Archive | UP Elections

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी जनसभाएं

Posted on 13 February 2012 by admin

13 फरवरी, 2012
मा0 नितिन गडकरी जी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा     वाराणसी से 11.30 बजे
12.00 बजे चकिया (वि0स0), चन्दौली में जनसभा
13.10 बजे केराकत (वि0स0), जौनपुर में जनसभा
14.30 बजे सोरांव (वि0स0), इलाहाबाद में जनसभा
15.50 बजे रानीगंज (वि0स0), प्रतापगढ़ में जनसभा
16.30 रानीगंज से वापसी

मा0 राजनाथ सिंह जी
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष    लखनऊ से 11.00 बजे
11.40 बजे अमृतपुर (वि0स0), फर्रूखाबाद में जनसभा
12.50 बजे छिबरामऊ (वि0स0), कन्नौज में जनसभा
14.00 बजे सवाइजपुर (वि0स0), हरदोई में जनसभा
15.10 बजे बालामऊ (वि0स0), हरदोई में जनसभा
16.00 बजे बिलग्राम-मल्लांवा (वि0स0), हरदोई में जनसभा
16.30 बजे बिलग्राम-मल्लांवा से वापसी

मा0 कलराज मिश्र जी
रा0 उपाध्यक्ष, भाजपा    लखनऊ से 10.30 बजे
11.40 बजे मझंवा (वि0स0), मिर्जापुर में जनसभा
12.50 बजे चायल (वि0स0), कौशाम्बी में जनसभा
14.00 बजे बदलापुर (वि0स0), जौनपुर में जनसभा
15.00 बजे सदर (वि0स0), सुल्तापुर में जनसभा
16.00 बजे अमेठी (वि0स0), छत्रपति शाहू जी महाराज में जनसभा
16.40 बजे अमेठी से वापसी

मा0 विनय कटियार जी
सांसद एवं रा0 उपाध्यक्ष, भाजपा     फैजाबाद से 11.00 बजे
11.30 बजे अजगरा (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
12.40 बजे शिवपुर (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
13.45 बजे रोहनियां (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
14.40 बजे सेवापुरी (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
16.00 बजे पिण्ड्रा (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
16.40 बजे पिण्ड्रा से वापसी

मा0 अनन्त कुमार जी,
रा0 महामंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री, भाजपा    इटावा में 10.00 बजे प्रेस वार्ता
12.00 भोगांव (वि0स0), मैनपुरी में कार्यकर्ता बैठक
13.30 बजे मैनपुरी (वि0स0), मैनपुरी में जनसभा
15.00 बजे करहल (वि0स0), मैनपुरी में जनसभा
16.00 बजे मैनपुरी से वापसी

मा0 सुश्री उमा भारती जी
पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश    इलाहाबाद से 10.00 बजे
11.00 बजे मानिकपुर (वि0स0), चित्रकूट में जनसभा
11.45 बजे कर्वी (वि0स0), चित्रकूट में जनसभा
12.30 बजे बांदा एवं नरैनी (वि0स0), बांदा में जनसभा
13.15 बजे बबेरू (वि0स0), बांदा में जनसभा
14.15 बजे तिन्दवारी (वि0स0), बांदा में जनसभा
15.15 बजे राठ (वि0स0), हमीरपुर में जनसभा
18.00 से 21.00 बजे लखनऊ शहर में स्वागत एवं सभायें, रात्रि विश्राम

मा0 अर्जुन मुण्डा जी,
मुख्यमंत्री, झारखण्ड, भाजपा    झारखण्ड से 11.45 बजे
12.20 बजे दुदधी (वि0स0), सोनभद्र में जनसभा
13.30 बजे राबर्टसगंज (वि0स0), सोनभद्र में जनसभा
14.30 बजे मडि़हान (वि0स0), मिर्जापुर में जनसभा
15.15 बजे मडि़हान से वापसी

मा0 सूर्य प्रताप शाही जी
प्रदेष अध्यक्ष, भाजपा    कुशीनगर से 10.30 बजे
11.40 बजे रोहनियां (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
12.40 बजे सेवापुरी (वि0स0), वाराणसी में जनसभा
13.50 बजे फाफामऊ (वि0स0), इलाहाबाद में जनसभा
14.30 बजे फाफामऊ से वापसी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार ने पूरे उत्तर प्रदेष को निगल लिया है

