विकास क्षेत्र धनपतगंज मे बरसात के जल भराव से दर्जनो ग्राम सभाओं मे संक्रामक रोगो के फैलने की आशंका बढ़ गई है और स्वास्थय महकमा तथा ग्राम प्रधानो के माया क्रीडा के चलते गांव में दवा वितरण व छिडकाव नही करवाया गया है । जबकि धनपतगंज के ४४ गांवो मे प्रतिगांव दस दस हजार रुपये स्वास्थ्य विभाग को दिया गया ।
और तो और स्वास्थ्य महकमें की बेखबरी का आलम यह है कि प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र मायंग यदा कदा ही खुलता है और सामुदायिक स्वास्थय उपकेन्द्र समरथपुर कभी खुलता ही नही । धनपतगंज के तराई व गैर तराई ईलाको मे बीते दिनो हुई बरसात से जल भराव से अनेक गंभीर रोगो का खतरा बढ गया है, टायफाईड, मलेरिया, डायरिया जैसे अनेक बीमारियों की चपेट मे अनके लोग आ गये है परन्तु स्वास्थ्य महकमा की नीद टूटने का नाम नही ले रही है ।
विकास क्षेत्र में ५७ ग्राम पंचायत है जिसमें ४४ गांव को शासन द्वारा प्रतिगांव दस हजार रुपया संक्रामक रोगो की रोकथाम के लिए ग्राम प्रधान व एन.एम. के संयुक्त खाते मे भेज दिया गया है । परन्तु माया के स्वार्थ में ग्राम प्रधान व स्वास्थय कर्मियों को दिशाहीन कर दिया है ना तो क्षेत्र के किसी गांव में दवा वितरण ही किया गया है न ब्लीचिंग का हि छिडकाव ही किया गया है ।
सूत्रो की माने तो प्रा०स्वा०केन्द्र डाक्टर विहीन है फार्मा सिस्ट नीरज व रामनाथ है दवाओं के अभाव मे मरीज आते ही नही और समुदायिक केन्द्र समरथपुर वर्षो से बन्द चल रहा है नर्स विद्योत्त्तमा सिंह की नियुक्ति होने के बावजूद क्षेत्र मे सिर्फ पोलियों की डयूटी के दिन दिखाई पडती है वही प्रा०स्वा०केन्द्र देहली बाजार मे डाक्टर, फार्मासिस्ट, वार्ड व्याय के होते हुए भी दवाओं का संकट रहता है केवल सिट्रीजिन, डाईक्लोपैरा, बी काम्पलेक्स टेबलेट दिया जाता है । अच्छी एंटीबायटिक बाजारो मे बेंच दिया जाता है ग्राम सभाओं में नियुक्त सफाई कर्मियो की पौ बारह है ।
ग्राम सभा पीरो सरैया, पीपरगांव, हन्ना हरौरा, कनेहटी, सतहरी, ऐंजर, देहली आदि गांव की कीचड युक्त सड़के व नालियां रोगो मं बराबर बढोत्त्तरी कर रही है । सतहरी ग्राम सभा के पूरे लगडा तिवारी व पिछैरा में नालियों की बदहाली कभी भी देखा जा सकता है क्षेत्र के शिवकरन यादव, राजमणी पाण्डेय, डा० बलराम मिश्रा, सपा नेता किशन शुक्ला, समाज सेवी कालीसहाय सिंह आदि ने जिला प्रशासन से दवा वितरण ब्लीचिंग पाउडर के छिडकाव कराने तथा सफाई कर्मियों द्वारा गांव को स्वच्छता प्रदान करने की मांग करते हुए वर्तमान अव्यवस्थाओं पर कडी कार्यवाही की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com