Archive | लखनऊ

कांग्रेस नेता बी.के.पोद्दार के आकिस्मक निधन पर शोक प्रकट किया

Posted on 20 May 2010 by admin

ऐशबाग वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सन्दीप पोद्दार के पिता, कांग्रेस नेता बी.के.पोद्दार के कल एसजीपीजीआई में किडनी फेल होने से हुए आकिस्मक निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी एवं प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोक सन्तप्त परिजनों को इस असह्य दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी की ओर से आज स्व0 बी.के.पोद्दार की अन्त्येष्टि के मौके पर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने भैंसाकुण्ड पहुंचकर स्व. पोद्दार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री की अध्यक्षता में राज्य वन्य जीव बोर्ड का गठन,प्रदेश के वन मन्त्री बोर्ड के उपाध्यक्ष होंगे

Posted on 19 May 2010 by admin

लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार ने वन्य जीवों के संरक्षण, परिरक्षण तथा उससे सम्बद्ध मामलों पर राज्य सरकार को सलाह देने के उद्देश्य से मुख्यमन्त्री की अध्यक्षता में राज्य वन्य जीव बोर्ड का गठन किया है। बोर्ड में प्रदेश के वन मन्त्री उपाध्यक्ष होंगें इसका गठन एक वर्ष के लिये किया गया है।

प्रमुख सचिव वन श्री चंचल कुमार तिवारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राज्य वन्य जीव बोर्ड में प्रमुख सचिव/सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, भारत सरकार के निदेशक वन्य जीव परिरक्षण द्वारा नामित प्रतिनिधि, निदेशक भारतीय वन्य जीव संस्थान, देहरादून द्वारा नामित प्रतिनिधि, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अथवा महानिरीक्षक से    अनिम्न पुलिस अधिकारी, प्रमुख सचिव/सचिव समाज कल्याण, महानिदेशक पर्यटन, निदेशक पशुपालन, निदेशक मत्स्य, निदेशक बोटेनिकल सर्वे आफ इण्डिया द्वारा नामित प्रतिनिधि, निदेशक जुलोजिकल सर्वे आफ इण्डिया द्वारा नामित एवं भारत सरकार द्वारा बिग्रेडियर से अनिम्न पद के नामित सेनाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।

श्री तिवारी ने बताया कि राज्य वन्य जीव बोर्ड में गैर सरकारी सदस्य के रूप में डा0 ए0पी0शर्मा भूतपूर्व कुलपति पन्तनगर विश्वविद्यालय, डा0 अशोक सिंह से0नि0 अपर प्रमुख वन संरक्षक (वन्य जीव) वन विभाग, प्रो0 एच0बी0सिंह कृषि विज्ञान संस्थान बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी, डा0 वजीर एस0लाकड़ा, निदेशक नेशनल ब्यूरो आफ फिश जेिन्टक रिसोर्सेज, प्रो0 गणेश दत्त त्रिपाठी जे0पी0इन्टर कालेज गोरखपुर, डा0 धमेन्द्र सिकिया वैज्ञानिक (जी) बायलोजी लैब सीमैप, डा0 आर0एन0 खरवार एसोसिएट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी वाराणसी, प्रो0 अशोक कुमार सिन्हा, प्रो0 इमरिट्स दयाल बाग एजूकेशनल इन्स्टीट्यूट आगरा, प्रो0 विनोद कुमार जन्तु विज्ञान विभाग लखनऊ, विश्वविद्यालय एवं डॉ0 आलोक बनर्जी, वन क्षेत्र में स्वैच्छिक रूप से होम्योपैथिक चिकित्सक नामित किये गये हैं।

गैर सरकारी संगठनों के नामित प्रतिनिधि सदस्यों में वाईल्ड लाइफ एस0ओ0एस0 नई दिल्ली, तराई नेचर कंजरवेशन सोसाइटी लखीमपुर खीरी, सेवियर मेरठ उत्तर प्रदेश हैं। बोर्ड में राज्य विधान मण्डल के मनोनीत सदस्य के रूप में मो0 इरसाद खान, श्री त्रिभुवन दत्त और मुरलीधर नामित किये गये हैं।