Posted on 13 February 2012 by admin

जनता दल  (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शरद यादव जी की चुनावी जन सभाएं इस समय प्रदेष के पाॅच विधान सभाओं में रोजाना हो रही है । अपनी जन सभाओं में मा0 शरद यादव जी कहते है कि भ्रष्टाचार ने पूरे उत्तर प्रदेष को निगल लिया है और कुर्सी की लड़ाई में उत्तर प्रदेष बहुत पीछे चला गया है । कोई मुख्यमंत्री बनता है तो प्रदेष के विकास का पैसा पत्थरों में लगा देता है और दूसरा मुख्यमंत्री बनता है तो अपने गाॅव को चमकाता है । ऐसी स्थित में जनहित के कार्य पीछे चले जाते है और जनता अपने को ठगा सा महसूस करती है । इस समस्या का निदान हमारी पार्टी जनता दल (यू0) ही कर सकती है क्योंकि हमने बिहार में 15 वर्षो का जंगल राज खत्म करके वहाॅं पर सुषासन एवं विकास का काम किया है । आज बिहार राज्य की देष में ही नहीं विदेषों में भी चर्चा होती है । वहाॅ पर विकास कार्यो के चलते पलायन रूका है और चारो तरफ अमन चैन है । उत्तर प्रदेष को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए वे जनता दल (यू0) के प्रत्याषियों को वोट देने की अपील कर रहे है । उनका कहना है कि मतदाता सोच समझ कर मतदान करें और अच्छे छवि वाले व बेदाग प्रत्याषियों को ही अपना नेता चुने । मा0 शरद यादव जी दिनाॅंक 13.02.2012 को छत्रपतिसाहू जी महराज नगर जनपद की अमेठी विधानसभा, प्रतापगढ़ जनपद की विष्वनाथगंज विधानसभा, संतरविदास नगर जनपद की ज्ञानपुर विधान सभा एवं जौनपुर जनपद की मडि़याॅहू विधान सभाओं में जनसभांए करके पार्टी के प्रत्याषियों के पक्ष में प्रचार करेंगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें

Posted on 13 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव 13 फरवरी,2012 को चुनावी भ्रमण पर रहेगें। उनके कार्यक्रम इस प्रकार हैंः-
श्री मुलायम सिंह यादव 13 फरवरी,2012 को जनपद उन्नाव और लखनऊ में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें। श्री यादव 12Û00 बजे मियांगंज का चैराहा, थाना आसीवन जनपद उन्नाव में, 1Û10 बजे श्री काषीष्वर इन्टर कालेज प्रांगण मोहनलालगंज, लखनऊ में श्रीमती चन्द्रा रावत और 2Û20 बजे चन्दावल सरोजनीनगर लखनऊ में श्री शारदा प्रताप शुक्ला के पक्ष में जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।
श्री अखिलेश यादव (सदस्य लोकसभा) आज 8 चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें। श्री यादव 10Û30 बजे रामलीला का मैदान, जगदीशपुर, जनपद सीएसएम नगर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री विजय पासी, 11Û20 बजे ग्राम खोखीपुरमें खेत का मैदान, थाना धम्मौर, जिला सुल्तानपुर में श्री अबरार अहमद,  12Û05 बजे ग्राम नुमायं में काशीनरेश बालिका इन्टर कालेज, के सामने का मैदान में श्री अरूण वर्मा, 1Û00 बजे नेशनल इन्टर कालेज कादीपुर, सुल्तानपुर में श्री रामचन्द्र चैधरी, 1Û45 बजे गजराज सिंह कालेज का मैदान, जमुनिया शाहगंज, जौनपुर में श्री शैलेन्द्र यादव ललई, 2Û30 बजे ग्राम कडेरेपुर में श्री ओमप्रकाश दुबे की जमीन पर श्री बाबा दुबे, 3Û20 बजे रामलीला मैदान, अमेठी, जनपद सीएसएम नगर में श्री गायित्री प्रसाद प्रजापति और 4Û00 बजे सगरा मैदान, मुसाफिरखाना जनपद सीएसएम नगर में श्री राकेश प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव           एवं प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव 13 फरवरी,2012 को चुनावी भ्रमण पर रहेगें। उनके कार्यक्रम इस प्रकार हैंः-
श्री मुलायम सिंह यादव 13 फरवरी,2012 को जनपद उन्नाव और लखनऊ में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें। श्री यादव 12Û00 बजे मियांगंज का चैराहा, थाना आसीवन जनपद उन्नाव में, 1Û10 बजे श्री काषीष्वर इन्टर कालेज प्रांगण मोहनलालगंज, लखनऊ में श्रीमती चन्द्रा रावत और 2Û20 बजे चन्दावल सरोजनीनगर लखनऊ में श्री शारदा प्रताप शुक्ला के पक्ष में जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।
श्री अखिलेश यादव (सदस्य लोकसभा) आज 8 चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें। श्री यादव 10Û30 बजे रामलीला का मैदान, जगदीशपुर, जनपद सीएसएम नगर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री विजय पासी, 11Û20 बजे ग्राम खोखीपुरमें खेत का मैदान, थाना धम्मौर, जिला सुल्तानपुर में श्री अबरार अहमद,  12Û05 बजे ग्राम नुमायं में काशीनरेश बालिका इन्टर कालेज, के सामने का मैदान में श्री अरूण वर्मा, 1Û00 बजे नेशनल इन्टर कालेज कादीपुर, सुल्तानपुर में श्री रामचन्द्र चैधरी, 1Û45 बजे गजराज सिंह कालेज का मैदान, जमुनिया शाहगंज, जौनपुर में श्री शैलेन्द्र यादव ललई, 2Û30 बजे ग्राम कडेरेपुर में श्री ओमप्रकाश दुबे की जमीन पर श्री बाबा दुबे, 3Û20 बजे रामलीला मैदान, अमेठी, जनपद सीएसएम नगर में श्री गायित्री प्रसाद प्रजापति और 4Û00 बजे सगरा मैदान, मुसाफिरखाना जनपद सीएसएम नगर में श्री राकेश प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

