Archive | कानपुर

मुलायम सिंह यादव परिवारवादी है - डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी

Posted on 14 April 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह लोहियावादी न होकर, परिवारवादी हैं। सत्ता के कई केन्द्र होने के कारण नौजवान मुख्यमंत्री यह बोलते हैं कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं। प्रदेश में ही कल्याण सिंह व राजनाथ सिंह की सरकारें थी, तब अधिकारी सुनते थे। ऐसा क्यांे ? यह विचार आज प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने भाजपा कानपुर ग्रामीण के कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि राहुल और मोदी की तुलना नहीं की जा सकती है, राहुल देश के असफल नेता हैं और मोदी देश के राष्ट्रवादी और सफल नेता हैं। विश्व के सर्वे में गुजरात प्रदेश केा विश्व का नं0-2 का प्रदेश बताया गया है। उन्होने कहा कि सपा, बसपा के भृष्टाचार को सी.बी.आई. का डर दिखाकर कांग्रेस छिपा रही है क्योंकि उसे सरकार चलानी है। प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री सरकारी डाक्टरों को गुण्डा कह रहे हैं, यह जिम्मेदारी उनकी है कि उनके खिलाफ कार्यवाही करें, उन्हे अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिये।
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी जी ने कहा कि व्यक्तिगत नारे लगाने से आपस में भेद बढ़ता है, केवल भाजपा जिन्दाबाद के नारे लगायें। स्वागत  के दौरान पहनाई गई एक-एक माला दायित्व का बोध कराती है। अच्छा कार्य किया तो ठीक वरना फांसी का रूप ले लेती है। कानपुर की बिजली की व्यवस्था को लेकर कहा कि यदि प्रदेश सरकार केवल बिजली चोरी ही रोक दे, तो जनता को बिजली मिल सकती है। बिजली चोरी में बड़े-बड़े अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में जनता से जुड़े मुद्दे पर बड़े- बड़े आन्दोलन करेगी। महिला उत्पीड़न, बलात्कार की घटनाये व बिगड़ी कानून व्यवस्था केा लेकर उन्होंने महिलामोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष से कानपुर केा केन्द्र बनाकर अधिकारियों के घेराव करने का आग्रह करते हुए नारा दिया ”जो अधिकारी करे न काम कर दो उसकी नींद हराम”। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेरेाजगारेां को 8.5 करोड़ भत्ता देती है, और 12.5 करोड़ भत्ता वितरण कार्यक्रमों में खर्च करती है, सरकार बेरोजगारेां को धोखा दे रही है। यह सरकार किसानों के कर्जमाफी में भी गुमराह एवं भृष्टाचार कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचन्द्र मिश्र ने की तथा आभार भाषण पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र ने किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री नीलिमा कटियार, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कमलावती सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्र, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, हनुमान मिश्र, श्रीकृष्ण दीक्षित, वीरेन्द्र तिवारी, कानपुर के जिलाध्यक्ष देवेश कुमार कोरी, वी.डी. राय, दिनेश अवस्थी, रवि दीक्षित, कौशल अवस्थी, रवि शुक्ला, रामदेव शुक्ला, राजेन्द्र त्रिपाठी, गीता निषाद, अनुराग श्रीवास्तव आदि थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कानपुर परिक्षेत्र की अपराध स्थिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न फरूखाबाद जिले के एक क्षेत्राधिकारी के विरूद्व प्रारम्भिक जंाॅच के आदेश बडे इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों को आउट आॅफ टर्न प्रोन्नति वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी पुलिस विवेचना की गुणवत्ता हेतु विधिक सलाह देंगे कानपुर नगर जिले के थाना रेल बाजार का औचक निरीक्षण

