Archive | लखनऊ

मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आज सांय महामहिम राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी से राजभवन में मुलाकात की

Posted on 31 August 2010 by admin

51महामहिम को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पैदा हुई बाढ़ की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया
अगले माह अयोध्या विवाद के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय के सम्बन्ध में भी चर्चा की

प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आज सायं महामहिम राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी से राजभवन में मुलाकात की। सुश्री मायावती ने महामहिम को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पैदा हुई बाढ़ की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया तथा आम जनता को बाढ़ से राहत दिलाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की विस्तार से जानकारी दी।

मुलाकात के दौरान मुख्यमन्त्री ने अगले माह अयोध्या विवाद के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय के सम्बन्ध में भी चर्चा की तथा महामहिम को इस प्रकरण को लेकर पूर्व में प्रदेश में पैदा हुई स्थितियों के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया। मुख्यमन्त्री ने महामहिम को इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार से प्रदेश को अतिरिक्त केन्द्रीय सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार द्वारा किये गये अनुरोध के बारे में अवगत कराने के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में उठाये जा रहे कदमों के विशय में भी विस्तार से बताया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रियाज अहमद के निधन पर डॉं0 रीता बहुगुणा जोशी ने शोक व्यक्त किया

Posted on 29 August 2010 by admin

लखनऊ -   जिला कांग्रेस कमेटी फतेहपुर के अध्यक्ष श्री रियाज अहमद के निधन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉं0 रीता बहुगुणा जोशी ने शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवारजनों को इस असहनीय कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान किये जाने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

डॉ0 जोशी ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि श्री रियाज अहमद ने जनपद-फतेहपुर में पार्टी संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए कांग्रेस पार्टी की जो सेवा की है उसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता, उनके निधन से हमने एक कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को खो दिया है, जिसकी क्षतिपूर्ति निकट भविष्य में हो पाना सम्भव नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मा0 न्यायालय के निर्देशों के विरूद्ध सरकार द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जांच कराई जाय

Posted on 28 August 2010 by admin

लखनऊ -   मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रदेश की वर्तमान बसपा सरकार द्वारा गांधी सेतु के बगल में कराये जा रहे कांशीराम स्मारक स्थल के निर्माण के दौरान समुचित संसाधन न होने के कारण मिट्टी के धंसने से एक मजदूर की दर्दनाक मृत्यु एवं लगभग एक दर्जनों मजदूरों के मिट्टी के मलबे में दबकर गम्भीर रूप से घायल होने की घटना का मा0 उच्च न्यायालय स्वत: संज्ञान ले एवं कांशीराम स्मारक स्थल सहित अन्य निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में राज्य सरकार पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही एक उच्च स्तरीय न्यायिक कमेटी का गठन कर मा0 न्यायालय के निर्देशों के विरूद्ध सरकार द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जांच कराये।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि राजधानी लखनऊ में प्रदेश सरकार द्वारा कराये जा रहे कई निर्माण कार्यों पर मा0 उच्च न्यायालय ने रोक लगाये जाने के निर्देश दिये थे। किन्तु राज्य सरकार द्वारा मा0 न्यायालय को गुमराह करते हुए निर्माण कार्यों को रोकने के बजाय मा0 न्यायालय के निर्देशों का खुला उल्लंघन कर रही है। वास्तविकता तो यह है कि मा0 उच्च न्यायालय के प्रकोप से बचने के लिए दुर्घटटना के बाद अब शासन द्वारा घटनास्थल को बदलने एवं मजदूरों पर दबाव बनाकर उन्हें बयान बदलने के लिए मजबूर  किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जैना पेन ऑयल जैना माउथ पेन्ट एवम् जैना जीवन धारा का अनावरण