युवा बने ट्रंप कार्ड बिना युवा प्रतिनिधित्व के

Posted on 12 February 2012 by admin

मौजूदा विधानसभा चुनावों में खासकर उ0प्र0 की सियासत में राजनैतिक पार्टियों में जिस नव मतदाता यानि युवा मतदाता को ऐन केन प्रकारेण अपने पाले में खींच ले जाने की स्वार्थपूर्ण लालसा दिख रही है वस्तुतः वह पूर्व में राजनैतिक दलों द्वारा सामान्य मतदाताओं को दिखाये गये दिवास्वप्न से कुछ ज्यादा नहीं है। दरअसल इस चुनाव के बाद एक नई बहस जरूर छिडनी चाहीए कि आखिर युवा है कौन ? राजनैतिक माता पिता के उत्तराधिकारी पुत्र या 42 वर्षीय राहुल गांधी सरीखे रियासती युवा जो दिखते युवा हैं पर समकालीन युवा की संवेदनाओं और आकांक्षाओं से कोसों दूर महज कागजी एजेण्डों में सोचते हैं। अगर सियासत की विरासत को जनता की अदालत में जगह बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाना ही है तो विभिन्न राजनैतिक संगठनों की नींव में काम करने वाले सामान्य युवा का क्या होना है?
दरअसल अधिकांश दलों ने इस चुनाव में ही नहीं पूर्ववर्ती चुनावों में भी किसी को कहीं से चुनाव लडाकर खासकर उनको जो 50 वर्ष से कम के हैं ये साबित कर देते हैं कि हमने युवा उम्मीदवार उतारे हैं। पर युवा मतदाता दलों के इस गोरखधंधे को समझने के अलावा इन्हें दरकिनार करने में पिछले पंचायत चुनावों से लगने लगे, जिसे पहले चरण के मतदान के दौरान शायद दलों ने भांप लिया है।
गौरतलब है कि पिछले दो दशकों से जिस राजनैतिक विरासत का युग आरंभ हुआ उसमें छात्रसंघों,मजदूर-कामगार यूनियनों और स्थानिय निकायों से निकलकर आने वाली जमात को पूरे राजनैतिक तंत्र ने जबर्दस्ती रोक रखा, जिससे न सिर्फ आक्रोश को रूपंातरित कर विरोध के बल पर जनता की बात मनवाने की संस्कृति लगभग खत्म हो चली है। अगर कुछ तेजी से बढा तो वह नेताओं के पुत्र-पुत्रियों की जनता व संगठन में स्वीकार्यता न होने के बावजूद धन व बल के दम पर प्रत्यारोपित किये जाने की परंपरा।
इस दौरान यह समझा में आने लगा कि छात्रसंघों को बंद करने वाले नेताओं की जमात के मन में आखिर क्या था ? यह आज साबित हो चला है कि उनमें वह वास्तविक भय था जिससे कभी भी कहीं किसी कोण पर युवा तुर्क व बागी सरीखे नाम निकल सकते हैं।
अब प्रतिनिधित्व देने की बात पर भी दलों में नेता पुत्रों और पुत्रियों की लंबी जमात है जिसे संगठन में पद से लेकर टिकट तक में प्राथमिकता की दरकार है, जिसने पार्टी संगठनों की नींव को धसकने की मुहाने पर ला खडा किया है क्योंकि भूमिका तय न हो पाने की दशा में और पार्टियों में आंतरिक लोकतंत्र के दरकने की दशा में असल युवा का बागी तेवर पार्टियों को धूल चटाने में भी कारगर साबित हुआ है।
मौजूदा चुनाव में पार्टियां या तो उम्र की आधी सीमा के बाहर खडे नेताओं को जबरिया युवा साबित कर रहीं हैं या अपने एजेण्डे को युवा उन्मुख बताने की होड में लगी हैं। पर युवा सच में खमोश है,वह यह जरूर सोच रहा है कि आखिर अगर हम सरकार बना सकते हैं तो सरकार बनाने में प्रतिनिधित्व क्यों नहीं कर सकते? यह सवाल भी प्रासंगिक है कि सालों से झूठ का पुलिंदा साबित हो चुके चेहरों को हटाने के बजाय पार्टियां आखिर राजनैतिक शुचिता को बनाये रखने वाले नये तत्पर और तेज दिमाग साफ छवि के सामान्य नौजवानों को अपना नेतृत्व क्यों नहीं सौंपतीं?
समस्याओं और चुनौतियों पर मुखरित होने वाले युवा दरअसल तथाकथित अनुभव लेने के राजनैतिक कारखानों में वैश्विक विकास के दौर में अब उन महानेताओं की विश्वसनियता पर सवाल खडा करने लगे जो सालों तक झंडा बैनर लेकर चलने वाली नौजवान आबादी को एक खास उम्र के बाद प्रतिनिधित्व का मौका देते थे मसलन तब जब बडे नेता ये मान लेते थे कि अब फला व्यक्ति को और टहलाना और भीड का हिस्सा बनाना संभव नहीं।