श्री तिवारी ने बताया कि राज्य वन्य जीव बोर्ड वन्य जीव विहारों, राष्ट्रीय उद्योगों तथा संरक्षित क्षेत्रों के घोषित करने हेतु निहित क्षेत्रों का चुनाव एवं व्यवस्था करने के सम्बंध में शासन को सलाह देगा। यह बोर्ड एक्ट के किसी शेड्यूल में किसी प्रकार के संशोधन के लिये भी शासन को सलाह देगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ब्राम्हण समाज को हमेशा दिशा एवं विचार देने में आगे रहा है

Posted on 16 May 2010 by admin

16-05समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सॉसद श्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि इतिहास गवाह है कि ब्राम्हण समाज को हमेशा दिशा एवं विचार देने में आगे रहा है। राश्ट्रीय स्वाधीनता आन्दोलन हो या समाजवादी आन्दोलन ब्राम्हणों की उसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होने कहा आज जो अन्याय लूट एवं भ्रश्टाचार है, उसके खिलाफ भी वह अगुवाई करें, समाजवादी पार्टी उनके साथ चलेगी।

श्री यादव यहां समाजवादी ब्राम्हण सभा द्वारा आयोजित परशुराम जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होने कहा ब्राम्हणों ने अनीति के खिलाफ हमेशा संघशZ किया है। वे वैचारिक आन्दोलनों के प्रवर्तक रहे है। अब फिर अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने में उन्हें अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना होगा।

16-05-aसमाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव बा्रम्हणों को मान सम्मान दिया है। अपनी सरकार में उन्हें महत्वपूर्ण पद सौपें गए थे। भगवान परशुराम जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश श्री मुलायम सिंह यादव की सरकार ने ही घोिशत किया था। उन्होने याद दिलाया कि समाजवादी आन्दोलन के अग्रणी लोगों में स्व0एस0एम0 जोशी, स्व0मामा बालेश्वर दयाल, स्व0मधुलिमये, स्व0जनेश्वर मिश्र के नाम उल्लेखनीय हैं। आज भी समाजवादी पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर ब्राम्हण प्रतििश्ठत है।

16-05-bसमारोह का ‘ाुभारम्भ श्री अखिलेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने भगवान परशुराम के चित्र पर पुश्पांजलि अर्पित की। समारोह में श्री अखिलेश यादव को पगड़ी पहनाकर तथा फरसा देकर सम्मानित किया गया। समाजवादी ब्राम्हण सभा के परशुराम जयन्ती कार्यक्रम की अध्यक्षता राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय तिवारी ने की। इसमें सर्वश्री ब्रजभूशण तिवारी (सॉसद) राश्ट्रीय उपाध्यक्ष, माता प्रसाद पाण्डेय (पूर्व विधान सभाध्यक्ष), डा0 अशोक बाजपेयी(पूर्व मन्त्री) राश्ट्रीय महासचिव एवं राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता ने विशिश्ट अतिथि  के रूप में हिस्सा लिया।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सर्वश्री गिरीश मिश्रा, (लखीमपुर खीरी) श्री नीरज ‘ार्मा, (मथुरा) सहित सौरभ ‘ाुक्ला, संजयशरण चतुर्वेदी, अशोक मिश्रा, अजय पाण्डेय,चन्द्रा पाण्डेय को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदेश कोशाध्यक्ष श्री राज किशोर मिश्र, नगर अध्यक्ष श्री सुशील दीक्षित, श्रीमती माला द्विवेदी, प्रदेश सचिव, श्री ‘ाारदा प्रताप ‘ाुक्ला (पूर्व विधायक), श्री धर्मानन्द तिवारी, श्री आत्मप्रकाश ‘ाुक्ल, श्री सत्येन्द्र उपाध्याय, श्री रामचन्द्र द्विवेदी, श्री अभयशंकर दुबे, श्री चन्द्रप्रकाश दुबे, श्री पी0डी0 तिवारी, श्री नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, श्री दीपक मिश्र सहित हजारों लोग सम्मिलित हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व उपराश्ट्रपति श्री भैरोंसिंह षेखावत के निधन पर मुख्यमन्त्री दुखी

