Archive | झांसी

सीमाओं की सुरक्षा और दैवीय आपदा पर नियंत्रण पाने में भारतीय सेना के योगदान की मुख्यमंत्री ने की सराहना

Posted on 16 January 2013 by admin

  • भारतीय फौज पर देश के हर नागरिक को गर्व
  • सेना दिवस के अवसर पर झांसी दुर्ग में वीर सैनिकों का अलंकरण समारोह सम्पन्न

up-cm-in-jhanshi-army-function-1उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने एवं दैवीय आपदा पर नियंत्रण पाने में भारतीय सेना के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में मुस्तैदी से तैनात रहकर देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने वाली भारतीय फौज पर देश के हर नागरिक को गर्व है।
up-cm-in-jhanshi-army-functionमुख्यमंत्री आज सेना दिवस के अवसर पर झांसी दुर्ग में दक्षिणी कमान द्वारा आयोजित वीर सैनिक अलंकरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दुर्ग झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई के साहस एवं दृढ़ता का प्रतीक है। रानी लक्ष्मीबाई कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी पीछे नहीं हटीं और उन्होंने शत्रुओं के छक्के छुड़ा दिए। देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाली रानी लक्ष्मीबाई के इस दुर्ग से हमें देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने वीर सैनिकों को वीरता पदक प्रदान किए और शहीद जवानों की वीर नारियों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया।
up-cm-in-jhanshi-army-function2श्री यादव ने पड़ोसी देशों के साथ शान्तिर्पूण सम्बन्धों पर बल देते हुए कहा कि हमें अपनी सामरिक क्षमता एवं ताकत भी बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में सीमा पर हमारे दो सैनिकों के साथ जिस बर्बरता का बर्ताव किया गया है, उस घृणित कृत्य की हर देशवासी कठोर निंदा कर रहा। शहीद सैनिक हेमराज के परिवार के साथ प्रदेश सरकार एवं जनता खड़ी है। पीडि़त परिवार को राज्य सरकार की ओर से सहायता उपलब्ध करायी गयी है और आगे भी शहीद के परिवार का पूरा ध्यान रखा जायेगा।
झांसी भ्रमण के दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुंदेलखण्ड की समस्याओं से भली प्रकार अवगत है और सरकार ने पानी, बिजली, सिंचाई और सड़कों में सुधार हेतु ठोस कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का प्रभाव निकट भविष्य मंें परिलक्षित होगा। मुख्यमंत्री ने बबीना में फायरिंग रेंज का अवलोकन भी किया।
अलंकरण समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल ए0 के0 ंिसंह ने वीर सैनिकों को पदक तथा यूनिट प्रशंसा पत्र प्रदान किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने देश की ओर बुरी नजर रखने वालों को पहले भी मुंहतोड़ जवाब दिया है और भविष्य में भी हम ऐसी चुनौती का करारा जवाब देंगे। उन्होेंने कहा कि हम अनुशासित सिपाही हैं और देश की सुरक्षा से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है। बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने में भारतीय सैनिक पीछे नहीं हटेंगे।
up-cm-in-jhanshi-army-function1अलंकरण समारोह में केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री प्रदीप जैन, सांसद जालौन श्री घनश्याम अनुरागी, पूर्व संासद श्री चन्द्रपाल सिंह यादव, विधायक गरौंठा श्री दीप नारायण सिंह यादव, विधायक सदर श्री रवि शर्मा, विधायक बबीना श्री के0पी0 राजपूत, विधायक मऊरानीपुर सुश्री रश्मि आर्या, महापौर श्रीमती किरण वर्मा व अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधि, सेना के वरिष्ठ अधिकारी तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, आयुक्त झाँसी मण्डल
श्री सत्यजीत ठाकुर, जिलाधिकारी झाँसी श्री गौरव दयाल, डी0आई0जी0 पुलिस श्री एस0एन0 सिंह, एस0एस0पी0 डाॅ0 के0 एंजलरसन सहित जनपद के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डा0 अविनाश चन्द्र पाण्डेय कुलपति नियुक्त