कुल मिलाकर पांच राज्यों के चुनाव परिणाम यह साबित कर देंगे कि नव मतदाता महज नेताओं व पार्टियों की गोलमोल बातों और किताबी ऐजेण्डों में कितना फंसने वाला है। यदि सर्वाधिक मतदान के बाद कुछ अविस्मरणीय होने वाला है तो वह है कि आने वाले चुनावों से युवा कार्ड दलों के लिए महत्वपूर्ण जरूर बन जायेगा जिसमें जाति कम और जरूरत ज्यादा की राजनीति शामिल होगी।
पढाई से लेकर जीवन में महत्वपूर्ण चुनौतियों से लडाई को युवा बूढे बबूनों के बजाय खुद तय करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हे ये पता है कि चुनौतियां उनकी है और उन्हें अकेले ही इनसे निबटना  है, ऐसे में दलों को पुरानी सीमाओं से परे नई लक्ष्मण रेखा खींचनी ही होगी जिसमें उम्र के पडाव से सियासत के मायने तय होंगें और संगठन से लेकर प्रत्याशिता तक में युवा की भागीदारी की मजबूरी को सभी दलों को स्वीकार करना पडेगा।

आनन्द शाही नौतन (नोटः लेखक राजनैतिक सामाजिक शोध एजेन्सी डी-वोटर्स के वरिष्ठ शोध अधिशाषी व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हैं)
प्रदेश सह मीडिया प्रभारी-भाजयुमो
9454721176
———————–
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 1211 मामलों में आज 7 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 11 February 2012 by admin

  • लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 94 मामलों में 3 एवं अन्य मामलों में 3 एफ0आई0आर0
  • 7110 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत 16763 व्यक्ति पाबन्द
  • 288 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 32 अवैध असलहे, 29 कारतूस तथा 93 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज आबकारी/आयकर विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में 4725 लीटर शराब जब्त करते हुए 6 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 1211 मामलों में 7 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 94 मामलों में कार्यवाई करते हुए 3 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 3 मामलों में 3 तथा अन्य 9 मामलों में 1 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 32 अवैध असलहे एवं 29 कारतूस जब्त करते हुये 16763 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 93 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 7110 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 288 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 15.87 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4491 अवैध असलहे एवं 6788 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 21109 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11088 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.48 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3025 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 6070 मामलों में 1994 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 917 मामलों में 279 तथा अन्य 3150 प्रकरणों में 752 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 4.59 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक 233 छापे डालकर लगभग 2.52 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें लगभग 2.00 लाख लीटर देशी, 30 हजार विदेशी एवं 11377 लीटर बियर बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/ निगरानी दल द्वारा लगभग 33.45 करोड़ रूपये जब्त करते हुए 238 व्यक्तियों के विरूद्ध वारण्ट जारी किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