Posted on 26 August 2010 by admin

लखनऊ- उत्तर भारत की एक प्रख्यात दवा कम्पनी एवेन्यू लाइफ साइन्सेस ने तीन नये उत्पाद बाजार में उतारे। बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी जनरल मैनेजर डीजीएम लखनऊ  मण्डल के एम.एस. चौहान ने तीनों नये उत्पादों जैना पेन ऑयल जैना माउथ पेन्ट एवम् जैना जीवन धारा का अनावरण किया। इस अवसर पर कम्पनी के डायरेक्टर सेल्स उत्तम कुमार मारवाह ने बताया कि हमारी कम्पनी पिछले बारह वर्षो से डाक्टरों द्वारा लिखित दवाओं का निर्माण एवं मार्केटिंग उत्तर भारत के कई शहरों में कर रही है। डाक्टरों और केमिस्टों के विश्वास के कारण ही मारी कम्पनी ने यह विचार बनाया कि कुछ ऐसी दवायें बनाई जाये जो आम आदमी के जरूरत की हों, सस्ती एवं कारगर होने के साथ-साथ आसानी से बाजार में उपलब्ध हो। मनुश्य जिस तरह की जीवन पद्धति का आदी हो चुका है, वह उसे स्वभाविक रूप से रोगी बनाती है। बढ़ता लालच, आधुनिकता की दौड़ से होने वाले तनाव ने मनुश्य को खोखला बना दिया है। आज हम सभी जो भी खाते-पीते है, “वास लेते है, सभी में कहीं न कहीं विशैले तत्व घुले हुये है।

हालॉकि एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति के त्वरित परिणाम प्राप्त होने की गुणवत्ता की वजह से वह लोकप्रिय है किन्तु उसके बहुत से दुश्परिणाम भी है जिसकी वजह से मनुश्य पाश्चात्य चिकित्सा पद्धति की विशक्तता से ग्रसित है। ऐसे में आयुर्वेद ही मात्र एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो कि प्रकृति की सर्वाधिक नजदीक सुरक्षित एवं स्वास्थ्य वर्धक है।

Comments (0)

(जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों के निर्वाचन की तिथियों में संशोधन)

Posted on 19 August 2010 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस संगठन के हो रहे निर्वाचन के अन्तर्गत कंाग्रेस के जिला/शहर  अध्यक्षों के निर्वाचन हेतु केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा पूर्व में घोषित चुनाव कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि जिला/शहर अध्यक्षों के निर्वाचन हेतु नामांकन अब दिनांक 22अगस्त को, नामांकन पत्रों की जांच 23अगस्त को प्रात: 10बजे से 12 बजे तक, नाम वापसी 23अगस्त को सायं 5बजे तक होगी। यदि आवश्यक हुआ तो चुनाव 25अगस्त को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3बजे तक सम्पन्न होगा एवं उसी दिन सायं 5 बजे के बाद परिणाम घोषित किया जायेगा। जिला/शहर अध्यक्ष के साथ ही चार उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष एवं 25कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव डी.आर.ओ./सी.आर.ओ. द्वारा कराया जायेगा।
मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस संविधान में जिस प्रकार का प्रावधान किया गया है उसके अनुसार कुल 31 निर्वाचित स्थानो में से 10 महिलाओं के लिए, 7 अनु0जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अन्ल्पसख्ंयक वर्ग के लिए होगा।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त चुनाव में वोट देने वालों में 6 ब्लाक स्तरीय चुने गये प्रतिनिधि, ब्लाक अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य के अतिरिक्त जिला/शहर के पूर्व अध्यक्ष, जिले/शहर में निवास करने वाले विधायक एवं नगर निगमों, नगर पालिकाओं, जिला पंचायत, जिला परिषद में कांग्रेस दल के नेता शामिल होंगे।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि सामान्यत: किसी निर्वाचन के लिए कांग्रेस सदस्य का उसी जिले/शहर का निवासी होना आवश्यक है। जो जिला/शहर अध्यक्ष 6 वषोZं से अपने पदों पर हैं वह पुन: निर्वाचित नहीं हो सकते। उपरोक्त निर्वाचन सम्बन्धित जिले के जिला/शहर के निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