Posted on 24 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी, श्री बी0एल0 जोशी ने डा0 अविनाश चन्द्र पाण्डेय, प्रोफेसर एण्ड हेड, सेन्टर आॅफ एटमोसफियर एण्ड ओशियन स्टडीज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिये बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी का कुलपति नियुक्त किया है।
यह जानकारी राज्यपाल के प्रमुख सचिव, श्री मनजीत सिंह ने आज यहां दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

झांसी रेलवे स्टेशन पर रेलवे चि•ित्सा•र्मियों •ी अवैध वसूली

Posted on 03 October 2012 by admin

1gc1-ट्रेन में चोटिल हुई गंगापुर •ी महिला यात्री से मरहम पटटी •रने •े एवज में वसूले ५00 रुपए
-यात्रियों •े लूटने में लगे चि•ित्सा•र्मियों •ी रेलमंत्री एवं रेलवे अधि•ारियों से •ी शि•ायत
गंगापुर सिटी, 1 अक्टूबर।
यात्रियों •ी सुरक्षा एवं संरक्षा •े लिए •टिबद्ध रेलवे प्रशासन •े •र्मचारियों •ी मनमानी से यात्रियों •ो परेशानी उठानी पड़ रही है। यही नहीं रेलवे •े चि•ित्सा•र्मियों द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन पर राजस्थान •े गंगापुर सिटी •ी महिला यात्री से ट्रेन में चोटिल होने पर मरहम पटटी •े नाम पर ५00 रुपए वसूलने •े मामले •ा खुलासा हुआ है। ऐसे में चि•ित्सा•र्मियों •ी चौथवसूली पर रो• लगाने में रेलवे प्रशासन ना•ामयाब साबित हो रहा है। खास बात यह है •ि ट्रेन में महिला •े चोटिल होने पर ट्रेन में सवार टीटी, आरपीएफ पुलिस वालों ने •ोई खैर-खबर नहीं ली। महिला द्वारा गंगापुर सिटी मेें उस•े परिजनों •ो अवगत •राने पर उन•े परिजनों द्वारा झांसी में उन•े परिचित मीडिया से जुड़े ए• व्यक्ति •ो सूचना दी गई। इस पर उस व्यक्ति द्वारा झांसी •े रेलवे चि•ित्सा•र्मियों •ो सूचना दे•र ट्रेन पर महिला •ी मरहम पटटी •रने •े लिए भेजा गया।
जान•ारी •े अनुसार गंगापुर सिटी निवासी महिला यात्री सारि•ा अपनी बहन एवं बहन •े पुत्र •े साथ गया नगर दुर्ग निवासी उन•े रिश्तेदार •े यहां से ए• धार्मि• •ार्य•्रम में भाग ले•र 29 सितम्बर •ो रात •रीब 7 बजे दुर्ग •े डोंगरगढ़ •े •िशनगा रेलवे स्टेशन से गंगापुर सिटी आने •े लिए समता एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे। उन•े पास डोंगरगढ •े •िशनगा से उत्तरप्रदेश •े मथुरा रेलवे स्टेशन त• •ा रिजर्वेशन टि•ट था। ट्रेन में सवार होने •े आधा घंटे बाद ही महिला यात्री •ा हाथ ट्रेन •ी खिडक़ी गिर जाने से उसमें आ गया और चार अंगुलियों में गंभीर चोट लग गई। इस•ी जान•ारी देने •े लिए ट्रेन में जब टीटी एवं आरपीएफ जवानों •ी तलाश •ी गई तो •ोई नजर नहीं आया और बाद में भी •िसी •र्मचारी ने •ोई खैर-खबर नहीं ली। उस दौरान रात में ही ए• अन्य यात्री ने पटटी तो बांध दी, ले•िन खून नि•लना बंद नहीं हुआ। 30 सितम्बर •ी सुबह •रीब 8 बजे झांसी रेलवे स्टेशन आने से दो घंटे पूर्व महिला यात्री ने उस•े चोटिल होने •ी जान•ारी गंगापुर सिटी में उस•े परिजनों •ो दी। इस पर महिला •े पति ने झांसी में परिचित मीडिया से जुड़े ए• व्यक्ति •ो इस घटना •ी जान•ारी दी और उपचार •रवाने •ी बात •ही। इस पर उस व्यक्ति ने ट्रेन •े झांसी आने पर रेलवे चि•ित्सा•र्मियों •ो समता एक्सप्रेस ट्रेन(ट्रेन नंबर-12807)•े •ोच एस-3 •ी सीट नंबर 47(टि•ट पीएनआर नंबर-660-6980171) पर चोटिल हुई महिला यात्री •े पास भेजने •ी बात •ही।  30 सितम्बर •ो सुबह •रीब 10 ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई तो रेलवे •ा ए• डॉक्टर, ए• •म्पाउंडर पहुंच गए। इस दौरान वहां दो टीटी भी मौजूद थे। चि•ित्सा•र्मियों ने घायल महिला यात्री •ी मरहम पटटी •र दी। बाद में उपचार •े बाद चि•ित्सा•र्मियों ने महिला यात्री से उपचार •रने •ी एवज में 200 रुपए मांगे। सर•ारी चि•ित्स•ों द्वारा अवैध रूप् से पैसे मांगने •ा महिला सहित ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने भी विरोध •िया। ले•िन चि•ित्सा•र्मी नहीं माने और जबरन महिला से 200 रुपए ले लिए। जब•ि ट्रेन में सवार होने •े बाद चि•ित्सा आदि •ी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन •ी होती है। ए• और तो महिला यात्री •ो 12 घंटे बाद उपचार मिला, वहीं चि•ित्सा•र्मियों ने अवैध वसूली •ी। इस संबंध में रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं झांसी •े रेलवे अधि•ारियों से दोषी चि•ित्सा•र्मियों •ो सस्पेंड •रने •ी मांग •ी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार व काले धन के चलते भारत की छवि धूमिल हुई-कलराज मिश्र

