Archive | सुलतानपुर

मिलावटी पेट्रोल और डीजल की बेखौफ बिक्री

Posted on 20 April 2013 by admin

१९ अपै्रल ।  जनपद के कादीपुर, सूरापुर, दोस्तपुर, बरौसा, कोइरीपुर, चांदा, कामतागंज, हनुमानगंज, पयागीपुर, धम्मौर, कुडवार, कटका, कूरेभार, सहित जनपद के लगभग आधा दर्जन पेट्रोल पम्पो पर मिलावटी पेट्रोल और डीजल की बिव्रहृी वेखौफ होकर की जा रही है।
इससे जहॉ शहर की सडको को प्रदूषण मुक्त कराने का सरकारी अभियान अपंग होकर रह गया है वही दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो के इंजनो के सीज होने की शिकायते बढ़ गयी है जब कि जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है।
मुख्यालय तथा आस पास के क्षेत्रो मे लगी छोटी बडी औद्योगिक इकाइओ और जनरेटरो से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण की मात्रा वैसे भी बहुत है परन्तु जो कसर बचती है उसे मिलावटी पेट्रोल, डीजल से चलने वाली गाडियॉ पूरा कर रही है इसके कारण सुबह शाम तो लोगो का सडको पर निकलना व सांस लेना दूभर हो गया है ।
प्रदूषण के रोकथाम के लिए सरकार की ओर से घोषणाएं की जाती है परन्तु इच्छा शक्ति के अभाव भ्र्रष्टाचार और लचर नियम कानून से यह घोषणएं मात्र कागजी साबित हो रही है इसी का फायदा उठा कर कम लागत मे जुटे पेट्रोल पम्प मालिक डीजल और पेट्रोल मे ५०-६० प्रतिशत तक मिलावट कर रहे है तो कुछ पेट्रोल पम्प स्वामी उससे भी घटिया नैत्था को ििमलाते है।
विशेषज्ञो के अनुसार चूंकि नैत्था और सोल्वेट देखने में पेट्रोल की तरह ही होता है इसी कारण इसकी मिलावट की जॉच आम आदमी आसानी से नही कर सकता है ग्राहक को तो तब पता चलता है जब उसके वाहन का इंजन सीज हो जाता है । मैकेनिक जब इंजन सीज का कारण जानने के लिए इंजन खेलता है तो पेट्रोल मिलावटी होन का पता चलता है मिलावटी पेट्रोल से वाहनो को इंजन सीज हो मात्र ऐसा ही नही बल्कि इससे प्रदूषण भी फैलता है सबसे अधिक प्रदूषण वाहनो के धुए से फैल रहा है।
दोपहिया वाहनो की मरम्मत करने वाले मैकेनिको ने बताया कि यदि वाहन मे मिलावटी रहित पेट्रोल और सही मात्रा मे ऑयल हो तो कभी भी इंजन सीज नही हो सकता है अलबत्त्ता पिछले छह माह से वाहनो के इंजन सीज होने की शिकायतो मे जबरदस्त इजाफा आया है। जॉच करने मे इंजन ऑयल भी नकली और मिलावटी मिला पेट्रोल व इंजन ऑयल की बिव्रहृी बेखौफ होकर पूरे जनपद भर मे की जा रही है परन्तु इस पर रोक लगाने का प्रयास नही हो रहा है वही मिलावटी पेट्रोल डीजल की वजह से गाडियां का औसत लाइफ खत्म होती जा रही है।
गाडियों के इंजन पार्टस जल्द खराब हो रहे है हालत यह है कि कब चलता वाहन रास्ते रुक जाये कुछ पता नही  किसी भी पेट्रोल पम्प मालिक को प्रशासनिक चेकिंग का कोई भय नही है ।
जिसके चलते मिलावट व कम तेल मापने का कार्य किया जा रहा है आज हालत यह है कि आप को ५० से १० किमी के बीच पेट्रोल पम्प शायद ही जनता के हितो और मानको का ख्याल रखते हो अगर कोई उपभोक्ता अपनी शिकायत करना भी चाहे तो उसके पास कोई पेट्रोल पम्प की रशीद भी नही है की उसने वाहन मे पेट्रोल डलवाया अथवा नही।
क्योकि इन पेट्रोल पम्पो पर जाने पर जान बूझ कर रशीद नही दी जाती जब कि यह नियम है कि बिना रशीद काटे पेट्रोल डीजल न दिया जाये लेकिन इन नियमो का पालन हो रहा है अथावा नही कोई देखने वाला नही है। आलम यह है कि विभागीय अधिकारियो व कर्मचारियो की सांठ गांठ से उपभोक्ता मिलावटी पेट्रोल डीजल और कम माप पर लेने पर मजबूर है। शिकायत करने पर पेट्रोल पम्प कर्मी अपने ग्राहको से झगडा करने पर उतारु हो जाते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निजी विद्यालयों द्वारा बच्चो को खटारा डग्गामार टैम्पो में भूसा की तरह ठूस कर विद्यालय भेजा जा रहा है

