Archive | सुलतानपुर

प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय मे विद्यार्थियों की भारी कमी

Posted on 11 July 2013 by admin

उपजिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय मे विद्यार्थियों की भारी कमी पाई गई ।
उप जिलाधिकारी लम्भुआ राम विलास ने तहसील क्षेत्र के प्राथमिक  व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का दौराकर मिड डे मील व छात्रो की उपस्थिति व अध्यापको की उपस्थिति की हकीकत जानी । निरीक्षण मे प्राथमिक विद्यालय डोमनेपुर मे मिड डे मील मे अव्यवस्था पाई गई । तथा प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर मे एक शिक्षक अवकाश पर पाये गये ।
इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय नरेन्दापुर, मुरली, रामपुर मे सब कुछ सामान्य पाया गया । छात्रो की कम उपस्थिति देख एस.डी.एम. ने अध्यापको को हमेशा डयूटी के वक्त उपस्थित रहने का आदेश दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खराब ट्रान्सर्फामर न बदले जाने से धान की रोपाई मे परेशानी

Posted on 11 July 2013 by admin

महीनो से खराब ट्रान्सर्फामर न बदले जाने से किसानो को धान की रोपाई मे परेशानी हो रही है शिकायत के बावजूद किसानो की कोई सुनने वाला नही है ।
तहसील लम्भुआ के गारबपुर फीडर से संचालित विद्युत सप्लाई ग्राम ढेलहा के किसानो तक महीनो से नही पहुंच रही है । जिससे धान की रोपाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है । स्थानीय लोगो ने बताया कि ट्रान्सफारमर से विद्युत मोटर का कनेक्शन है लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण सूचना के बावजूद भी ट्रान्सफारमर नही बदला गया ।
इस सम्बन्ध में जब अवर अभियन्ता से पूछा गया तो उन्होने कहा इस समय ट्रान्सफार्मर  उपलब्ध नही है उपलब्ध होने पर बदला जायेगा अभी १५ दिन और लगेंगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कालेज के प्रधानाचार्य को अग्रसारण अधिकारी नियुक्त किया गया

Posted on 11 July 2013 by admin

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उण् प्र. इलाहाबाद के निर्देशानुसार हाईस्कूल इम्पू्रवमेंन्ट कम्पार्टमेंन्ट परीक्षा के आवेदन पत्र अग्रसर करने हेतु राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर तथा केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य को अग्रसारण अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राज शेखर सिंह ने बताया कि सम्बन्धित प्र्रधानाचार्य इम्पू्रवमेन्ट कम्र्पाटमेंन्ट परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क परिषद के संगत लेखा शीषर्क में जमाकर सम्पादित कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें । उन्होने बताया अग्रसारण अधिकारी द्वारा विद्यालय को जिला बालक बालिका के लिए अग्रसारण केन्द्र बनाया गया है उसी स्तर का आवेदन पत्र दस जुलाई तक अग्रसरित किया जायेगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

धान की बुआई हेतु ड्रम सीडर अनुदान पर उपलब्ध

Posted on 11 July 2013 by admin

यू०पी०स्टेट एग्रो इन्ड० कारपोरेशन लि० कुडवार नाका सुलतानपुर द्वारा धान की बुआई हेतु ड्रम सीडर (धान की बुआई की मशीन) किसानो को अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है ।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के अभियन्ता ने बताया कि ड्रम सीडर का मूल्य ७८२२ रु० है जिस पर ३५००रु० का अनुदान दिया जा रहा है । कृषक अंश ४३२२ है । उन्होने बताया कि ड्रम सीडर से धान की बुआई करने पर धान का पौधा लाइन से रहता है तथा उपज भी अधिक होती है । उन्होने किसानो से इसका लाभ उठाने की अपील की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बरसात से जल भराव से अनेक गंभीर रोगो का खतरा