Posted on 15 May 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने पूर्व उपराश्ट्रपति श्री भैरोंसिंह षेखावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

अपने शोक सन्देश में मुख्यमन्त्री ने कहा कि श्री भैंरो सिंह षेखावत ने अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा की।
मुख्यमन्त्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए स्वर्गीय षेखावत के शोक सन्तप्त परिवार के प्रति अपनी हादिZक संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हरिश्चन्द्र जी की जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनायी गई

Posted on 12 May 2010 by admin

लखनऊ -  हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर स्थानीय गांधी प्रेक्षागृह में हरिश्चन्द्र जी की जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता समाज के नगर अध्यक्ष श्री जग जीवन रस्तोगी ने की। जाने माने इतिहासकार डा0 योगेश प्रवीन समारोह के मुख्य अतिथि थे, समारोह का संचालन श्री हरि जीवन रस्तोगी द्वारा किया गया।

अखिल भारतीय हरिश्चन्द्र वंशीय महासभा लखनऊ खेत्र के अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार रस्तोगी ने समारोह को प्रारम्भ करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने एवं समाज की शादियों में मदिरापान, वैभव प्रदर्शन, बारात में सार्वजनिक नृत्य को समाप्त करने का संकल्प लेने का आवाह्न किया।

इस अवसर पर हरिश्चन्द्र जी की जीवनी पर प्रसिद्ध नाट्यक्रर्मी डॉ0 अनिल रस्तोगी ने प्रकाश डाला। समाज को संगठित करने हेतु एवं चिकन व्यवसाय मे समाज की स्थिति दर्शाते हुए एक चिकन स्मारिका का प्रकाशन किया गया, जिसकस विमोचन डॉ0 योगेश प्रवीन ने किया। स्मारिका के प्रधान सम्पादक श्री मदन मोहन रस्तोगी ने अपने सम्बोधन में यह सुझाव दिया कि समाज के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने हेतु एक सेवा योजना कार्यालय की स्थापना की जाए। लखनऊ हरिश्चन्द्र समाज के महामन्त्री श्री लाल चन्द रस्तोगी ने संगठन द्वारा समाज के लिये किये गये अपने कार्यकाल की प्रगति प्रस्तुत की।

डॉ0 योगेश प्रवीन ने अपने मुख्य अतिथीय सम्बोधन में स्मारिका के प्रकाशन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही उन्होने नगर के विकास कार्य गोमती पार क्षेत्र में ही किये जाने एवं पुराने लखनऊ की घोर उपेक्षा पर चिन्ता व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि लखनऊ को गोमती पार नया लखनऊ और पुराने लखनऊ मे बांट दिया जाये ताकि दोनों क्षेत्रों का समान रूप से विकास हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 11 May 2010 by admin

- बैठक में अनुपस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि
- शिया एवं सुन्नी वक्फ बोर्डो के सी0ई0ओ0 का स्पष्टीकरण
-शासन द्वारा निर्धारित छात्रवृत्ति वितरण की समय सारिणी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय
-मण्डलवार होगी समीक्षा, आगामी बैठक मुरादाबाद में

लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के शैक्षिक स्तर को ऊपर उठाने एवं उनकी साक्षरता की दर बढ़ाने हेतु संकल्पबद्ध है। इसे अमली जामा पहनाने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। साथ ही प्रदेश के 21 अल्पसंख्यक बाहुल्य जनपदों में सेक्टोरल डेवलपमेंट प्लान के अन्तर्गत इंदिरा आवास, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र आदि का निर्माण कराया जा रहा है।