Posted on 03 April 2013 by admin

03 अप्रैल 2013
पुलिस महानिदेशक श्री ए0सी0शर्मा द्वारा कानपुर परिक्षेत्र की अपराध स्थिति एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक मे फरूखाबाद जिले के एक क्षेत्राधिकारी का कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर उसके विरूद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश पुलिस उपमहानिरीक्षक को दिये गये है। उन्होंने इनामी, वाॅंछित व सक्रिय अपराधियों  की सूची बनाकर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये हैं, साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले अपराध के तौर-तरीकों की समुचित जानकारी कर तदनुरूप रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठायें। कानपुर नगर के थाना रेल बाजार का बैठक के बाद औचक निरीक्षण भी किया गया।
कानपुर सर्किट हाउस सभागार में आज सम्पन्न उक्त स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0श्रीवास्तव ने बताया कि अपराधियों को सजा दिलाने के कार्य में तेजी लाये जाने के उद्वेश्य से कई कदम उठाये गये है। जनपद में पुलिस द्वारा की जा रही विवेचनाओं को और अधिक विधि-सम्मत बनाये जाने के उद्वेश्य से वरिष्ठ अभियोजन अधिकारियों की सेवायें विधिक सलाहकार के रूप में लिये जाने पर विचार किया जा रहा हैंे। उन्होंने विवेचना में वैज्ञानिक साक्ष्यों को अपनाये जाने की आवश्यकता पर विशेष रूप से बल दिया। उन्होंने कहा कि जिलों में कई वर्षाे से लम्बित विसरा जाॅंच के मामलों की सूची बनाकर उनके शीघ्र निस्तारण के प्रयास किये जायें तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा अभी हाल में ही शुरू किये गये लाइ-डिटैक्सन टैस्ट, डी0एन0ए टैस्ट आदि का भी अपराध नियंत्रण की दिशा में विशेष रूप से प्रयोग किया जाये। उन्होंने बताया कि बडे इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों को आउट आॅफ टर्न प्रोन्नति देने पर भी शासन द्वारा गम्भीरता से विचार किया जायेगा।
पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनके मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाये जाने के लिये विभिन्न जिलों में की गयी कार्यवाही की भी बैठक में विस्तार से समीक्षा की गयी तथा इसमें और अधिक सुधार लाये जाने के कड़े निर्देश दिये गये। यह भी निर्देश दिये गये है कि जिन अपराधियों से समाज पर सीधा असर पड़ता है उनको सजा दिलाये जाने हेतु उनके मुकदमों की प्रभावी पैरवी को विशेष प्राथमिकता दी जाये। हर्ष फायरिंग की घटनाओं में फायरिंग करने वाले तथा आयोजकों के विरूद्व भी सख्त कार्यवाही किये जाने तथा सार्वजनिक स्थल पर असलाहों का पदर्शन करने वालों के विरूद्व हुई कार्यवाही की भी बैठक में विस्तार से समीक्षा की गयी तथा इन घटनाओं पर कडाई से रोक लगाये जाने के निर्देश दिये गये। आगामी गेंहू खरीद के अवसर पर भी आवश्यकतानुसार प्रभावी पुलिसिंग के भी निर्देश दिये गये है।
प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों की गाडियों में पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अंर्तगत उपलब्ध कराये गये उपकरणों यथा वीडियो कैमरा, लाउड हेलर,,टीयर गैस, शील्ड बाॅडी प्रोटैक्टर, आदि अनिवार्य रूप से मौजूद रहें ताकि आवश्यकतानुसार उनको तत्काल उपयोग किया जा सके। इसके अलावा पुलिस लाइन व थानों में पडे उपकरणों यथा सीसीटीवी आदि को भी सुव्यवस्थित रूप से उपयोग किया जाये। यह भी सुझाव दिया कि बैंकों के बाहर, सर्राफा बाजार , व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जन सहयोग से भी सीसीटीवी कैमरा स्थापित किये जाने हेतु पहल की जायें ताकि अपराधियों को चिन्हित करने एवं अपराधों की रोकथाम में मदद मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि महिला उत्पीडन व एस0सी /एस0टी0 उत्पीडन के प्रकरणों में धारा 164 के अंर्तगत बयान कराने के लिये विशेष रूप से प्रयास किये जायें ताकि अभियुक्तों को सजा दिलाने में आसानी रहे। यह भी निर्देश दिये गये कि त्योैहारों से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वाले चिन्हित व्यक्तियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही समय से पूर्ण हो जाये ताकि साम्प्रदायिक सदभाव एवं सौहार्द हर हाल में बना रहे।
अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन श्री आर0एन0सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार श्री आर0पी0सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना श्री जवाहर लाल त्रिपाठी ने भी बैठक में अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित कार्यो एवं उनमें जिला प्रशासन के सहयोग पर विस्तार से विचार विमर्श किया।
बैठक में कानपुर की मण्डलायुक्त सुश्री शालिनी प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन श्री सुनील कुमार गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्री आर0के0चतुर्वेदी के अलावा कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज, फरूखाबाद, औरैया के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, एवं क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मार्ग दुर्घटना में 03 लोगों की मृत्यु

Posted on 29 January 2013 by admin

कानपुरदेहात/थाना राजेपुर क्षेत्रान्तर्गत मुगलरोड पर भाल पुलिया के पास मोटर साइकिल नं. यूपी-92सी-2361 पर प्रदीप यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र गया प्रसाद, निवासी ग्राम औढ़ेरी, थाना सिकन्दरा, जनपद कानपुरदेहात अपनी पत्नी श्रीमती चन्दादेवी उम्र 30 वर्ष व रिस्तेदार रोहित यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र विद्याराम यादव, निवासी हरीसिंह की मड़ैया, थाना सहायल, जनपद औरैया के साथ जा रहे थे। ट्रक नं. यूपी-83पी-9848 ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर प्रदीप यादव व रोहित यादव की मृत्यु हो गयी तथा श्रीमती चन्दादेवी की उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी।
इस संबंध में थाना राजपुर पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कानपुर प्राणि उद्यान में हिरणों की मौत पर मुख्यमंत्री का रवैया सख्त

