Archive | सुलतानपुर

फांसी लगाकर आत्महत्या

Posted on 25 April 2013 by admin

२५ अप्रैल । कुडवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुडवा गांव निवासी विजय पाल ३५ वर्ष पुत्र राम कुमार ने बीती रात घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली ।
प्र्राप्त जानकारी के अनुसार कुडवार थाना क्षेत्र के मुडवा गांव निवासी विजय पाल ने गृह कलह से तंग आकर बीती रात घर के छत पर लगे हुक में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह परिजनो ने देखा तो उनके होश उड गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनाम भर लाश को पोस्टमार्टम हेतु सुलतानपुर भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तो सुनाई पड़ने लगी लोकसभा चुनाव की आहट……

Posted on 25 April 2013 by admin

२५ अप्रैल । जनपद मे लोक सभा चुनाव की आहट सुनाई पडने लगी है । पार्र्टी के नेताओं का आगमन धडाधड शुरु हो चुका है ।
बताते चले कि अब सुलतानपुर लोक सभा चुनाव की रणभेरी कभी भी बज सकती है ऐसा जिले मे आंगतुक नेताओं की कारो के आये दिन बज रहे हूटर से लगता है । मगर इन सबके बीच एक अज्ञात भय भी व्याप्त है वह शायद भाजपा के फायर ब्र्रांड नेता वरुण गांधी के जनपद की लोक सभा सीट की प्रत्याशिता की चर्चाओं से पैदा हो रहा है ।
वैसे तो कांग्रेस पार्टी इन सभी धमा चैकडी से अभी दूर ही है मगर सबसे ज्यादा बैचेनी प्रदेश की सत्त्ता पर पूर्ण बहुमत के काबिज सपा को हा रही है यही कारण है कि हफ्ते भर के भीतर ही सपा के दो कददावर नेता यहां पहुंचे और अपने अंदाज मे सपा सर्मथन की बात कहते नजर आये । मगर हैरत है कि यहां जनता इन सब से बेखबर ही है या बेहद चैकन्नी हो चली है ।
चूंकि बीते २०१२ के चुनाव मे उसने बडा भारी धोखा खाया है और अपनी सारी पावर भावावेश मे सपा को देकर झटका खा चुकी है और तो और इस सपा ने जनपद के मीडिया कर्मियों को भी अपने अधिकारी प्रेम के चलते हासियें पर लगा दिया है जिसका कि गैरत मंद मीडिया कर्मी समय पर मुजाहिरा भी करने से नही चूंकेगें वैसे भी एक कहावत सभी को याद है कि अंधे की लाठी एक बार ही खोती है ।
जनपद मे पत्रकारो की अस्मिता और सम्मान को जो ठेस पहुंची है उसे तो कलमकारो ने किसी तरह सह लिया मगर आने वाले समय मे सपा लोक सभा प्रत्याशी के लिये मीडिया का नजरिया काफी सोचनीय रहेगा । चूंकि जनपद की पांचो सीट पर सपा के विधायक होते हुए और उस पर भी सरकार मे होते हुए भी एक अलोकप्रिय अधिकारी को न हटवा पाना आम जनता की नजर मे वैसे भी शर्मनाक बना है । उस पर भी विपक्ष वो भी काफी दमदार क्या हस्र होगा इप सपाई जनप्रतिनिधियों का उस पर भी अन्दर खाने नही खुलेआम मीडिया का विरोध सामने आयेगा तब क्या होगा इसकी कल्पना की जा सकती है ।
जब प्रतिदिन दर्जनो अखबार एक साथ विरोधी माहौल तैयार करने मे जुटेगें तो सहज ही कल्पना की जा सकती है । अभी भी उन दंभी नेताओं को जनता और मीडिया से तालमेल सुधारने की गुंजाईस बाकी है वरना न जनता तब सुनेगी न सोचेगी । यही वही मीडिया है जनता है जिसने पूर्ववर्ती बसपा सरकार के ढांचे को एक झटके मे बैलेट की ताकत से तोडकर दिखा चुकी है अब जनता व मीडिया का टार्गेट २०१४ है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

झपरैल घर में आग, विवाहिता गम्भीर रुप से झुलसी ।

Posted on 24 April 2013 by admin

चूल्हे की आग से झपरैल घर में आग गई जिसकी चपेट में आकर एक विवाहिता गम्भीर रुप से झुलस गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कुडवार अन्तर्गत ग्राम पूरे रामभद्र पण्डित का पुरवा निवासी संजय तिवारी के घर सुबह चूल्हे के चिन्गारी से आग लग गई । इस अग्निकाण्ड मे घर का सारा समान जल गया तथा खाना बना रही विवाहिता बुरी तरह झुलस गई । परिजनो ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्म हत्या ।