Posted on 22 October 2011 by admin

100_0790केन्द्र की कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के जबर्दस्त भ्रष्टाचार  व कालेधन के चलते जहां विष्व भर में भारत की छवि एक भ्रष्टाचारी देष के रूप में जानी जा रही है, वहीं देष में अपने चरम पर पहुंच चुकी महंगाई ने आम आदमी के मुंह का निवाला छिन लिया है सरकार का जनता के प्रति केाई सरोकार नहीं रहा।
उक्त बात भाजपा के राष्टीय उपाध्यक्ष एवं जन स्वाभिमान यात्रा के नायक कलराज मिश्र ने उरई में यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते
उन्होंने प्रदेष की मायावती सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार के भ्रष्टाचार को मात देते हुए मायावती ने 2लाख 54 हजार करोड़ का घोटाला कर डाला। श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेष में खेती-किसानी बर्बाद हो चुकी है, उद्योग धन्धें चैपट हो चुके हैं, नौजवान बेरोजगार बैठें है, राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि स्वयं राज्य सरकार के आरोपी मंत्रियों को बचाने का कार्य मुख्यमंत्री कर रही हैं, आम जनता से न तो कोई सरोकार रहा और न ही आम आदमी की कहीं कसी भी स्तर पर सुनवाई हो रही है। सड़के, बिजली, पानी जैसे मुलभूत सुविधाओं से लोगों क महरूख रखा जा रहा है।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेष में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों को 1 प्रतिषत ब्याज पर रिण उपलब्ध कराया जायेगा, लड़कियों के लिए लाडली योजना तथा इण्टर तक निःषुल्क षिक्षा की व्यवस्था की जायेगी।
समापन अवसर पर पहुंची भाजपा नेत्री उमा भारती ने कलराज मिश्र को पार्टी का गणेष बताया और कहा कि उन्होंने जब-जब अगुवाई की है भाजपा की सरकार बनी है।
इस अवसर पर पार्टी के राष्टीय महासचिव मुख्तार अब्बास नकवी, राष्टीय प्रवक्ता रामनाथ केाविद, प्रदेष उपाध्यक्ष षिव प्रताप षुक्ला, स्वतंत्र देव सिंह समेत पार्टी के प्रदेष स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जनस्वाभिमान यात्रा के नायक श्री कलराज मिश्र जी की झांसी प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

