शिक्षा का मन्दिर कहे जाने वाले विद्यालय भ्रष्टाचार के अडडे बनकर छात्रो व अभिभावको की जेब ढीली कर रहे है जिस पर नियंत्रण आवश्यक है ।
शिक्षा क्षेत्र लम्भुआ तहसील के स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज गोपालपुर मधैया में बच्चो व अभिभावको से जबनर मनमानी रकम वसूली जा रही है । सारे समाज को सही दिशा देने वाले विद्यालय अपना हित सर्र्वोच्च मानकर मनमानी रकम वसूल रहे है । यदि कोई छात्र मनमानी रकम नही देता तो उसे बार बार विद्यालय बुलाया जाता है ।
१२ वीं उत्त्तीर्ण छात्र उमाकान्त सिंह निवासी आनापुरन नरायनगंज ने बताया कि जब वह अपनी मार्कशीट व टी०सी० लेने गया तो उससे १००रु० टी.सी. के और १००रु० मार्कसीट के लिये गये और कहा गया कि काउण्टर साइन करवानी पडती है इसलिए फीस लगेगी । विद्यालय के प्रबन्धक प्रेमनाथ शुक्ला से उनके मोबाइल पर जब शिकायत की गई तो उन्होने कहा कि टी.सी. पर काउण्टर साइन का कुछ शुल्क लगता है तथा मार्कशीट मे ज्यादा शुल्क लिया गया है । डी.आई.ओ.यस. सुलतानपुर के दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो नम्बर मौजूद नही मिला ।
क्षेत्र का यह विद्यालय तो बानगी भर है लेकिन भ्रष्टाचार के अडडे बने कतिपय विद्यालय व प्रबन्ध तन्त्र छात्रो व अभिभावको से मनमानी शुल्क वसूल कर अपनी जेबे भर रहे है जिस पर समय रहते अंकुश लगाया जाना आवश्यक हो गया है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com