सबके चहीते एक्शन स्टार अक्षय कुमार और उनकी विद्यमान चलचित्र नायिका सोनाक्षी सिन्हा के बीच आजकल कुछ छोटी छोटी लडाईयां हो रही हैं। हाल ही में, इन दो सितारों ने रावडी राठौर में अपने धमाकेदार काम से दर्शकों को खुश किया था। कुछ दिन पहले, सोनाक्षी के जन्मदिन पर अक्षय ने एक बडा आयोजन भी किया था लेकिन जब अक्षय को सोनाक्षी की नाराजगी झेलनी पड रही है। इन दोनों के बीच - इस विषय में कुछ अंतर्गत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनाक्षी और अक्षय दोनों ही अपने फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं और आधुनिक तकनीकों की मदद से अपने आप को तंदुरूस्त रखते हैं लेकिन कुछ दिनों से अक्षय एक नयी आदत के शिकार हुए हैं, जिसकी वजह से इन दोनों सहकलाकारों में झगडे हो रहे हैं। बाॅलीवुड के इस खिलाडी नं 1 को पीने की लत लगी है। और यही वो आदत है जो उनके आगामी चित्रों में उनके साथ काम कर रही सोनाक्षी नाराज है। लेकिन आप इस बात का गलत मतलब मत लीजिए, अक्षय अभी भी मदिरा प्राशन से दूर है।
दरअसल बात यह है कि हमारे इस एक्शन स्टार को शूटिंग के समय, शूटिंग के बीच में और बाद में भी एक के बाद एक चाय के पीने की आदत पडी है। हाल ही में चाय के शौकीन बने अक्षय अपने निजी सहायक को हर दिन पाइपिंग हाॅट टी का एक बडा फ्लास्क लेकर आने के लिए कहते हैं। हर दिन मार्शल आटर््स, जाॅगिंग, स्वीमिंग जैसी कसरत करके अपनी सेहत का ध्यान रखने वाले अक्षय अब अपनी नियमित दिनचर्या में दो कप से ज्यादा चाय पीने लगे हैं। इतना ही नहीं, अक्षय अब जोर देकर कह रहे हैं कि वो सोनाक्षी को भी पूरी तरह चायबाज बना देंगे।
लेकिन छम्मक छल्लो, छैल छबीली, अवतार में रजतपट पर धूम मचानेवाली मादक अदाकारा सोनाक्षी, अक्षय हमेंशा स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती से जुडी जानकारी एक दूसरे को देते रहते हैं लेकिन यह नयी आदत एक पागलपन है। अक्षय तो पानी की तरह चाय पीते रहते हैं और इससे स्वास्थ्य को मिलने वाले फायदे भी बताते रहते हैं लेकिन मुझे इन बातों में बिल्कुल विश्वास नहीं है। एक बार हम एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने एक स्टे पके बीच में ही मुझे छोड दिया क्योंकि उन्हें हर घंटे के तय समय पर चाय पीनी थी। क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं ? लेकिन अक्षय अपने बचाव में कहते हैं, … अरे भाई आप बस रूको और देखते रहो ! यह खिलाडी कभी भी किसी चुनौती से हार नहीं मानता है। बहुत जल्द मैं उसे कुल्हड में मसाला चाय पिलाउंगा। ठीक है अक्षय, हम भी इस बात का इंतजार करना चाहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com