Posted on 22 October 2011 by admin

ऽ    केन्द्र की सरकार पूर्णतः असफल और पंगु हो चुकी है। मंहगाई भयंकर रुप धारण किये हुये है। वहीं वित्त मंत्री कहते हैं कि यह दिसम्बर 2011 तक कम होगी, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार सी0रंगराजन कहते हैं कि यह मार्च 2012 तक कुछ नरम होगी। वहीं मोंटेक सिंह अहलुवालिया भी मानते हैं कि यह मार्च 2012 तक ही दहाई से 8 प्रतिशत तक आ सकती है। आखिर जनता किसकी बात सच माने ? कैबिनेट में बने मंत्री मंहगाई के मुद्दे पर परस्पर विरोधी बयानबाजी करते हैं। इस तरह के विरोधाभाषी रवैये से जनता का भला कैसे होगा। कौन सच बोल रहा है।

ऽ    केन्द्र और प्रदेश की सरकार के वाकयुद्ध से प्रदेश का विकास प्रभावित हो रहा है। इसके पूर्व भी केन्द्र और प्रदेश में अलग-अलग सरकारंे हुआ करती थीं। उनमें विरोधी का भाव था। दुश्मनी का नहीं। परन्तु एक दूसरे का समर्थन कर रहीं ये सरकारें आम जनता के बीच नूराकुश्ती का खेल-खेलकर प्रदेश के विकास को अवरुद्ध कर रही हैं। पूरा प्रदेश इनके झगड़े में पिस रहा है।

ऽ    प्रधानमंत्री, राहुलगांधी ने बुन्देलखण्ड़ में 200 करोड़ पेयजल के लिए घोषणा की थी। उसकी आदतन स्थिति क्या है ? बुंदेलखण्ड़ का पैकेज राजनीति का शिकार हो गया है। पैकेज की मांग और थोथी घोषणा ने यहंा के लोगों को ठगा है। आंकड़े बताते हैं कि 7266 करोड़ के अतिरिक्त 200 करोड़ देने का ऐलान किया गया। जब कि पैकेज के तहत 1695.76 करोड़ ही उ0प्र0 को अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता के रुप में आंवटित हुए बाकी पैसा अन्य योजनाओं का था। उसको भी पैकेज में दिखना यह दर्शाता है कि नियत में खोट थी। उ0प्र0 को पैकेज के तहत 3606 करोड़ आवंटित हुए उसमें 1695 करोड़ ़अतिरिक्त सहायता, 1319 करोड़ केन्द्रीय योजनाओं पर और केन्द्र योजनाओं की 496 करोड़ राष्टीय कृषि विकास कार्यक्रम और महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) की रकम है।

ऽ    सरकारें कितनी गम्भीर हैं यह इसी बात से प्रकट होता है कि 19 नवम्बर 2009 को मंजूर की गयी धनराशि जुलाई 2010 के बाद ही अवमुक्त हो पायी। तथा जो योजनाएं बनाई गयी हैं। वह 2012 में समाप्त हो जाएगी। दुर्भाग्यजनक यह है कि केन्द्र से जो 1695 करोड़ का पैकेज मिला उसमें से मात्र 214.21 करोड़ खर्च हो पाये फिर कैसे सम्भव है कि मार्च तक यह धनराशि उपयोग हो पायेगी। अन्ततः इसमें भी लूट ही मचेगी।

ऽ    आत्महत्या की जहां अन्य वजहें हंै। वहीें केन्द्र सरकार की ऋण माफी योजना भी एक प्रमुख कारण हैं। दरअसल इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिला जो पूर्णतः डिफाल्टर थे। अथवा ऋण अदा करने की नियत नहीं थी। वास्तव में उन किसानों को कुछ भी नहीं मिला जिन्होंने कुछ किस्त जमा की थी अथवा ऋण जमा करना चाहते थे। उनका ऋण माफ नहीं हुआ। किस्त बढ़ती गई जब कि वह इस भ्रम में थे कि उनका ऋण माफ हो चुका है।

