Archive | UP Elections

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज लगभग 4703 मामलों में हुई कार्यवाई, 182 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 19 January 2012 by admin

  • लाल-नीली बत्ती के दुरूपयोग के 204 मामलों में दर्ज हुई 129 एफ0आई0आर0
  • लगभग 13605 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त
  • अब तक 5.14 लाख मामलों में कार्रवाई, 2122 एफ0आई0आर0 दर्ज आबकारी प्रवर्तन दल ने आज 4408 लीटर अवैध शराब एवं  एक इन्नोवा कार बरामद की
  • फ्लाइंग स्क्वायड एवं निगरानी दल ने अब तक लगभग 29.22 करोड़ रूपये जब्त किये
  • आज प्रथम चरण में 212 एवं द्वितीय चरण में 34 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज 4703 वालराइटिंग,  बैनर्स, पोस्टर, हजार झण्डे लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के मामलों में 182 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 115 अवैध असलहे एवं 142 कारतूस जब्त करते हुये लगभग 69 हजार व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 204 मामलों में कार्यवाई करते हुए 129 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 2 मामलों में भी 2 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्हांेने बताया कि हथियार बनाने वाले 273 अवैध कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 13605 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 4481 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया और 20 हजार से अधिक व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 5.14 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2122 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 2802 अवैध असलहों के साथ 4328 कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 9962 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 5226 कारखानों पर छापे की कार्यवाई में सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 2.33 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज जनपद मथुरा, वाराणसी, बदायूं एवं सहारनपुर में कुल 4408 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए 10 अभियुक्तों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि आज आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में 4135 लीटर देशी, 20 लीटर बियर एवं 253 लीटर विदेशी बरामद की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 147574 लीटर अवैध शराब जब्त गयी है। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड एवं निगरानी दल द्वारा आज 51.64 लाख रूपये बरामद किया गया तथा अब तक प्रदेश में कुल 29.22 करोड़ रूपये की धनराशि जब्त की गयी है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रथम चरण के नामांकन में आज कुल 212 नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिसमें राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी के 6, बीएसपी के 3, आईएनसी के 7, तथा राज्य स्तरीय पार्टियों में सपा के 9 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसके अलावा अन्य पार्टियों के 134 तथा 53 निर्दल उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रथम चरण में अब तक कुल 523 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन आज 34 नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिसमें राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी के 1, बीएसपी के 1, आईएनसी के 1, तथा राज्य स्तरीय पार्टियों में सपा के 3, उम्मीदवार द्वारा नामांकन किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य पार्टियों के 14 एवं  निर्दल के 14 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में अब तक कुल 62 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आज प्रथम चरण में 212 एवं द्वितीय चरण में 34 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

Posted on 19 January 2012 by admin

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज 4703 वालराइटिंग,  बैनर्स, पोस्टर, हजार झण्डे लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के मामलों में 182 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 115 अवैध असलहे एवं 142 कारतूस जब्त करते हुये लगभग 69 हजार व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 204 मामलों में कार्यवाई करते हुए 129 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 2 मामलों में भी 2 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्हांेने बताया कि हथियार बनाने वाले 273 अवैध कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 13605 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 4481 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया और 20 हजार से अधिक व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 5.14 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2122 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 2802 अवैध असलहों के साथ 4328 कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 9962 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 5226 कारखानों पर छापे की कार्यवाई में सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 2.33 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज जनपद मथुरा, वाराणसी, बदायूं एवं सहारनपुर में कुल 4408 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए 10 अभियुक्तों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि आज आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में 4135 लीटर देशी, 20 लीटर बियर एवं 253 लीटर विदेशी बरामद की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 147574 लीटर अवैध शराब जब्त गयी है। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड एवं निगरानी दल द्वारा आज 51.64 लाख रूपये बरामद किया गया तथा अब तक प्रदेश में कुल 29.22 करोड़ रूपये की धनराशि जब्त की गयी है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रथम चरण के नामांकन में आज कुल 212 नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिसमें राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी के 6, बीएसपी के 3, आईएनसी के 7, तथा राज्य स्तरीय पार्टियों में सपा के 9 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसके अलावा अन्य पार्टियों के 134 तथा 53 निर्दल उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रथम चरण में अब तक कुल 523 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन आज 34 नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिसमें राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी के 1, बीएसपी के 1, आईएनसी के 1, तथा राज्य स्तरीय पार्टियों में सपा के 3, उम्मीदवार द्वारा नामांकन किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य पार्टियों के 14 एवं  निर्दल के 14 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में अब तक कुल 62 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डमी उम्मीदवारों पर होगी आयोग की कड़ी नजर पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाई

Posted on 19 January 2012 by admin

डमी उम्मीदवारों को मिलने वाली सुविधा का प्रयोग अपने चुनाव प्रचार में करने वाले प्रत्याशी भी नहीं बचेंगे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में डमी उम्मीदवारों पर लगाम लगाने के लिए कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिये हैं। अब जो भी उम्मीदवार डमी उम्मीदवार के रूप में पकड़ा जायेगा उसके विरूद्ध आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाई होगी।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने संबंधित अधिकारियों को डमी उम्मीदवारों के ऊपर चुनाव प्रचार शुरू होते ही नजर रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि कुछ दल/प्रत्याशी अपने चुनावी खर्च एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए डमी उम्मीदवारों का नामांकन करा देते हैं तथा वे चुनावों के दौरान डमी उम्मीदवारों को चुनाव के दौरान मिलने वाली सुविधाओं जैसे वाहनों, पोलिंग एजेण्टों तथा मतदान के दिन तीन गाडि़यों का भी लाभ लेते हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार अब यदि किसी डमी उम्मीदवार के वाहनों का किसी अन्य प्रत्याशी/दल द्वारा अपने प्रचार-प्रसार में प्रयोग किया जाता है या डमी उम्मीदवार के वाहन में अन्य प्रत्याशी/दल से संबंधित प्रचार सामग्री एवं अन्य सामग्री पायी जाती है तो ऐसी दशा में तत्काल उसकी वीडियोग्राफी करायी जायेगी तथा गवाहों के बयान भी दर्ज करानेे के साथ-साथ डमी उम्मीदवारों को नोटिस भी जारी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान एवं मतदान की तिथि में रिटर्निंग आफिसरों द्वारा चुनाव कार्यो में लगी गाडि़यों पर विशेष नजर रखी जायेगी कि इसका इस्तेमाल किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा न किया जाय। यदि डमी उम्मीदवारों की इस प्रकार के कार्यो में संलिप्तता पायी जाती है तो उनको तत्काल नोटिस जारी कर कानूनी कार्यवाई की जायेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डमी उम्मीदवार साबित होने पर वे जिस प्रत्याशी के लिए कार्य करने के दोषी पाये जायेंगे उस प्रत्याशी को यह नोटिस दी जायेगी कि क्यों न डमी उम्मीदवार का खर्च उस प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ दिया जाय जिसके लिए डमी उम्मीदवार, कार्य करने का दोषी सिद्ध होता है। सभी निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर्स इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कोई भी उम्मीदवार किसी दूसरे उम्मीदवारों के लिए काम न कर पाये। आयोग ने इन आदेशांे की जानकारी सभी राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय लोकदल, उ0प्र0 विधानसभा 2012 के प्रत्याशियों की सूची