Posted on 10 July 2013 by admin

विकास क्षेत्र धनपतगंज मे बरसात के जल भराव से दर्जनो ग्राम सभाओं मे संक्रामक रोगो के फैलने की आशंका बढ़ गई है और स्वास्थय महकमा तथा ग्राम प्रधानो के माया क्रीडा के चलते गांव में दवा वितरण व छिडकाव नही करवाया गया है । जबकि धनपतगंज के ४४ गांवो मे प्रतिगांव दस दस हजार रुपये स्वास्थ्य विभाग को दिया गया ।
और तो और स्वास्थ्य महकमें की बेखबरी का आलम यह है कि प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र मायंग यदा कदा ही खुलता है और सामुदायिक स्वास्थय उपकेन्द्र समरथपुर कभी खुलता ही नही । धनपतगंज के तराई व गैर तराई ईलाको मे बीते दिनो हुई बरसात से जल भराव से अनेक गंभीर रोगो का खतरा बढ गया है, टायफाईड, मलेरिया, डायरिया जैसे अनेक बीमारियों की चपेट मे अनके लोग आ गये है परन्तु स्वास्थ्य महकमा की नीद टूटने का नाम नही ले रही है ।
विकास क्षेत्र में ५७ ग्राम पंचायत है जिसमें ४४ गांव को शासन द्वारा प्रतिगांव दस हजार रुपया संक्रामक रोगो की रोकथाम के लिए ग्राम प्रधान व एन.एम. के संयुक्त खाते मे भेज दिया गया है । परन्तु माया के स्वार्थ में ग्राम प्रधान व स्वास्थय कर्मियों को दिशाहीन कर दिया है ना तो क्षेत्र के किसी गांव में दवा वितरण ही किया गया है न ब्लीचिंग का हि छिडकाव ही किया गया है ।
सूत्रो की माने तो प्रा०स्वा०केन्द्र डाक्टर विहीन है फार्मा सिस्ट नीरज व रामनाथ है दवाओं के अभाव मे मरीज आते ही नही और समुदायिक केन्द्र समरथपुर वर्षो से बन्द चल रहा है नर्स विद्योत्त्तमा सिंह की नियुक्ति होने के बावजूद क्षेत्र मे सिर्फ पोलियों की डयूटी के दिन दिखाई पडती है वही प्रा०स्वा०केन्द्र देहली बाजार मे डाक्टर, फार्मासिस्ट, वार्ड व्याय के होते हुए भी दवाओं का संकट रहता है केवल सिट्रीजिन, डाईक्लोपैरा, बी काम्पलेक्स टेबलेट दिया जाता है । अच्छी एंटीबायटिक बाजारो मे बेंच दिया जाता है ग्राम सभाओं में नियुक्त सफाई कर्मियो की पौ बारह है ।
ग्राम सभा पीरो सरैया, पीपरगांव, हन्ना हरौरा, कनेहटी, सतहरी, ऐंजर, देहली आदि गांव की कीचड युक्त सड़के व नालियां रोगो मं बराबर बढोत्त्तरी कर रही है । सतहरी ग्राम सभा के पूरे लगडा तिवारी व पिछैरा में नालियों की बदहाली कभी भी देखा जा सकता है क्षेत्र के शिवकरन यादव, राजमणी पाण्डेय, डा० बलराम मिश्रा, सपा नेता किशन शुक्ला, समाज सेवी कालीसहाय सिंह आदि ने जिला प्रशासन से दवा वितरण ब्लीचिंग पाउडर के छिडकाव कराने तथा सफाई कर्मियों द्वारा गांव को स्वच्छता प्रदान करने की मांग करते हुए वर्तमान अव्यवस्थाओं पर कडी कार्यवाही की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चिकित्सको की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत

Posted on 10 July 2013 by admin

जनपद का एक मात्र जिला महिला चिकित्सालय धीरे धीरे खंडहर मे तब्दील होता जा रहा है । रख रखाव का बजट का हो रहा बदंरबाट अवैध कमाई करने की होड के चलते मरीज व तिमारदार है परेशान जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के अवैध सम्बधों से बदनाम हो रही है परेशान जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के अवैध सम्बधों से बदनाम हो रही है अखिलेश सरकार धृतराष्ट्र बने सी.एम.ओ. को दिन के उजाले में भी नही दिखती अव्यवस्था ।
गौरतलब हो कि जिले का एक मात्र जिला चिकित्सालय की हालत दिन प्रतिदिन संव्रहृामक होती जा रही है । अधिकारियों व जिम्मेदारो को अवैध कमाई का बैकटीरिया पूरी तरह ग्रसित कर चुका है । चिकित्सालय मे नई कही जाने वाली बिल्डिग मे बरसात का पानी ऐसे टपक रहा है जैसे किसी देहाती पनवाडी की फूस का छप्पर यहां तक कि आप्रेसन थियेटर के अन्दर तक पानी गैलरी मे पानी वार्डो मे पानी चूने के चलते फटे पुराने टाट के गददे पूरी तरह गीले हो चुके है । वार्ड की फर्स पानी से तर बतर रहती है ।
स्नानघर व शौचालय बेहद गन्दा बदबूदार व संक्रामक है जिसमें मेजर आप्रेसन के मरीजो को आये दिन दो चार होना पड़ता है । हालय यह है कि अस्पताल के डाक्टर बिना पैसे के न तो आप्रेसन करते है न मरीज को हाथ लगाते है रविवार को महिला अस्पताल के डाक्टर दूर पर रहते है काल करने पर भी न ही आते यहां तक कि अपना मोबाईल भी बन्द कर लेते है वही दूसरी ओर नर्सिग होमो से बुलावे पर रात्रि १ बजे भी मरीज देखने चल जाते है । महिला सी.एम.एस. की हालत तो और भी ज्यादा संव्रहृामक और भयानक है ये मरीजो के साथ साथ तिमारदारो कैम्पस के दुकानदारो से दस बीस रुपये तक वसूल लेती है । बीते दिन इसने कैम्पस मे गुमटी रखवाने का पैसा तक वसूल लिया था जिसकी शिकायत राज्यमंत्री शंखलाल माझी तक की गई थी मगर अखिलेश यादव की सरकार को उन्ही के जन प्रतिनिधि पलीता लगा रहे है ऐसे लापरवाहो को न तो निलम्बित किया जाता है न बर्खास्त किया जाता है ।
कैम्पस मे प्राईवेट वार्ड की शौचालय, पानी की टोटी, कमरे समेत सभी देख रेख के अभाव मे भूत बंगला बन चुके है । अस्पताल का लेवर रुम गांदगी और अस्पताली कचरे से भरा है जहां नवजात शिशुओ का प्रतिघंटे जन्म होता है और दुनिया में कदम रखते ही नवजात एक न एक बीमारी को दूध व पानी से पहले ग्रहण कर मातृ शिशु मृत्यु दर को बढा रहा है । अस्पताल मे चहुंओर अराजकतत्वो व घूस खोरी का रावण राज्य व्याप्त है ।
आये दिन चिकित्सको की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत हो रही है मगर गैर जिम्मेदार सी.एम.एस. को तनिक भी परवाह नही है न ही प्रशासनन से लेकर शासन व सत्त्ता तक कोई सुनने वाला है सपा सरकार का भय व नियंत्रण पूर्ण तथा लखनउहृ व सैफई के अस्पताल तक सीमित हो चुका है जिले की जनता अपने नवजातो व प्रसूताओं की मृत्यु और स्वास्थय को लेकर पीडित है । जनता ने मुख्यमंत्री व मिस्टर क्लीन स्वास्थय मंत्री अहमद हसन से मांग की है कि जिला महिला अधीक्षिका को ईटावा या सैफई मे तैनाती देकर जनपद को मुक्ती दिलाया जायें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विद्यालय भ्रष्टाचार के अडडे ।

