सुलतानपुर १९ अपै्रल। न्यायालय के निदेर्शो को दर किनार कर डग्गामार वाहन दो पैसे की लालच में बच्चो की जिन्दगी से खिलवाड करने से भी नही चूक रहे है आए दिन घटनाएं हो रही है फिर भी महकमा इस ओर ध्यान नही दे रहा है ।
विकास खण्ड के निजी विद्यालयों में खटारा डग्गामार टैम्पो व बसो के चालक व परिचालकों द्वारा निदेर्शो को दरकिनार कर कुछ निजी विद्यालयों द्वारा बच्चो को ठूस कर उनको विद्यालय भेजा जा रहा है उच्च न्यायालय द्वारा निर्देश है कि विद्यालय के वाहनो मे स्कूल वाहन के लोगो के साथ ही विद्यालय का नाम मोबाइल नम्बर तथा दरवाजे व खिडकी पूरी तरह बन्द व सुरक्षित होने के साथ ही चालक को पांच वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है ।
इसके बाद भी नियमो से परे खटारा डग्गामार टैम्पो तथा गैस वाहनो से बच्चो को विद्यालय पहुचाया जा रहा है यही नही एक छोटे वाहन में ही २५-३० बच्चो को भूसा की तरह ठूस का भरा जाता है इस बारे में अभिभावको की शिकायत पर भी विद्यालय प्रबन्धक मौन धारण कर लेते है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com