Posted on 24 April 2013 by admin

बीती रात शराब के नशे में अधेड ने घर के बाहर बाग मे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना दोस्तपुर क्षेत्र केउघडपुर भटपुरा निवासी राम अचल सिंह ५० वर्ष पुत्र राम नेवाज सिंह ने बीती रात शराब के नशे मे आकर घर मे उत्पात मचाने के बाद रात्रि मे घर से निकल गये । परिजनो ने सुबह घर के बाहर बाग मे शव झूल रहा था । यह देखकर परिजनो में कोहराम मच गया परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गुडिया के साथ हुये बर्बर दुष्कर्म को लेकर आव्रहृोश उफान पर ।

Posted on 24 April 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के नगर मण्डल अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू के नेतृत्व मे जुटे सैकडो भाजपाइयों ने दिल्ली की बेटी गुडिया एवं प्रदेश में हो रही बलात्कार की घटना पर दिल्ली व केन्द्र सरकार के खिलाफ आव्रहृोश व गुस्सा प्रकट करने के लिए नगर भ्रमणकर प्रदर्शन व बलात्कारी को फांसी दो के नारे लगाये ।
गुडिया के साथ हुये बर्बर दुष्कर्म को लेकर भाजपाइयों के दिल में चिंता व आव्रहृोश उफान पर था । जुलूस कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचा तथा केन्द्र व दिल्ली सरकार का पुतला फूंक कर विरोध व आव्रहृोश प्रकट किया गया । पुतला दहन के पले कार्यालय पर एकत्रित हुये पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने कहा कि दिल्ली की बर्बर दुष्कर्म की घटना व देश मे हो रही अन्य घटनायें क्षीर्ण होते संस्कारो का दुष्परिणाम है । इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है । मानवता, इंसानियत व सभ्य समाज के लिए कलंक है । आज देश आव्रहृोश व गुस्से मे है । आये हुये पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का अभार प्रकट किया ।
पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने कहा कि ऐसी निदंनीय घटनाओं को देखकर लगता है कि समाज मे नैतिकता विलुप्त होती जा रही है । ऐसी व्रहृूर घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है । नगर महामंत्री प्रीति शर्मा ने कहा कि बच्चीयों के साथ घ्रणित व व्रहृूर अपराध करने वालो को मौत व फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए । बैठक में महिला सुरक्षा को लेकर व्यापक सुधार, महिला कानून को सख्त करने एवम् गुडिया व दामिनी के दरिन्दो को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फैसला कर फांसी की सजा कर मांग की ।
बैठक में  मनोज चर्तुवेदी, जय प्रकाश तिवारी, राकेश जायसवाल, अनिल सोनी, अरविन्द यादव, विजय श्रीवास्तव, डीपी श्रीवास्तव, आशीष अग्रहरि, उहृषा निषाद, रेनू निषाद, केवला गुप्ता, शशीकान्त पाण्डेय, अजय जायसवाल, सतपाल सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, रणजीत सिंह, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, डा० संतोष सिंह, ब्रजकिशोर शर्मा सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ब्लाक लम्भुआ से सडक के दोनो तरफ दुकानदारो द्वारा रखी गई दुकानो को पटरियों से हटा लेने का निर्देश दिया ।

Posted on 24 April 2013 by admin

अतिव्रहृमण की वजह से अभी कुछ दिन पहले हुए हादसे को संज्ञान मे लेते हुए उपजिला मजिस्ट्रेट ने ब्लाक लम्भुआ से थाने तक सडक के दोनो तरफ दुकानदारो द्वारा रखी गई दुकानो को पटरियों से हटा लेने का निर्देश दिया । उन्होने दुकानदारो को चेतावनी दी है कि जितनी जल्दी हटा सके अपनी दुकाने हटा ले अन्यथा प्रशासनिक कार्यवाही के द्वारा अतिव्रहृमण  हटवाते हुए दुकानदारो को दण्डित भी किया जायेगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डा० लोहिया के सहयोगी त्रिभुवन नाथ सण्डा की 87 र्वी जयन्ती 25 अप्रैल को ।