यह बात आज यहॉ सचिवालय स्थित तिलक हाल में अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अनीस अहमद खॉ उर्फ फूल बाबू ने कही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूर्व दशम छात्रवृत्ति के अन्तर्गत 3482020 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु लगभग 121 करोड़ रूपये तथा दशमोत्तर कक्षाओं के 144966 छात्र/छात्राओं हेतु 23.37 करोड़ रूपये व्यय किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा दी गई छात्रवृत्तियों  का अधिकारी स्वयं परीक्षण कर लें। ऐसा न हो कि किसी छात्र को दोनों छात्रवृत्तियॉ प्राप्त हो गई हों। मेरे भ्रमण या मण्डलीय समीक्षा बैठकों में इस प्रकार का प्रकरण आने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि आगामी 29 मई को मुरादाबाद में मण्डलीय समीक्षा होगी।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को समय से पूर्ण कराने हेतु जिला स्तर पर कार्य योजना तैयार कर ली जाये। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना के लिये 6 करोड़ की धनराशि जनपदों के अल्पसंख्यक आबादी के अनुपात में आवंटित कर दी गई है। जिला चयन समिति की शीघ्र बैठक कराकर पात्र व्यक्तियों को 31 मई तक इसका शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाये।

श्री खान ने बैठक में अनुपस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा वितरित की जाने वाली छात्रवृत्तियों के सम्बंध में समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों में सभी प्रकार के प्रवेश 31 अक्टूबर तक हो जाने चाहिये और इसी के अनुरूप छात्रवृत्ति से सम्बंधित मॉग पत्र को अन्तिम रूप दिया जायेगा। 31 अक्टूबर के बाद किसी भी दशा में प्रवेश नहीं लिया जायेगा और इस तिथि के बाद किसी शैक्षणिक संस्थान को मान्यता प्रदान न की जाये। यदि 31 अक्टूबर के बाद किसी शैक्षणिक संस्थान को मान्यता प्रदान करने का निर्णय लिया जाता है तो उसे अगले सत्र से लागू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष से उत्तीर्ण होकर जो छात्र/छात्राएं अगली कक्षा में प्रवेश लेते हैं, उनके मॉग पत्र 15 अगस्त तथा नये छात्र/छात्राओं की मॉग पत्र प्रत्येक दशा में 30 नवम्बर तक प्रेषित कर दिये जायें।

श्री खॉ ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब अपने स्तर से मदरसों को मान्यता नहीं देंगे बल्कि अब मदरसों के मान्यता हेतु रजिस्ट्रार मरदसा शिक्षा परिषद को अग्रसारित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी मदरसे की मान्यता हेतु अग्रसारित करने के पूर्व अधिकारी उसका स्थलीय सत्यापन भी कर लें । उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठकों में यदि कोई अनियमितता पायी जायेगी तो सीधे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दोषी होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत लाभािन्वत छात्र/छात्रों का विवरण निर्धारित प्रोफार्मा पर 31 मई तक निदेशालय को अवश्य उपलब्ध करा दिये जाये।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ श्री बी0एम0 मीना ने कहा कि शिया एवं सुन्नी वक्फ सम्पत्तियों को गुणवत्तापरक सत्यापन शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें। बैठक में शिया एवं सुन्नी वक्फ बोर्डो के सी0ई0ओ0 की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दियें। अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम की वसूली कम होने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये कि 31 मई तक अभियान चलाकर अधिक से अधिक वसूली की जायें। उन्होंने कहा कि मानक से कम वसूली होने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एसएमई समूहों के लिए अपने ईआरपी समाधान उत्पाद

Posted on 08 May 2010 by admin

लखनऊ- इण्डियन इण्डस्ट्रीज़ एसोसिएशन के शानदार रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर, जिसमें औद्योगिक और राजनीतिक अभिजात्य वर्ग के जुड़े बड़े लोगों ने बहुतायत में भाग लिया, नेक्सजेन ने एसएमई समूहों के लिए अपने ईआरपी समाधान उत्पाद - माईनेक्सजेन ईआरपी और साथ ही साथ पीईआरसीए.काम - एक आनलाईन उपकरण सीए के लिए जिसमें टीडीएस साफटवेयर है और साथ ही साथ स्मार्ट सीए के लिए ई-पुस्तकालय, ग्राहक सूचना तन्त्र और कर्मचारियों के रखरखाव के रजिस्टर के रूप में कार्य करता है का प्रदर्शन आयोजित किया।