Posted on 19 January 2012 by admin

क्र.सं.    वि0स0 क्षेत्र    प्रत्याशी
1    9-थाना भवन    श्री अशरफ अली खान
2    15-खतौली    श्री करतार सिंह भड़ाना
3    76- मीरापुर    श्रीमती मिथिलेश पाल
4    52-बागपत    नवाब कौकब हमीद
5    58-धौलाना    श्री वासिद अली
6    60-गढ़मुक्तेश्वर    श्री रवीन्द्र चैधरी
7    71- खैर सुरक्षित    श्री भगवती प्रसादा सूर्यवंशी
8    72-बरौली    ठा0 दलबीर सिंह
9    77-इगलास सु0    श्री त्रिलोकी राम दिवाकर
10    80-सिकन्दराराऊ    श्री ओमप्रकाश बघेल उर्फ पप्पू पहलवान
11    81-छाता    ठा0 तेजपाल सिंह
12    85- बल्देव सु0    श्री पूरन प्रकाश
13    86- एत्मादपुर    बाबा हरदेव सिंह
14    92-खैरागढ़    पं0 उमेश सैंथिया
15    274-बीकापुर    ठा0 मुन्ना सिंह चैहान
16    367-मल्हनी    श्री अमित यादव
17    393-ज्ञानपुर    श्री रामप्रसाद बिन्द
06.01.2012
18    22-बिजनौर    श्री शहनवाज राणा
19    33-सम्भल    मो0 आजम कुरैशी
20    39-धनौरा सुरक्षित    श्री जगराम सिंह
21    40-नौगांवा सादात    श्रीमती अंशू नागपाल
22    69- शिकारपुर    श्री किरनपाल सिंह
23    93-फतेहाबाद    श्री सतीश उपाध्याय
08.01.2012
24    21-चहटौर सुरक्षित    श्री मंशीराम पाल
25    23-चांदापुर    स्वामी ओमवेश
26    24- नूरपुर    ठा0 यशपाल सिंह
27    53-लोनी    श्री मदन भईया
28    65-बुलन्दशहर    हाजी मोहम्मद मुस्तफा
17.1.2012
29    बुढाना    राजपाल सिंह बालियान
30    सरधना    हाही याकूब कुरैशी
31    मेरठ दक्षिण    श्री मन्सूर अहमद सैफी
32    मोदीनगर    पं0 सुदेशी शर्मा
33    माँट    श्री जयन्त चैधरी
34    गोवर्धन    ठा0 मेघ श्याम सिंह

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

JDU Candidates List

Posted on 19 January 2012 by admin

picture-022picture-023

Comments (0)

प्रदेश के विधानसभा निर्वाचन-2012 के दूसरे चरण में 4 मण्डलों के 9 जिलों में नामांकन शुरू

Posted on 18 January 2012 by admin

इस चरण में लगभग 1.93 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

प्रदेश के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 के दूसरे चरण में 4 मण्डलों-बस्ती, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी के 9 जिलों-संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया तथा गाजीपुर के कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन की प्रक्रिया आज सेे शुरू हो गयी है। नामांकन की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2012 है, 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जाँच की जायेगी तथा 27 जनवरी 2012 तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 11 फरवरी को होगा।
यह जानकारी आज यहां जनपथ स्थित विकास भवन के चतुर्थ तल पर स्थित सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के प्रथम दिन आज कुल 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन 11.00 बजे से 3.00 बजे के मध्य लिये जायेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में 3 वाहन ले जाये जा सकते हैं और आर0ओ0 के कक्ष में उम्मीदवार सहित 5 व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा दाखिल शपथ पत्र रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार को निर्वाचन व्यय रजिस्टर तथा आयोग के प्रमुख निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराई जायेंगी।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 1.93 करोड़ है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़ तथा महिला मतदाताओं की संख्या 86.61 लाख है। उन्होंने बताया कि चुनाव वाले जनपदों में लगभग 13 हजार पोलिंग सेण्टर तथा लगभग 20 हजार पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग 22 हजार ईवीएम मशीनों का प्रयोग होगा। उन्होंने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के प्रथम चरण में अब तक 145 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस चरण का मतदान 8 फरवरी को होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज लगभग 5 हजार मामलों में हुई कार्यवाई

Posted on 18 January 2012 by admin

201 एफ0आई0आर0 दर्ज, लगभग 12 हजार लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त
अब तक 4.94 लाख मामलों में कार्रवाई, 1786 एफ0आई0आर0 दर्ज
सी0आर0पी0सी0 की धारा 107/116 के तहत 9 लाख से अधिक व्यक्ति पाबन्द
अभियान के तहत कुल 140231 लीटर अवैध शराब एवं 28.53 करोड़ रूपये जब्त

