला एनिमेशन और विविध श्रेणियों में आकर्षक लाइव एक्शन श्रृंखलाएं शामिल होंगी, ये श्रेणियां हैंः एडवैंचर, पुराणशास्त्र, प्रकृति, इतिहास और विज्ञान।
राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजि़डैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क ने कहा, ‘‘डिस्कवरी किड्स भारतीय बच्चों को अपनी प्राकृतिक उत्सुकता शांत करने का एक मनोरंजक तरीका उपलब्ध कराएगा और ये चैनल वादा करता है कि रोमांचक कार्यक्रमों के जरिये ये उनकी कल्पनाशीलता को जागृत करेगा। ये उनकी सामाजिक, समझ संबंधी, भावनात्मक और व्यक्तिगत महारतों के विकास के लिए पृष्ठभूमि मुहैया कराएगा। ये चैनल भारत में बच्चों के लिए मनोरंजन की एक लहर की शुरूआत करेगा - ये मनोरंजन उन्हें व्यस्त रखेगा और उनके माता-पिता को संतुष्ट’’।
ये चैनल सुबह, दोपहर और शाम को अलग-अलग तरह के कार्यक्रम दिखाएगा। इनमें ऐसे बच्चों के लिए भी कार्यक्रम है जो अभी स्कूल नहीं जाते, और उनके लिए भी जो किशोर उम्र के हैं। ऐसे कार्यक्रमों की कमी रही है जिनमें मनोरंजन और ज्ञान का मेल हो, इस कमी को पूरा करने के लिए डिस्कवरी किड्स एनैलाॅग और डी टी एच, दोनों ही प्लैटफाॅर्मों पर उपलब्ध रहेगा, इनमें डिश टी वी और वीडियोकाॅन डी टू एच शामिल है।
डिस्कवरी किड्स के प्रमुख सिद्धांतों में शामिल हैं- खेल-खेल में सीखना (इसके तहत मजेदार और अनोखे तरीके से सीखने की प्रक्रिया और कल्पनाशीलता को बढ़ावा देना), नयापन (इसके तहत उत्सुक मस्तिष्कों के लिए सृजनात्मक आश्चर्यो को प्रस्तुत करना) आमूल-चूल परिवर्तन लाना (इसके तहत एक ऐसी रोचक दुनिया उपलब्ध कराना जिसमें विस्मय और उत्सुकता जगाने की क्षमता हो) और ज्ञान (इसके लिए रचना की जाएगी एक भरोसेमंद और आकर्षक वातावरण की)
डिस्कवरी किड्स के कार्यक्रमों में मजेदार, ज्ञानवर्द्धक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जैसे कि किम, जो रुडयर्ड किपलिंग का प्रसिद्ध नायक था। अदीबू एडवैंचर में उन सभी सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं जो बच्चों के दिमाग में उठ सकते हैं। पपायरस में एक ऐसे साहसी लड़के और उसके जादुई शब्द की कहानी है जो मिस्र की सल्तनत को बचाता है। बिन्दी हमें दुनिया के हर कोने में ले जाएगी और बिन्दी द जंगल गर्ल में वन्य जीवों की अपनी शानदार दुनिया से मिलवाएगी। सैली अपनी अक्लमंदी और जासूसी की महारतों के जरिये हर मुश्किल से मुश्किल मामले को सुलझा लेती है। सैली बाॅलीवुड में आपको झलक मिलेगी बाॅलीवुड की। द लैजैंड आॅफ एनयो कार्यक्रम बच्चों को कल्पना, मौज-मस्ती और मजेदार रोमांच की शानदार यात्रा पर ले जाता है। अनूठी एनिमेशन श्रृंखला हाउइजैट में गली क्रिकेट एक बिल्कुल ही नए रोमांचक और रोचक रूप में नजर आएगा। डैक्स हैमिल्टन एक विश्व प्रसिद्ध परग्रहवासी कीट विज्ञानी और वाइल्डलाइफ एडवैंचरर है जो ब्रह्मांड के कुछ सबसे अजीबोगरीब और वीभत्स जानवरों से मुकाबला करता है। वाइल्ड क्रैट्स एक एनिमेटेड श्रृंखला है जो पेड़ों से लेकर महासागरों तक में मिलने वाले एकदम अनोखे जानवरों का लेखा-जोखा लेती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रांश की धनराशि तथा 10 प्रतिशत रोकी गयी

