इसमे कोई शक नही कि प्रदेश मे इलाज के दौरान होने वाली मौतो मे उन यमराजो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिनके पास न कोई डिग्री और न कोई तर्जबा लेकिन दावा खुदा खैर करे अब ये अलग बात है कि कुछ मामले रोशनी मे आ जाते है और कुछ मामले मौत के संन्नाटे को चीरने मे काययाब नही हो पाते और लापरवाही के चलते या यू कहिए कि मौत के सौदागरो की न तजुर्र्बे कारी आसान इलाज को मौत की दहलीज पर खडा कर देते है उदाहरण के लिए काफी है बलिया में रिक्शे वाले के द्वारा लगाए गए इन्जेक्शन से कुई मौत पर सरकार की किरकरी सरकार भी तब बयान बाजी तक ही सीमित हो जाती है जब कोई हादसा हो जाता है और चार दिन बाद मामला ठंडा हो जाता है जहां तक प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन की बात है तो इसमें कोई शक नही कि निहायत इमानदार शक्शियत के मालिक है पर अपने विभाग पर नियंत्रण नही रख पा रहे है इसे कमजोर कडी कहते है रहा सवाल प्रदेश मे छोलाछाप यमराजो की तो सब्जी, आइसक्रिम बेचने वाले से लेकर रिक्शे वाले तक अपनी क्लीनिक या यू कहिये स्लाटर हाउहृस खोल कर लोगो की जिन्दगी पर मौत की मुहर लगा रहे है और तो और जब सरकारी अस्पताल मे इस तरह के लोग काम कर रहे है । और उनसे सरकारी डाक्टर काम ले रहे है तो मरीज की जिन्दगी भगवान भरोसे ही है । आज की तारीख मे जिला चिकित्सालय की इमरजेन्सी मे लगभग आधा दर्जन ऐसे लोग वो सारे काम करते है जो एक डाक्टर व कम्पाउन्डर करते है बानगी के तौर पर एक व्यक्ति केसरी दस वर्षो पूर्व रोटी का मोहताज था आज उसके पास अपना मकान है सारी सुविधाए है मामले की तह में जाने पर पता चला कि केसरी दस वर्षो से जिला चिकित्सालय की इमरजेन्सी मे काम कर रहा है न कोई डिग्री और न किसी की अनुमति फिर भी इमरजेन्सी मे इन्जेक्शन लगाना टांके लगाना ग्लूकोज लगाना ग्लूकोज लगाना इसको निस्वार्थ भाव सेवा नही कहा जा सकता इसे सिर्फ दलाली कहा जाएगा केसरी जैसे लोगो ने जिला चिकित्सालय की इमरजेन्सी सेवाओं को हाईजैक कर रखा है जिला चिकित्सालय के एक डाक्टर ने इसकी दलाली पर अंकुश लगाने की कोशिश किया तो उक्त दलाल ने एक साजिश के तहत डाक्टर के खिलाफ एक लाश रखवा कर हंगामा करवा दिया जिला चिकित्सालय की इमरजेन्सी मे इस तरह की बाहरी व्यक्ति के संबन्ध में सिर्फ मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डा० आर.पी.सिंह को ही पता नही है बाकी तो सारे डाक्टर कम्पाउन्डर इन्ही दलालो के साथ इमरजेन्सी कक्ष मे काम करते है स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक दिन किसी बडे हादसे और बडे बवाल का कारण बनेगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com