Posted on 20 January 2013 by admin

  • प्राणि उद्यान के निदेशक सहित छः कर्मी निलम्बित
  • शासकीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री
  • कानपुर में आवारा कुत्तों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कानपुर प्राणि उद्यान में 31 हिरणों को आवारा कुत्तों द्वारा मारे जाने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्राणि उद्यान के निदेशक सहित छः कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया है। इस प्रकरण में जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया है, उनमें प्राणि उद्यान के निदेशक श्री के0प्रवीर राव, फारेस्टर श्री जे0पी0अवस्थी, फारेस्ट गार्ड श्री नाथू राम द्विवेदी व श्री उदयभान, कीपर श्री परशुराम व चैकीदार श्री शेरा शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर के जिलाधिकारी तथा नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि वे शहर में आवारा कुत्तों के विरुद्ध अभियान चलायें और इस बात की भी जांच की जाए कि आवारा कुत्ते हिरणों के बाड़े में कैसे पहुंचे। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जायें।
उल्लेखनीय है कि कानपुर प्राणि उद्यान में शनिवार देर रात आवारा कुत्ते हिरणों के बाड़े में घुस गए और उन पर हमला करके उन्हें मार डाला।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि शासकीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध इसी प्रकार से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़क दुघर्टना में दो बच्चों की मृत्यु

Posted on 11 January 2013 by admin

थाना पनकी क्षेत्रान्तर्गत स्थित गंगागंज कालोनी निवासी अभिषेक उम्र 11 वर्ष व शोभित उम्र 7 वर्ष पुत्रगण संजय कुमार कश्यप साइकिल से शौच हेतु जा रही थी, सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक द्वारा डूडा कालोनी के पास टक्कर मार दिया गया । जिससे उक्त दोनों की मौके पर मृत्यु हो गयी । थाना पनकी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दम घुटने से तीन लोगों की मृत्यु

Posted on 11 January 2013 by admin

थाना सचेंडी क्षेत्रान्तर्गत स्थित आकाश कोल्डस्टोर के पीछे बने सर्वेण्ट क्वार्टर में कोल्डस्टोर के फिटर श्री कौशल सिंह अपनी पत्नी व तीन लड़कियों के साथ कमरे में अंगीठी में कोयला जलाकर सो गये।
जिससे दम घुटने से कौशल सिंह, पत्नी श्रीमती गुड्डी व 3 वर्ष की लड़की मुस्कान की मृत्यु हो गयी । दो लड़कियाॅ की हालत गम्भीर है । जिन्हें हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण के निधन पर गहरा शोक

Posted on 28 December 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने श्री नाहर सिंह यादव, जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होने कहा कि श्री नाहर सिंह यादव पार्टी के प्रति निष्ठावान और समर्पित रहे हैं। उनके निधन से पार्टी को भारी क्षति हुई है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नाहर सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि नाहर सिंह यादव पार्टी के  नेता थे। नाहर सिंह यादव का आज प्रातः हृदयगति रूकने से निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे। वे अपने पीछे भाई श्री निर्भय सिंह  तथा दो बेटों और एक बेटी को छोड़ गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बैंक आफ बड़ौदा लूट की घना का अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार,