ऽ    प्रदेश के आधारभूत ढांचा के विकास में यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। चन्दौली से लगायत झांसी तक की खस्ताहाल सडकें जहां गाड़ी की गति को रोक रहीे हंै। वहीं प्रदेश के विकास के पहिये को भी थाम रही हैं।

ऽ    जनस्वास्थ्य के मुद्दे पर भी यह सरकार पूरी तौर पर विफल है। पूर्वांचल में जहां मस्तिष्क ज्वर का कहर है, वहीं प्रदेश के अस्पताल खुद बीमार हैं। वहीं पूर्वांचल विकासनिधि और बुन्देलखण्ड विकासनिधि का लगातार विरोध जारी है।

ऽ    भ्रष्टाचार में आकंठ्य डूबी है सरकार। मुख्यमंत्री द्वारा संरक्षित, पोषित भ्रष्टाचार संस्थागत भ्रष्टाचार कर रूप ले चुका है। जसके कारण ईमानदार लोग जहां आत्महत्या करने को मजबूर हैं। वहीं यह हत्या के भी शिकार हो रहे हंै। बसपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताआंे के निरंकुश स्वरूप ने पूरे प्रदेश में लोकतत्र को लूटतंत्र में बदल दिया है।

ऽ    उ0प्र0 के कानून व्यवस्था की रक्षा करने वाली पुलिस बसपा नेताओं की चाकरी में व्यस्त है। बसपा कैडर की तरह काम कर रही है। जहां पुलिस तंत्र पीड़ित पक्ष को प्रताड़ित करने में लगी है। वहीं यह सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक के चरणवंदन में भी संकोच नहीं कर रही है। परिणाम है कि पुलिस पर हमले हो रहे हैं।

ऽ    गाजीपुर जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र में हुई घटना की निन्दा की।

ऽ    उ0प्र0 के लोगों को जब भी राहत मिली है उसमें न्यायालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चाहे शीलू काण्ड हो, दवा घोटाला हो अथवा कमला कुशवाहा या साक्षी सोनी सबकी फरियाद न्यायालय के दखल के बाद ही सुनी गई। वहीं न्यायालय के निर्णय के बाद ही लोकतंत्र की निचली इकाई निकाय के चुनाव के सम्पन्न कराने की भूमिका में सरकार दिखाई पड़ रही है। वरना वह तो येन-केन प्रकारेण चुनाव टालना ही चाहती थी। हाई कोर्ट द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहण के मामले में दिया गया निर्णय स्वागत योग्य कदम है।

ऽ    वार्ता के समय मुख्यरूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनाथ कोविद, यात्रा संयोजक शिवप्रताप शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मऊरानीपुर गैंग रेप: सिपाहियों का मुकदमा होगा खारिज होगा

Posted on 08 July 2011 by admin

मऊरानीपुर थाने में पांच सिपाहियों द्वारा किशोरी के साथ बलात्कार किए जाने की  चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट में पुष्टि नहीं होने पर डीआईजी ने सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमा को खारिज बात कही ।

गोरतलब  है कि बुधवार को एटा जनपद में तैनात महिला कांस्टेबल की पुत्री ने पांच सिपाहियों पर मऊरानीपुर थाने में सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था। इस आधार पर पांच अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

आरोप लगाने वाली किशोरी, उसकी सहेली, सहेली के मंगेतर के दोस्त, मां व चाचा को अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कक्ष संख्या नौ मोहम्मद आजाद की अदालत में पेश किया गया। सभी के धारा 164 के तहत कलमबंद बयान कराए गए। यह कार्रवाई करीब दो घंटे तक चली।

देर सायं उप पुलिस महानिरीक्षक एल वी एंटोनी देवकुमार ने बताया कि चिकित्सकीय रिपोर्ट व सप्लीमेंटरी रिपोर्ट में किशोरी द्वारा लगाए गए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, बलात्कार का आरोप लगाने वाली किशोरी अपनी बात पर अडिग रही और उसने अदालत में दिए अपने बयान में बलात्कार किए जाने की बात कही है। डीआईजी के अनुसार कथित बलात्कार पीडि़ता किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराए जाने पर जांच में उसके साथ बलात्कार किया जाना नहीं पाया गया है। इसके अलावा पांच लोगों ने भी अपने बयान में बलात्कार की घटना से इंकार किया है। इस आधार पर थाना मऊरानीपुर में पंजीकृत धारा 376 के मुकदमे को खारिज कर दिया जाएगा।

