उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव कर एवं निबन्धन (वाणिज्य कर) वीरेश कुमार को दूरभाष पर चार ट्रकों में अवैध रूप से लगे सुपाड़ी के बारे में जानकारी दी थी। यह सुपाड़ी चार ट्रकों पर अहिरवां गांव बिन्दिकी रोड पैट्रोल पम्प (कानपुर) पर खड़ी गाडि़यों की सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना के आधार पर सचल प्रवर्तन दल के अधिकारियांे को निर्देश दिया गया कि इस प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई किया जाये। सम्बन्धित अधिकारियों को तत्परता दिखाते हुये 90 बोरी चार ट्रकों पर समान का परीक्षण किया गया, जिसमें सुपाड़ी पाई गयी, जिसका बाजार मूल्य लगभग 70 लाख रुपये है। इस पर सवार व्यक्तियांे/चालकों से जानकारी प्राप्त की गयी तो उन्होंने कोई भी इससे सम्बन्धित ट्रक पर लोड होने का अभिलेख नहीं दिखाया। इस आधार पर चारों ट्रकों को कब्जे में लेते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यालय में लाया गया तथा वाणिज्य कर के अधिकारियों द्वारा डिटेंशन मेमो जारी किया गया। इस प्रवर्तन दल का नेतृत्व एडीशनल कमीशनर वाणिज्य कर ‘ग्रेड-2’ श्री लाल सिंह ने किया। यह अपने आप में दूरभाष पर प्राप्त कार्यवाही का तत्परता दिखाते हुये इस वर्ष की यह प्रथम कार्यवाही है।
प्रमुख सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वाणिज्य कर से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो उस व्यक्ति का नाम गोपनीय रखते हुये ऐसे ही तत्परता से कार्यवाही की जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com