Posted on 28 December 2012 by admin

किदवईनगर स्थित बैंक आॅफ बडोैदा की निरालानगर शाखा में हुई 23 लाख रूपये लूट की घटना के संबंध में थाना किदवईनगर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
श्री यशस्वी यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक, पूर्वी, क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा, कलक्टरगंज पुलिस टीम का गठन किया गया । दिनांक 27-12-12 को पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों 1- जितेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र वीरेन्द्र सिंह राजपूत नि0 13/03 विष्णुपुरी कालोनी थाना नवाबगंज जनपद कानपुर नगर व 2- अभ्युदय सिंह उर्फ अंशुल पुत्र शैलेन्द्र प्रताप सिंह नि0 23/3 न्यू लेवर कालोनी थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर अपने को बीटेक, आईटी एवं कम्प्यूटर साइंस का छात्र बताया । अभियुक्तों ने बताया कि घटना के पूर्व इनके द्वारा 23 अक्टूबर को थाना काकादेव के अन्तर्गत रेव मोती की पार्किंग के स्टैण्ड से लाल रंग की अपाचे मोटर साइकिल चोरी की इसमें भी इनके द्वारा सुविचारित योजना के अन्तर्गत अपनी मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन स्टैण्ड में दाखिल कर पर्ची प्राप्त की तथा पर्ची को लेकर स्केन कर मोटर साइकिल अपाचे का नम्बर लिखकर स्टैण्ड से लाल रंग की अपाचे मोटर साइकिल स्टैण्ड के चैकीदार को स्केन की हुई पर्ची देकर चोरी की । घटना के उपरांत इसी अपाचे मोटर साइकिल से अपने गोपनीय स्थान पर पहंुचकर धन को गिन कर रखा तथा योजना अनुसार एक साइकिल रूपये सात हजार की क्रय कर पुलिस से पकड़े जाने के भय से धन को सुरक्षित स्थान पर पहंुचाने के लिये इसी साइकिल का प्रयोग किया गया । घटना के उपरंात प्रयोग किये गये सभी सिम व मोबाइल अभियुक्तगण द्वारा नष्ट कर दिये गये तथा घटना के समय पहने हुए कपड़े, हेलमेट, चश्मा, जूता आदि को भी छिपाने के उद्देश्य से फेंक दिया तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट पेन्ट कर मोटर साइकिल पर पेन्ट डालकर जला दिया गया । लूटे गये धन में से अभियुक्त जितेन्द्र सिंह राजपूत ने अपने कालेज की फीस के लिये 25 हजार व अभ्युदय सिंह उर्फ अंशुल ने अपने कालेज में फीस 10 हजार रूपये जमा किये तथा अपने लिये मोबाइल तथा कुछ कपड़े जेड स्कावयर से क्रय किये गये । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर दो तमंचे 315 बोर, एक दर्जन कारतूस, उक्त लूट के 18,59,400 रूपये नकद, लूट के पैसे खरीदा गया एक मोबाइल फोन समसंग एस-2 व एक साईकिल बरामद हुई । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चार ट्रकों में अवैध रूप से लगे सुपाड़ी के बारे में जानकारी दी

Posted on 18 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव कर एवं निबन्धन (वाणिज्य कर) वीरेश कुमार को दूरभाष पर चार ट्रकों में अवैध रूप से लगे सुपाड़ी के बारे में जानकारी दी थी। यह सुपाड़ी चार ट्रकों पर अहिरवां गांव बिन्दिकी रोड पैट्रोल पम्प (कानपुर) पर खड़ी गाडि़यों की सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना के आधार पर सचल प्रवर्तन दल के अधिकारियांे को निर्देश दिया गया कि इस प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई किया जाये। सम्बन्धित अधिकारियों को तत्परता दिखाते हुये 90 बोरी चार ट्रकों पर समान का परीक्षण किया गया, जिसमें सुपाड़ी पाई गयी, जिसका बाजार मूल्य लगभग 70 लाख रुपये है। इस पर सवार व्यक्तियांे/चालकों से जानकारी प्राप्त की गयी तो उन्होंने कोई भी इससे सम्बन्धित ट्रक पर लोड होने का अभिलेख नहीं दिखाया। इस आधार पर चारों ट्रकों को कब्जे में लेते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यालय में लाया गया तथा वाणिज्य कर के अधिकारियों द्वारा डिटेंशन मेमो जारी किया गया। इस प्रवर्तन दल का नेतृत्व  एडीशनल कमीशनर वाणिज्य कर ‘ग्रेड-2’ श्री लाल सिंह ने किया। यह अपने आप में दूरभाष पर प्राप्त कार्यवाही का तत्परता दिखाते हुये इस वर्ष की यह प्रथम कार्यवाही है।
प्रमुख सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वाणिज्य कर से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो उस व्यक्ति का नाम गोपनीय रखते हुये ऐसे ही तत्परता से कार्यवाही की जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सत्तर लाख की सुपाड़ी बरामद्

Posted on 14 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव कर एवं निबन्धन को दूरभाष पर विगत दिवस चार सुपाड़ी से लदी अहिरवां गांव बिन्दिकी रोड पेट्रोल पम्प (कानपुर) पर खड़ी गाडि़यों की सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना के आधार पर प्रमुख सचिव द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के एडीशनल कमीशनर ग्रेड-2 विशेष अनुसंधान दल/सचल दल को अवगत कराया गया तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए इन वाहनों को पकड़ लिया तथा इसमें करापवंचन करने की स्थिति पायी, जिसमें 90 बोरी सुपाड़ी लोड है जिसका मूल्य लगभग रु0 सत्तर लाख है। इसमें चार ट्रक पकड़े गये हैं, जिसमें यूपी 78 से है जो कानपुर के ही हैं। इन ट्रकों को कब्जें में लेते हुए संबंधित अधिकारी द्वारा डिटेंशन मेमो जारी कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in