वी0के0 बंसल, निदेशक नेक्सजेन ने कहा, यह क्रान्तीकारी उत्पाद हैं जो अर्थव्यवस्था का दक्षता से संयोजन कर रहे हैं। क्या अच्छा होता कि सुविधा और सामथ्र्य पेशेवरों को प्रदान की जाती, आधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ कम कीमत पर। माई नेक्सजेन ईआरपी एक सम्पूर्ण ईआरपी छोटे और मध्यम वर्ग -एसएमई- के विनिर्माण इकाईयों की सेवा के लिए। अब से पहले तक ईआरपी सिर्फ बड़े कारपोरेट वर्ग के लिए 50 लाख या उससे उपर की कीमत में उपलब्ध थी। नेक्सजेन ने सभी के लिए ईआरपी लाने का प्रयास किया है जिसकी कीमत शुरू है 0.75 लाख से। नेक्सजेन ईआरपी सभी कार्यो में पूर्ण एकीकरण प्रदान करता है जैसे कि वित्त और लेखा, मानव संसाधन और पेरोल, खरीद प्रबंधन, इन्वेंट्री योजना, चालान और पूर्ण माल प्रबंधन, बिक्री कर/वैट, उत्पादन शुल्क, टीडीएस, और सभी कराधान अनुपालन, उत्पादन और गुणवत्ता नियन्त्रण।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सपा का आगरा व अलीगढ़ मण्डल का पूर्व घोषित मण्डलीय कार्यकर्ता सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से स्थगित

Posted on 08 May 2010 by admin

लखनऊ -  11 मई2010 को समाजवादी पार्टी के आगरा व अलीगढ़ मण्डल का पूर्व घोषित मण्डलीय कार्यकर्ता सम्मेलन जो जनपद फिरोजाबाद में आयोजित था अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

इस अवसर पर दिनांक 11 मई2010 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुलायम सिंह यादव द्वारा फिरोजाबाद में जिला समाजवादी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कुलपति लखनऊ विश्व विद्यालय का इस्तीफ़ा अस्वीकार

Posted on 06 May 2010 by admin

pn-06may-2010

Comments (0)

प्रदेश के 15 जनपदों में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या के निदान हेतु 1,500 चेकडैम बनाये जायेंगे - मुख्य सचिव

Posted on 04 May 2010 by admin

लखनऊ - मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने आज प्रदेश के 15 जनपदों में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या के निदान व भूगर्भ जल संरक्षण हेतु 1,500 चेकडैम प्रतिवर्ष बनाये जाने की कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा करते हुये सभी सम्बन्धित विभागों को समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुये बताया कि योजना के तहत बुन्देलखण्ड के सात जनपदों (झॉसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बॉदा, महोबा, चित्रकूट) तथा पूर्वान्चल के चार जनपदों
(इलाहाबाद के यमुनापार क्षेत्र, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं चन्दौली के पठारी क्षेत्र) में भूगर्भ जल की उपलब्धता बहुत कम है। पठारी क्षेत्र होने के कारण वर्षा जल का अधिकांश भाग बहकर नदी में चला जाता है। इसके साथ ही पेयजल
(खारेपन) की समस्या के निदान के दृष्टिकोण से आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी में चेकडैम बनाये जाने की योजना क्रियािन्वत की जानी है।

उन्होंने चेकडैमों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ चेकडैम बन जाने के उपरान्त क्षेत्रीय ग्रामीणों को रखरखाव हेतु हस्तान्तरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने आज भूगर्भ जल के दृष्टिकोण से संवेदनशील
ब्लाकों के जनपदों/मण्डलों के जिलाधिकारियों/मण्डलायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूछताछ करते हुए इन ब्लाकों में भूगर्भ जल संरक्षण हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर क्रियािन्वत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा
कि योजना के तहत 138 समस्याग्रस्त ब्लाकों में तालाब, चेकडैम, मेड़बन्दी, वृक्षारोपण व रेन-हार्वेस्टिंग की विशेष कार्य योजना बनाकर की जायें तथा आम जनता को भी भूगर्भ जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूक किया जाये।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, रायबरेली, लखनऊ, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर व मुजफरनगर के अधिकारियों से सीधे वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आर0के0शर्मा, प्रमुख सचिव लघु सिंचाई श्री सुशील कुमार, प्रमुख सचिव नियोजन डा0जे0एन0चैम्बर, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री श्रीकृष्ण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in