Archive | सुलतानपुर

कृषि में जैविक खाद का महत्वपूर्ण योगदान: दशरथ सिंह

Posted on 20 July 2013 by admin

  • लकी ड्रा एवं किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

सुलतानपुर। नगर क्षेत्र के बाई पास रोड स्थित नारायण हाल में खण्डेलवाल एग्रो इन्डस्ट्रीज बरेली की तरफ से एक लकी ड्रा एवं किसान व्यापार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सात सौ किसान व व्यापारियों ने भाग लिया।
नारायण हाल में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कम्पनी के एरिया इन्चार्ज दशरथ सिंह ने माइक्रोन्यूरियेन्ट की उपयोगिता एवं आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। एरिया इन्चार्ज दशरथ सिंह ने किसानों को कृषि को और अधिक उत्कृष्ट बनाने के लिए हरी खाद, जैविक खाद व गोबर की खाद का प्रयोग अधिक से अधिक करने की सलाह दी गयी। गोष्ठी नारायण टेªडर्स के रूद्र नारायण मिश्र की देख रेख में सम्पन्न हुआ। गोष्ठी में मुख्य रूप से कम्पनी के मार्केटिंग आॅफीसर रमेश चन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, जर्नादन प्रसाद शुक्ला, रामजन पाण्डेय समेत बडी संख्या में व्यापारी व किसान मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ऊषा पब्लिक स्कूल को मिली जूनियर हाईस्कूल की मान्यता

Posted on 20 July 2013 by admin

सुलतानपुर। शहर के विवेकनगर में स्थित विवेकानन्द जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित व रोटरी क्लब द्वारा अंगीकृत ऊषा पब्लिक स्कूल को जूनियर हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त हुई है। यह जानकारी विद्यालय के प्रबन्धक द्वारिका प्रसाद दूवे ने दी। मान्यता मिलने पर संजय पाण्डेय, सुरेश सिंह, मनीराम, विजय सिंह, इन्द्रदेव मिश्रा व अनुराग श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पहली बारिश भी नहीं झेल पायी लाखों से बनी सीसी सड़क

Posted on 20 July 2013 by admin

  • जगह-जगह गड्ढे होने से आवागमन में हो रही कठिनाई

सुलतानपुर।  edited-news-no-3-ka-photoबारिश शुरू होने के दो माह पहले मई में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गयी कूरेभार-हलियापुर सडक की हालत खस्ता हो गयी है। लाखों रूपये से निर्मित यह सडक कमीशनखोरी के खेल में पहली बारिश भी नहीं झेल पायी और सडक के बीच में बडे-बडे गड्ढे पड गये हैं। गड्ढों की वजह से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रान्तीय लोक निर्माण विभाग द्वारा मई माह मंे कूरेभार-हलियापुर सडक का निर्माण कराया गया था। सडक निर्माण कराने वाले ठेकेदार द्वारा निर्माण के मानकों में जमकर हेरा-फेरी की गयी और निर्माण सामाग्री की गुणवत्ता को दरकिनार करते हुये घटिया सामाग्री का प्रयोग किया गया। मानक अनुरूप सडक न बनने के कारण बारिश शुरू होते ही कुछ ही दिनों में सडक पर बडे-बडे गड्ढे बन गये और कई जगह तो सडक किनारे से कटकर बह गयी। सडक टूट जाने के कारण आने-जाने वाले मुसाफिरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड रहा है और स्थानीय लोगों में कार्यदायी संस्था के प्रति आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय लोगों ने शासन से सडक निर्माण कराने वाले ठेकेदार व सडक की जांच कराये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चैकीदारों का धरना 4 को

Posted on 20 July 2013 by admin

पिछले पांच माह से वेतन न मिलने से परेशान चैकीदारों ने 4 अगस्त को जिले के सभी थानों पर तैनात चैकीदार स्थानीय तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन करेंगे और जिलाधिकारी को मांग पत्र सौपंेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यात्रियो की जेब पर डाका डाल रहे डग्गामार वाहन

Posted on 20 July 2013 by admin

मुसाफिरखाना-पारा रोड पर डग्गामारी का धन्धा लगातार बढता ही जा रहा है। स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते डग्गामार वाहन संचालक यात्रियों से निर्धारित किराये से दो गुना वसूल रहे हैं और विरोध करने पर मुसाफिरों के साथ अभद्रता तक करने से पीछे नहीं हटते हैं। मुसाफिरखाना कोतवाली से चन्द कदम दूरी पर संचालित किये जा रहे अवैध टैक्सी स्टैण्ड पर खडी जर्जर जीपों में ठूंस-ठूंस कर डेढ दर्जन सवारियां जानवरों की तरह लादी जाती हैं। इनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अघोषित बिजली कटौती से रोष

