Archive | राष्ट्रीय

राष्ट्रयपति ने श्री आर आर पाटिल के निधन पर शोक व्यरक्तस किया

Posted on 19 February 2015 by admin

राष्ट्रयपति श्री प्रणब मुखर्जी ने महाराष्ट्र के पूर्व उप.मुख्य मंत्री श्री आर आर पाटिल के निधन पर शोक व्यपक्तब किया है।

राष्ट्र पति ने दिवंगत नेता की पत्नी  श्रीमति सुमन आर आर पाटिल के नाम शोक संदेश में कहा कि मुझे श्री पाटिल के निधन का समाचार जानकर दुरूख हुआ।

श्री पाटिल महाराष्ट्र  में उप.मुख्यनमंत्रीए गृहमंत्री और विधानसभा के सदस्ये रहे थे। राज्यप के कल्याशण में उनके उल्लेाखनीय योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनकी मृत्युा से देश ने एक ऐसा नेता खो दिया है जो समाज के कमजोर और निचले वर्ग के साथ सदैव संपर्क में रहा करते थे।

मैं ईश्व र से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत परिवार और श्रीमति पाटिल को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने का साहस दें। कृपया मेरी संवदेना स्वीपकार करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए संशोधित दिशा निर्देशों को मंजूरी दी

Posted on 14 February 2015 by admin

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए संशोधित दिशा निर्देशों को मंजूरी दी
सांसद आदर्श ग्राम योजना ;एसएजीवाईद्ध के तहत सांसदों द्वारा अंगीकृत गांवों को अब प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;पीएमजीएसवाईद्ध के तहत ग्रामीण सड़कों से जोड़ा जाएगा। इसी प्रकारए इन आदर्श गांवों में पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित या मरम्मत की गई सड़कों का रखरखाव अब राज्य सरकारों द्वारा अनुंशसित मानदंडों तथा पहले निर्धारित पाँच वर्षों की अवधि से आगे भी किया जाएगा। इन संशोधित दिशा निर्देशों को जारी करने का फैसला केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में किया गया। यह केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों के अनुरूप हैं जिसमें केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयोंध्विभागों को उनके संबंधित केंद्रीय क्षेत्र और केंद्र प्रायोजित योजनाओंध्कार्यक्रमों के दिशा निर्देशों में उपयुक्त बदलाव करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है जिससे कि संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चुने हुए ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता दिये जाने में सक्षम बनाया जा सके।

केंद्र ने नए सम्पर्क तथा उन्नयन के लिए उन सड़कों के चयन में प्राथमिकता देने के लिए पीएमजीएसवाई दिशा निर्देशों में संशोधनों को मंजूरी दे दी है जो एसएजीवाई के तहत सांसदों द्वारा पहचानी गई ग्राम पंचायतों में उपयुक्त घरों तक जाती हैं। संशोधित दिशा निर्देशों के तहतए राज्य सरकारें चुनी हुई ग्राम पंचायतों में सभी उपयुक्त व सुविधाहीन घरों को शामिल करने के लिए व्यापक नई सम्पर्क प्राथमिकता सूची ;सीएनसीपीएलद्ध के बावजूद एसएजीवाई के तहत पहचानी गई ग्राम पंचायतों तक जाने वाली सभी सड़कों को प्राथमिकता देंगी। सड़कों के उन्नयन के मामलों में प्राथमिकता उन सड़कों को दी जाएगी जिनके पास एसएजीवाई के तहत पहचानी गई ग्राम पंचायतों में पटरी स्थिति सूचकांक ;पेवमेंट कंडीशन इंडेक्स यानी पीसीआईद्ध वैल्यू.प् एवं प्प् हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानमंत्री ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में भाग लेने वाले सार्क देशों के प्रमुखों से बातचीत कीरू विदेश सचिव शीघ्र सार्क देशों की यात्रा करेंगे

Posted on 14 February 2015 by admin

प्रधानमंत्री ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में भाग लेने वाले सार्क देशों के प्रमुखों से बातचीत कीरू विदेश सचिव शीघ्र सार्क देशों की यात्रा करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में भाग लेने वाले सार्क देशों के प्रमुखों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा ष्राष्ट्रपति/अशरफघानीए प्रधानमंत्री शेख हसीनाए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति सिरिसेना से बातचीत की। क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
सार्क के पाँच देश खेल रहे हैं और वर्ल्ड कप को लेकर उत्साहित हैं। मुझे विश्वास है कि विश्वकप प्रतियोगिता खेल भावना से ओत.प्रोत होगी एवं खेल प्रेमियों के लिए आनन्ददायक साबित होगी।
क्रिकेट हमारे क्षेत्र के लोगों को आपस में जोड़ता है और सद्भावना को बढ़ावा देता है। उम्मीद है कि सार्क देशों के खिलाड़ी मेहनत के साथ खेलेंगे और हमारे क्षेत्र का सम्मान बढ़ाएंगे।
हम अपने नए विदेश सचिव को शीघ्र ही सार्क देशों की यात्रा पर भेजेंगे जिससे कि हमारे रिश्ते और प्रगाढ़ हों।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानमंत्री ने बंगलुरू. एर्नाकुलम एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया

Posted on 14 February 2015 by admin

प्रधानमंत्री ने बंगलुरू. एर्नाकुलम एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बंगलुरू. एर्नाकुलम एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा ष्बंगलुरू. एर्नाकुलम एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों पर दुःखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं।
मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रेल मंत्री और अधिकारी हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं और समयबद्ध राहत सुनिश्चित कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी को बुलायारू राजधानी में बढ़ती अपराध दर पर चिंता व्यक्त की

Posted on 14 February 2015 by admin

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी को बुलायारू राजधानी में बढ़ती अपराध दर पर चिंता व्यक्त की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त श्री बीण् एसण् बस्सी को आज बुलाया तथा राजधानी में बढ़ती अपराध दर पर गहरी चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने पुलिस आयुक्त को उपद्रवों की हाल की घटनाओं की तेजी से जांच करने एवं यह सुनिश्चित करने को कहा कि अपराधियों को दंड मिले।
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह सचिव श्री एलण् सीण् गोयल से भी टेलीफोन से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने गृह सचिव को बढ़ते अपराधों तथा उपद्रवों पर विशेष ध्यान रखने तथा राजधानी में महिलाओं की रक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने को कहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया

Posted on 12 February 2015 by admin

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहाए श्श्पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करता हूं। उनके अंत्योदय और एकात्म मानववाद के आदर्श हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत ;संशोधनद्ध विधेयक.2014 पर सुझावध्सलाह आमंत्रित

Posted on 10 February 2015 by admin

सांसद डॉण् किरीट सोमैया की अय्े  क्षता में ऊर्जा पर संसद की स्थातयी समिति ;16वीं लोकसभाद्ध को विद्युत ;संशोधनद्ध विधेयक.2014 सुपुर्द किया गया है। इस पर गौर करने के बाद समिति को संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करनी है।
इस विषय पर सुझाव देने के इच्छुोक जन अपने सुझाव इस सूचना के प्रकाशन के 20 दिन के भीतर हिन्दीे अथवा अंग्रेजी में निदेशकए लोकसभा सचिवालयए कमरा नण् 514ए पांचवीं मंजिलए संसद भवन एनेक्सीअए नई दिल्लीो. 110001 पर लिखित में अथवा ई.मेल से मदमतहलबवउ/ेंदेंकण्दपबण्पद पते पर भेज सकते हैं।
इस विषय में भेजे गए सुझावों को समिति के रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा। सभी सुझावों को गोपनीय मानते हुए इन्हें  समिति के विशेषाधिकार का हिस्साी माना जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानमंत्री ने जापानी नागरिकों श्री केंजी गोटो और श्री हरूना युकावा की हत्याा की भर्त्समना की

Posted on 03 February 2015 by admin

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रर मोदी ने जापानी नागरिकों श्री केंजी गोटो और श्री हरूना युकावा की हत्यात की कड़ी निंदा की और इसे वीभत्सी तथा दुर्भाग्यगपूर्ण बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा दृ ष्ष्मैं श्री केंजी गोटो और श्री हरूना युकावा के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक शोक संवेदनाएं व्यदक्तम करता हूं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रपति ने गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर बधाई दी

Posted on 03 February 2015 by admin

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहाए ष्गुरु रविदासजी की जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। गुरु रविदासजी की सार्वभौमिक भाईचारे को बढावा देने की शिक्षा आज भी प्रासंगिक हैं। समाज में समानता के लिए गुरु रविदासजी के संघर्ष से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। आइये हम जातीय भेदभाव के बिना समाज के निर्माण के लिए अपने आप को पुनः समर्पित करें जिसके लिए गुरु रविदासजी ने निरंतर लड़ाई लड़ी थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का तीसरा सम्मेलन 4 और 5 फ़रवरीए 2015 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा

Posted on 03 February 2015 by admin

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 04 और 05 फरवरीए 2015 को राष्ट्र पति‍ भवन में केन्द्री य वि‍श्व वि‍द्यालयों के कुलपति‍यों के सम्मेएलन की मेजबानी करेंगे। राष्ट्र पति‍ श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा तीसरी बार इस प्रकार का सम्मेंलन आयोजि‍त कि‍या जा रहा है। पहला सम्मेजलन 05 फरवरीए 2013 और दूसरा सम्मेकलन 06 और 07 फरवरीए 2014 को आयोजि‍त कि‍या गया था। राष्ट्र2पति‍ नि‍यमि‍त रूप से एनआईटीए आईआईटीए आईआईएसईआर और आईआईएससी के निदेशकों के सम्मेलन भी आयोजि‍त करते हैं।
इस साल के कुलपतियों के सम्मेलन के एजेंडा में पिछली सिफारिशों पर की गई कार्रवाईए उद्योग और अनुसंधान संस्थानों की भागीदारी में अनुसंधान और नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी.प्रणाली बनाने के लिए कदम उठानाए संकाय की क्षमता बढ़ानाए पूर्व छात्रों की भागीदारीए प्रौद्योगिकी का उपयोगए समुदाय के साथ संपर्क मजबूत करनाए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय नेटवर्क तैयार करना और विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली को अपनाना आदि शामिल हैं।
केन्द्री य मानव संसाधन विकास मंत्रीए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्रीए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष और 39 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति सम्मेलन में शामि‍ल होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in