किसान मण्डी परिशद के निदेशक राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि प्रदेश के किसानों को मण्डी समिति में विक्रय होने वाले 108 जिन्सों के भाव घर बैठे प्राप्त करने हेतु परिशद द्वारा बीएसएनएल की लैन्ड लाईन नम्बर 1255534 नम्बर पर डायल करके कीमत की जान कारी देने की सुविधा 30 पैसे प्रति मिनिट पर उपलब्ध करायी जा रही थी। जिसे नि:शुल्क करने के लिये उत्थान मीडिया प्राईवेट लिमि. से कराकर किया गया है। जिसके तहत बीएसएनएल के अतिरिक्त अन्य मोबाइल सेवाअों से भी किसान नि:शुल्क मडियों में चल रहे भाव की जानकारी कर लेगे। उत्थान मीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सन्दीप सिंह ने बताया कि किसानों की जीवन शैली को बदलना तथा उन्हे सहज रूप से नई तकनीक उपलब्ध कराना ही हमारी संस्था का मुख्य उपदेश्य है इसलिये उत्थान मीडिया मण्डी परिसर में एक नि:शुल्क इन्टरनेट एक्सेस केन्द्र खोलेगा जहां किसानों को इन्टरनेट पर कृशि सम्बन्धी जानकारियां मिल सकेगी। निदेशक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कृशक भाईयों को मडियों में घटतौली से बचाने के उद्देश्य देश में प्रथम बार उत्तर प्रदेश मे 62 मण्डियों में इलेक्ट्रोनिक की मशीन स्थापित कराके उनका सफलता पूर्वक संचालक किया जा रहा है। निदेशक ने यह भी बताया कि लगभग ढाई वशZ के अन्तराल में राश्ट्रीय व अन्तर्राश्ट्रीय प्रदशZनियों में प्रतिभाग किया गया। जिसमें मण्डी परिशद को प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव मिला है। श्री सिंह ने बताया कि कृशि वशZ 2008 की तुलना में कृशि वशZ 2009-10 के में मण्डी आवक में 5 प्रतिशत के वृद्धि तथा मण्डी परिशद की 25 प्रतिशत वृद्धि करते हुये कुल मण्डी शुल्क रूपये 77.47 करोड़ रूपये प्राप्त हुआ है। जो मण्डी परिशद के इतिहास में कीर्तिमान है हमें विश्वास है कि कृशि वशZ 2010-11 में मण्डी शुल्क के रूप में रूपये नौ सौ करोड़ रूपये तक पहुंच जायेगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com