जबकि  इससे कांग्रेसियों और वकीलों में आक्रोश फैल गया और वह पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान अदालती कार्रवाई के बाद जब पुलिस किशोरी को लेकर जाने लगी तो उससे बात करने को लेकर पुलिस व कांग्रेसियों में तीखी झड़प हुई। कुछ वकील तो पुलिस जीप के सामने आकर खड़े हो गए। नतीजतन, गाड़ी रोकनी पड़ी। इस दौरान किशोरी का कहना था कि उसने अदालत में बलात्कार संबंधी बयान दिया है.

प्रदेश में बालात्कार के क्रम में अब पांच पुलिस बालो पर बालात्कार का आरोप

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com ,
www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com,
editor@bundelkhandlive.com
Ph- 09415060119

Comments (0)

थाने में दो नाबालिग से 5 पुलिसवालों ने किया रेप

Posted on 07 July 2011 by admin

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत चिंताजनक होती जा रही है। महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लखीमपुर-खीरी के निघासन थाने में सोनम नाम की लड़की के साथ पुलिस वालों के बलात्कार के प्रयास और उसकी हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि झांसी जिले के मऊरानीपुर थाने में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आ गया।  एक बार फिर वर्दी पर दाग लगा है। झांसी में मऊरानीपुर थाने के भीतर पांच पुलिस कर्मियों ने दो नाबालिग लड़कियों से गैंग रेप किया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच की बात कही है।

पीड़ित लड़कियों के मुताबिक उन दोनों को अपने दो दोस्तों के साथ ट्रेन पकड़नी थी। झांसी रेलवे स्टेशन पर दो पुलिसवालों ने इन लड़कियों को पकड़ लिया और दोनों लड़कों के साथ मऊरानीपुर थाने ले आए। थाने में लड़कों को तो बंद कर दिया, जबकि दोनों लड़कियों के साथ पांचों सिपाहियों ने रेप किया।  बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़कियां भी पुलिसवालों की ही बेटियां हैं। इनमें से एक की मां हेड कॉन्स्टेबल है और एटा में तैनात है, दूसरी लड़की भी पुलिसकर्मी की बेटी है। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ३७६ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाने में भी एक नाबालिग लड़की को रहस्यमय परिस्थितियों में थाने के अंदर पिछले महीने मृत पाया गया था। पुलिस वालों पर इस लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था। इस मामले में एसपी समते कई पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया था।

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com ,
www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com,
editor@bundelkhandlive.com
Ph- 09415060119

Comments (0)

पुराने अभियुक्त होंगे चिन्हित

Posted on 07 July 2011 by admin

प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों से निपटने के लिए शासन ने नया तरीका निकाला है। हत्या, प्राणघातक हमला व दुष्कर्म के दस साल पुराने मामलों की जांच होगी। इन प्रकरणों के अभियुक्तों को थाने में बुलाकर बातचीत की जाएगी। साथ ही उन्हें दो-दो लाख रुपये की धनराशि से पाबंद किया जाएगा। यह फैसला वादी अथवा गवाहों से धमकाए जाने की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर लिया गया है।