Posted on 20 April 2013 by admin

सुलतानपुर १९ अपै्रल। न्यायालय के निदेर्शो को दर किनार कर डग्गामार वाहन दो पैसे की लालच में बच्चो की जिन्दगी से खिलवाड करने से भी नही चूक रहे है आए दिन घटनाएं हो रही है फिर भी महकमा इस ओर ध्यान नही दे रहा है ।
विकास खण्ड के निजी विद्यालयों में खटारा डग्गामार टैम्पो व बसो के चालक व परिचालकों द्वारा निदेर्शो को दरकिनार कर कुछ निजी विद्यालयों द्वारा बच्चो को ठूस कर उनको विद्यालय भेजा जा रहा है उच्च न्यायालय द्वारा निर्देश है कि विद्यालय के वाहनो मे स्कूल वाहन के लोगो के साथ ही विद्यालय का नाम मोबाइल नम्बर तथा दरवाजे व खिडकी पूरी तरह बन्द व सुरक्षित होने के साथ ही चालक को पांच वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है ।
इसके बाद भी नियमो से परे खटारा डग्गामार टैम्पो तथा गैस वाहनो से बच्चो को विद्यालय पहुचाया जा रहा है यही नही एक छोटे वाहन में ही २५-३० बच्चो को भूसा की तरह ठूस का भरा जाता है इस बारे में अभिभावको की शिकायत पर भी विद्यालय प्रबन्धक मौन धारण कर लेते है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पारीवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की खुदखुशी

Posted on 20 April 2013 by admin

१९ अप्रैल । परिवार के आन्तरिक कलह से तंग आकर महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर खुदखुशी कर ली ।
घटना के समय पति घर पर मौजूद नही था घटना की सूचना पजिलनो ने महिला के मायके वालो को देते हुए पुलिस को सूचना दी सूचनर पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार चांदा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अहिरौला गांव निवासी शिव कुमार सिंह की पत्नी विनायिका सिंह २६ वर्ष ने सुबह पति से कहा सुनी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी इससे आहत होकर पत्नी ने जहर खा कर जान दे दी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

२१ अप्रैल को सुलतानपुर गांव में विशाल कलश यात्रा एवं शोभायात्रा

Posted on 20 April 2013 by admin

१९ अप्रैल । सुलतानपुर जिले के जूडापटटी कूडेभार में २१ अप्रैल से होने वाले सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में २६ अप्रैल को बद्रिकाश्रम के जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिषपीठाधीश्वर वासुदेवानन्द सरस्वती भाग लेगें।
सुलतानपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजक पूर्व शासकीय अधिवक्ता पं० शिव कुमार मिश्र ने बताया कि २१ अप्रैल को गांव में विशाल कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकलेगी और सायं से कथा प्रवचन शुरु हो जायेगा। २७ अप्रैल को कथा का समापन होगा तथा २८ अप्रैल को हवन, पूर्णाहूति एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। कथा के दिनों में २६ अप्रैल को जगद्गुरु  शंकराचार्य ज्योतिषपीठाधीश्वर वासुदेवानन्द सरस्वती तथा अन्य तिथियों में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष केसरी नाथ त्रिपाठी, रमापति राम त्रिपाठी सहित कई विद्वान भाग लेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोहरामउहृ मंदिर में भक्तो ने मां भगवती के दर्शन किये

