लखनऊ- उत्तर भारत की एक प्रख्यात दवा कम्पनी एवेन्यू लाइफ साइन्सेस ने तीन नये उत्पाद बाजार में उतारे। बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी जनरल मैनेजर डीजीएम लखनऊ मण्डल के एम.एस. चौहान ने तीनों नये उत्पादों जैना पेन ऑयल जैना माउथ पेन्ट एवम् जैना जीवन धारा का अनावरण किया। इस अवसर पर कम्पनी के डायरेक्टर सेल्स उत्तम कुमार मारवाह ने बताया कि हमारी कम्पनी पिछले बारह वर्षो से डाक्टरों द्वारा लिखित दवाओं का निर्माण एवं मार्केटिंग उत्तर भारत के कई शहरों में कर रही है। डाक्टरों और केमिस्टों के विश्वास के कारण ही मारी कम्पनी ने यह विचार बनाया कि कुछ ऐसी दवायें बनाई जाये जो आम आदमी के जरूरत की हों, सस्ती एवं कारगर होने के साथ-साथ आसानी से बाजार में उपलब्ध हो। मनुश्य जिस तरह की जीवन पद्धति का आदी हो चुका है, वह उसे स्वभाविक रूप से रोगी बनाती है। बढ़ता लालच, आधुनिकता की दौड़ से होने वाले तनाव ने मनुश्य को खोखला बना दिया है। आज हम सभी जो भी खाते-पीते है, “वास लेते है, सभी में कहीं न कहीं विशैले तत्व घुले हुये है।
हालॉकि एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति के त्वरित परिणाम प्राप्त होने की गुणवत्ता की वजह से वह लोकप्रिय है किन्तु उसके बहुत से दुश्परिणाम भी है जिसकी वजह से मनुश्य पाश्चात्य चिकित्सा पद्धति की विशक्तता से ग्रसित है। ऐसे में आयुर्वेद ही मात्र एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो कि प्रकृति की सर्वाधिक नजदीक सुरक्षित एवं स्वास्थ्य वर्धक है।