शासन ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और लोगों को न्याय दिलाने के लिए नया फार्मूला ईजाद किया है।  जिले की पुलिस अब पिछले दस साल के दौरान हुई हत्या, प्राणघातक हमले व दुष्कर्म के मामलों को छांट रही है। देखा जा रहा है कि कितने मामले अभी भी अदालतों में विचाराधीन हैं। इन प्रकरणों में आरोपित लोगों की वर्तमान में क्या स्थिति है और मुकदमा के वादी के प्रति किस तरह का व्यवहार है? पीड़ित पक्ष द्वारा समय - समय पर गवाह व वादी को बयान देने पर धमकी दी जाती है। इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अधिक से अधिक मामलों में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए नए सिरे से काम होगा। सभी प्रकरणों के आरोपियों को थाने में बुलाकर बातचीत की जाएगी और उनसे दो - दो लाख रुपये के मुचलके भरवाए जाएंगे। मुचलका भरने के बाद उन्हें इस ताकीद के साथ छोड़ा जाएगा कि वह अदालत में वांछित प्रकरण के वादी, पीड़ित पक्ष अथवा गवाह को किसी भी तरह से न तो उत्पीड़ित करेंगे न ही धमकाएंगे। यदि इस तरह के प्रकरण संज्ञान में आते हैं तो पाबंद की गई धनराशि को तो जब्त किया ही जाएगा, साथ ही प्रकरण दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मंडल के जालौन व ललितपुर जनपद में तो करीब साठ फीसदी आरोपियों से मुचलके भरवा लिए गए हैं।

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com ,
www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com,
editor@bundelkhandlive.com
Ph- 09415060119

Comments (0)

गरीबों का इंतजार खत्म जिले को मिले 3,33,81,000 रुपये

Posted on 07 July 2011 by admin

शादी - बीमारी योजना से मिलने वाले अनुदान की बाट जोह रहे गरीबों का इंतजार खत्म हो गया है। जिले को 3,33,81,000 रुपये आवंटित कर दिए गए हैं। योजना का लाभ वर्ष 2011-12 में आवेदन करने वालों को दिया जाएगा। अनुदान का पैसा लाभार्थियोें के खाते में भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की लड़की की शादी एवं मुखिया के इलाज के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है। योजना के तहत शादी के लिए अनुसूचित जाति को बीस हजार रुपये एवं अन्य को दस हजार रुपये मिलते हैं, जबकि बीमारी में इलाज के लिए पांच - पांच हजार रुपये देने का प्रावधान है। वर्ष 2011-12 में अब तक जिले में 2499 व्यक्तियों ने अनुदान के लिए आवेदन किया था। जिलाधिकारी मनीष चौहान द्वारा गठित समिति ने अनुदान वितरण के लिए 333.81 लाख रुपये के बजट को मंजूर कर दिया है। इस राशि से अनुसूचित जाति के 1349 लोगों को शादी व 49 लोगों को बीमारी अनुदान के रूप में 292.25 लाख रुपये, पिछड़ा वर्ग के 255 लोगों को शादी व 15 लोगों को बीमारी अनुदान के रूप में 26.25 लाख रुपये, अल्पसंख्यक वर्ग के 29 लोगों को शादी अनुदान के रूप में 2.26 लाख रुपये एवं सामान्य वर्ग के 129 लोगों को शादी तथा तीन लोगों को बीमारी अनुदान के रूप में 13.05 लाख रुपये दिए जाएंगे। विभाग के अनुसार इस राशि से सामान्य एवं अनुसूचित जाति वर्ग के सभी पात्र आवेदक लाभान्वित हो जाएंगे, लेकिन पिछड़ा वर्ग के 500 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 70 आवेदन लंबित रहेंगे। लंबित आवेदकों को दूसरी किस्त मिलने पर लाभान्वित किया जाएगा।

प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अनुदान राशि से पहले विधवा व विकलांग आवेदक को लाभान्वित किया जाएगा। इसके बाद उन लोगों को अनुदान दिया जाएगा जिनके यहां पहले शादी है। उन्होंने बताया कि अनुदान राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजनी शुरू कर दी गयी है और दस दिन के भीतर सभी के खाते में पैसा पहुंचा दिया जाएगा।

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com ,
www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com,
editor@bundelkhandlive.com
Ph- 09415060119

Comments (0)