Posted on 24 April 2013 by admin

समाजवाद के पुरोधा आक्रामक जीवन शैली व जिन्दगी भर संघर्ष करने वाले डा० लोहिया के सहयोगी त्रिभुवन नाथ सण्डा की 87 र्वी जयन्ती 25 अप्रैल को खुर्शीद क्लब के मैदान में मनाई जायेगी जिसमे प्रदेश के लोक निमार्ण मंत्री शिवपाल यादव मुख्य अतिथि होगें इनके अलावा कई मंत्री व विधायको की आने की संम्भावना है ।
समाजवाद की बात की जाय तो बगैर त्रिभुवन सण्डा को शामिल किये बात पूरी नही हो सकती श्री सण्डा की पूरी जिन्दगी विचारो व नितियों के इर्द गिर्द घूमती रही 1942 में अग्रेजो भारत छोडो तथा असहयोग आन्दोलन की एक मजबूत कडी त्रिभुवन नाथ सण्डा आचार्य नरेन्द्र देव, डा० राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र जैसे तमाम उन लोगो की करीब रहे जो समाजवादी विचार धारा के अनुयायी थे । श्री सण्डा का जीवन संघर्ष देश की गुलामी से लेकर देश आजाद होने के बाद तक जारी रहा जिसके चलते श्री सण्डा को जेल तक जान पडा यातनाएं सहनी पड़ी परन्तु जीवन शैली में कभी भी समझौता वादी नही रह ।
युवाओं के लिए उनका संघर्ष उनके विचार प्रेरणा श्रोत रहे स्वण् श्री सण्डा ने समाज के अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति के लिए जीवन लगा दिया था सरकारो से स्वण् सण्डा ने कई फैसले भी किसानो, व्यापारियों के हक में करवाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसमें मुख्य रुप से किसानो के लिए सिंचाई व मालगुजारी से सम्बन्धित थे त्रिभुवन नाथ सण्डा की पूरी जिन्दगी सिस्टम, सरकार, व सामान्त वाद के विरुद्ध संघर्ष करते बीती सुलतानपुर के इस महान समाजवादी योद्धा का जन्म लालन पालन शिक्षा दिक्षा इसी माटी के सोधे पर मे हुई आज इस मिटटी की कण से निकलने वाली खुशबू को हर समाजवादी अपने लिए प्रेरणा दायक मानता है उसी समाजवादी विचार क्रान्ती का नायक त्रिभुवन नाथ सण्डा की 87 वीं जयन्ती 25 अप्रैल को खुर्शीद क्लब के मैदान मे मनाई जायेगी जिसमे पूरे प्रदेश से समाजवादी विचार धारा के समर्थक स्व० त्रिभुवन नाथ सण्डा को श्रद्धान्जली अर्पित करेगें ।
कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी विचार धारा के महायोद्धा त्रिभुवन नाथ सण्डा के पुत्र सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र से सपा विधायक अनूप सण्डा ने जनपद वासियों से कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चार लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गयी लाइसेंसी पिस्टल व मोटर साइकिल बरामद

Posted on 23 April 2013 by admin

दिनांक 21-04-13 को थाना बल्दीराय व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सूचना के आधार पर मुठभेड़ के उपरांत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र, 1200 रूपये नकद, लूटी गयी लाइसेंसी पिस्टल 7.65 एमएम, जीवित, खोखा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद हुई । पूछताछ पर अभियुक्तों ने जनपद अम्बेडकरनगर, सुलतानपुर व जनपद अमेठी में लूट की कई घटनाओं को किया जाना स्वीकार किया है। इस संबंध में थाना बल्दीराय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-    मनमोहन सिंह निवासी बहुबरा थाना बल्टीराय सुलतानपुर ।
2-    सुखमंगल सिंह निवासी नदरई थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर ।
3-    संदीप सिंह निवासी ग्राम किठला थाना कुम्हारगंज जनपद फैजाबाद।
4-    करमजीत यादव निवासी डडवादेवरा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर ।
बरामदगी
1-    लूटी गयी पिस्टल 7.65एमएम 5 जीवित व दो खोखा कारतूस
2-    1200 रूपये नकद
3-    लूट की मोटर साइकिल
4-    अवैध शस्त्र

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मे गली गली चल रहे शिक्षा के शोरुम