Posted on 20 April 2013 by admin

१९ अप्रैल ।  चैत्र नवरात्र के नवमी को लोगो ने पूजा के बाद छोटी छोटी कन्याओं को पूडी और हलवा खिलाकर अपने व्रत का समापन किया । सुबह ब्र्रह्ममुहूर्त में उठकर भक्तों ने मां भगवती की पूजा अर्चना की तथा लाल चुनरी, नारियल चढाकर हलवे पुडी आदि का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की ।
पूजा अर्चना के बाद व्रत रखने वाले लोग छोटी छोटी कन्याओं को आदर सहित घर बुलाकर भोजन कराया । लोहरामउहृ मंदिर में सुबह से ही लम्बी लम्बी कतार लगाकर भक्तो ने मां भगवती के दर्शन किये और पुजारी पं० राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने भक्तो को हवन कराया । अमहट स्थित गायत्री मन्दिर पर सैकडो कन्याओं ने भोज में भाग लिया तथा भक्तों ने सुबह से हवन पूजन व दर्शन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अमदेवा गांव में आग

Posted on 18 April 2013 by admin

१८ अप्रैल । जयसिंहपुर तहसील के अमदेवा गांव में सुबह भीषण आग लग गई जिससे आधा दर्जन लोगो के गृहस्थी पूरी तरह जल गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमदेवा गांव के निवासी आसिफ, जिलाउल आदि लोग गेहूं काटने खेत मे गये थे उनके बच्चे घर पर थे सुबह खाना बनाने के बाद वे बच्चे भी खेत मे चले गये चूल्हे से निकली चिन्गारी ने देखते देखते विकराल आग का रुप ले लिया घर जलने की सूचना पर वे लोग खेत से भाग कर आये तब तक उनके साथ साथ सभाजीत व घनश्याम सहित लगभग आधा दर्जन लोगो की गृहस्थी खाक मे मिल चुकी थी । ग्रामीणो की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शर्मनाक घटना

Posted on 18 April 2013 by admin

१८ अप्रैल । स्थानीय थाना क्षेत्र कुडवार के देवलपुर गांव में शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आयी है जहां व्यक्ति ने अपने चचेरे छोटे भाई की पत्नी को हवस का शिकार बना डाला दुराचार की शिकार महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवलपुर गांव निवासी मन्जू २२ वर्ष पत्नी अर्जुन (दोनो काल्पनिक नाम)  बीती  रात घर मे थी कि चचेरे जेठ रामहेत उर्फ नन्कउहृ पुत्र राम पदारथ यादव ने पति की गैर मौजूदगी मे घर में अन्दर घुसकर अपनी हवस का शिकार बना डाला । पीडिता की चीख पुकार सुनकर पडोसी एवं पति मौके पर पहुंच गये दुराचार की शिकार महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया ।
उधर पीडित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । पीडिता  ने पुलिस पर सुलह समझौता करने का आरोप लगाया है । इस घटना के सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष ने बताया कि पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है दुराचार की पुष्टि होने पर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मां के भक्तो की भीड़ उमड़ पडी ।

Posted on 18 April 2013 by admin

१८ अप्रैल । वासंतीय नवरात्र के अष्ठमी के दिन सभी शक्तिपीठों पर ब्रह्म मुहूर्त से ही मां के भक्तो की भीड़ उमड़ पडी । देर शाम तक मन्दिरो में देवी भक्तो ने मां दुर्गा के पूजन व अर्चन किये ।
नगर के रुद्र नगर स्थित मां नयना देवी के मंदिर, मां काली शक्तिपीठ शाहगंज, काली माई का थान मेजरगंज, मां भगवती का धाम लोहरामउहृ पर भोर से ही जय माता दी के जयकारो के साथ भक्तो ने नारियल चुनरी और प्रसाद चढा कर अपने घर परिवार और समाज की मंगलकामना की प्रार्थना की । दिन भर मन्दिरो में घंटे घडियालो व मां के जयकारो की गूंज से पूरा क्षेत्र अध्यात्मिक हो गया।
मन्दिरों में घंटे शंख की ध्वनि व जगतजननी की जय जयकार के साथ सुबह सायं आरती हुई जिसमे श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। बताते है वैसे तो वासंतीय और शरद नवरात्र व दो गुप्त नवरात्रो की उपासना से हमारे सनातन धर्म मे जीवन के हर क्षेत्र मे विजय सुनिश्श्च्ति होती है जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से आसुरी शक्तियो एवं जीवन की कठिनाइयो से भक्तो को नवदुर्गा के विभिन्न्न रुप की उपासना से मुक्ति प्राप्त होती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निरूशुल्क परीक्षण शिविर

