Posted on 26 November 2014 by admin
To commemorate the 66th Anniversary of National Cadet Corps, 150 cadets from NCC Directorate, Delhi undertook tree plantation in the Asola Wild Life Sanctuary, Chhatapur yesterday. The tree plantation drive was carried out in co-ordination with 132 TA Bn (Eco) RAJPUT.
DG NCC Lt Gen Aniruddha Chakravarty alongwith other senior NCC Officers and staff also participated in the drive and interacted with the cadets. This plantation drive will further increase the green expanse of Delhi which is the need of the day.
NCC has been actively involved in Social Service and Community development programmes which include cleanliness drive, Blood Donation Camps, Adult Education, Cancer Awareness, Pulse Polio and AIDS Awareness, etc. The “Swachh Bharat Abhiyaan” has been recently added to the training curriculum of the NCC which envisages 100 hours of “Shram Daan” every year.
Posted on 26 November 2014 by admin
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, has expressed grief on the passing of Shri Murli Deora.
“A dedicated leader, Shri Murli Deora’s warm nature made him popular across party lines. News of his demise is saddening. My deepest condolences to Shri Milind Deora and the Deora family on Shri Murli Deora’s demise. May his soul rest in peace. Just yesterday I had spoken to Shri Murli Deora’s family and asked about his health. Very sad to hear the unfortunate news today,” the Prime Minister said.
Posted on 26 November 2014 by admin
The Winter Session of the Parliament is starting today. In this cool environment, we will do good work in the interest of the nation with a cool temperament, such is my hope. The people of this country have given us the mandate to run the government. But every one who has been given a place in the Parliament has been given the responsibility to run the nation. And that is why, it is my firm belief that the people sitting in the government and all the people sitting in the Parliament will work together for taking this country forward, and we will have a very fruitful session. In the last session, a lot of good work was done because of the active participation of the opposition. I believe that this time, too, we will have a similar experience.
Posted on 26 November 2014 by admin
Shri Ajit Doval, NSA, appointed as the Special Representative of India to conduct boundary negotiations and strategic consultations with China
Shri Ajit Doval, National Security Adviser (NSA), has been appointed as the Special Representative of India to conduct boundary negotiations and strategic consultations with China. This arrangement will be part of NSA’s overall assignment.
Posted on 26 November 2014 by admin
The President of India, Shri Pranab Mukherjee has condoled the passing away of Shri Murli Deora.
In his condolence message to his wife, Smt. Hema Deora, the President has said, “It was with profound sorrow that I learnt of the sad demise of Shri Murli Deora, an esteemed colleague and long-standing friend.
As a Union Minister, distinguished Parliamentarian, veteran leader and a committed Congressman, Shri Deora had served the nation with dedication.
In his passing, the nation has lost an eminent leader and social worker whose long years in public service will be remembered for years to come.
He leaves behind many memories of his amiable nature and organisational skills. The people of India, especially his home state, Maharashtra, shall value his significant contribution towards growth and progress in our country.
Kindly accept my heartfelt condolences and convey the same to other members of your family. I pray to the Almighty to give you and your family the strength and courage to bear this irreparable loss”.
Posted on 28 October 2014 by admin
सभी देशवासियों को छठ पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं। भगवान सूर्य आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर आपके जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे तथा सदैव आपके जीवन को स्वूस्थेए खुशहाल और धनधान्यस से भरपूर रखे। छठ का पावन पर्व समस्तक देशवासियों के लिए सुखए समृद्धि और शांति लाए ऐसी मेरी कामना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 October 2014 by admin