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज 525 वालराइटिंग, 316 बैनर्स, 1243 पोस्टर, 3022 हजार झण्डे आदि हटाये गये तथा 201 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 107 अवैध असलहे एवं 141 कारतूस जब्त करते हुये 40 हजार से अधिक व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। अवैध हथियार बनाने वाले 297 कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 11843 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 4290 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया और 23086 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेश्राम ने दी है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक लगभग 4.94 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए लगभग 42 हजार से अधिक वालराइटिंग, 1.91 लाख पोस्टर तथा लगभग 2.60 लाख बैनर्स एवं अन्य सामग्री हटाते हुए 1786 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 2346 अवैध असलहों के साथ 4015 कारतूस जब्त किये गये और लगभग 9 लाख व्यक्तियों को धारा 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त 9102 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 4897 कारखानों पर छापे की कार्यवाई में सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 2 लाख से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आज जनपद सहारनपुर, एटा, झांसी एवं रामपुर में कुल 5082 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए 5 अभियुक्तों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। आज आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में 3590 लीटर देशी शराब एवं 1492 लीटर विदेशी बरामद की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 140231 लीटर अवैध शराब जब्त गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक फ्लांइग स्क्वायड एवं निगरानी दल द्वारा लगभग 28.53 करोड़ रूपये बरामद किये गये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

List of Nominations

Posted on 18 January 2012 by admin

phase-1
phase-2

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज लगभग 3535 मामलों में हुई कार्यवाई, 154 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 18 January 2012 by admin

लाल-नीली बत्ती के दुरूपयोग के 212 मामलों में दर्ज हुई 124 एफ0आई0आर0
लगभग 14825 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त
अब तक 5 लाख मामलों में कार्रवाई, 1940 एफ0आई0आर0 दर्ज
अभियान के तहत कुल 143166 लीटर अवैध शराब एवं 28.70 करोड़ रूपये जब्त

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज 3535 वालराइटिंग,  बैनर्स, पोस्टर, हजार झण्डे लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के मामलों में 154  एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 102 अवैध असलहे एवं 166 कारतूस जब्त करते हुये 30 हजार व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 212 मामलों में कार्यवाई करते हुए 124 तथा बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 2 मामलों में एक एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्हांेने बताया कि हथियार बनाने वाले 539 अवैध कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 14825 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 4714 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया और 25 हजार से अधिक व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 5 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 1940 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 2466 अवैध असलहों के साथ 4190 कारतूस जब्त किये गये और लगभग 9 लाख व्यक्तियों को धारा 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त 9854 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 4904 कारखानों पर छापे की कार्यवाई में सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 2.1 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज जनपद सहारनपुर, रमाबाईनगर, गोण्डा एवं गोरखपुर में कुल 2935 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए 4 अभियुक्तों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। आज आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में 2764 लीटर देशी, 20 लीटर बियर एवं 151 लीटर विदेशी बरामद की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 140231 लीटर अवैध शराब जब्त गयी है। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड एवं निगरानी दल द्वारा आज 16.26 लाख रूपये बरामद किया गया तथा अब तक प्रदेश में कुल 28.70 करोड़ रूपये की धनराशि जब्त की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रालोद प्रत्याशियों की सूची जारी

Posted on 18 January 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह ने 2012 के विधानसभा चुनाव हेतु उ0प्र0 में निम्न रालोद प्रत्याशियों की घोषणा की है। रालोद के महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने आज घोषित पार्टी प्रत्याशियांे की सूची जारी की।
क्रमांक         विधानसभा नम्बर व क्षेत्र         प्रत्याशी का नाम
1.         11 बुढ़ाना                 श्री राजपाल बालियान
2.        44 सरधना                श्री हाजी याकूब कुरैशी
3.        49 मेरठ दक्षिण                श्री मन्जूर अहमद सैफी
4.        57 मोदीनगर                पं0 सुदेश शर्मा
5.        60 गढ़मुक्तेश्वर            श्री रवीन्द्र चैधरी
6.        82 माँट                श्री जयन्त चैधरी
7.        83 गोवर्धन                श्री ठाकुर मेघश्याम सिंह
8.        टूण्डला सुरक्षित                श्री ओमप्रकाश दिवाकर

श्री दुबे ने बताया कि पार्टी 28 प्रत्याशियों की पूर्व मंे सूची जारी कर चुकी है आज घोषित प्रत्याशियों की यह चैथी सूची है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in