16 जिलों में स्थिति सामान्य प्रभावित जनपदों में राहत कार्य जारी

Posted on 19 August 2010 by admin

जनपद गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, फैजाबाद, बदायूं, सन्तरविदास नगर, बस्ती, आगरा एवं बलरामपुर में बाढ़ की स्थिति नहीं है।
दैवी आपदा नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बहराइच में बनवसा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण पानी का स्तर बढ़ गया है और बाढ़ की प्रबल संभावना है। जन सामान्य के बचाव हेतु सभी को सचेत कर दिया गया है। तीन अतिरिक्त पी0ए0सी0 कम्पनियों की मांग की गई है।

पीलीभीत में 05 कच्चे मकानों के आंशिक रूप से क्षति ग्रस्त होन की सूचना है। आवागमन के लिए 11 नावों के अतिरिक्त 16 अतिरिक्त नावों को स्थिति नियन्त्रण में करने के लिए लगा दिया गया है। कांशीरामनगर की तहसील कासगंज के गांव भसवली में गंगा नदी से तेजी से कटान जारी है। जिसके कारण चार घर गंगा नदी की धारा में डूब गये है। गांव का प्राइमरी स्कूल आधा गिर गया है। लगभग 50 मकान के लोग मय सामान अपने घरों को छोड़ गये गये जिन्हें पास के प्राइमरी स्कूल में बसाया गया है। पुलिस, राजस्व, चिकित्सा, आपूर्ति आदि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी राहत तथा बचाव कार्य में लगे हुए है। लखीमपुरखीरी में तहसील निघांसन के चार गांव बाढ़ से प्रभावित है। आवागमन के लिए निघांसन में 12, लखीमपुर में 04 नावें लगायी गई है। बाढ़ पर सर्तक दृष्टि रखीं जा रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोण्डा में सरयू नदी का जल स्तर स्थिर है। घाघरा नदी का जल स्तर कतरनिया में खतरे के निशान से नीचे। देवरिया में सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। श्रावस्ती, सन्तकबीर नगर में स्थिति सामान्य है।  मेरठ में ग्राम मखदूमपुर में तिराहे तक एवं उसके साथ किशोरपुर वाली सड़क तक लगभग 01 फिट पानी है। दुधलि खादर में जल स्तर में कमी हो रही है। खेड़ी कला में जल स्तर स्थिर है और भीकुण्ड में सड़क पर लगभग 01 फिट पानी है। लखनऊ में काई जान व माल का नुकसान नहीं है। बाराबंकी में एलिग्रन ब्रिज पर पानी का जलस्तर बढ़ा है लेकिन बाढ़ की स्थिति नहीं है। बिजनौर में गंगा नदी व ज्योतिबाफूले नगर में गंगा नदी का पानी घनौरा तहसील में बढ़ने की सूचना मिली है। लेकिन स्थिति सामान्य व नियन्त्रण में है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार की प्राथमिकताओं को नज़रअन्दाज करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा

Posted on 18 August 2010 by admin

राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा विकास कार्यों को गति को तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनता की स्थानीय समस्याओं के समाधान की व्यवस्था को और भी प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस बात पर असन्तोष व्यक्त किया कि आज भी बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्यायें लेकर लखनऊ आते हैं, इससे स्पष्ट है कि जनपद स्तर पर उनकी सभी समस्याओं का प्रभावी निदान नहीं हो रहा है।
मुख्यमन्त्री आज यहां तिलक हाल में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रदेश की कानून-व्यवस्था तथा विकास कार्याें के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा कर रही थीं। लगभग दो घण्टे की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमन्त्री ने अधिकारियों को याद दिलाया कि उन्होंने पहली समीक्षा बैठक में सरकार की प्राथमिकताएं तय करते हुए निर्देश दिए थे कि अन्यायमुक्त, अपराधमुक्त, भयमुक्त तथा विकासयुक्त वातावरण बनाकर कानून द्वारा कानून का राज कायम करने को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने पुन: स्पष्ट किया कि उनकी सरकार कानून व्यवस्था को सर्वाेच्च प्राथमिकता देती है और इस मामले में कोई समझौता नहीं करती। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सरकार की इन प्राथमिकताओं को नज़रअन्दाज करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता से सीधे संवाद कायम करके उनकी समस्याओं का समाधान करें तथा अपने क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी भली-भान्ति रखें। उन्होंने कहा कि यदि इसमें कोई िढलाई बरती गई तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