मुख्यमंत्री मायावती दौरा : काश बहिन जी अति रहे

Posted on 15 February 2011 by admin

झाँसी मंडल के ललितपुर और झाँसी का दौरा करने आई मुख्यमंत्री मायावती के आगमन से  जुड़ी सभी जगहों को चकाचक किए जाने की कवायद दो दिन पहले से जरी थी । झाँसी जिले के मौरानीपुर  के भटपुरा गाव का निराक्चन किया जहा महिलाये मायावती को रोकने के लिए सड़क पर लेट गई उन्हें हटाने के लिए पोलिसे को हलके बल का प्रयोग करना पड़ा उसके बाद गरोठा जा कर तहशील  और थाने का निरीक्षण कर झाँसी पहुची जहा जिला अस्पताल, सहर  कोतवाली, मलिन बस्ती, तहसील परिसर और मुख्यालय का कांशी राम आवास परिसर सभी जगहों का निरीक्षण किया.जहा   पर अंतिम क्षण तक कुछ न कुछ दुरुस्त किया जाता रहा।  मलिन बस्ती तालपुरा  की हालत यह थी कि पुलिस वालों ने एक तरह से लोगों को  घरों में कैद कर दिया था। काफी संख्या में पुरुष सदस्यों  महिलाओं को भी निरीक्षण के दौरान घरों में ही रहने को कहा गया था। वैसे तो जिला मुख्यालय राब‌र्ट्सगंज से चोपन का करीब 25 किमी दूरी का रास्ता तय करने में अक्सर ही घंटों लग जाते हैं लेकिन गुरुवार को ऐसा नहीं हुआ। सुबह से लेकर दोपहर तक जिन लोगों ने भी वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सफर किया वह जिला अस्पताल में बहती मरीज तो  खूब खुश दिखे उनका कहना था की जिला अस्पताल की इतनी साफ - सफाई और डाक्टरों का बर्ताब आज से पहले कभी देखने को नही मिला . अमित कुमार जब आज जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे तो बताया कि मात्र बीस मिनट में दबा मिल गई  इससे पहले कभी इतनी जल्दी मुमकिन नहीं था। वही  मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर बड़े वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। इस वजह से लोगो को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा।
मार्ग से गुजरने वाले बालू व गिट्टी लदे ट्रकों की आवाजाही मुख्यमंत्री के वापस जाने तक तो पूरी तरह से ठप कर दी गई थी। एक तरह से इन ट्रकों पर अघोषित क‌र्फ्यू का प्रकोप दिखा। इस वजह से झाँसी कानपुर  मार्ग से जुड़े संपर्क मार्गो पर जहां-तहां रात से ही ट्रकों को खड़ा कराए जाने के सिलसिला शुरू हो गया था । जिसकारण  मार्गो पर सैकड़ों ट्रकों की कतार लगी दिखी।

जो खनन व क्रशर क्षेत्र हर दिन बेइंतहां वायु प्रदूषण करता था  लेकिन मेडम के आने से उसका हाल यह रहा कि सुबह से ही यहां सबकुछ खामोश रहा। खदानों पर हर रोज की तरह ब्लास्टिंग नहीं हुई और न ही क्रशर प्लांट की गड़गड़ाहट सीएम के उड़नखटोले के रवाना होने से पहले तक सुनने को मिली। इसी वजह से खनन क्षेत्रों में उड़ने वाली धूल और उसका गुबार भी देखने को नहीं मिला।
मुख्यमंत्री के निरीक्षण तक तो सभी निर्धारित स्थलों पर परिंदा भी पर न मार सके ऐसे इंतजाम किए गए थे लेकिन, जैसे ही उनका उड़नखटोला आसमान की ओर गया प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली। बावजूद इसके कार्रवाई क्या होगी इसे लेकर तमाम हाकिमों के चेहरों पर भाव उतराते रहे। चूंकि अन्य  दौरों की भांति इस बार सीएम मौके पर ही कार्रवाई की घोषणा नहीं कर रही हैं इसलिए लोग चकरा गये। कार्रवाई के बाबत लखनऊ से फेक्स पर नजरे लगी रही , ऐसे में लोग तरह-तरह के कयास लगाने में जुटे रहे। कोई फला अधिकारी के नप जाने की बात कह रहा था तो कोई किसी और पर गाज गिरा रहा था। नतीजा जो भी हो मगर मुख्यमंत्री के निरीक्षण से आम जनता के प्रति अधिकारियो का बर्ताब नरम रहा ।

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com  , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in