Posted on 18 April 2013 by admin

१८ अप्रैल । जनपद सुलतानपुर के लगभग सभी ब्लाको के चयनित गांवो मे स्वास्थ्य मेला और निरूशुल्क परीक्षण शिविर चल रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के अतिदुरुह ग्रामीणांचल के ग्यारह गांवो मे अब स्वास्थ्य विभाग स्वयं अपने विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम समेत पहुंच रहा है यह १६ अप्रैल से ५ मई तक चलेगा । राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और उ०प्र० एडस नियंत्रण सोसाईटी के तहत ग्यारह गांवो के मरीजो की जांच और दवा वितरण का एक वृहद कार्यव्रहृम चला रहा है जिसमे जिले की जानी मानी समाज सेवी संस्था प्रताप सेवा समिति के बालन्टियर भी जुटे है ।
स्वास्थ्य विभाग ने कार्यव्रहृम के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग को भी कार्यव्रहृम के नोडल अधिकारी, जिला क्षयरोग अधिकारी बनाये गये है । स्वास्थ्य मेले के लिये एड्स सोसाईटी और प्रताप सेवा समिति ने अपने पूर्व अध्ययन और क्षेत्रीय सर्वे जिसमें स्थानीय गांवो के निवासियों के रहन सहन, देश परदेश के निवास और आवागमन को आधार मानकर उनके प्रवास के दौरान जाने अनजाने में लगी दुरुह बीमारियों की रोकथाम और उनके द्वारा फैलने वाले संव्रहृमण को खास ध्यान मे रखकर रुप रेखा बनाई गई और अब इन सबसे खतरनाक और बीमारियों को रोकने और उनके मरीज चिन्हित करने के लिये संस्था के विषय विशेषज्ञ संजय सिंह, परियोजना प्रबंधक सीमा श्रीवास्तव, श्याम मौर्या और एड्स नियंत्रण सोसाईटी के संजय मिश्रा की देखरेख मे जयसिंहपुर ब्लाक के फतेहपुर संगत मे लगे स्वास्थ्य शिविर मे महिला एवं पुरुषो का निरूशुल्क परिक्षण किया गया ।
इस दौरान इन स्वस्थ्य कर्रि्मयों को अन्य विभागो का अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के चलते कार्यव्रहृम देर से शुरु हो पा रहा है वही इस तरह के आयोजन से ग्रामीणो में उत्साह देखा गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विषाक्त पदार्थ खा कर जान देने की कोशिश की

Posted on 18 April 2013 by admin

१७ अप्रैल  ।  अलग अलग थाना क्षेत्रो मे महिला समेत युवक ने विषाक्त पदार्थ खा कर जान देने की कोशिश की परिजनो ने अचेत अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कुडवार थाना क्षेत्र अन्र्तगत कस्बा कुडवार निवासी बृजेश कुमार की पत्नी अर्चना २५ वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह विषाक्त पदार्थ खाने से देखते ही देखते हालत बिगडने लगी परिजनो ने अचते अवस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया जहां हालत नाजुक बनी हुई है ।
दूसरी घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अन्तर्गत पन्ना टिकरी गांव निवासी अरविन्द कुमार का २० वर्षीय पुत्र अभिषेक संदिग्ध अवस्था मे दोपाहर में विषाक्त पदार्थ खाने से अचते अवस्था में परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in