सुश्री मायावती ने कहा कि आगे आने वाले महीनों में विभिन्न त्यौहार, पंचायती चुनाव एवं अन्य संवदेनशील मामलों को देखते हुए कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगाह रखी जाए। उन्होंने संवेदनशील स्थलों का पहले से ही चिन्हीकरण करके कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी मुकम्मल तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौके पर निर्णय लेने में विलम्ब के कारण अक्सर स्थिति खराब हो जाती है, इसलिए इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अधिकांश मामले जमीन-जायदाद से जुड़े होते हैं, इसलिए ऐसे मामलों में तुरन्त कार्यवाही करके बड़ी घटनाओं को रोका जाना चाहिए।

उन्होंने साम्प्रदायिक स्थिति उत्पन्न होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना एवं तहसील दिवस को प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को थानों का नियमित निरीक्षण भी करते रहना चाहिए।

मुख्यमन्त्री ने जेलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जेलों के निरीक्षण गहनता से किए जाने चाहिए तथा सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों पर निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि जेल में निरूद्ध बिन्दयों की प्रकृति के अनुरूप पर्याप्त सतर्कता बरती जानी चाहिए।

सुश्री मायावती ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनहित की योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिनका पूरा-पूरा लाभ लोगों को मिलना चाहिए। क्योंकि यह योजनाएं खासतौर से गरीब तबके के लोगों के लिए ही चलायी जा रही हैं और इन योजनाओं में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार अक्षम्य होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे-सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना, डॉ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना भी गरीबों, बालिकाओं तथा आम जनता से सीधे जुड़ी हुई हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने पर बल दिया।
मुख्यमन्त्री ने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित अवधि के अनुसार बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग से जुड़ी हुई समस्याओं का तत्परता से निदान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि व्यापारियों, कर्मचारियों तथा किसानों से जुड़ी हुई समस्याओं के प्रति सभी लोग संवेदनशील रहें तथा इनकी सभी समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निदान सुनिश्चित किया जाए।

सुश्री मायावती ने किसानों की समस्याओं की चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनकी समस्याओं का तत्परता से निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के हित सुरक्षित करने के लिए और भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित मामलों को तत्परता से निपटाने के लिए दो स्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित होगी, जिसमें छ: सदस्य होंगे तथा राज्य स्तर पर प्रमुख सचिव, गृह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें तीन सदस्य होंगे। ।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि अब प्रत्येक माह की 10 तारीख को शासन स्तर पर होने वाली समीक्षा बैठक में डी0एम0 और एस0एस0पी0 भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के लिए चलाये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ उन्हें अवश्य दिलाया जाए। उन्होंने आगाह किया कि विकास कार्याें में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी भी अधिकारियों के स्तर से लापरवाही बरतने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, यह स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें मिलने पर उनकी जवाबदेही तय कर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में समस्त जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, मण्डलायुक्त तथा पुलिस महानिदेशक सहित प्रमुख विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

15.सितम्बतक शहर कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ के अध्यक्ष डॉ0 अरशद निसार द्वारा किया गया है।