द्वितीय चरण में 9 जिलों के 59 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कल 11 फरवरी को

Posted on 11 February 2012 by admin

प्रातः 7.00 बजे से शुरू होगा मतदान
1.94 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे 1098 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्प डेस्क पर उपलब्ध रहेगी
शिकायतें टाॅल फ्री फोन नं0 1800 180 1950 पर या फैक्स सं0-0522-2610262 या 2230073 पर कर सकते हैं

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के दूसरे चरण में 4 मण्डलों के 9 जिलों-संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़ मऊ, बलिया एवं गाजीपुर के 59 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल 11 फरवरी को मतदान होगा। मतदान कल प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे के मध्य होगा, जो भी मतदाता सायं 5.00 बजे तक पोलिंग स्टेशन पर पहुंच जायेंगे वह सभी मतदान कर सकेंगे। अन्तिम मतदाता द्वारा मतदान करने के बाद ही मतदान समाप्त होगा। सभी निर्वाचन क्षेत्रों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति तक शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाॅं यह जानकारी देते हुए बताया कि दूसरेे चरण में कुल 1098 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें 1021 पुरूष, 76 महिलाएं तथा अन्य की संख्या 1 है। उन्होंने बताया कि इन प्रत्याशियों में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के 210 उम्मीदवार हैं जिनमें 192 पुरूष तथा 18 महिला उम्मीदवार हैं। इसीप्रकार मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय दलों के 59 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 53 पुरूष उम्मीदवार एवं 6 महिला उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों के उम्मीदवारों की संख्या 544 है जिनमें 511 पुरूष, 32 महिलाएं तथा अन्य 1 हैं, निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 285 है जिनमें 265 पुरूष तथा 20 महिलाएं हंै।
श्री सिन्हा ने बताया कि 32 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है अतः इनमें 2 बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा। सबसे अधिक उम्मीदवार 322-गोरखपुर शहरी निर्वाचन क्षेत्र में 31 और सबसे कम 10 उम्मीदवार गाजीपुर जिले के 374-सैदपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में कुल 1,94,93,520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। इनमें 10727184 पुरूष, 8738246 महिला तथा 1177 अन्य मतदाताओं के साथ 26913 सर्विस वोटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में सबसे अधिक 4,02,457 मतदाता 312-मेंहदावल निर्वाचन क्षेत्र संतकबीरनगर में हैं जबकि सबसे कम 2,79,838 मतदाता कुशीनगर जिले के 329-खड्डा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि कुल 13020 पोलिंग सेन्टर बनाये गये हैं। मतदाताओं की सहूलियत को देखते हुए 574 अतिरिक्त नये पोलिंग स्टेशन के साथ कुल 20385 पोलिंग स्टेशन दूसरे चरण में बनाये गये हैं।
श्री सिन्हा ने बताया कि द्वितीय चरण के मतदान कराने हेतु सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस चरण के लिए पोलिंग पार्टियां आज अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुॅंच गयीं। इस चरण में रिजर्व कर्मचारियों सहित 94 हजार से अधिक सिविल कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के लिए 1374 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 136 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं जो अपने क्षेत्रों में मतदान से संबंधित गतिविधियों का जायजा लेंगे। उन्होने बताया कि इन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की घटना/बाधा उत्पन्न होने पर त्वरित कार्यवाई करते हुए उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों की संख्या 2362 तथा अति संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या 2971 है। इस चरण में 26800 से अधिक ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि आयोग द्वारा दूसरे प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक सामान्य पर्यवेक्षक यानी कुल 59 सामान्य पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है। इसके अतिरिक्त 15 निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तथा 6 पुलिस पर्यवेक्षक भी जिलों में तैनात किये गये हैं। इनके अतिरिक्त 59 सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तथा 2945 माइक्रो आब्जर्वर भी मतदान के दिन चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के प्रयोजन से 794 वीडियो कैमरे तथा 1723 डिजिटल कैमरे भी लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 300 चयनित केन्द्रों से सीधे वेबकास्टिंग भी करायी जायेगी जिसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में देखा जा सकता है।    चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिये गये हैं। मतदान के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों तथा पीएसी की तैनाती निर्वाचन क्षेत्र में की गयी है।