Posted on 30 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के यू0आई0जी0 कार्यान्श के अन्तर्गत आगरा, कानपुर, मेरठ तथा वारणसी नगरों की परियोजनाओं हेतु कैप्ड की गयी केन्द्रांश की धनराशि तथा 10 प्रतिशत रोकी गयी। केन्द्रांश की धनराशि के सापेक्ष राज्यांश की 1203.688 लाख रुपये की कुल धनराशि स्वीकृत कर दी है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा सीवरेज फेज-1 पार्ट-1 को 119.40 लाख रुपये, कानपुर सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-4 को
528.80 लाख रुपये, मेरठ सालिड वेस्ट मैनेंजमेन्ट को 45.188 लाख रुपये तथा वाराणसी जलपूर्ति (प्राथमिकता-11) ट्रांस वरूणा एरिया को 510.30 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवध क्षेत्र की बैठक प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई

Posted on 26 August 2012 by admin

सदस्यता अभियान तथा संगठनात्मक चुनाव के संदर्भ में आहूत क्षेत्रीय बैठकों के क्रम में आज कानपुर क्षेत्र की बैठक कानपुर मे तथा अवध क्षेत्र की बैठक प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई। दोनो ही बैठकों को प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश सदस्यता प्रमुख देवेन्द्र सिंह चैहान तथा प्रदेश चुनाव अधिकारी स्वतंत्र देव सिंह का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। दोनों ही क्षेत्रों की बैठकों मे सदस्यता अभियान की उत्साहजनक सफलता पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सदस्यता अभियान मे मिली उत्साहवर्धक सफलता इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि पार्टी के सभी वरिष्ठ/कनिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोयोग के साथ सदस्यता अभियान को सफल बनाया।
डा0 बाजपेई ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में जो ऊर्जा मिली वह सदस्यता अभियान में दिख रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन मे कहा कि शीघ्र ही संगठन का चुनाव सम्पन्न कराकर पार्टी प्रदेश मे ध्वस्त कानून व्यवस्था, अपराध तथा बिजली-खाद-पानी आदि समस्याओं को लेकर सड़को पर उतरेंगे और बड़े आन्दोलन करेंगे। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा हिन्दू संगठनों के द्वारा तकनीकी तन्त्रों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाने की निन्दा की तथा असम की घटनाओं के लिए पाकिस्तान व बांग्लादेश द्वारा तकनीकी तन्त्रों का दुरपयोग किये जाने का आरोप लगाया तथा केन्द्र्र सरकार द्वारा  उन पर लगाम न लगाना देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। वोटो के सौदागर बांग्लादेशी घुसपैंठियों के राशनकार्ड बनावाकर फिर परिचय पत्र बनावाकर भारत के नागरिक बना रहे है। यह देश के लिए घातक है। इसको रोकने का प्रयास होना चाहिए। श्री बाजपेई ने कहा कि संगठन के चुनाव आपसी सहमति से यदि न हुए तो मतदान से कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मिशन 2014 लोकसभा के प्रत्याशी आप लोगो की सहमति से होगा।
प्रदेश संगठन महामंत्री राकेश जैन ने कहा कि देश इस समय विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। सभी दलों में मुस्लिम तुष्टीकरण की होड़ लगी हुई है। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही असम व मुम्बई की घटनाएंे हुई। सीमावर्ती प्रदेशो में बांग्लादेशी घुसपैठिए केन्द्र सरकार के प्रश्रय में शरण पा रहे है। उन्होंने कहा कि असम घटना के विरोध मे जनजागरण के लिये प्रदेश के सभी जनपदों में व्यापक स्तर पर ”असम बचाओ, देश बचाओ” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रदेश सदस्यता प्रमुख देवेन्द्र सिंह चैहान व प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सदस्यता , संगठन व मण्डलों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलो से आये हुए प्रभारियों से सदस्यता की धनराशी एकत्र की। कानपुर बैठक मे प्रमुख रूप से प्रेमलता कटियार, कृष्णा पासवान, निरंजन ज्योति , जितेन्द्र सिंह, हनुमान मिश्रा, सुशीला शाक्य, सत्यदेव पचैरी, डा0 मनोज मिश्र, राजेन्द्र सिंह चैहान, बाबूराम निषाद, बी0डी0 राय, सुरेन्द्र मैथानी, सुबोध गुरबोले, राधेश्याम गुप्ता, कमलावती सिंह, सुरेश अवस्थी, बाबूराम शुक्ला, प्रेमशंकर दीक्षित, सुनील बजाज, रघुराज सरन गुप्त, मोहित पाण्डेय आदि नेता उपस्थित रहे तथा लखनऊ की बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल, रमापति शास्त्री, पुरूषोत्तम मौर्या, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, क्षेत्रीय संयोजक शेषनारायण मिश्र , वरिष्ठ प्रवक्ता सत्यदेव सिंह, हृदयनारायण दीक्षित, हरद्वार दूबे, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, अनुपमा जयासवाल, अशुतोष टण्डन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष त्रिपाठी, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री दिवाकर सेठ, क्षेत्रीय सहसंयोजक भिखारी सिंह, राजेश कटियार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा का सच नहीं मिल पा रहा कर्मचारियों को वेतन