Posted on 16 August 2010 by admin

भारतीय राष्ट्रीय कंाग्रेस की स्थापना के 125वें गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनहित में नि:शुल्क परामर्श एवं सर्जिकल कैम्प का आयेाजन आलम नगर हािस्पटल, सेक्टर-11, निकट राजाजीपुरम टैम्पो स्टैण्ड, मोहान रोड, राजाजीपुरम लखनऊ में दिनांक 15अगस्त,2010 से       र.2010 15.सितम्बतक शहर कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ के अध्यक्ष डॉ0 अरशद निसार द्वारा किया गया है।
यह जानकारी देते हुए डॉ0 अरशद निसार ने बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ द्वारा आयोजित इस चिकित्सा कैम्प में पित्त की पथरी, मूत्राशय की पथरी, गर्भाशय(बच्चेदानी) का ट्यूमर, अपेण्डिक्स, हानिZया, बवासीर, भगन्दर एवं सिजेरियन(आपरेशन द्वारा प्रसव) का इलाज किया जायेगा।
डॉ. अरशद निसार ने आगे बताया कि प्रथम 100 रोगियों का आपरेशन के लिए पंजीकरण मान्य होगा, पहले आयें, पहले लाभ पायें के आधार पर चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जायेगी।
उन्होने बताया कि कैम्प के संरक्षक विधायक एवं शहर अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल , चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशीय चेयरमैन डा. जियाराम वर्मा, जिलाध्यक्ष श्री सिराज वली खांन सहित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 शुएब निसार निदेशक आलमनगर हािस्पटल, डॉ0 पी. के.त्यागी का विशेष रूप से योगदान रहेगा। जिनके देखरेख में कुशल चिकित्सकों द्वारा चिकित्सीय परामर्श एवं इलाज किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राम आसरे वर्मा ने स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर…

Posted on 14 August 2010 by admin

राश्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राम आसरे वर्मा ने स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेशित करते हुए उनसे अपेक्षा की है कि वह आजादी के मूल्यों के लिए खतरा बनने वाली ताकतों को पहचाने और उनके नापाक इरादों को ध्वस्त करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसान मण्डी परिशद के निदेशक राजेश कुमार सिंह ने बताया है1255534 नम्बर पर डायल करके कीमत की जान कारी देने की सुविधा 30 पैसे प्रति मिनिट पर उपलब्ध करायी जा रही थी।

Posted on 13 August 2010 by admin

किसान मण्डी परिशद के निदेशक राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि प्रदेश के किसानों को मण्डी समिति में विक्रय होने वाले 108 जिन्सों के भाव घर बैठे प्राप्त करने हेतु परिशद द्वारा बीएसएनएल की लैन्ड लाईन नम्बर 1255534 नम्बर पर डायल करके कीमत की जान कारी देने की सुविधा 30 पैसे प्रति मिनिट पर उपलब्ध करायी जा रही थी। जिसे नि:शुल्क करने के लिये उत्थान मीडिया प्राईवेट लिमि. से कराकर किया गया है। जिसके तहत बीएसएनएल के अतिरिक्त अन्य मोबाइल सेवाअों से भी किसान नि:शुल्क मडियों में चल रहे भाव की जानकारी कर लेगे। उत्थान मीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सन्दीप सिंह ने बताया कि किसानों की जीवन शैली को बदलना तथा उन्हे सहज रूप से नई तकनीक उपलब्ध कराना ही हमारी संस्था का मुख्य उपदेश्य है इसलिये उत्थान मीडिया मण्डी परिसर में एक नि:शुल्क इन्टरनेट एक्सेस केन्द्र खोलेगा जहां किसानों को इन्टरनेट पर कृशि सम्बन्धी जानकारियां मिल सकेगी। निदेशक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कृशक भाईयों को  मडियों में घटतौली से बचाने के उद्देश्य देश में प्रथम बार उत्तर प्रदेश मे 62 मण्डियों में इलेक्ट्रोनिक की मशीन स्थापित कराके उनका सफलता पूर्वक संचालक किया जा रहा है। निदेशक ने यह भी बताया कि लगभग ढाई वशZ के अन्तराल में राश्ट्रीय व अन्तर्राश्ट्रीय प्रदशZनियों में प्रतिभाग किया गया। जिसमें मण्डी परिशद को प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव मिला है। श्री सिंह ने बताया कि कृशि वशZ 2008 की तुलना में कृशि वशZ 2009-10 के में मण्डी आवक में 5 प्रतिशत के वृद्धि तथा मण्डी परिशद की 25 प्रतिशत वृद्धि करते हुये कुल मण्डी शुल्क रूपये 77.47 करोड़ रूपये प्राप्त हुआ है। जो मण्डी परिशद के इतिहास में कीर्तिमान है हमें विश्वास है कि कृशि वशZ 2010-11 में मण्डी शुल्क के रूप में रूपये नौ सौ करोड़ रूपये तक पहुंच जायेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in