जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शरद यादव जी की चुनावी जन सभाएं इस समय प्रदेष के पाॅच विधान सभाओं में रोजाना हो रही है । अपनी जन सभाओं में मा0 शरद यादव जी कहते है कि भ्रष्टाचार ने पूरे उत्तर प्रदेष को निगल लिया है और कुर्सी की लड़ाई में उत्तर प्रदेष बहुत पीछे चला गया है । कोई मुख्यमंत्री बनता है तो प्रदेष के विकास का पैसा पत्थरों में लगा देता है और दूसरा मुख्यमंत्री बनता है तो अपने गाॅव को चमकाता है । ऐसी स्थित में जनहित के कार्य पीछे चले जाते है और जनता अपने को ठगा सा महसूस करती है । इस समस्या का निदान हमारी पार्टी जनता दल (यू0) ही कर सकती है क्योंकि हमने बिहार में 15 वर्षो का जंगल राज खत्म करके वहाॅं पर सुषासन एवं विकास का काम किया है । आज बिहार राज्य की देष में ही नहीं विदेषों में भी चर्चा होती है । वहाॅ पर विकास कार्यो के चलते पलायन रूका है और चारो तरफ अमन चैन है । उत्तर प्रदेष को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए वे जनता दल (यू0) के प्रत्याषियों को वोट देने की अपील कर रहे है । उनका कहना है कि मतदाता सोच समझ कर मतदान करें और अच्छे छवि वाले व बेदाग प्रत्याषियों को ही अपना नेता चुने । मा0 शरद यादव जी दिनाॅंक 11.02.2012 को सुल्तानपुर जनपद की सुल्तानपुर विधानसभा, वाराणसी जनपद की रोहनियाॅ विधानसभा, संतरविदास नगर जनपद की औराई विधान, मिर्जापुर जनपद की मडि़हान विधानसभा एवं लखनऊ जनपद की लखनऊ पूर्वी विधानसभाओं में जनसभांए करके पार्टी के प्रत्याषियों के पक्ष में प्रचार करेंगें ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com