Posted on 24 August 2012 by admin

जिले में मनरेगा का काम देख रहे सैकड़ों संविदा अधिकारी और कर्मचारी एक-एक पैसे के मोहताज हो गये हैं। किसी को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। इसके पीछे जिले में मनरेगा के प्रति मजदूरों की बनती जा रही दूरी बताया जा रहा है। संविदा सेवा शर्तों के आधार पर अधिकतम मानव दिवस के आधार पर संविदा कर्मियों का वेतन बनता है, लेकिन जिले मंें मानव दिवस की संख्या बहुत कम होने का कारण पांच महीने से किसी को वेतन नहीं नसीब हुआ है। मनरेगा से जुड़े कर्मचारियों तमें 13 अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी हैं। जबकि 60 तकनीकी सहायक हैं। इसके अलावा नौ एकाउन्ट असिस्टेंट और 10 कम्प्यूटर आॅपरेटर हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात 50 से अधिक कर्मचारी हैं। लक्ष्य यह है कि मनरेगा से जुड़े समस्त कर्मचारी और अधिकारी जिले में कम से कम एक से डेढ़ लाख मानव दिवस सृजित करवायंे। अधिकतम 25 हजार मजदूर ही काम कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में इसे संविदा कर्मियों की लापरवाही माना जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक ग्राम पंचायत स्तर पर जबरदस्त लापरवाही चल रही है। पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाती है तो शासन से संविदा प्राप्त कर्मियों का वेतन नहीं दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में एक ही चारा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करवाने पर ही वेतन का भुगतान हो सकता है। ग्राम पंचायत स्तर पर मजदूरी नहीं करा पाने के कारण संविदा से जुड़े अधिकारी और तकनीकी सहायकों को भी वेतन मिलना बंद हो गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चौधरी हरमोहन सिंह यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Posted on 27 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज कानपुर स्थित मेहरबान सिंह का पुरवा पहुंचकर पूर्व राज्य सभा सांसद चौधरी हरमोहन सिंह यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
harmohan-singhइस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरी, पंचायतीराज मंत्री श्री बलराम यादव एवं विधानपरिषद के सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व साॅसद एवं शौर्यचक्र विजेता चैधरी हरमोहन सिंह यादव को अंतिम विदाई दी

Posted on 27 July 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के बुजुर्ग नेता, पूर्व साॅसद एवं शौर्यचक्र विजेता चैधरी हरमोहन सिंह यादव को आज उनके पैतृक गांव मेहरबान सिंह का पुरवा, कानपुर में हजारों स्त्री, पुरूशों ने अश्रुपूरित नयनों से उनको अंतिम विदाई दी। उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के साथ वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव तथा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कानपुर पहुॅचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर काबीना मंत्री सर्वश्री बलराम यादव, अम्बिका चैधरी, रामगोविन्द चैधरी के अतिरिक्त दर्जनों विधायक भी उपस्थित थे। चै0 हरमोहन यादव के बेटों श्री जगराम तथा श्री सुखराम सिंह यादव ने चिता की प्रदक्षिणा कर मुखाग्नि दी।
श्रद्धेय चैधरी हरमोहन सिंह यादव को राजकीय सम्मान के साथ सशस्त्र गारद ने सलामी दी। अंत्येष्टि स्थल पर बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़े।  मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों और पिछड़ों के लिए उन्होने जीवनभर संघर्श किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने चैधरी हरमोहन सिंह जी के साथ बीते दिनों का स्मरण करते हुए कहा कि अब ऐसे लोग कहां मिलेगें। वे अंतिम क्षणों तक मानसिक रूप से सजग रहे थे। आकस्मिक मृत्यु से चार दिन पहले ही उनकी मुलाकात हुई थी। मंगलवार रात ढाई बजे के करीब उनका हृदयगति रूकने से 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। नेताजी  उनकी याद करके भावविह्वल हो उठे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in