Posted on 10 July 2013 by admin

शिक्षा का मन्दिर कहे जाने वाले विद्यालय भ्रष्टाचार के अडडे बनकर छात्रो व अभिभावको की जेब ढीली कर रहे है जिस पर नियंत्रण आवश्यक है ।
शिक्षा क्षेत्र लम्भुआ तहसील के स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज गोपालपुर मधैया में बच्चो व अभिभावको से जबनर मनमानी रकम वसूली जा रही है । सारे समाज को सही दिशा देने वाले विद्यालय अपना हित सर्र्वोच्च मानकर मनमानी रकम वसूल रहे है । यदि कोई छात्र मनमानी रकम नही देता तो उसे बार बार विद्यालय बुलाया जाता है ।
१२ वीं उत्त्तीर्ण छात्र उमाकान्त सिंह निवासी आनापुरन नरायनगंज ने बताया कि जब वह अपनी मार्कशीट व टी०सी० लेने गया तो उससे १००रु० टी.सी. के और १००रु० मार्कसीट के लिये गये और कहा गया कि काउण्टर साइन करवानी पडती है इसलिए फीस लगेगी । विद्यालय के प्रबन्धक प्रेमनाथ शुक्ला से उनके मोबाइल पर जब शिकायत की गई तो उन्होने कहा कि टी.सी. पर काउण्टर साइन का कुछ शुल्क लगता है तथा मार्कशीट मे ज्यादा शुल्क लिया गया है । डी.आई.ओ.यस. सुलतानपुर के दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो नम्बर मौजूद नही मिला ।
क्षेत्र का यह विद्यालय तो बानगी भर है लेकिन भ्रष्टाचार के अडडे बने कतिपय विद्यालय व प्रबन्ध तन्त्र छात्रो व अभिभावको से मनमानी शुल्क वसूल कर अपनी जेबे भर रहे है जिस पर समय रहते अंकुश लगाया जाना आवश्यक हो गया है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 सरकार के विरूद्ध परिवाद प्रस्तुत किया गया

Posted on 09 July 2013 by admin

लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश के समक्ष श्री जगदीश नारायण शुक्ला, लखनऊ द्वारा श्रीमती हुस्ना सिद्दीकी, सदस्य विधान परिषद एवं श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री, उ0प्र0 सरकार के विरूद्ध परिवाद प्रस्तुत किया गया था, जिसमें मुख्य रूप से वास्तविक मूल्य से कम कीमत पर भूमि क्रय किये जाने के आरोप लगाये गये थे।  प्रश्नगत परिवाद की जाॅंच के उपरान्त लोक आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा राज्य सरकार को प्रस्तुत प्रतिवेदन में की गयी संस्तुतियों के आलोक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सतर्कता अधिष्ठान से खुली जाॅंच कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर

Posted on 09 July 2013 by admin

कूड़ेभार थाना अन्तर्गत माधवपुर निवासी सिंन्टू पुत्र जगदम्बा उपाध्याय अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से गम्भीर रुप से घायल हो गये जिसे स्थानीय लोगो ने उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कूडेभार अन्तर्गत माधवपुर गुप्तारगंज निवासी सिन्टू सुबह अपनी मोटर साईकिल से हलियापुर अपनी बुआ के यहां जा रहे थे कि कुटटा चैराहा धनपतगंज के पास पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे सिन्टू गंम्भीर रुप से घायल हो गया । स्थानीय लोग उन्हे निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गये जहां से उन्हे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला सुरक्षा संगठन की बैठक

Posted on 09 July 2013 by admin

जिला सुरक्षा संगठन की एक बैठक में रविवार को तय हुआ कि कार्यकारिणी का पुनर्गठन चुनाव से नही बल्कि कार्यकारिणी सर्वसम्मति से होगा । जिसे पर सभी सदस्यो ने सहमति व्यक्त करते हुए कार्यकारिणी को इसके लिए अधिकृत किया ।
पिछले दो माह से चुनाव की उहापोह की स्थिति पर रविवार को सभी सदस्यों ने यह कह दिया कि संगठन में किसी भी पद पर कोई चुनाव के लिए इच्छुक नही है । कार्यसमिति चाहे तो पदो में सर्वसम्मति से फेरबदल कर सकती है । संगठन के महासचिव बलदेव सिंह ने कहा कि शीघ्र ही नई कमेटी का कार्यसमिति की सहमति से गठन कर लिया जायेगा ।
बैठक को संगठन के उपाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय, संस्थापक सदस्य सतीश तिवारी, चुनाव अधिकारी बनवारी लाल गुप्ता महासचिव बलदेव सिंह, प्रवक्ता कदीर अहमद, सत्य प्रकाश गुप्ता, जाहिल सुलतानपुरी, अब्दुल मन्नान, डा० नैय्यर असफाक, राशिद, जाहिद आब्दी, राकेश कुमार पाण्डेय,भृगुदेव,मो. समीम आदि ने सम्बोधित किया । संचालन राधेश्याम गुप्ता ने किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in