नेहरू तथा सोनिया गॉधी के चरित्र पर ऊंगली उठाने वाले बाबा रामदेव की हरीश रावत से दोस्ती पर दिल्ली में कांग्रेस में सनसनी फैल गयी हैए उत्तराखंड सरकार ने रामदेव एंड कंपनी को सरकारी हेलीकॉप्टरों से केदारधाम भेजकर वहां पूजा.पाठ करवाया। यात्रा को ज्यादा से ज्यादा प्रचार मिलेए इसके लिए दिल्ली से न्यूज चैनलों को भी बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि बाबा मुख्यमंत्री हरीश रावत के अनुरोध पर केदारनाथ आए थे। मुख्यमंत्री के खासमखास औद्योगिक सलाहकार रंजीत रावत मोदी के नवरत्नों में शामिल रामदेव और अन्य संतों को हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ से केदारनाथ ले गए।
नेहरू तथा सोनिया गॉधी के चरित्र पर ऊंगली उठाने वाले बाबा रामदेव की हरीश रावत से दोस्ती पर दिल्ली में कांग्रेस में सनसनी फैल गयी हैए
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को चरित्रहीन कहने वाले बाबा रामदेव ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गॉधी तथा राहुल गॉधी को भी नही बख्शा थाए तथा कांग्रेस के सर्वोच्च नेताओं पर पर हर तरह के संगीन व सनसनीखेज लांछन व आरोप लगाये थेए आज उसी बाबा रामदेव से उत्तराखण्ड के कांग्रेस मुख्यमंत्री ने दोस्ती महज इसलिए कर ली कि बाबा रामदेव केन्द्र सरकार से धनराशि दिलवायेगे तथा हरीश रावत सरकार को केदारनाथ में कार्य करने का प्रमाण पत्र. परन्तु उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा बाबा रामदेव को गले लगाने से दिल्ली स्थित कांग्रेस गलियारों में सनसनी फैल गयी हैए हालांकि हरीश रावत को मामले की गंभीरता का अहसास अभी तक नही हो पाया है परन्तु अंदरखाने की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस में ऊपरी स्तर तक हरीश रावत की बाबा रामदेव की दोस्ती को लेकर गाज गिरना तय हैए 2015 में उत्तराखण्ड को तीसरा मुख्यमंत्री देखना पड सकता हैए ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गॉधी ने छोटी सी गलती को लेकर लम्बे समय तक सपा सुप्रीमो को माफ नही किया थाए वह क्या उस बाबा रामदेव को माफ कर सकती है कि जिसने उनके चरित्र को लेकर लगातार सवाल उठाये हो.
ज्ञात हो . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने अपने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस पार्टी का मनोबल गिरा हुआ है। वही दूसरी ओर उत्तराखण्ड में सत्तारूढ कांग्रेस द्वारा जाने अनजाने में कांग्रेस का मनोबल गिराने वालों को तवज्जो देने की नीति अमल में लाई जा रही हैंए कांग्रेस अध्यंक्षा सोनिया गॉधी से लम्बी लडाई लडने वाले बाबा रामदेव को कांग्रेस उत्तराखण्डी में विशेष तवज्जो दे रही हैए प्रमुख समाचार पत्रों की रिपोर्टके अनुसार उत्तराखंड सरकार ने चारधाम और वर्ष भर चलाई जाने वाली यात्राओं की ब्रांडिंग के लिए रामदेव एंड कंपनी को सरकारी हेलीकॉप्टरों से केदारधाम भेजकर वहां पूजा.पाठ करवाया। यात्रा को ज्यादा से ज्यादा प्रचार मिलेए इसके लिए दिल्ली से न्यूज चैनलों को भी बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि बाबा मुख्यमंत्री हरीश रावत के अनुरोध पर केदारनाथ आए थे। मुख्यमंत्री के खासमखास औद्योगिक सलाहकार रंजीत रावत मोदी के नवरत्नों में शामिल रामदेव और अन्य संतों को हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ से केदारनाथ ले गए। बदली भूमिका के बारे में सवाल दगे तो बाबा बोले.हरीश रावत ने पहल की तो हमने भी हाथ बढ़ा दिया। बाबा की यात्रा का कार्यक्रम मंगलवार देर रात बना। बाबा ने मुख्यमंत्री के निमंत्रण को एकाएक स्वीकार कर सभी को चौंका दिया। बुधवार सवेरे बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण दिल्ली से आए मीडिया के साथ केदारनाथ पहुंचे। बाबा ने तीर्थ पुरोहितों से भी वार्ता की। केदारनाथ मंदिर में पूजा.पाठ के बाद मंदिर परिसर स्थित हवन कुंड में यज्ञ किया। करीब दो घंटे केदारनाथ में बिताने के बाद वह हरिद्वार लौट आए। बाबा के साथ हेलीकॉप्टर से जाने वालों में दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारीए पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारीए बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत मोहन दास तथा शिवानंद भारती थे। रामदेव ने केदारधाम में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए अतिरिक्त धन दिलाने का आश्वासन भी दिया। गौरतलब है कि मात़ सदन के संत स्वामी शिवानंद सरस्वुती जी महाराज से परहेज क्यों किया गयाए उन्हें महज इसलिए दूर कर दिया गया कि वह हरिद्वार में अवैध खनन के सख्तन विरोधी है जिसे सूबे के मुखिया को यह पसंद नही है