श्री सिन्हा ने बताया कि मतदाता को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। पूरे प्रदेश की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट http://ceouttarpradesh.nic.in  पर उपलब्ध जिसमें वोटर अपना नाम देख सकते हैं। वोटर के नाम और उनका पोलिंग स्टेशन जानने के लिये वेबसाइट पर सर्च इंजिन की सुविधा। कोई भी मतदाता अपने मोबाइल से 9212357123 पर अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र की संख्या एसएमएस करके अपने पोलिंग बूथ, मतदाता क्रमांक की जानकारी अत्यन्त सुगमता से कर सकता है। सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त वोटर पर्ची उनके निवास पर उपलबध करायी जा रही है जिसका प्रयोग वह अपनी पहचान के लिये कर सकते हैं। उन्हांेने बताया कि वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्पडेस्क पर भी उपलब्ध रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन अंग्रेजी की वर्णमाला में हिन्दी में मतदाता सूची नाम ढॅंूढने के लिये उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये पहचान हेतु मतदान फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ 14 विकल्पों में से कोई एक वैकल्पिक अभिलेख दिखाकर अपना मतदान कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि मतदाता फोटो नामावली में उसका नाम दर्ज हो। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए लगभग सभी पोलिंग स्टेशनों पर रैम्प की व्यवस्था की गयी है ताकि उन्हें मतदान करने में कोई कठिनाई न हो। सेना में तैनात कर्मी जिन्होंने अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मतदान करने का विकल्प दिया है उनके स्थान पर प्राक्सी मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें 98.07 प्रतिशत मतदाताओं के समक्ष मतदाता सूची में फोटो मुद्रित है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर थाना, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग आफिसर, आब्र्जवर और जिला निर्वाचन अधिकारी आदि के टेलीफोन नम्बर भी प्रदर्शित किये जायंे। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त काल सेन्टर/कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसमें चुनाव से संबंधित कोई शिकायत टाॅल फ्री फोन नम्बर 1800 180 1950 पर या फैक्स नं0-0522-2610262 या 2230073 पर की जा सकती है।
श्री सिन्हा ने बताया कि मौसम खराब होने/बारिश होने पर यदि पोलिंग स्टेशन के पास जलभराव या कीचड़ की संभावना उत्पन्न होती है तो स्थानीय तहसीलदार/बी.डी.ओ./स्थानीय अधिकारियों द्वारा मरम्मत कार्य तथा पानी की निकासी की व्यवस्था तत्काल करायी जायेगी। कीचड़ वाले स्थानों पर बालू, मौरंग डालकर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगी। जिन पोलिंग स्टेशन की छतें टपकती हैं वहाॅं पालीथिन की व्यवस्था पहले से करा दी गई है। पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम को ढकने के लिए प्रस्थान से पहले पालिथिन उपलब्ध करा दी गई है तथा खुले वाहनों को तिरपाल उपलब्ध करा दिया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये जा चुके हैं। पोलिंग स्टेशनों पर ईंधन से भरी पेट्रोमेक्स, मोमबत्ती, अतिरिक्त मेन्टल तथा माचिस की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ उपलब्ध करायी गई है। इनका उपयोग करते समय पोलिंग संबंघी कागजों/निर्वाचन सामग्री/ईवीएम तथा पुलिस के हथियारों से दूर रखा जाय ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। यदि बड़ी मोमबत्तियों का प्रयोग किया जाता है तो उनका उपयोग बड़ी सतर्कता एवं सावधानी से किया जाय। इसी प्रकार की व्यवस्थायें स्ट्रांग रूम तथा ईवीएम जमा करने वाले केन्द्रों पर भी सुनिश्चित की जाय। इन स्थानों पर तथा पूरे परिसर एवं पार्किंग पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम/ईवीएम जमा करने वाले केन्द्रो पर पोलिंग पार्टियों विशेषकर पोलिंग अफसरों के लिए प्रतीक्षा पण्डालों को वाटरप्रूफ पण्डाल/पक्के स्थान की व्यवस्था की जाय तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि बारिश होने की दशा में ईवीएम एवं अन्य कागजात भीगने न पायें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं विशेषकर युवा वर्ग के नये मतदाताओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रेस प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि कल मतदान के दिन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें और अधिक से अधिक मतदाता अपने अमूल्य मतदान के अधिकार का प्रयोग करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी जनसभा