Posted on 22 April 2013 by admin

२२ अप्रैल । जनपद मे गली गली चल रहे शिक्षा के शोरुम शिक्षाधिकारी बने इन शिक्षा मंदिरो के लाईफ इश्योरेस एजेन्ट शिक्षा का अधिकार कानून बना फाईलो का कैदी ।
हैरत है सरकार के रसूख पर और उनके बनाये कानूनो शासना देशो मे अब इतनी ताकत नही दिखती कि शिक्षा विभाग को अधिकारी भयभीत हो कर्तव्यनिष्ठ हो उसे लागू करवा सके जिसका खामियाजा उत्त्तर प्रदेश की ४० प्रतिशत मध्यमवर्गी और गरीब तबके के बच्चो और अभिभावको इस भंयकर मंहगाई मे भोगना पड रहा है बेचारा अभिभावक क्या करे अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा और सरकारी नौकर बनाने के लिए अपने परिवार की खुराकी काटना पड रहा है मगर दुखद पहलू यह है कि जनता की उम्मीदो की रखवाली सरकार और इसके मंत्री इस मूलभूत समस्या पर ध्यान ही नही देना चाहते उन्हे लगता है कि कानून बन जाने भर से स्थितियां ठीक हो गई है ।
मगर हालात यह है कि उनके बनाये कानून की आड में शिक्षाधिकारियों ने प्राईवेट मान्यता प्राप्त स्कूलो से अपने नजराने की रकम मे बढोत्त्तरी कर दी और इन स्कूलो को बेतहाशा फीस वृद्धि की छूट देकर अभिभावको को खुलेआम लूटने की छूट दे दी है । न जांच न रोक न कानून का पालन करवाना बस एक सूत्री काम पैसा बढाओं हालत यह है कि कानूनन शिक्षण शुल्क सरकार ने माफ कर रखा है मगर उन्ही जूनियर और प्राईमरी के बच्चो से ही सबसे ज्यादा शिक्षण शुल्क वसूला जाता है ये प्राईवेट तथा कथित इंग्लिस मीडियट वाले प्रति वर्ष अपने ही स्कूल के बच्चो से प्रवेश शुल्क वसूल रहे है और ३० से ४० प्रतिशत तक फीस प्रतिवर्ष बढाते जा रहे है ।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम केवल सरकारी स्कूलो मे ही लागू है वर्ना कही नही दिखता प्राईवेट स्कूल न सरकार के हुक्म मानते है न कानून मान्यता भले शिक्षा विभाग दे मगर हकीकत है कि मान्यता प्राईवेट स्कूल शिक्षा विभाग से लिया नही जाता वरन खरीदा जाता है । यही कारण है कि ड्रेस, टाई, बेल्ट, डायरी, जूता मोजा, कापी किताब सब स्कूलो से खुलेआम बेची जा रही है वो भी बिना वैट चुकाये बिना वाणिज्य कर, श्रम रजिस्ट्रेशन के वो भी सी.वी.एस.ई.बोर्ड की आढ मे मनमाने प्रकाशन से किसकी चार पन्ने की रंगीन किताब का मूल्य सैकडो मे हो जिससे ४० से ६० प्रतिशत प्रति छात्र प्रति सेट अग्रिम वसूली करके यही हाल ड्रेस का भी है । इन शिक्षा के शोरुमो मे अगर कुछ नही मिल रहा है तो वह है शिक्षा उसके लिए ट््यूटर लगवाना जरुरी है । अब तो यह खेल प्रति वित्त्तीय वर्ष के हिसाब से चलने लगा है चूंकि बिन पढाये माह मई व जून की फीस जबरिया वसूली जा सके इस पर भी सरकार और जनप्रतिनिधि खामोशी धारण किये है ।
वही शिक्षा अधिकारी इन शिक्षा माफियाओं से मिलकर मध्यम वर्गीय जनता को स्वर्णिम भविष्य दिखाकर लूट रहे है अंधेर मची है मगर अफसोस शिक्षक पिता मुलायम सिंह के लोकप्रिय पुत्र अखिलेश यादव इस मुददे पर खामोश क्यो है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्कूल चलो रैली

Posted on 22 April 2013 by admin

२२ अप्रैल । न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र परसरामपुर लम्भुआ मे सर्व शिक्षा अभियान जागरुकता व नामांकन के अन्तर्गत स्कूल चलो रैली निकाली गई जिसका संचालन चन्द्रवती यादव, शंकुल प्रभारी परसरामपुर द्वारा किया गया जिसमें पूर्णन्द्र पाण्डेय, मनोज सिंह, शैल पाण्डेय, संजीव सिंह, सविता देवी, शीला सिंह, शिवचरन यादव व प्रधान गंगापति एवं बच्चो के अभिभावको ने हिस्सा लिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in