चन्द्रशेखर जोशी
देहरादून
Posted on 23 August 2014 by admin
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह कल उत्तंर प्रदेश में बाढ़ की स्थिलति का जायजा लेने गोरखपुर जाएंगे।
श्री राजनाथ सिंह बाढ़ प्रभावित जिलों बलरामपुरए बहराइचए गोंडा और सिद्धार्थ नगरध् बस्तीर का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री राज्य् प्रशासन के वरिष्ठत अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। वह गोरखपुर में सर्किट हाउस में मीडिया से भी बातचीत करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2014 by admin
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जोर देकर कहा कि अगर भारत को एक विकसित राष्ट्र के रुप में उभरना है तो देश का कोई हिस्सा कमजोर और अर्द्ध.विकसित नहीं बना रह सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत अर्द्ध.विकसित बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास को उत्तरए दक्षिणए पूर्व और पश्चिम चारों दिशाओं में संतुलित होना चाहिएए जिससे कि पूरे देश के आम लोग समान रूप से विकास के फल का आनंद उठा सकें।
प्रधानमंत्रीए रांची में राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता अभियान का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने जसीडीह में आईओसी ऑयल टर्मिनल और 765 केवी रांची.धर्मजयगढ़.सिपत अंतर.क्षेत्रीय पारेषण लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही जगदीशपुर.फूलपुर.हल्दिया गैस पाइपलाइन पर काम शुरू हो जाएगा। यह पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा का एक बड़ा स्रोत बन जाएगा।
प्रधानमंत्री ने उत्तर कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर संयंत्र पर भी काम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह बिजली संयंत्र झारखंड से अंधकार मिटा देगा।
प्रधानमंत्री ने दो सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि झारखंड के पास विकास की असीम संभावना है और वह विकास के जरिए झारखंड के लोगों के प्रेम और स्नेह का ऋण अदा करेंगे।
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि अगर भारत को अगर विकसित राष्ट्र बनना है तो इसके राज्यों को भी विकसित होना होगा। उन्होंने खनिज पदार्थों पर रॉयलटी दरों को बढ़ाने के कल के मंत्रिमंडल के फैसले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला झारखंड को बहुत ज्यादा लाभान्वित करेगा। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल श्री सैयद अहमदए झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेनए केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कानून एवं न्याय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसादए बिजलीए कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2014 by admin
भारतीय रेल ने अप्रैल.जुलाई 2014 में जिंसों की ढुलाई से 32451ण्31 करोड़ रूपये की आय अर्जित की जबपकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आय 29690ण्16 करोड़ रूपये थी। इस तरह रेलवे की आय में 9ण्30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। रेलवे ने अप्रैल.जुलाई 2014 की अवधि में 357ण्58 मिलियन टन जिंसों की ढ़ुलार्इ की जबकि पिछले वर्ष यह मात्रा 343ण्00 मिलियन टन थी। इस तरह इस मात्रा में 4ण्25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जुलाई 2014 में रेलवे ने 14ण्72 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7909ण्354 करोड़ रूपये की आय अर्जित की जबकि पिछले वर्ष इसी माह में उसकी आय 6894ण्61 करोड़ रूपये थी। इस माह 7909ण्35 करोड़ रूपये की कुल आय में से 3471ण्90 करोड़ रूपये 42ण्91 मिलियन टन कोयले की ढुलाई सेए निर्यात के लिए 9ण्73 मिलियन टन लौह अयस्क ए इस्पालत और अन्यक घरेलू उपयोगकर्ताओं की ढुलाई से 626ण्06 करोड़ रूपयेए 9ण्78 मिलियन टन सीमेंट की ढुलाई से 747ण्92 करोड़ रूपयेए 4ण्64 मिलियन टन खाद्यान्न की ढुलाई से 649ण्59 करोड़ रूपयेए 3ण्81 मिलियन टन पेट्रोलियम तेल और लुब्रिकेंट ;पीओएलद्ध की ढुलाई से 491ण्36 करोड़ रूपयेए इस्पानत संयंत्रों और अन्य के लिए 3ण्13 मिलियन टन कच्चे लोहे और तैयार इस्पारत की ढुलाई से 471ण्38 करोड़ रूपयेए 3ण्96 मिलियन टन उर्वरक की ढुलाई सेए 396ण्62 करोड़ रूपयेए इस्पारत संयंत्रों के लिए 1ण्33 मिलियन टन कच्चेा माल की ढुलाई से ;लौह अयस्क7 को छोड़करद्ध 125ण्38 करोड़ रूपयेए कंटेनर सेवा द्वारा 4ण्25 मिलियन टन माल ढुलाई से 398ण्53 करोड़ और 6ण्36 मिलियन टन अन्यल उत्पाेदों की ढुलाई से 530ण्41 करोड़ रूपये की आय अर्जित की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com