Posted on 11 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (राज्य सभा) अरूण जेटली कल 11 फरवरी से 13 फरवरी तक लखनऊ में रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के  पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ ंिसह कल 11 फरवरी को वाराणसी जनपद के शिवपुर, इलाहाबाद जनपद के फूलपुर, छत्रपतिसाहू जी महराज नगर जनपद के जगदीशपुर, रायबरेली जनपद के हरचन्दपुर तथा लखनऊ में लखनऊ पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी कलराज मिश्र के समर्थन में चुनाीव जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार कल 11 फरवरी को सोनभद्र जनपद के घोरावाल, इलाहाबाद जनपद के मेजा, करछना, हण्डिया तथा कौशाम्बी जनपद के चायल वि0सभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगें
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अनन्त कुमार कल 11 फरवरी को कौशाम्बी जनपद के चायल तथा इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान कल 11 फरवरी को चंदौली जनपद के  सकलडीड, चकिया तथा मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं म0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती कल 11 फरवरी को महोबा जिले के बेलाताल, चरखारी, कुलपहाड़ तथा पनवाड़ी में रहेंगी।
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव कल 11 फरवरी को वाराणसी जनपद के केराकत्त तथा जौनपुर जनपद के शाहगंज एवं जौनपुर विधानसभा में चुनावी सभाएं करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कांग्रेस - चुनावी जनसभाये

Posted on 10 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 11 फरवरी को जनपद इलाहाबाद, वाराणसी, छत्रपति शाहू जी महराजनगर, सुलतानपुर एवं प्रतापगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक जनपद इलाहाबाद के सोरांव में जनपद इलाहाबाद के वि0स0 क्षेत्र सोरांव, फाफामऊ, फूलपुर एवं जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज, विश्वनाथगंज की कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। इसी प्रकार अपरान्ह 1.30बजे से 2.15बजे तक जनपद वाराणसी के बेनियाबाग में जनपद वाराणसी के वाराणसी दक्षिण, वाराणसी दक्षिण, शिवपुर एवं वाराणसी कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगेे। 3 बजे से 3.40बजे तक जनपद सीएसजेएम नगर के गौरीगंज के जामों तिराहे पर जनपद की पांचों विधानसभाओं की संयुक्त जनसभा एवं 4बजे से 4.40बजे बजे तक जनपद सुलतानपुर के खुर्शेद क्लब के मैदान में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह जी कल दिनांक 11फरवरी को पूर्वान्ह 11.45बजे जनपद जौनपुर के मछलीशहर में, अपरान्ह 1.30बजे जनपद संतरविदासनगर नगर के विधानसभा क्षेत्र भदोही में एवं अपरान्ह 3.15बजे जनपद इलाहाबाद के विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी कल दिनांक 11फरवरी को अपरान्ह 1बजे जनपद जौनपुर के वि0स0 क्षेत्र जौनपुर, अपरान्ह 2.45बजे जनपद इलाहाबाद के इलाहाबाद उत्तर एवं सायं 7बजे वाराणसी कैण्ट में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में उ0प्र0 कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 11फरवरी को पूर्वान्ह 11बजे जनपद प्रतापगढ़ के वि.स. क्षेत्र पट्टी, अपरान्ह 12.20बजे जौनपुर के वि.स. क्षेत्र जौनपुर, अपरान्ह 1.50बजे जनपद प्रतापगढ़ के वि.स. क्षेत्र बाबागंज एवं अपरान्ह 3.10बजे विधानसभा क्षेत्र रामपुर खास में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 11फरवरी को अपरान्ह 2बजे जनपद आगरा के फतेहपुरसीकरी विधानसभा क्षेत्र में तथा सायं 6बजे जनपद रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया जी कल दिनांक 11फरवरी को अपरान्ह 1.30बजे जनपद मिर्जापुर के वि.स. क्षेत्र मडि़हान, सायं 4बजे विधानसभा क्षेत्र छानबे मंे कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार सांसद श्री राशिद अल्वी, सांसद पी.एल. पुनिया एवं सांसद श्री अशोक तंवर कल दिनांक 11फरवरी को पूर्वान्ह 11.45बजे जनपद संतरविदासनगर के वि.स. क्षेत्र औराई, अपरान्ह 1.15बजे जनपद इलाहाबाद के इलाहाबाद दक्षिण वि.स. क्षेत्र में तथा अपरान्ह 3.15बजे जनपद कौशाम्बी के विस.स. क्षेत्र मंझनपुर में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मा0 शरद यादव जी की चुनावी जन सभाएं