Posted on 20 July 2013 by admin

पिछले एक पखवारे से बल्दीराय विद्युत उपकेन्द्र की व्यवस्था पूरी तरह चरमराने से क्षेत्र में अघोषित कटौती जैसे हालात पैदा हो गये हैं उपकेन्द्र से जुडे एक दर्जन से अधिक गांवों में लगातार कटौती से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
बता दें कि कहने को तो इस उपकेन्द्र से सम्बन्धित गांवों को दो पालियों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है किन्तु ग्रामीणों को मुश्किल से 6-8 घण्टे ही बिजली मिल पा रही है। बल्दीराय बाजार के रंजीत सिंह, पवन, महेश साहू, अरूण साहू समेत कई लोगांे ने अघोषित बिजली कटौती पर रोष जताया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एसएफआई के नेतृत्व में छात्राओं ने किया प्रदर्शन

Posted on 20 July 2013 by admin

केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज के वाणिज्य वर्ग के छात्राओं के परीक्षाफल अपूर्ण होने से आक्रोशित सैकडों छात्राओं ने एसएफआई के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया और दो सूत्री मांग पत्र उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा। छात्राओं ने मांग की कि उनके अंक पत्रों में हुई त्रुटियों को अविलम्ब दूर किया जाय और महाविद्यालय में उनके प्रवेश को सुनिश्चित किया जाय।
उल्लेखनीय है कि केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज के वाणिज्य वर्ग के 85 छात्राओं का परीक्षाफल कापी का बण्डल गायब होने के कारण अपूर्ण हो गया है। इसको लेकर एसएफआई जिला कमेटी की एक बैठक कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें बडी संख्या में छात्राओ ने भाग लिया। एसएफआई के जिला मंत्री महेश तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे काफी देर तक वहां गहमा-गहमी का माहौल व्याप्त रहा। प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में प्रमुख रूप से अंकिता त्रिपाठी, हर्षिता गुप्ता, अंकिता कौशल, दामिनी, श्वेता, मानवी, शिवानी, स्वाती, नेहा, पूर्णिमा, कोमल, राखी, रचना पाल, शिवानी सिंह, अर्चना, अमिता, आरती, अमीना, प्रियंका, रूखसाना, पारूल, गरिमा, सरिता, सचिन सिंह, रत्नेश, रवि कुमार समेत बडी संख्या में लोग शामिल रहे।
बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ युवा कांग्रेस का धरना कल
सुलतानपुर। जनपद की बिगडती कानून व्यवस्था के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस कल जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन भेजेगा। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पे्रस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। 20 जुलाई को होने वाले धरना प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता को दस लोगों के साथ पहुंचने का निर्देश दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आये दिन अपराधी खुलेआम हत्या, लूट जैसे जघन्य अपराधों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनकर अपराधियों का साथ दे रही है, थाने पर गरीबों की एफआईआर नहीं दर्ज होती है। पुलिस और अपराधियों के गठजोड से आम जनमानस का जीना दुश्वार हो गया है। सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम है इसलिए युवा कांग्रेसी धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में विनोद पाण्डेय, इन्तजार अहमद, सुब्रत सिंह, आसिफ जब्बीर, तेज बहादुर पाठक, रितेश सिंह, अशोक आदि लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इलाज के दौरान होने वाली मौतो मे बिना डिग्री और बिना तर्जबा यमराजो की महत्वपूर्ण भूमिका ।

Posted on 19 July 2013 by admin

इसमे कोई शक नही कि प्रदेश मे इलाज के दौरान होने वाली मौतो मे उन यमराजो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिनके पास न कोई डिग्री और न कोई तर्जबा लेकिन दावा खुदा खैर करे अब ये अलग बात है कि कुछ मामले रोशनी मे आ जाते है और कुछ मामले मौत के संन्नाटे को चीरने मे काययाब नही हो पाते और लापरवाही के चलते या यू कहिए कि मौत के सौदागरो की न तजुर्र्बे कारी आसान इलाज को मौत की दहलीज पर खडा कर देते है उदाहरण के लिए काफी है बलिया में रिक्शे वाले के द्वारा लगाए गए इन्जेक्शन से कुई मौत पर सरकार की किरकरी सरकार भी तब बयान बाजी तक ही सीमित हो जाती है जब कोई हादसा हो जाता है और चार दिन बाद मामला ठंडा हो जाता है जहां तक प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन की बात है तो इसमें कोई शक नही कि निहायत इमानदार शक्शियत के मालिक है पर अपने विभाग पर नियंत्रण नही रख पा रहे है इसे कमजोर कडी कहते है रहा सवाल प्रदेश मे छोलाछाप यमराजो की तो सब्जी, आइसक्रिम बेचने वाले से लेकर रिक्शे वाले तक अपनी क्लीनिक या यू कहिये स्लाटर हाउहृस खोल कर लोगो की जिन्दगी पर मौत की मुहर लगा रहे है और तो और जब सरकारी अस्पताल मे इस तरह के लोग काम कर रहे है । और उनसे सरकारी डाक्टर काम ले रहे है तो मरीज की जिन्दगी भगवान भरोसे ही है । आज की तारीख मे जिला चिकित्सालय की इमरजेन्सी मे लगभग आधा दर्जन ऐसे लोग वो सारे काम करते है जो एक डाक्टर व कम्पाउन्डर करते है बानगी के तौर पर एक व्यक्ति केसरी दस वर्षो पूर्व रोटी का मोहताज था आज उसके पास अपना मकान है सारी सुविधाए है मामले की तह में जाने पर पता चला कि केसरी दस वर्षो से जिला चिकित्सालय की इमरजेन्सी मे काम कर रहा है न कोई डिग्री और न किसी की अनुमति फिर भी इमरजेन्सी मे इन्जेक्शन लगाना टांके लगाना ग्लूकोज लगाना ग्लूकोज लगाना इसको निस्वार्थ भाव सेवा नही कहा जा सकता इसे सिर्फ दलाली कहा जाएगा केसरी जैसे लोगो ने जिला चिकित्सालय की इमरजेन्सी सेवाओं को हाईजैक कर रखा है जिला चिकित्सालय के एक डाक्टर ने इसकी दलाली पर अंकुश लगाने की कोशिश किया तो उक्त दलाल ने एक साजिश के तहत डाक्टर के खिलाफ एक लाश रखवा कर हंगामा करवा दिया जिला चिकित्सालय की इमरजेन्सी मे इस तरह की बाहरी व्यक्ति के संबन्ध में सिर्फ मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डा० आर.पी.सिंह को ही पता नही है बाकी तो सारे डाक्टर कम्पाउन्डर इन्ही दलालो के साथ इमरजेन्सी कक्ष मे काम करते है स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक दिन किसी बडे हादसे और बडे बवाल का कारण बनेगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

टैक्टर पलटने से युवक गम्भीर रुप से घायल

Posted on 19 July 2013 by admin

खेत में टैक्टर पर बैठकर जुताई करा रहे युवक की टैक्टर पलटने से गम्भीर रुप से घायल हो गया । परिजनो ने आनन फानन मे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया जहां चिकित्सको ने मृत्यु घोषित कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत धूधूपुर निवासी सियाराम का १८ वर्षीय पुत्र रमेश सुबह धान की रोपाई के लिए टैक्टर पर बैठकर खेत की जुताई करवाने के बाद खेत से टैक्टर निकालते समय पलटने से उसके निचे दबकर गम्भीर रुप से घायल हो गया जबकि टैक्टर चालक कूदकर बच गया । गम्भीर रुप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सको ने मृत्यु घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनियंत्रित टैक्टर की टक्कर से ठेला चालक घायल

Posted on 19 July 2013 by admin

सुलतानपुर रायबरेली मार्ग पर कोतवाली नगर क्षेत्र कर्बला के निकट बीती रात तेज रफ्तार से आ रहा अनियंत्रित टैक्टर की टक्कर से ठेला चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया स्थानीय लोगो ने गम्भीर रुप से घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी । घटना के बाद टैक्टर चालक भागने मे सफल रहा ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र अन्र्तगत गोराबारिक अमहट निवासी दीपनारायन जयसवाल ४५ वर्ष पुत्र गयानाथ जयसवाल बुधवार को बीती शाम ठेला से सब्जी बेचकर घर वापस आते समय सुलतानपुर रायबरेली मार्ग पर कर्बला के निकट तेजगति से आ रहा अनियंत्रित टैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया । स्थानीय लोगो ने घायल अवस्था मे इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in