Posted on 10 February 2012 by admin

जनता दल  (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शरद यादव जी की चुनावी जन सभाएं इस समय प्रदेष के पाॅच विधान सभाओं में रोजाना हो रही है । अपनी जन सभाओं में मा0 शरद यादव जी कहते है कि भ्रष्टाचार ने पूरे उत्तर प्रदेष को निगल लिया है और कुर्सी की लड़ाई में उत्तर प्रदेष बहुत पीछे चला गया है । कोई मुख्यमंत्री बनता है तो प्रदेष के विकास का पैसा पत्थरों में लगा देता है और दूसरा मुख्यमंत्री बनता है तो अपने गाॅव को चमकाता है । ऐसी स्थित में जनहित के कार्य पीछे चले जाते है और जनता अपने को ठगा सा महसूस करती है । इस समस्या का निदान हमारी पार्टी जनता दल (यू0) ही कर सकती है क्योंकि हमने बिहार में 15 वर्षो का जंगल राज खत्म करके वहाॅं पर सुषासन एवं विकास का काम किया है । आज बिहार राज्य की देष में ही नहीं विदेषों में भी चर्चा होती है । वहाॅ पर विकास कार्यो के चलते पलायन रूका है और चारो तरफ अमन चैन है । उत्तर प्रदेष को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए वे जनता दल (यू0) के प्रत्याषियों को वोट देने की अपील कर रहे है । उनका कहना है कि मतदाता सोच समझ कर मतदान करें और अच्छे छवि वाले व बेदाग प्रत्याषियों को ही अपना नेता चुने । मा0 शरद यादव जी दिनाॅंक 11.02.2012 को सुल्तानपुर जनपद की सुल्तानपुर विधानसभा, वाराणसी जनपद की रोहनियाॅ विधानसभा, संतरविदास नगर  जनपद की औराई विधान, मिर्जापुर जनपद की मडि़हान विधानसभा एवं लखनऊ जनपद की लखनऊ पूर्वी विधानसभाओं में जनसभांए करके पार्टी के प्रत्याषियों के पक्ष में प्रचार करेंगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस - चुनावी जनसभा

Posted on 10 February 2012 by admin

केन्द्रीय कोयलामंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी कल दिनांक 10फरवरी को प्रातः 10.45बजे रामपुर पहुंच रहे हैं, जहां श्री जायसवाल नूरमहल, रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे। तदुपरान्त 10.30बजे नूर महल, रामपुर में कांग्रेस जनसम्पर्क अभियान की बैठक में भाग लेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह 2बजे रामइसमिल ग्राउण्ड, दोगपुरी टाण्डा, तह0 स्वार में कांग्रेस जनसम्पर्क अभियान में भाग लेंगे। इसके उपरान्त कानपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी कल अपरान्ह 12.45बजे जौनपुर पहंुंच रहे हैं, जहां श्री वर्मा वि0स0 क्षेत्र 365-शाहगंज में, कमला देवी इंटर कालेज के मैदान, सुईथाकलां, में, अपरान्ह 2.15बजे वि.स. क्षेत्र-370 मडि़याहूं के सरदार पटेल पार्क का मैदान, शेखूपुर में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सांसद श्री राजबब्बर जी कल मध्यान्ह 12बजे मैनपुरी पहुंच रहे हैं, जहां बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों एवं घायल व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। इसके उपरान्त अपरान्ह 1.30बजे पुलिस लाइन्स फिरोजाबाद में कार्यकर्ता बैठक में भाग लेंगे। तदुपरान्त शिकोहाबाद में कार्यकर्ता बैठक में भाग लेंगे एवं सायं 6बजे लखनऊ पहुंचकर लखनऊ पश्चिम वि0स0 क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, सासंद कल अपरान्ह 12बजे मुरादाबाद पहुंचकर जोनल ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सांसद श्री राशिद अल्वी एवं श्री पी.एल. पुनिया तथा फिल्म स्टार श्री रविकिशन कल अपरान्ह 2बजे इलाहाबाद के वि0स0 क्षेत्र फूलपुर, अपरान्ह 3बजे वि.स. क्षेत्र हंडिया, सायं 4बजे विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in